Saturday , October 26 2024

Editor

डैंड्रफ, बालों का झड़ना व स्कैल्प से जुड़ी समस्या को जड़ से मिटाने के लिए देखें ये खबर…

बालों का स्वस्थ  खूबसूरत होना आकर्षण को बढ़ाता है लेकिन प्रदूषण, धूल-मिट्टी, से आपके बालों को नुकसान होता है इससे बच के रहना चाहिए वहीं बता दें, इसके लिए बालों में ऑयल लगाना बेहद जरुरी है डैंड्रफ, बालों का झड़ना  स्कैल्प से जुड़ी समस्या भी हो जाती है ऐसे में कई ऐसे ऑयल होते हैं जो बालों को महत्वपूर्ण पोषण देते हैं  बालों की समस्याओं से सरलता से निजात दिलाने में मदद करते हैं आइये जानते हैं उनके बारे में

तेल बालों के झड़ने को रोकता है
आंवला के ऑयल में फैटी एसिड, विटामिन-सी  एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो स्कैल्प को बूस्ट करता है  बालों की मजबूती को बढ़ाता है जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है

स्कैल्प की खुजली के लिए तुलसी का तेल:
तुलसी में एंटीसेप्टिक  एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है यह विटामिन सी  एंटीऑक्सीडेंट का समृद्ध स्रोत भी है ना केवल यह जड़ी बूटी स्कैल्प के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करता है, बल्कि इसमें कूलिंग इफेक्ट भी होता है जो सूजन  जलन को शांत करने में मदद करता है

डैंड्रफ के लिए सिट्रस हेयर ऑयल:
सिट्रस पील्स विटामिन सी का एक समृद्ध स्रोत है  इसके बेहतरीन एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होते हैं ये गुण खुजली  रखेपन से राहत प्रदान करते हैं  स्कैल्प को शांत करने में मदद करते हैं जिससे डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है

तेज धूप की वजह से हो रही हैं फेस पर टैनिंग ? तो फॉलो करें ये स्टेप्स

मौसम भले कोई भी हो स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है।  त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है। तेज धूप के संपर्क में आने से टैनिंग, दाग, धब्बे, पिंपल्स आदि की समस्या होने लगती है। ये आपकी स्किन को गहराई से पोषित करके उसे साफ, निखरा, मुलायम व जवां बनाए रखने में मदद करेगा।

ड्राई स्किन के लिए एवोकाडो और शहद फेसपैक

ड्राई स्किन की समस्या अधिक होती है। इसके कारण स्किन खींची-खींची ओर डल लगने लगती है। इससे बचने के लिए आप एवोकाडो और शहद का फेसपैक लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मैश्ड एवोकाडो, 1-1 शहद और गुलाब जल मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

मुंहासे हटाएगा कॉफी फेसपैक

चेहरे पर गंदगी जमा होने से मुंहासे, दाग-धब्बे आदि की समस्या होने लगती है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए कॉफी फेसपैक लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी, 1/2-1/2 चम्मच शहद, कोको पाउडर और जरूरत अनुसार दूध मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें।

हीमोग्लोबिन की कमी होने पर अपनी डाइट में इन 5 चीजों को करें शामिल

शरीर में मौजूद खून में हीमोग्लोबिन का निचला स्तर आयरन की कमी यानी एनीमिया कहलाता है। हीमोग्लोबिन की कमी से व्यक्ति में थकान, त्वचा का पीला पड़ना, सांस फूलना, तेज या अनियमित दिल की धड़कन, ऊर्जा की कमी, बालों का झड़ना, हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर जैसे आम लक्षण नजर आने लगते हैं।

इस मात्रा से कम हीमोग्लोबिन होने पर व्यक्ति को अपनी डाइट में इन 5 चीजों को शामिल करने पर ध्यान देना चाहिए। आइए जानते हैं इनके बारे में।

अनार- शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए अनार को सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके रोजाना सेवन से लाल रक्त कोशिकाओं के बनने में मदद मिलती है।

