Saturday , October 26 2024

Editor

निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अजीतमल तहसील में उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

फोटो-नामांकन पत्र दाखिल कर दी रिचा राजपूत

अजीतमल /औरैया- योगेंद्र गुप्ता। निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अजीतमल तहसील में जनपद की नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल, नगर पंचायत अटसू के अध्यक्ष पद, सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन में कई प्रत्याशी पैदल अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे तो कई प्रत्याशी गाड़ियों के भारी लाव लश्कर के साथ अपने समर्थकों के लेकर अजीतमल तहसील पहुंचे, 21 अप्रैल से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए 36 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें अंतिम दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

नामांकन पत्र दाखिल करती बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत से आप प्रत्याशी शिल्पी
नामांकन पत्र दाखिल करती अजीतमल बाबरपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी आशा चक

जिनमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा चक ने जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया, इसके अलावा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नीतू चौधरी पत्नी उपेंद्र कुमार,पूर्व चेयरमैन अशोक चक की पत्नी संतोषी देवी ,आप पार्टी की प्रत्याशी शिल्पी पत्नी कमल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल कियाा।

उक्त प्रत्याशियों के अलावा सपा से बागी प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन रामदर्शन कठेरिया की पत्नी जय देवी कठेरिया, बहुजन समाज पार्टी से प्रिया भारती पत्नी बब्लेश कुमार, राजकुमारी पत्नी बेचेलाल ,वीर बती पत्नी कल्लू प्रसाद सहित अंतिम दिन तक कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

इसके अलावा नगर पंचायत अटसू में अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन तक कुल 21 नामांकन पत्र बिक्री हुए जिनमें नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की समर्थित प्रत्याशी रिचा राजपूत ने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सौरभ भूषण शर्मा की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया, समाजवादी पार्टी की अनीता देवी ,आप पार्टी की सुमन देवी सहित निर्दलीय प्रत्याशी मौर्य श्री ,गीता देवी ,श्यामा देवी ,मिथिलेश कुमारी ने अंतिम दिन नामांकन किया इसके अतिरिक्त रेखा राजपूत ,इंदु गुप्ता ,बंदना देवी, सुनीता ,मीरा गुप्ता, सुनीता कुमारी, राममूर्ति, राधा रानी सहित अटसू नगर पंचायत से अंतिम दिन तक कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया ।

सदस्य पद के लिए नगर पंचायत बाबरपुर के 15 वार्डो के लिए कुल 76 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, अटसू नगर पंचायत के 11 बालों के लिए कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया 27 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच पर्चा वापसी के बाद 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

नामांकन के अंतिम दिन प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक-चौबंद

अजीतमल/औरैया – योगेंद्र गुप्ता। निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन कस्बे में प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही प्रत्याशियों को तहसील परिसर में अपने समर्थकों की भरी भीड़ के साथ अंदर नहीं जाने दिया गया, अजीतमल की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैंड के पास वेरी केटिंग तथा बाबरपुर की तरफ से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाने के पास बेरीकेटिंग लगाई गई थी इसके अलावा तहसील के मुख्य गेट पर तहसीलदार अजीतमल हरिश्चंद्र ,क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ,प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। लाव लश्कर के साथ पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थकों को तहसील गेट पर ही रोक दिया गया प्रत्याशी सहित पांच समर्थकों को तहसील परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई वही नामांकन कक्ष में भी प्रस्तावक और समर्थकों को ही प्रवेश दिया गया। नामांकन कक्ष के बाहर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शाम 3:00 बजे तक वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों पर नजर रखी गई। शांतिपूर्ण घर से नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रशासन राहत महसूस की।

बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक कर एबीएसए ने उन्हे दिए निर्देश

 

