Saturday , October 26 2024

Editor

चौधरी सुघरसिंह कॉलेज के 9 छात्र छात्राओं ने प्रदेश मेरिट में पाया स्थान

फोटो: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में प्रदेश मेरिट में आए तथा हाई स्कूल में जिला टॉपर रहे विद्यार्थियों के साथ कालेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव
___________

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के चौधरी सुघरसिंह ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित चौधरी सुघरसिंह इंटरमीडिएट कॉलेज ने पूरे उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से सफलता के झंडे गाढे हैं। इस कॉलेज के 9 विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मंगलवार को घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किये है।

    कॉलेज की छात्रा  कुमारी अनामिका यादव ने 500 अंकों में 486 अंक (97.2 प्रतिशत) हासिल करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।प्रदेश की मेरिटलिस्ट में दूसरे स्थान पर उसके साथ प्रदेश का एक और विद्यार्थी है।
 अनामिका सिंह ने हिंदी में 96 अंग्रेजी में 96 गणित में 98 फिजिक्स में 99 और केमिस्ट्री में 97अंक हासिल किए हैं।
  अनामिका सिंह ने प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने के साथ-साथ इटावा ही नहीं आसपास के डिस्ट्रिक्ट को भी टॉप भी किया है।
   इसी कॉलेज की छात्रा कुमारी शिवा ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश मेरिट में इस कॉलेज के 7 वीं पोजीशन पर 4 विद्यार्थी रहे हैं,जिनमें क्रमशः अभय सिंह, कुमारी लकी ,विवेक कुमार और कुमारी नेहा शामिल हैं। इन चारों छात्र-छात्राओं ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
   प्रदेश मेरिट में कॉलेज की छात्रा सोरीका सिंह 96% अंक के साथ आठवें नंबर पर ,साक्षी 95. 8 प्रतिशत के साथ नवें नंबर पर तथा कुमारी आकृति 95.60 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश मेरिट में दसवें स्थान पर रही है।
    चौधरी सुघर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के घोषित हाईस्कूल परीक्षा में  हालांकि प्रदेश मेरिट में कोई छात्र-छात्रा शामिल नहीं हो सकी है, मगर इस कॉलेज के 11 छात्र- छात्राओं ने डिस्टिक टॉपर लिस्ट में दूसरे नंबर से लेकर दसवें नंबर तक स्थान प्राप्त किए हैं।
 कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी रिया ने 96.16 के साथ डिस्ट्रिक्ट सेकंड टॉप किया है ।जबकि कुमारी प्रियांशी, उर्जित प्रताप सिंह, नाजिम अली ने96% के साथ जिले में तीसरे स्थान पर, कुमारी शगुन 95.8% के साथ चौथे प्रिंस और उत्कल 95.5 %के साथ छठवे, कुमारी उपासना 95.3% के साथ सातवें,कुमारी राखी 95.16 % के साथ आठवें, कुमारी वंदना 95% के साथ नवमें तथा कुमारी अनुराधा 94.83% के साथ डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में शामिल है।
     चौधरी सुघर सिंह कॉलेज अपने उच्च शैक्षिक स्तर के चलते अपनी स्थापना के बाद से सन 2008 से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बराबर प्रदेश मेरिट और डिस्टिक टॉपर लिस्ट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करता रहा है। इस कॉलेज ने पिछले 15 सालों में 120 से ज्यादा हाईस्कूल और इंटर के प्रदेशऔर डिस्ट्रिक्ट के टॉपर्स निकाले हैं, जिनमें से कई  प्रशासनिक अफसर, डॉक्टर्स इंजीनियर और कंप्यूटर और कृषि और फाइनेंस विशेषज्ञ बनकर  देश कीसेवा में वर्तमान में रत हैं
    यूपी बोर्ड के हाई स्कूल इंटर के परीक्षाफल आने के बाद स्कूल में जबरदस्त हर्ष का माहौल पैदा हो गया और मेरिट में आने वाले बच्चों का स्कूल प्रबंध तंत्र तथा छात्र छात्राओं ने जबरदस्त स्वागत बैंड बाजे के साथ किया। जमकर उन पर पुष्प वर्षा हुई और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।
 कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने प्रदेश और जिला मेरिट में आए सभी बच्चों को बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जुट गई भीड़ के बीच उन्होंने वादा किया कि उनका स्कूल सदैव प्रदेश को मेधावी छात्र देता रहेगा, ताकि हमारे मेधावी छात्र देश और प्रदेश को अपनी प्रतिभा से ऊंचाई पर ले जा सके।
    कॉलेज का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल भी इन आल सौ परसेंट रहा है।  दोनों ही परीक्षा में कॉलेज के 90% से ज्यादा बच्चे फर्स्ट क्लास और 75 परसेंट से ज्यादा अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।      सफल छात्रों को बधाई देने वालों में कालेज के संस्थापक पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव, प्रोफ़ेसर राम प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव, श्रीमती संतोष यादव ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर डॉक्टर अंजली यादव, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भुवनेश यादव, कॉलेज के निदेशक संदीप पांडे आशीष यादव हनी यादव आदि शामिल है।
______
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