खजूर- हीमोग्लोबिन की कमी दूर करने में खजूर भी आपकी मदद कर सकते हैं। खजूर में प्रचूर मात्रा में कॉपर,मैग्नीशियम , मैग्नीज़, विटामिन बी6, आचिन, पैंटोथेनिक एसिड और रिबोफ्लाविन जैसे पोषक तत्व होते हैं। यही वजह है कि खजूर को लोहे का समृद्ध स्रोत माना जाता है। खून की कमी को दूर करने के लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट गर्म दूध के साथ खजूर का सेवन करें। इससे काफी फायदा मिलेगा।

मेथी- खून की कमी दूर करने के लिए मेथी का भी सेवन भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें उच्च मात्रा में लोहा पाया जाता है, जिससे लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में सहायता मिलती है। मेथी के पत्ते और बीज दोनों का सेवन फायदेमंद होता है।

 

 

वेट लॉस ड्रिंक्स का सेवन करने से आप भी कम कर सकते हैं वजन

तेजी से वजन घटाने के लिए घरेलू उपाय जरूरी होते हैं. अगर आप जल्दी वजन कम करना चाहते हैं तो इन 3 पेय पदार्थों  के बारे में जरूर जान लें. वेट लॉस डाइट प्लान  के साथ आप इन वेट लॉस ड्रिंक्स का सेवन जरूर करें. पेट की चर्बी कम करने के लिए भी इन पेय पदार्थों का सेवन किया जा सकता है.

– नट्स और सीड्स में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से पेट भरा महसूस होता है। इससे मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता है।

– अमरूद को वजन घटाने वाला फल कहा जाता है। इसमें डायटरी फाइबर पाया जाता है। साथ ही अमरूद मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाता है। इससे बढ़ते वजन में बहुत जल्द आराम मिलता है।

– एक कप स्ट्राबेरी में महज 49 कैलोरीज होती है। इसके लिए सर्दी के दिनों में स्ट्राबेरी का सेवन कर सकते हैं। इससे बढ़ते वजन को नियंत्रित किया जा सकता हैं

एनोरेक्सिया से निजात पाने के लिए करना होगा मरीज़ को अपनी जीवनशैली में ये बदलाव

अगर आप को भी भूख न लगने की समस्या है तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। लंबे समय तक भूख न लगने की स्थिति को डॉक्टरी भाषा में एनोरेक्सिया कहा जाता है।

यह समस्या गलत जीवन-शैली, खान-पान की बुरी आदतों के कारण उत्पन्न होती है। एनोरेक्सिया से निजात पाने के लिए अच्छी जीवनशैली, खान-पान पर विशेष ध्यान और व्यायाम आवश्यक है।

30 ग्राम पानी में हरे धनिये का रस पानी में मिला कर रोजाना पीने से भूख लगनी जल्द शुरू हो जाती है।भोजन अकेले करने से भी भूख कम लगती है अगर आप कुछ लोगों के साथ बैठकर खाना खाएंगे तो यह स्वाभाविक सी बात है कि खाना खाने पहले के मुकाबले ज्यादा खाया जाता है इसलिए कोशिश करें अकेले खाना ना खाएं

रात को सोने से पहले अांवला का तीसरा भाग,हरड़ का दूसरा और बहेडा(बेलेरिक मिरोबोलम) का एक भाग मिलाकर चूर्ण बना लें और पानी के साथ पी लेने से सुबह पेट साफ हो जाता है। इससे भी भूख लगनी शुरू हो जाती है।

 

मधुमेह रोगियों को क्या करना चाहिए अंडे का सेवन ?

क्या मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं? प्रोटीन के एक उत्कृष्ट स्रोत के रूप में, मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं। एक बड़े अंडे में, केवल ½ ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं। यही है, यह रक्त शर्करा के स्तर में स्पाइक का कारण नहीं होगा।

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अंडे में उच्च कोलेस्ट्रॉल होता है। मधुमेह रोगियों को हमेशा कोलेस्ट्रॉल के स्तर की निगरानी करनी चाहिए क्योंकि मधुमेह हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक है।

1-एक पैन में थोड़ा ठंडा पानी लें और उसमें अंडे रखें. ध्यान रखें कि एक बार में बहुत सारे अंडे न डालें. गैस स्टोव जलाएं और जब पानी उबलने लगे तो पैन को आंच से उतार लें. यदि आप चाहते हैं कि आपके अंडे का सफेद भाग थोड़ा हल्का सॉफ्ट, गुदगुदा और योक लिक्विड जैसा रहे तो ठीक 3 मिनट के लिए अंडे उबालें.