फोटो:- बेसिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक लेते एबीएसए अकेलेश सकलेचा, मौजूद प्रधानाध्यापक
___
जसवंतनगर (इटावा)। ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवंत नगर में सोमवार को क्षेत्र के बेसिक स्कूलों के सभी प्रधाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रधानध्यापकों की नए सत्र के दौरान भूमिका पर विचार विमर्श के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी ने शैक्षिक व्यवस्थाओं के लिए  जरूरी निर्देश दिए।
    एबीएसए अलकेश सकलेचा की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानाध्यापकों की इस बैठक में तिजौरा, निलोई ,जुगौरा, भीखनपुर संकुल तथा नगर क्षेत्र के समस्त बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
 वैसे प्रधानाध्यापकों की हर माह  मासिक बैठक आहूत होती है, उसी के तहत यह नए सत्र की  पहली मासिक बैठक थी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त प्रधानाध्यापक प्रार्थना सभा के पश्चात छात्र उपस्थिति रजिस्टर पूर्ण करके तैयार रखेंगे, ताकि कभी भी अधिकारी आकर उनको चेक कर सकें।
सभी प्रधानाध्यापक एम डी एम रजिस्टर में लाभार्थी छात्रों की संख्या रोजाना समय से अवश्य दर्ज किया करें।स्कूल की प्रत्येक कक्षा कक्ष में एक डस्टबिन अवश्य रखा।जाना चाहिए ,ताकि स्वच्छता बनी रहे।
    एबीएसए ने साथ ही निर्देश दिया कि परिवार सर्वेक्षण का कार्य समयबद्ध पूर्ण कराकर समस्त प्रधानाध्यापक इसका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज अवश्य करे।
            अन्त में उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों से शिक्षण व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की, ताकि सरकार की अपेक्षानुसार बेसिक स्कूलों में शैक्षिक सुधार दिखाई देने लगे।  सभी का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में डेढ़ सौ से ज्यादा प्रधानाध्यापक मौजूद रहे
_____
*वेदव्रत गुप्ता

खननअधिकारी ने भावलपुरा गांव में खनन करती जेसीबी और डंपर पकड़ा _____

 

  फोटो:- पकड़े गए डंपर और जेसीबी
जसवंतनगर(इटावा)।अवैध मिट्टी खनन के विरुद्ध सोमवार को जिला खनन अधिकारी ने जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दो डंपरों को धर दबोचन में सफलता प्राप्त की है।

      बताया गया है कि इलाके में पुलिस और खनन माफियाओं की  सांठगांठ से निरंतर खनन चलता है और पुलिस हाथ नहीं डालती।
सूचना पर जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने ग्राम भावलपुर में स्वयं पहुंचकर मौके पर कार्यवाही की गई।
 बताया गया है कि खनन अधिकारी को सूचना मिली थी कि जसवंत नगर इलाके के कस्बे से लगे भावलपुरा गांव में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।
  सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पहुँचकर अवैध मिट्टी खनन करते हुए खनन माफिया की जेसीबी व 2 डम्फर को जिला खनन अधिकारी ने पकड़ लिया गया और टीम ने खनन रुकवा दिया।एक जेसीबी व डंपर को  सीज करने की संस्तुति साथ  जसवंतनगर थाने के सुपुर्द  कर दिया।अन्य  डंपर का  चालान किया गया है।
  _____
  *वेदव्रत गुप्ता

जसवंत नगर क्षेत्र के  छात्र का मींस मेरिट स्कॉलरशिप में चयन

 

फोटो:   छात्र इशू

जसवंतनगर(इटावा)।नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में जसवंतनगर क्षेत्र के यूपीएस प्रेमनगर, संकुल तिजौरा के छात्र इशू का चयन हुआ है। उसे चार वर्ष तक प्रति वर्ष 12 हजार यानि चार वर्षों में कुल 48 हज़ार रुपये की धनराशि पढ़ाई हेतु केंद्र सरकार देगी।

इशू को ब्लॉक जसवंतनगर मे पहला और जिले मे दसवां स्थान प्राप्त किया।। खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा  ने छात्र और स्कूल के सभी स्टाफ को शुभकामनाएं दी।
 स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ,सहायक अध्यापक सुशील बाबू, क्षितिज कुमार एवं ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
  माता पिता ने अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए  कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई को श्रेय दिया है।
—–
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