पाकिस्तानी महिला स्टेज डांसर को उसके पूर्व पति ने घर में घुसकर मारी गोली

र्थिक और राजनैतिक संकटों का सामना कर रहे पाकिस्तान में अपराध भी अपने चरम पर है।  बानगी देश के पंजाब प्रांत में देखने को मिली। एक 26 वर्षीय मशहूर पाकिस्तानी महिला स्टेज डांसर की उसके पूर्व पति ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना लाहौर से करीब 110 किलोमीटर दूर पंजाब के हाफिजाबाद जिले में हुई। फेमस स्टेज डांसर मुनाजा मुल्तानी उर्फ आशी हाफिजाबाद शहर में अपने घर पर थी, तभी उसका पूर्व पति जुबैर अपने पांच साथियों के साथ उसके घर में घुस गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, स्टेज डांसर मुनाजा मुल्तानी उर्फ आशी मुल्तान जिले की थी।

स्टेज डांसर मुल्तानी की मां शाहिदा बीबी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जुबैर और मुल्तानी का एक बेटा है। जुबैर मुल्तानी पर उससे डांसर का पेशा छोड़ने के लिए कह रहा था।

काफी दबाव बनाने के बाद भी जब मुल्तानी अपना पेशा छोड़ने के लिए नहीं मानी तो उसने पिछले साल मुल्तानी को तलाक दे दिया था। जिसके बाद से वह लगातार उससे बच्चे की कस्टडी मांग रहा था, जिससे वह इनकार कर रही थी।

 

रूस से तेल खरीदना भारत के लिए धीरे-धीरे हो रहा मुश्किल, अमेरिका से मिली ये चेतावनी

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही भारत रूस से भारी मात्रा में रियायती कीमतों पर कच्चा तेल खरीद रहा है. लेकिन अमेरिकी चेतावनी और यूएई के अपनी करेंसी दिरहम के इस्तेमाल की मनाही के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों देशों के बीच तेल व्यापार अंत की ओर है.

रूस से तेल खरीदना भारत के लिए धीरे-धीरे ही सही लेकिन मुश्किलें खड़ी कर रहा है. पिछले सप्ताह अमेरिका की चेतावनी के बाद से भारत सरकार इस समस्या का हल खोज रही है.

भारत के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि पिछले सप्ताह ही अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा था कि हम इस बात से अवगत हैं कि कुछ रूसी तेल प्राइस कैप से ऊपर निर्यात किया गया है.

रूस और तेल उत्पादक देशों के संघ ओपेक प्लस ने तेल उत्पादन में प्रतिदिन लगभग 36 लाख बैरल की कटौती की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से ही तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने का असर यह हुआ है कि रूसी तेल की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि भारत भी रूसी तेल का भुगतान निर्धारित प्राइस कैप से ऊपर कर रहा है.

अमृता सिंह से रिश्ता तोड़ने के बाद आखिरकार सामने आई सैफ अली खान की सचाई

अमृता सिंह और करीना ने आज तक  एक दूसरे के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है। अमृता सिंह और करीना ने आज तक मीडिया में एक दूसरे के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है।

सैफ अली खान और करीना कपूर फिल्म उद्योग में सबसे पसंदीदा सेलेब जोड़ों में से एक हैं। अफेयर की खबरें सामने आईं तो फैंस इनके रिश्ते के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक थे।

सैफ अली खान और करीना कपूर के रिश्ते से दुनिया वाकिफ है। बेबो के सौतेले बच्चों यानी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के रिश्तों की झलकियां भी अक्सर लोग सोशल मीडिया पर देखते हैं। लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि दोनों सौतेले बेटों के बीच कैसा रिश्ता है। यानी अमृता सिंह और करीना कपूर के बीच कैसे संबंध हैं।

अमृता सिंह अपने दौर की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं, लेकिन शादी के बाद करियर से दूरी बना ली। प्यार से शुरू हुआ सैफ और अमृता का रिश्ता कुछ ही सालों में खट्टा हो गया और साल 2004 में दोनों अलग हो गए।

सैफ ने करीना को पटौदी खानदान की बहू बनाने का फैसला किया और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। सैफ और करीना के रिश्ते से नाराज हैं। हालांकि बाद में अमृता ने अपने एक इंटरव्यू में इन सभी बातों को खारिज कर दिया था।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शहनाज गिल ने आखिर किया ये बड़ा खुलासा

‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म से भाईजान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने इस बात का खुलासा किया है कि एक्ट्रेस भविष्य में किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं।

वह इस तरह की फिल्में करना चाहती हैं, जिससे लोग रिलेट कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि वह हर तरह का किरदार प्ले करना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने जानी मानी अभिनेत्री राधिका आप्टे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें उनकी तरह फिल्में करनी हैं.

‘किसी का भाई किसी की जान’ की एक्ट्रेस के मुताबिक, राधिका काफी चुनौती भरे किरदार निभाती हैं, जिससे दर्शकों के बीच एक अदाकारा के रुप में उनकी अच्छी इमेज बनती है।

 

करिश्मा कपूर की नब्बे के दशक की तस्वीरें अब मचा रही इन्टरनेट पर धमाल, डाले नजर

बसूरती और स्टाइल में आप कपूर सिस्टर्स को किसे ज्यादा महत्व देंगे। कपूर सिस्टर्स यानि की आज हम करिश्मा कपूर और करीना कपूर की बात कर रहे है।करिश्मा कपूर की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रही है।

 करिश्मा की इस तस्वीर में उनके वेस्टर्न से लेकर देसी लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रही है। जिन्हे देखने के बाद कोई भी ये कह सकता है की करिश्मा 90 के दशक की ब्यूटी क्वीन रह चुकी है।

रेडिट पर करिश्मा कपूर की नब्बे के दशक की तस्वीरें धमाल मचा रही हैं। ये सभी फोटो करिश्मा कपूर की किसी न किसी फिल्म की है। कुछ तस्वीरों में करिश्मा कपूर इंडियन आउटफिट में दिख रही हैं। कुछ फोटोज में इंडो वेस्टर्न लिबास पहनी नजर आ रही हैं।

ये तस्वीरें फैन्स को दीवाना होने की भरपूर वजह दे रही हैं। नब्बे के दशक में करिश्मा कपूर की एक्टिंग और ब्यूटी के दीवाने हुए फैन्स के जेहन में फिर वो दौर ताजा हो चुका है। जो उनकी अलग अलग फिल्मों को याद कर उनके लुक्स डिस्कस कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने पाकिस्तानी-कनाडाई स्तंभकार तारिक फतह के निधन पर जताया दुख

वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने पाकिस्तानी-कनाडाई स्तंभकार और टिप्पणीकार तारिक फतह के निधन पर दुख जताया है। वह 73 वर्ष के थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तारिक की याद में एक इमोशनल नोट लिखा।

अनुपम ने लिखा इमोशनल नोट अनुपम ने लिखा, “मेरे दोस्त, दिल से एक सच्चे भारतीय, सबसे निडर और दयालु आदमी तारिक फतेह के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। वह बहुत साहसी थे! उनकी हंसी शुद्ध थी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना!” इस पोस्ट के साथ ही अनुपम ने तारिक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

