Saturday , October 26 2024

Editor

चौधरी सुघरसिंह कॉलेज के 9 छात्र छात्राओं ने प्रदेश मेरिट में पाया स्थान

  फोटो :चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर के इंटरमीडिएट के प्रदेश मेरिट में आए टॉपर्स तथा हाईस्कूल परीक्षा में जिले में टॉप आए छात्र-छात्राएं प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव के साथ

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के चौधरी सुघरसिंह ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित चौधरी सुघरसिंह इंटरमीडिएट कॉलेज ने पूरे उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से सफलता के झंडे गाढे हैं। इस कॉलेज के 9 विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मंगलवार को घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किये है।

    कॉलेज की छात्रा  कुमारी अनामिका यादव ने 500 अंकों में 486 अंक (97.2 प्रतिशत) हासिल करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।प्रदेश की मेरिटलिस्ट में दूसरे स्थान पर उसके साथ प्रदेश का एक और विद्यार्थी है।
 अनामिका सिंह ने हिंदी में 96 अंग्रेजी में 96 गणित में 98 फिजिक्स में 99 और केमिस्ट्री में 97अंक हासिल किए हैं।
  अनामिका सिंह ने प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने के साथ-साथ इटावा ही नहीं आसपास के डिस्ट्रिक्ट को भी टॉप भी किया है।
   इसी कॉलेज की छात्रा कुमारी शिवा ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश मेरिट में इस कॉलेज के 7 वीं पोजीशन पर 4 विद्यार्थी रहे हैं,जिनमें क्रमशः अभय सिंह, कुमारी लकी ,विवेक कुमार और कुमारी नेहा शामिल हैं। इन चारों छात्र-छात्राओं ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
   प्रदेश मेरिट में कॉलेज की छात्रा सोरीका सिंह 96% अंक के साथ आठवें नंबर पर ,साक्षी 95. 8 प्रतिशत के साथ नवें नंबर पर तथा कुमारी आकृति 95.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश मेरिट में दसवें स्थान पर रही है।
    चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के घोषित हाईस्कूल परीक्षा में  हालांकि प्रदेश मेरिट में कोई छात्र-छात्रा शामिल नहीं हो सकी है, मगर इस कॉलेज के 11 छात्र- छात्राओं ने डिस्टिक टॉपर लिस्ट में दूसरे नंबर से लेकर दसवें नंबर तक स्थान प्राप्त किए हैं।
 कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी रिया ने 96.16 के साथ डिस्ट्रिक्ट सेकंड टॉप किया है ।जबकि कुमारी प्रियांशी, उर्जित प्रताप सिंह, नाजिम अली ने96% के साथ जिले में तीसरे स्थान पर, कुमारी शगुन 95.8% के साथ चौथे प्रिंस और उत्कल 95.5 %के साथ छठवे, कुमारी उपासना 95.3% के साथ सातवें,कुमारी राखी 95.16 % के साथ आठवें, कुमारी वंदना 95% के साथ नवमें तथा कुमारी अनुराधा 94.83% के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में शामिल है।
     चौधरी सुघर सिंह कॉलेज अपने उच्च शैक्षिक स्तर के चलते अपनी स्थापना के बाद से सन 2008 से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बराबर प्रदेश मेरिट और डिस्टिक टॉपर लिस्ट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करता रहा है। इस कॉलेज ने पिछले 15 सालों में 120 से ज्यादा हाईस्कूल और इंटर के प्रदेशऔर डिस्ट्रिक्ट के टॉपर्स निकाले हैं, जिनमें से कई  प्रशासनिक अफसर, डॉक्टर्स इंजीनियर और कंप्यूटर और कृषि और फाइनेंस विशेषज्ञ बनकर  देश कीसेवा में वर्तमान में रत हैं
    यूपी बोर्ड के हाई स्कूल इंटर के परीक्षाफल आने के बाद स्कूल में जबरदस्त हर्ष का माहौल पैदा हो गया और मेरिट में आने वाले बच्चों का स्कूल प्रबंध तंत्र तथा छात्र छात्राओं ने जबरदस्त स्वागत बैंड बाजे के साथ किया। जमकर उन पर पुष्प वर्षा हुई और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।
 कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने प्रदेश और जिला मेरिट में आए सभी बच्चों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जुट गई भीड़ के बीच उन्होंने वादा किया कि उनका स्कूल सदैव प्रदेश को मेधावी छात्र देता रहेगा, ताकि हमारे मेधावी छात्र देश और प्रदेश को अपनी प्रतिभा से ऊंचाई पर ले जा सके।
    कॉलेज का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल भी इन आल सौ परसेंट रहा है।  दोनों ही परीक्षा में कॉलेज के 90% से ज्यादा बच्चे फर्स्ट क्लास और 75 परसेंट से ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।      सफल छात्रों को बधाई देने वालों में कालेज के संस्थापक पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, प्रोफ़ेसर राम प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव, श्रीमती संतोष यादव ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर डॉक्टर अंजली यादव, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भुवनेश यादव, कॉलेज के निदेशक संदीप पांडे आशीष यादव हनी यादव आदि शामिल है।
______
*वेदव्रत गुप्ता

प्रदेश मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली शिवा बनना चाहती है “कलक्टर

फ़ोटो: छात्रा के पिता आर्शीवाद देते हुए।
जसवंतनगर(इटावा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम मैं प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली चौधरी सुघर सिंह कॉलेज की छात्रा शिवा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षण संस्था गुरुजनों माता पिता को देंगीI वह प्रतिदिन 8-10 घंटे एकाग्र मन से पढ़ाई करती थी।             उसने अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर रखा है की वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर लोक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती हैंI
 छात्रा  शिवा के पिता पेशे से किसान हैं और उनकी माता अध्यापिका हैI उनकी इस सफलता चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक व कॉलेज स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कमलाकर बधाई दीI
___
*वेदव्रत गुप्ता*
___

“अनामिका” नेवी में बनना चाहती है.. ‘डिफेंस अफसर’

 

फोटो: पिता प्रमोद कुमार तथा चौधरी सुघर सिंह स्कूल के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव के साथ प्रदेश मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा “अनामिका
_
जसवंतनगर (इटावा)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में “प्रदेश मेरिट” में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली यहां के चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अनामिका यादव ने कहा है कि वह  अपनी पढ़ाई के जरिए देश की नेवी में “डिफेंस अफसर” बनकर देश की सैन्य मोर्चे पर सेवा करना चाहती है।
    इटावा शहर के निवासी एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक प्रमोद कुमार की बेटी अनामिका यहां सुघर सिंह स्कूल में पढ़ाई के बाद रोजाना 7 से लेकर 8 घंटे तक अलग से स्टडी भी करती थी। क्लास में अपने शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों पर ध्यान सेंटर करने के बाद उन विषयों का रिवीजन रोजाना 2 घंटे अलग से करती थी। इटावा में हालांकि वह कोचिंग में भी जाती थी, मगर बताती है कि उसे सुघर सिंह स्कूल में हर विषय में इतना पारंगत किया जाता था कि कोचिंग तो केवल एक रिवीजन का सेंटर ही रह गया था। उसने बताया कि उसके एक भाई है। भाई, पिता ,माता और गुरुओं ने उसकी प्रतिभा को लेकर उसे जमकर प्रमोट किया। कभी कोई नेगेटिव बात नहीं की और हमें हर कदम पर इस बात के लिए प्रोत्साहित किया कि हम प्रदेश मेरिट में स्थान पाएं। उसने बताया कि उसकी प्रतिभा को कॉलेज के प्रबंध निदेशक “अनुज मोंटी यादव” पहचान गए थे और वह सदैव उसे प्रोत्साहित करते थे। उसने बताया कि अब वह आगे की पढ़ाई भी इसी रैंक के साथ करेगी।  कभी अपने इस कॉलेज को नहीं भूलेगी क्योंकि इस कॉलेज ने ही उसमें जमकर प्रतिभा एक्टिवेट की है।
____
*वेदव्रत गुप्ता

 जसवंतनगर के वार्ड सभासदों के 15 नामांकन जांच में रद्द 

 

______
 जसवंतनगर (इटावा) 25 अप्रैल।  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा ने अवगत कराया है कि प्रचालित नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन – 2023 के तहत जसवंतनगर नगर पालिका  के नाम निर्देशन पत्रों की जांच मंगलवार को यहां मॉडर्न तहसील में रिटर्निंग ऑफिसर /उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार के निर्देशन में की गई।
   नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के अध्यक्ष पद हेतु  सभी  09 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से  05 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी है और 04 प्रत्याशी निर्दलीय है।
   नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 107 नामांकन सही पाये गये है। 15 नामांकन नामांकनो की जांच में अपूर्ण या गलत पाए जाने के कारण उन नामांकनो को रद्द कर दिया गया है। कुल 122 सभासद के प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। 
*वेदव्रत गुप्ता
___