भाजपा के “जय शिव बाल्मिकी” ने कराया नामांकन, कुल 9 प्रत्याशी मैदान में उतरे

फोटो :- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय शिव बाल्मीकि अपना नामांकन कराते हुए

       

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के चुनाव को लेकर यहां मॉडर्न तहसील में चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल मिलाकर 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें सपा प्रत्याशी सतनारायण पुद्दल द्वारा दाखिल कराए गए दूसरे   सेट के चलते  पालिका अध्यक्ष के लिए  9 प्रत्याशी ही मैदान में उतरे हैं।
     नामांकन प्रक्रिया में  शनिवार को एक और रविवार को 3 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए हुए थे।आज अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय शिव बाल्मिक, निवासी मोहल्ला लुदपुरा, कांग्रेस पार्टी के किशन कुमार जाटव एडवोकेट निवासी सिसहाट, निर्दलीय कुसमा देवी धोबी निवासी कोठी कैस्थ ,प्रमोद कुमार जाटव निवासी अहीर टोला, अजय कुमार  धोबी निवासी फक्कड़ पुरा जसवंतनगर शामिल हैं।
आप पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र दिवाकर,जिन्होंने रविवार को नामांकन कराया था ।उन्होंने आज अपनी पत्नी कुसमा देवी का भी नामांकन कराया। समझा जाता है कि उन्होंने डमी के रूप में उनका नामांकन कराया है ,जो कि निश्चित रूप से वापस ले लिया जाएगा।
_________
भाजपा प्रत्याशी जय शिव का नामांकन
_________
   अंतिम दिन भाजपा के प्रत्याशी जयशिव बाल्मिक का नामांकन सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा। उनका नामांकन कराने के लिए जसवंतनगर  विधानसभा  के पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य गुड्डू , सक्रिय युवा भाजपा नेता अजय यादव बिन्दू,  नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता ,श्रेयस मिश्रा , दीपक धाकरे आदि के अलावा पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समर्थक मॉडल तहसील के पास तक आए थे।
   नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी जय शिव बाल्मीकि ने दावा किया कि उन्हें जसवंतनगर कस्बे के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है। उन्हें टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने हम जैसे वंचित समाज के व्यक्ति को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की समतामूलक नीतियों तथा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी  के प्रति लोगों के असीम लगाव के कारण वह भारी जीत हासिल करेंगे।
 ________
   लाल टोपी में आए पुद्दल
_________
    समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण  पुद्दल ने शनिवार को ही अपना नामांकन करा दिया था ,मगर आज वह अपना नामांकन का दूसरा सेट जमा कराने, जब आए, तो वह बाकायदा लाल टोपी पहने हुए थे।  उनके साथ नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हाजी मोहम्मद अहसान तथा पूर्व ब्लाक अनुज मोंटी यादव साथ में  तहसील तक कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे । मोहम्मद अहसान तो नामांकन कक्ष में भी उनके साथ थे।
*वेदव्रत गुप्ता

निकाय चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग कार से 2,30000₹ बरामद

फोटो: पकड़ी गई कार और उसमें सवार लोग

जसवंतनगर (इटावा)। निकाय चुनाव को लेकर हाईवे पर की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को चौकी जोनई इलाके में दिल्ली नंबर की एक कार से 2 लाख30 हजार रुपए की धन राशि बरामद की गई है।

    यह  मारुति कार नंबर डी. एल. 4सी, एएक्स, 9773 आगरा की तरफ से आ रही थी ।उस दौरान वाहन चेकिंग के लिए तैनात क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी द्वारा पुलिस बल के जरिए, जब यह कार रुकवाई गई और उसकी खानातलाशी ली गई ,तो उसमें उपरोक्त राशि बरामद हुई।          बरामद राशि के संबंध में कार में सवार कोई  कागजात नहीं  दिखा सके, तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार से बारामद इन 2,30000 रू0 की राशि को उप जिलाधिकारी  जसवन्तनगर कौशल कुमार की मौजूदगी में नियमानुसार सीज कर  आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।
 *वेदव्रत गुप्ता
____