2- अगर अंडे का योक थोड़ा कम लिक्विड वाला और उसका सफेद भाग नरम और थोड़ा सा ठोस चाहिए तो अंडे को 4 मिनट तक उबालें.

3- अगर आप चाहते हैं कि अंडे की जर्दी यानी योक नर्म व चिकना रहे और अंडे की सफेदी मुलायम लेकिन ठोस हो तो आपको अंडों को 6 मिनट तक उबालना चाहिए.

4- यदि आपको अंडे का सफ़ेद भाग सॉलिड और योक सॉलिड लेकिन क्रीमी चाहिए तो इसके लिए अंडे को 10 मिनट तक उबालें.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, अवश्य देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

 

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

भारी पुलिस बल के साथ जसवंत नगर की सड़कों पर किया गया पैदल मार्च

फोटो :- जसवंत नगर की सड़कों पर भारी पुलिस बल पैदल गस्त मार्च करता हुआ

जसवंतनगर (इटावा)। निकाय चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है।खासतौर से जसवंतनगर जैसी राजनीतिक पार्टियों के गढ़ में।       इसी वजह से वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में मंगलवार शाम नगर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।

   इस पैदल मार्च में थाना में तैनात सभी पुलिस उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला पुलिस बल, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी के नेतृत्व में सड़कों पर पैदल गस्त करते  नजर आए।
    यह पैदल गस्त  मार्च थाना परिषर से शुरू होकर हाईवे बस स्टैंड चौराहा पहुंचा और उसके बाद वहां से मुख्य बाजारों में होता हुआ । लुदपुरा तिराहा, रेलमंड  आदि तक पहुंचा। रास्ते में पुलिस अफसरों ने व्यापारियों और आम लोगों को आश्वस्त किया कि नगरपालिका चुनावों में किसी की भी दबंगई नहीं चलने दी जाएगी।  चुनाव दौरान लोग बिना भय के  मतदान कर सकेंगे।
 क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि वह बिना किसी जोर दबाव के अपना मतदान करें। अगर कोई धमकाए या जबरदस्ती करें तो तुरंत ही थाना को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर चुनावों पर हावी नहीं होने दिया जाएगा।  उन पर कड़ी कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
*वेदव्रत गुप्ता
___

Read More »

चौधरी सुघरसिंह कॉलेज के 9 छात्र छात्राओं ने प्रदेश मेरिट में पाया स्थान

  फोटो :चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर के इंटरमीडिएट के प्रदेश मेरिट में आए टॉपर्स तथा हाईस्कूल परीक्षा में जिले में टॉप आए छात्र-छात्राएं प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव के साथ

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के चौधरी सुघरसिंह ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित चौधरी सुघरसिंह इंटरमीडिएट कॉलेज ने पूरे उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से सफलता के झंडे गाढे हैं। इस कॉलेज के 9 विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मंगलवार को घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किये है।

    कॉलेज की छात्रा  कुमारी अनामिका यादव ने 500 अंकों में 486 अंक (97.2 प्रतिशत) हासिल करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।प्रदेश की मेरिटलिस्ट में दूसरे स्थान पर उसके साथ प्रदेश का एक और विद्यार्थी है।
 अनामिका सिंह ने हिंदी में 96 अंग्रेजी में 96 गणित में 98 फिजिक्स में 99 और केमिस्ट्री में 97अंक हासिल किए हैं।
  अनामिका सिंह ने प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने के साथ-साथ इटावा ही नहीं आसपास के डिस्ट्रिक्ट को भी टॉप भी किया है।
   इसी कॉलेज की छात्रा कुमारी शिवा ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश मेरिट में इस कॉलेज के 7 वीं पोजीशन पर 4 विद्यार्थी रहे हैं,जिनमें क्रमशः अभय सिंह, कुमारी लकी ,विवेक कुमार और कुमारी नेहा शामिल हैं। इन चारों छात्र-छात्राओं ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
   प्रदेश मेरिट में कॉलेज की छात्रा सोरीका सिंह 96% अंक के साथ आठवें नंबर पर ,साक्षी 95. 8 प्रतिशत के साथ नवें नंबर पर तथा कुमारी आकृति 95.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश मेरिट में दसवें स्थान पर रही है।
    चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के घोषित हाईस्कूल परीक्षा में  हालांकि प्रदेश मेरिट में कोई छात्र-छात्रा शामिल नहीं हो सकी है, मगर इस कॉलेज के 11 छात्र- छात्राओं ने डिस्टिक टॉपर लिस्ट में दूसरे नंबर से लेकर दसवें नंबर तक स्थान प्राप्त किए हैं।
 कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी रिया ने 96.16 के साथ डिस्ट्रिक्ट सेकंड टॉप किया है ।जबकि कुमारी प्रियांशी, उर्जित प्रताप सिंह, नाजिम अली ने96% के साथ जिले में तीसरे स्थान पर, कुमारी शगुन 95.8% के साथ चौथे प्रिंस और उत्कल 95.5 %के साथ छठवे, कुमारी उपासना 95.3% के साथ सातवें,कुमारी राखी 95.16 % के साथ आठवें, कुमारी वंदना 95% के साथ नवमें तथा कुमारी अनुराधा 94.83% के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में शामिल है।
     चौधरी सुघर सिंह कॉलेज अपने उच्च शैक्षिक स्तर के चलते अपनी स्थापना के बाद से सन 2008 से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बराबर प्रदेश मेरिट और डिस्टिक टॉपर लिस्ट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करता रहा है। इस कॉलेज ने पिछले 15 सालों में 120 से ज्यादा हाईस्कूल और इंटर के प्रदेशऔर डिस्ट्रिक्ट के टॉपर्स निकाले हैं, जिनमें से कई  प्रशासनिक अफसर, डॉक्टर्स इंजीनियर और कंप्यूटर और कृषि और फाइनेंस विशेषज्ञ बनकर  देश कीसेवा में वर्तमान में रत हैं
    यूपी बोर्ड के हाई स्कूल इंटर के परीक्षाफल आने के बाद स्कूल में जबरदस्त हर्ष का माहौल पैदा हो गया और मेरिट में आने वाले बच्चों का स्कूल प्रबंध तंत्र तथा छात्र छात्राओं ने जबरदस्त स्वागत बैंड बाजे के साथ किया। जमकर उन पर पुष्प वर्षा हुई और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।
 कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने प्रदेश और जिला मेरिट में आए सभी बच्चों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जुट गई भीड़ के बीच उन्होंने वादा किया कि उनका स्कूल सदैव प्रदेश को मेधावी छात्र देता रहेगा, ताकि हमारे मेधावी छात्र देश और प्रदेश को अपनी प्रतिभा से ऊंचाई पर ले जा सके।
    कॉलेज का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल भी इन आल सौ परसेंट रहा है।  दोनों ही परीक्षा में कॉलेज के 90% से ज्यादा बच्चे फर्स्ट क्लास और 75 परसेंट से ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।      सफल छात्रों को बधाई देने वालों में कालेज के संस्थापक पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, प्रोफ़ेसर राम प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव, श्रीमती संतोष यादव ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर डॉक्टर अंजली यादव, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भुवनेश यादव, कॉलेज के निदेशक संदीप पांडे आशीष यादव हनी यादव आदि शामिल है।
______
*वेदव्रत गुप्ता

प्रदेश मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली शिवा बनना चाहती है “कलक्टर

फ़ोटो: छात्रा के पिता आर्शीवाद देते हुए।
जसवंतनगर(इटावा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम मैं प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली चौधरी सुघर सिंह कॉलेज की छात्रा शिवा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षण संस्था गुरुजनों माता पिता को देंगीI वह प्रतिदिन 8-10 घंटे एकाग्र मन से पढ़ाई करती थी।             उसने अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर रखा है की वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर लोक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती हैंI
 छात्रा  शिवा के पिता पेशे से किसान हैं और उनकी माता अध्यापिका हैI उनकी इस सफलता चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक व कॉलेज स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कमलाकर बधाई दीI
___
*वेदव्रत गुप्ता*
___