जसवंतनगर बीआरसी में छात्र-छात्राएं और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मानित

फोटो:- बीआरसी में सम्मानित किए गए छात्र छात्राएं तथा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को सम्मानित करते सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा
______

जसवंतनगर (इटावा)। बीआरसी जसवंतनगर के सभागार में  प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।  खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर अल्केश कुमार सकलेचा   की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीईओ ने टाइम और मोशन, प्रिंट रिच वातावरण तथा विद्यालय परिवेश को बेहतर बनाने पर बल दिया।

  राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा एन एम एम एस की मेरिट में जसवंत नगर ब्लॉक का नाम रोशन करने वाले 11 छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
   इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया।  आराध्या, शिखा, प्रशांत यूपीएस कंपोजिट नगलाछते, ईशु उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर, अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाबा, निशू उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनपुर, रितिका निगम उच्च विद्यालय बलैयापुर ,शोभना झा यूपीएस कम्पोजिट सिरसा अंकित कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय बाउथ,प्रतीक पांडे यूपीएस नगला सलहदी, रिचा यूपीएस जाखन ने मेरिट में अपना स्थान बनाया।              जसवन्त नगर ब्लॉक के 11 बच्चे एन एम एम एस परीक्षा की मेरिट में आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार इन बच्चों को कक्षा नौ से कक्षा 12 तक प्रतिमाह ₹1000 प्रदान करेंगी। इस प्रकार कुल ₹48000 इन बालकों को प्राप्त होंगे।
 इस अवसर पर एआरपी जितेंद्र यादव ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे सकारात्मक ऊर्जा के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत रहें।
खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने   सर्वश्रेष्ठ मासिक शिक्षक आयशा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जारी खेड़ा तथा सुशील कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर समस्त एआर पी तथा जसवंतनगर ब्लॉक के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। समस्त बीआरसी स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
___
*वेदव्रत गुप्ता

“अनामिका” नेवी में बनना चाहती है..’डिफेंस अफसर’

फोटो:  प्रदेश मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा “अनामिका सिंह”
_____
जसवंतनगर (इटावा)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में “प्रदेश मेरिट” में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली यहां के चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अनामिका यादव ने कहा है कि वह  अपनी पढ़ाई के जरिए देश की नेवी में “डिफेंस अफसर” बनकर देश की सैन्य मोर्चे पर सेवा करना चाहती है।
    इटावा शहर के निवासी एक प्राइवेट स्कूल के अध्यापक प्रमोद कुमार की बेटी अनामिका यहां सुघर सिंह स्कूल में पढ़ाई के बाद रोजाना 7 से लेकर 8 घंटे तक अलग से स्टडी भी करती थी। क्लास में अपने शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों पर ध्यान सेंटर करने के बाद उन विषयों का रिवीजन रोजाना 2 घंटे अलग से करती थी। इटावा में हालांकि वह कोचिंग में भी जाती थी, मगर बताती है कि उसे सुघर सिंह स्कूल में हर विषय में इतना पारंगत किया जाता था कि कोचिंग तो केवल एक रिवीजन का सेंटर ही रह गया था। उसने बताया कि उसके एक भाई है। भाई, पिता ,माता और गुरुओं ने उसकी प्रतिभा को लेकर उसे जमकर प्रमोट किया। कभी कोई नेगेटिव बात नहीं की और हमें हर कदम पर इस बात के लिए प्रोत्साहित किया कि हम प्रदेश मेरिट में स्थान पाएं। उसने बताया कि उसकी प्रतिभा को कॉलेज के प्रबंध निदेशक “अनुज मोंटी यादव” पहचान गए थे और वह सदैव उसे प्रोत्साहित करते थे। उसने बताया कि अब वह आगे की पढ़ाई भी इसी रैंक के साथ करेगी।  कभी अपने इस कॉलेज को नहीं भूलेगी क्योंकि इस कॉलेज ने ही उसमें जमकर प्रतिभा एक्टिवेट की है।
____
*वेदव्रत गुप्ता

प्रदेश मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली शिवा बनना चाहती है “कलक्टर

 

___
फ़ोटो: छात्रा के पिता आर्शीवाद देते हुए।
जसवंतनगर(इटावा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम मैं प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली चौधरी सुघर सिंह कॉलेज की छात्रा शिवा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षण संस्था गुरुजनों माता पिता को देंगीI वह प्रतिदिन 8-10 घंटे एकाग्र मन से पढ़ाई करती थी।             उसने अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर रखा है की वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर लोक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती हैंI
 छात्रा  शिवा के पिता पेशे से किसान हैं और उनकी माता अध्यापिका हैI उनकी इस सफलता चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक व कॉलेज स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कमलाकर बधाई दीI
___
फ़ोटो: छात्रा के पिता आर्शीवाद देते हुए।
___

Read More »

मां नारायणी कॉलेज के छात्र “रोहित” और “दिव्य दृष्टि” डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में शामिल

फोटो:- नारायणी इंटर कॉलेज के टॉपर्स के साथ सनी यादव तथा एकसाथ सभी टॉपर्स
 जसवंतनगर(इटावा)। नगर के माँ नारायणी इण्टर कॉलेज ,कचौरा रोड जसवंतनगर  का यूपी बोर्ड परीक्षाफल 2023 का हाईस्कूल एवं इण्टरपरीक्षाफल में कालेज के छात्र छात्राओं का जिला मेरिट में  दबदबा रहा है।
    कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र रोहित राठौर  95 प्रतिशत व दिव्यदृष्टी  94.8 प्रतिशत अंको के साथ जिला की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया  है।
   इसके अलावा इंटरमीडिएट में दीप्ति 94.4 प्रतिशत,राहुल दिवाकर 85.6 प्रतिशत, जौनी 85.4 प्रतिशत एवम् हाईस्कूल में कु० दीपिका भटेले 91 प्रतिशत, कु० संभावना 90 प्रतिशत व शिवम 89 प्रतिशत व अन्य 85 प्रतिशत से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। रोहित राठौर सेना में अफसर और दिव्यदृष्टि आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती हैं
    विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव ,सदस्य जिला पंचायत इटावा व विद्यालय के डायरेक्टर मोहित यादव “सनी”  ने छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्रछात्राओं को बधाई दी। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को फूल मालाओं से लाद दिया गया और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें अलग से सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
___
फोटो:- नारायणी इंटर कॉलेज के टॉपर्स के साथ सनी यादव तथा एक साथ सफल बच्चे

शम्भूनाथ यादव इंटरमीडिएट कॉलेज अशोक नगर विद्यालय में दसवीं 12वीं का परीक्षा प्रणाम आते ही बच्चों में उत्साह देखने को मिला

माधव संदेश/प्रमोद यादव रायबरेली। ऊँचाहार, तहसील क्षेत्र में स्थित शम्भूनाथ यादव इंटरमीडिएट कॉलेज अशोक नगर(चकमिलिक) में UP बोर्ड दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा,हाईस्कूल में शालिनी यादव 91.1%,नेहा यादव 86.2%,प्रवीण कुमार 85.5% वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में वर्षा यादव 84.2%,रचना वर्मा 82.3%,कोमल साहू 82% जबकी साहित्य वर्ग में समरीन बानो ने 81.2 अंक प्राप्त किया, हाई स्कूल के शिवम व प्रवीण ने हिंदी में 97 अंक,गणित विषय में शालिनी ने 97 अंक वही इंटरमीडिएट साहित्य वर्ग में समरीन बानों ने हिंदी व भूगोल में विषय में 97 अंक अर्जित किया ,विज्ञान वर्ग की छात्रा वर्षा यादव ने हिंदी व जीवविज्ञान में 96 अंक, एकता यादव अंग्रेजी में 96 अंक हासिल कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व प्रधानाचार्य श्री अर्जुन सिंह यादव ने मेधावियों का माल्यार्पण कर मुँह मीठा कराते हुए उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला सलाहकार समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंडित दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, अस्वीकृत की गई पत्रावली पर कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें किसी भी स्तर पर आवेदनकर्ता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगाने के निर्देश एलडीएम व बैंकर्स को दिए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित समस्त बैंकर्स उपस्थित रहें।