बेटी ने दी निधन की जानकारीतारिक फतह के निधन की खबर उनकी बेटी नताशा ने शेयर की थी, जो खुद एक पत्रकार हैं। उन्होंने लिखा था, “पंजाब का शेर। हिंदुस्तान का बेटा। कनाडा का प्रेमी। सच बोलने वाला। न्याय के लिए लड़ने वाला। उनकी क्रांति उनके जानने वाले और उनसे प्यार करने वाले सभी लोगों के साथ जारी रहेगी।” क्या आप हमारे साथ आएंगे? 1949-2023 ”

जब सलमान खान की बहन को इस वजह से मिलते थे ताने, आयुष शर्मा ने किया खुलासा

 बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान  की बहन अर्पिता खान  भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट से बिलकुल नहीं.अर्पिता अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.

यूं तो फैंस अर्पिता की सारी तस्वीरों पर फैंस खूब लुटाते हैं.  कई बार ऐसा हुआ है कि अर्पिता को बॉडी शेमिंग किया जाता है. इसी बीच आयुष शर्मा का एक थोब्रैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, उनकी वाइफ के शरीर के वजन और उनकी डार्क कलर को लेकर ट्रोल किया जाता है.

आयुष पुराना वीडियो Reddit पर एक बार फिर से लोगों का ध्यान बटोरने में कामबाय रहा. वीडियो में वह ‘टेडएक्स प्लेटफॉर्म’ पर वो अपनी वाइफ को लेकर बातें कर रहे हैं. वीडियो देखा जा सकता है कि कैसे आयुष ट्रोल करने वालों को फटकार लगा रहे हैं.

आयुष वीडियो में कहते हैं कि लोगों को लगता है कि वो एक सेलिब्रिटी है, तो उसे इतना मोटा नहीं होना चाहिए. उसका रंग सांवला नहीं होना चाहिए. अर्पिता को भी सेलिब्रिटी की तरह डिजाइनर कपड़े पहनने चाहिए. जब वह खुश होकर कुछ शेयर करती हैं तो लोग उनके डार्क स्किन की याद दिलाने लगते हैं. उनके फैशन पर सवाल उठाते हैं. ‘

आपको हर टूर्नामेंट के हिसाब से ढांचागत सुविधाओं और प्रशिक्षण पर फोकस करना होगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र और राज्य खेल मंत्रियों को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रतियोगिताएं कराने की जरूरत है, ताकि खिलाड़ियों को जरूरी अनुभव मिल सके। हमें यह भी देखना होगा कि कोई भी खेल प्रतिभा नजरंदाज न हो।
वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आपको हर टूर्नामेंट के हिसाब से ढांचागत सुविधाओं और प्रशिक्षण पर फोकस करना होगा। आपको लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी।
खिलाड़ी अपने आपको तैयार करते हैं और अब समय है कि राजनीतिज्ञ खेल प्रतियोगिताओं को लेकर नई सोच के साथ काम करें। खेलो इंडिया योजना के बारे में कहा कि इससे निश्चित रूप से जिला स्तर से खेलों की सुविधाओं का विकास होगा।

राजस्थान के वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ी अरुण सिंह का हुआ निधन

राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट खेलने पहुंचे विश्व मास्टर्स टेबल टेनिस 2023 में कांस्य पदक जीतने वाले राजस्थान के वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ी अरुण सिंह का यहां निधन हो गया।
 राजस्थान टीम के साथ इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आए थे।  अपने होटल में पहुंचे और शाम को चैंपियनशिप के आयोजन स्थल पर जाने वाले थे, लेकिन जब उनके साथी उन्हें लेने आए तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

होटल कर्मियों के सहयोग से दरवाजा खोला गया तो अरुण सिंह की हालत नाजुक थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण घातक दिल का दौरा बताया गया है।

अरुण सिंह के निधन पर भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की अध्यक्ष मेघना अहलावत ने दुख जताया है। उन्होंने राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस में कई खिताब जीते थे।