Saturday , October 26 2024

Editor

आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 492 का स्कोर बनाया

ल्लेबाजी के अनुकूल विकेट का फायदा उठाते हुए आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 492 का स्कोर बनाया जोकि उसका पांच दिवसीय प्रारूप में श्रेष्ठ स्कोर है। श्रेष्ठ प्रदर्शन उन्होंने 1998 में डबलिन में पाकिस्तान के खिलाफ 339 रन बनाकर किया था।
जवाब में दूसरे दिन मेजबान टीम बिना क्षति के 81 रन बना लिए हैं।निशान 41 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजी की धार आयरलैंड के खिलाफ काफी कुंद नजर आई। पाल स्टर्लिंग (103) और कर्टिस कैंपर (111) ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।
पहले आयरलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर और केविन ओ ब्रायन शतक लगा चुके हैं। इस मैच में टकर ने 80 रन का योगदान दिया। स्टर्लिंग ने दूसरे दिन 74 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए BCCI ने की भारत की 15 सदस्यीय स्कॉड की घोषणा

बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्कॉड की घोषणा की है। भारत की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी, जो 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

भारतीय स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम अचिंक्य रहाणे का रहा।  रहाणे जनवरी 2022 से टेस्ट टीम से बाहर हैं। हालांकि, वह आईपीएल 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? फाइनल में विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल। हमें इसे लेकर इंतजार करना होगा।”

गावस्कर ने साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने इसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह दी। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को वन डाउन और कोहली को चौथे नंबर पर रखा।  उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन से अक्षर पटेल को बाहर कर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को रखा। गावस्कर ने तीन तेज गेंदबाजों- जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना।

चार एडिशनल स्मार्टफोन में चलेगा एक अकाउंट, WhatsApp यूजर्स के लिए आया नया फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वॉट्सऐप यूजर्स एक ही अकाउंट को चार अन्य स्मार्टफोन में एक साथ चला सकेंगे। यह फीचर इमरजेंसी में बेहद काम आने वाला है।  वॉट्सऐप अब यूजर्स को सेकेंडरी फोन में साइन-इन करने देगा, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को पीसी या फिर टैबलेट में चलाते हैं।

 अभी तक यूजर्स केवल वेब ब्राउजर या पीसी के लिए ऐप के जरिए से वॉट्सऐप का यूज कर पाते थे लेकिन यह पहली बार है जब यूजर्स कई फोन में एक अकाउंट चला सकेंगे। यूजर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से समझौता किए बिना मैसेजों को देख सकेंगे, साथ ही अपने सभी फोटो और अन्य मीडिया को सेकेंडरी डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे।

कंपनी के अनुसार, यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को चार एडिशनल स्मार्टफोन में जोड़ सकेगा, और सेकेंडरी डिवाइस को अथॉराइज करने के लिए केवल प्राइमरी फोन का ही यूज करना होगा। यह प्रोसेस वॉट्सऐप वेब को अथॉराइज करने जैसी ही है.

यूजर्स को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रही है।

19 टेक कंपनियां अब करेंगी यूरोपीय संघ के नए नियमों का पालन, अगस्त से लागू होगा नियम

फेसबुक, एपल का एप स्टोर, अमेजन का मार्केट प्लेस, अलीबाबा का अली एक्सप्रेस आदि 19 टेक कंपनियां अब यूरोपीय संघ (ईयू) के नए ऑनलाइन सामग्री नियमों के अधीन लाई जा रही हैं।

 इसमें 4.50 करोड़ से अधिक मासिक यूजर्स संख्या वाली टेक कंपनियों को रखा जाएगा।यूरोपीय संघ के उद्योग प्रमुख थियरी ब्रेटन ने बताया कि यह नियम अगस्त से लागू हो रहे हैं। कंपनी को आचरण संहिता भी बनानी होगी।

माना जा रहा है कि यह 19 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सर्च इंजन नए नियमों से ज्यादा जवाबदेह बनेंगे। ब्रेटन के अनुसार समय के साथ इन प्लेटफॉर्म की प्रासंगिकता बढ़ी है, इसलिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने के लिए इन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

मेटा की इंस्टाग्राम, अल्फाबेट की गूगल मैप्स, गूगल प्ले, गूगल सर्च, गूगल शॉपिंग, यूट्यूब, लिंक्डइन, पिनट्रेस्ट, स्नैपचैट, टिकटॉक, ट्विटर, विकिपीडिया, माइक्रोसॉफ्ट की बिंग, जालैंडो, बुकिंग डॉट कॉम आदि को नियमों के दायरे में लाया जा रहा है।

ब्रिटेन में बनकर तैयार होगा भगवान जगन्नाथ का मंदिर, ओडिशा मूल के एक उद्यमी देंगे 2.5 करोड़ पौंड

ब्रिटेन में संचालित एक धर्मार्थ संगठन लंदन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण की योजना बना रहा है. इसके लिए ओडिशा मूल के एक उद्यमी ने समर्थन करते हुए 2.5 करोड़ पौंड देने को कहा है.मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के अंत तक हो जाएगा.

‘चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड’ में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी (एसजेएस), ब्रिटेन ने कहा कि वैश्विक भारतीय निवेशक बिश्वनाथ पटनायक ने रविवार को लंदन में आयोजित पहले श्री जगन्नाथ सम्मेलन में संकल्प लिया.

कार ने घोषणा की कि बिश्वनाथ पटनायक ने लंदन में भगवान जगन्नाथ को समर्पित भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ पौंड देने का संकल्प लिया है जो फिननेस्ट समूह की कंपनियों द्वारा दिया जाएगा जिसके वह प्रबंध निदेशक हैं.

कार ने खुलासा किया कि समूह मंदिर निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदने के वास्ते 70 लाख पौंड देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मंदिर को श्री जगन्नाथ मंदिर लंदन के नाम से जाना जाएगा.

IIT हैदराबाद में नौकरी का सपना होगा पूरा, ऐसे करें अप्लाई

 IIT हैदराबाद प्रोजेक्ट एसोसिएट II की भूमिका के लिए एक रिक्ति भरने के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। यदि आप इस पद के लिए इच्छुक हैं, तो यहां IIT हैदराबाद भर्ती 2023 के लिए संपूर्ण विवरण और प्रक्रिया देखें।

रिक्ति विवरण:

संगठन: आईआईटी हैदराबाद

पद का नाम: प्रोजेक्ट एसोसिएट II

कुल रिक्ति: 1

नौकरी स्थान: हैदराबाद

वॉकिन दिनांक: 22/05/2023

आधिकारिक वेबसाइट: iith.ac.in

योग्यता: नौकरी के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक योग्यता है। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। IIT हैदराबाद B.Tech/B.E उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है।

रिक्ति संख्या: IIT हैदराबाद रिक्त पदों को भरने के लिए सक्रिय रूप से योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इस पृष्ठ पर IIT हैदराबाद भर्ती 2023 के बारे में सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं। IIT हैदराबाद भर्ती 2023 रिक्ति गणना 1 है।

वॉकिन प्रक्रिया: 22/04/2023 IIT हैदराबाद भर्ती 2023 के लिए वॉकिन तिथि है। उम्मीदवारों को समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना चाहिए और साक्षात्कार के लिए आवश्यक सामान भी ले जाना चाहिए।

टीएनपीएल ने महाप्रबंधक के पद के लिए निकाली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

प्रसिद्ध कागज निर्माण कंपनी टीएनपीएल ने महाप्रबंधक के पद के लिए नौकरी की घोषणा की है। उम्मीदवार जो टीएनपीएल महाप्रबंधक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक हैं।

योग्यता: टीएनपीएल भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड बी.टेक/बी.ई, एमबीए/पीजीडीएम, पीजी डिप्लोमा डिग्री है। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार महाप्रबंधक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वेतन: 78,800 – 102,500 रुपये के मासिक वेतन का हकदार होगा।

ऑनलाइन आवेदन करें: जो उम्मीदवार टीएनपीएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tnpl.com पर जाकर 26/04/2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगी।

आवेदन करने के चरण:

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट tnpl.com पर जाएं

चरण 2: टीएनपीएल भर्ती 2023 अधिसूचना पर

स्टेप 3: निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें

चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र को लागू करें या डाउनलोड करें

Hyundai Cars में अब ग्राहकों को मिलेगा एक नया सेफ्टी फीचर

 हुंडई की Creta, Venue और i20 में अब नया सेफ्टी फीचर्स मिलेगा। अब इन कारों के सभी वेरिएंट्स में पिछली सीट पर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म लागू हुए हैं। जिसके चलते कंपनी ने अपनी तीन मॉडल में यह बदलाव किए हैं। बता दें केंद्र सरकार ने अब रियर सीट के लिए थ्री पॉइंट सीट बेल्ट अनिवार्य कर दी है।

हाल ही में कंपनी ने i20 के बेस मॉडल में 15,899 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। कीमत बढ़ने के बाद Hyundai i20 शुरूआती कीमत 7.19 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप मॉडल 11.88 लाख एक्स शोरुम प्राइस में मिलता है।

कार में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED हेडलाइट, 6 एयरबेग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंटोल जैसे फीचर्स हैं।

Zomato के साथ Zypp Electric ने मिलाया हाथ, एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा डिलीवरी के लिए तैनात

EV-as-a-service  प्लेटफॉर्म Zypp Electric  ने 2024 तक लास्ट-माइल मोबिलिटी के लिए एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात करने के लिए Zomato (जोमैटो) के साथ साझेदारी की है।

कंपनी देश भर के विभिन्न शहरों में लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए Zomato को डिलीवरी पार्टनर भी उपलब्ध कराएगी। कंपनी का दावा है कि वह पहले ही 13,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतार चुकी है।

इस साझेदारी का मकसद 35 मिलियन+ किलोग्राम तक कार्बन उत्सर्जन को कम करना और 2024 तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए एक करोड़ से ज्यादा डिलीवरी हासिल करना है।

सहयोग जोमैटो की ‘जलवायु समूह की EV100’ पहल के प्रति इसकी प्रतिबद्धता के तहत 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनने की एक बड़ी योजना का एक हिस्सा है।  50 से ज्यादा प्रमुख ग्राहकों के साथ Zypp Electric डिलीवरी और राइड-शेयरिंग इंडस्ट्री को बदलने की कोशिश कर रही है।

हार्ड शैम्‍पू का बालों के लिए कर रही हैं प्रयोग तो पढ़ ले ये जरुरी खबर

हम सभी को सीधे और मुलायम बालों की चाह होती है। सीधे बाल बहुत ही ट्रेंडी (आधुनिक) और व्यवस्थित दिखते हैं। आप सैलून में जाकर अपने बालों को स्थाई तौर पर सीधे करवा सकती हैं.

परन्तु सैलून में उपयोग में लाये जाने वाले पदार्थ बहुत कठोर और नुकसानदायक होते हैं और आपके बालों को स्थाई तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  • अगर बाल छोटे हैं तो उन्‍हें ब्‍लो ड्रायर,कंघी और छोटे रोलर की मदद से कर्ल किया जा सकता है। आप चाहें तो पेपर स्‍ट्रिप के इस्‍तमाल से भी यह काम कर सकती हैं।
  • कोमल बालों के लिए आपकोसौफ्टनर का इस्‍तमाल करना होगा। अमोनिया बेस्‍ड और कठोर शैम्‍पू का प्रयोग बिल्‍कुल न करें।
  • अगर आपको लचकदार कर्ल बाल चाहिए तो हेयर स्‍ट्रेटनर का इस्‍तमाल करते हुए बालों को वेवी लुक दें। आप इस हेयरस्‍टाइल बिना परेशानी के रोजआजमा सकती हैं।
  • आप फोम रोलर खरीद सकती हैं और उससे गीले बालों को ऊपर की ओर मोड़ कर कस के बांध लें। नीचे के बालों के लिए बडे़ रोलर का यूज़ करें और आगे के बालों के लिए छोटे रोलर का यूज करें। इसके बाद ब्‍लो ड्राय करें और सावधानी से उन्‍हें निकाल कर क्‍लिप या पिन लगा कर बालों को सेट कर लें।