जसवंतनगर में 25 वार्डों के सभासदी के लिए 122 प्रत्याशी मैदान में उतरे

 

फोटो: नामांकन के लिए जाते हुए भाजपा और सपा के प्रत्याशी क्रमशः जय शिव बाल्मिक और सत्यनारायण पुद्दल आशीर्वाद अपने बुजुर्गों से लेते हुए
—–
जसवंतनगर (इटावा)। निकाय चुनाव को लेकर जसवंतनगर नगर पालिका परिषद के लिए पिछले 8 दिनों से चल रही नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई।
           अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित जसवंतनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए यहां कुल मिलाकर 13 नामांकन पत्र खरीदे गए थे, जिनमें से केवल 10 नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी जसवंत नगर कौशल कुमार के के समक्ष दाखिल किए गए। इनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण  पुद्दल ने नामांकन के दो सेट दाखिल किए हैं, इसलिए अध्यक्ष पद के लिए कुल मिलाकर नामांकन समाप्ति पर 9 नामांकन  ही दाखिल हुए हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा ने अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 125 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 122 नामांकन पत्र अंतिम दिन तक दाखिल हुए हैं।इस तरह देखा जाए तो औसतन पांच प्रत्याशी प्रत्येक वार्ड से मैदान में उतरे हैं।
   नामांकन का काम पूरा हो जाने के बाद मंगलवार 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी 27 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे

   वार्ड सभासद प्रत्याशियों के लिए प्रमुख पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी ने कुछ ही वार्डों के लिएअपने प्रत्याशी घोषित किए हैं । भाजपा द्वारा रविवार शाम 9  वार्डों के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए थे, जबकि समाजवादी पार्टी ने अपनी कोई अधिकृत लिस्ट सोमवार शाम तक घोषित नहीं की।
      समाजवादी पार्टी की चुनाव कमान संभाल रहे राहुल गुप्ता का कहना है कि चुनाव चिन्ह आवंटन से पहले -पहले पार्टी की ओर से सभासदो की अधिकृत लिस्ट जारी कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में पार्टी अपना सायकिल सिंबल शायद नही देगी।निर्दलीय उम्मीदवारों को ही बाहर से समर्थन देगी।
*वेदव्रत गुप्ता
—–

Read More »

नागपुर: भीषण आग की लपटों से जली एक फैक्टरी, हादसे में तीन लोग झुलसे

हाराष्ट्र के नागपुर जिले में सोमवार की सुबह एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोग झुलस गए। इस आग में तीन अन्य घायल भी हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि यह आग सोनेगांव निपानी ग्राम पंचायत एमआईडीसी क्षेत्र के कटारिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में 11 बजे लगी।

आग लगने के बाद तुरंत दमकल को खबर किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि इस आग में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है और आग पर भी काबू पा लिया गया है।

विंध्य और बुंदेलखंड अंचल से मिले निगेटिव फीडबैक के बाद बदले बीजेपी के सुर, पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

ध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विंध्य और बुंदेलखंड अंचल से मिले निगेटिव फीडबैक के बाद भाजपा ने इस क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है।  भाजपा पीएम मोदी-शाह की रैली के जरिए माहौल बनाने में जुटी हुई है।

सोमवार को रीवा में पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए। वे 31 मिनट बोले। पीएम ने यहां से 2300 करोड़ रुपये के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपये की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

रीवा में मोदी का यह तीसरा दौरा था। इससे पहले वह मई 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान और दूसरी बार नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार में आए थे। इससे पहले फरवरी में गृहमंत्री शाह सतना दौरा कर एक बड़ी रैली कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का रीवा प्रवास सियासी तौर काफी अहम रहा। क्योंकि यह ऐसा इलाका है, जहां विधानसभा की 30 सीटें हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने इनमें से 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

चुनाव के 15 महीने बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, तब कैबिनेट में इस क्षेत्र को उम्मीद के मुताबिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला। बाद में जब इसे लेकर लोगों का असंतोष सामने आया, तब गिरीश गौतम को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया।