Saturday , October 26 2024

Editor

BJP ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, बरेली में पार्षद के नौ उम्मीदवार मुस्लिम

गर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस बार भाजपा ने बड़े पैमाने पर मुस्लिमों को भी टिकट दिया है।
रामपुर जिले में भाजपा ने दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। टांडा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर मेहनाज जहां और रामपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर डॉ. मुसरेत मुजीब को प्रत्याशी बनाया है।  आजमगढ़ की मुबारकपुर से तमन्ना बानो और बदायूं जिले की ककराला पालिका अध्यक्ष पद पर मरगून अहमद खां को टिकट दिया है।

बिजनौर जिले की अफजलगढ़ नगर पालिका परिषद में खतीजा को प्रत्याशी बनाया है। इस तरह कुल पांच पालिकाओं में मुसलमानों को टिकट दिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पार्षद के उम्मीदवार भी मुस्लिम हैं।
सूबे की राजधानी लखनऊ से भाजपा ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने, कल्बे आबिद से कौसर मेंहदी शम्सी आजाद और हुसैनाबाद से लुबना अली खान को टिकट दिया है।

शंभू नाथ यादव इंटरमीडिएट कॉलेज अशोकनगर ऊंचाहार में स्वर्गीय श्री राजीव सिंह की मनाई गयी द्वितीय पुण्यतिथि 

माधव संदेश/ प्रमोद यादव रायबरेली 

ऊंचाहार रायबरेली शंभू नाथ यादव इंटरमीडिएट कॉलेज अशोकनगर चक मिलिक ऊंचाहार स्वर्गीय श्री राजीव सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई। प्रधानाचार्य श्री अर्जुन सिंह यादव प्रबंधक श्री अशोक कुमार यादव लालकृष्ण रमन वीरेंद्र सिंह यादव पंकज कुमार अग्रहरी राजेश कुमार आशुतोष मौर्या सत्येंद्र यादव केके यादव प्रियांशु श्रीवास्तव भूपेंद्र सिंह रंजना विश्वकर्मा कल्पना, किरन,सीमा शुक्ला, सपना, शैलेश विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, रंजना यादव,/प्राथमिक विद्यालय मधवापुर सुल्तानपुर प्रधानाध्यापक श्री उमेश चंद्र अग्रहरी, श्री गनेश अग्रहरी,संदीप कुमार, रिंकू अधिकारी ,सुभाष चंद्र, लालबाबू शोक सभा में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं आदि लोगउपस्थित रहे।

चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 23 अप्रैल 2023 को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर ऐहारी थाना ऊँचाहर रायबरेली को थाना क्षेत्र से चोरी की 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल वाहन संख्या MH12CU4771 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी निशानदेही पर उसके घर से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो हांडा सीडी डीलक्स UP33AD1387 बरामद की गयी है । इस सम्बन्ध में थाना ऊँचाहार पर मुअसं-182/2023 धारा-41/411/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

*नाम पता अभियुक्तगण-*

राहुल सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर ऐहारी थाना ऊँचाहर रायबरेली।

*बरामदगी-*

पल्सर मोटर साइकिल वाहन संख्या MH12CU4771

हीरो हांडा सीडी डीलक्स UP33AD1387

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1. उप-निरीक्षक श्री मिठाईलाल थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली ।

2. मुख्य आरक्षी श्री सुमन कुमार कुशवाहा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ।

3. आरक्षी श्री अनूप यादव थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ।

4. आरक्षी श्री शुभम शर्मा थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ।

5. आरक्षी श्री दीपक यादव थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ।

दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हो सकती है ओलावृष्टि, देखे किन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि महीने के अंत तक भारत के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति लौटने की लू नहीं है और शुक्रवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में फिर से बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में रविवार को अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में यह 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

मौसम विभाग ने कहा, “अगले सात दिनों के दौरान देश में लू चलने की आशंका नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 अप्रैल से और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में 28 अप्रैल से बारिश होने का अनुमान है।”

विभाग ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 24 अप्रैल को, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 अप्रैल को, केरल में 24 से 27 अप्रैल तक और तेलंगाना में 27 अप्रैल को भारी बारिश होने का अनुमान है।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित

चकरनगर/इटावा। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों को विकासखंड स्तर पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर समारोह व आयोजन कर पुरस्कार दिए जाने का कार्यक्रम किया गया जिसमें विकासखंड की चयनित पंचायतों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत आलोक सिंह चौहान ने एक आदेश निर्गत कर विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों को आमंत्रित किया जिसमें गनियावर, गढ़ैया, तेजपुरा, जगतौली, बंसरी, विडोरी, कुंवरपुर कुर्छा, एवं बिहार आदि पंचायतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।बी डी ओ विवेक कुमार ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और उनके सहयोगियों को अच्छे कार्यों से प्राप्त प्रशस्ति पत्र मिलने पर धन्यवाद दिया व आशा व्यक्त की कि इसी तरह शेष पंचायतों को भी मेहनत कर उत्तम स्थान प्राप्त करें ताकि आने वाले समय में उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दिया जाए व सम्मानित किया जाए, और जो प्राप्त कर चुके हैं उन्हें और भी अच्छा प्रयास के साथ उच्च स्तरीय कार्य कर जनपद में अपना स्थान प्राप्त करना चाहिए ताकि उनका सम्मान आगे भी बढे़। इसी अवसर पर प्रभारी सहायक पंचायत अधिकारी आलोक चौहान ने प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित किए व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्तराखंड में 10 जून तक होंगे सभी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले

प्रदेश में 10 जून तक सभी विभागों में पात्र कर्मचारियों, अधिकारियों के तबादले होंगे।  विभागों को वार्षिक स्थानांतरण सत्र 2023-24 में तबादलों के लिए आदेश किया है।

तबादला एक्ट के तहत सामान्य तबादलों के लिए तय समय सारिणी के मुताबिक लोक सेवकों के तबादला आदेश जारी करने की अंतिम तिथि 10 जून है।  पहले 25 मई से पांच जून तक तबादला समिति की बैठक के साथ ही तबादलों को लेकर सक्षम प्राधिकारी की सिफारिश हो जानी चाहिए।

30 अप्रैल तक अनुरोध के आधार पर तबादलों के लिए आवेदन मांग लिए जाने चाहिए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, तबादला एक्ट 2017 की धारा 23 के तहत हर साल सामान्य तबादलों के लिए समय सारिणी तय की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से भी इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना की ओर अपर निदेशक बेसिक और माध्यमिक शिक्षा, अपर निदेशक एससीईआरटी, प्राचार्य जिला शिक्षाा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

चांद पर आशियाना बसाने की तैयारी में ड्रैगन, करेगा 3D प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग

इंसानों ने आने वाले समय में चांद पर आशियाना बसाने की तैयारी कर ली है। अमेरिका के बाद अब चीन भी चंद्रमा पर इमारतों के निर्माण के लिए काम कर रहा है। चीन चांद पर घर बनाने के लिए 3D प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करेगा।

3डी प्रिंटेड ईंटों से बनेंगे घरचाइना डेली की रिपोर्ट के अनुसार, चीन लंबे समय से चंद्रमा पर आवास बनाने की योजना को मजबूत कर रहा है।  चीन ने 2020 के चीनी चंद्रमा मिशन में चांग’ई 5 , जिसका नाम चंद्रमा की पौराणिक चीनी देवी के नाम पर रखा गया है, चांग’ई 8 मिशन, 2030 तक चंद्रमा पर आवास बनाने की योजना बनाई है।

2030 तक चंद्रमा पर आवास बनाने की योजनाचांग’ई 5 योजना ही पृथ्वी पर चीन के पहले चंद्र मिट्टी के नमूने वापस लेकर आई थी। वहीं चीन ने पहली बार 2013 में अपनी पहली चंद्र लैंडिंग की थी .

अब 2030 तक चंद्रमा पर एक अंतरिक्ष यात्री को उतारने की योजना बना रहा है। चीन चांग’ई 6, 7 और 8 मिशन लॉन्च करेगा, जिसमें बाद मानव निवास के लिए चंद्रमा पर रियूजेबल सामग्री की तलाश करने का काम सौंपा जाएगा।

दो पाकिस्तानी पत्रकारों ने किया खुलासा-“भारत से लड़ाई के लिए पाकिस्तानी सेना के पास न…”

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने दो पत्रकारों से कहा था कि उनके देश के पास भारत के खिलाफ लड़ने के लिए गोला-बारूद और आर्थिक ताकत की कमी है। लंदन स्थित एक पाकिस्तानी मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा हुआ है।

पाकिस्तान के दो जाने-माने पत्रकारों हामिद मीर और नसीम जेहरा ने एक शो के दौरान कहा कि जनरल बाजवा ने 2021 में खुलासा किया था कि उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ गुप्त बातचीत की थी ।

उन्होंने कहा, “कमर जावेद बाजवा का कश्मीर पर किए गए सौदे का खुलासा अभी तक पाकिस्तानी नागरिकों के सामने नहीं किया गया है। भारत के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान का दौरा करना था।”

“जब इसके बारे में विदेश मंत्रालय को पता चला, तो वे इमरान खान (तत्कालीन प्रधानमंत्री) के पास गए, क्योंकि वे इसके बारे में अनजान थे। इमरान खान ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता है और एनएसए अजीत डोभाल के साथ बातचीत चल रही है।”

शाहरुख खान से मिलने पहुंची नवप्रीत कौर, अबराम के साथ मस्ती और पिज्जा की तस्वीर की साझा

नवप्रीत कौर नाम की एक मॉडल शाहरुख से मिलने उनके घर मन्नत गई थीं। मॉडल ने मन्नत में बहुत अच्छा समय बिताया और शाहरुख के पूरे परिवार से मुलाकात की। अब उन्होंने अपना अनुभव सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया है।

नवप्रीत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने मन्नत में अभिनेता के परिवार के साथ बिताए पलों को कैद कर फैंस के साथ साझा किया।

पहली तस्वीर में मॉडल शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। साथ ही मॉडल ने अबराम के साथ की गई मस्ती और पिज्जा की तस्वीर साझा की, जो खुद शाहरुख ने बनाया था।

अबराम उनके नए बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं। आर्यन की जिस तरह की एंग्री यंग मैन वाली छवि है, वह बिल्कुल उससे अलग हैं और बहुत ही प्यारे हैं। सुहाना खान बहुत खूबसूरत हैं। जब नवप्रीत मन्नत से जाने लगीं तो शाहरुख उन्हें छोड़ने के लिए बाहर तक आए।

 

फिल्म तेरे नाम के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में किया भूमिका चावला ने कमबैक देखकर फैंस ने कहा ये…

 अदाकारा भूमिका चावला ने एक बार फिर सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम किया है। अभिनेत्री ने इससे पहले सलमान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम किया था, जिसके लिए उन्हें आज तक याद किया है।

अब ‘तेरे नाम’ फिल्म और उसमें निभाए किरदार के बारे में अभिनेत्री ने खुलकर बात की और बताया कि उन्हें कैसा लगता है, जब लोग आज भी उन्हें ‘तेरे नाम’ की हीरोइन के रूप में याद करते हैं।

इंटरव्यू में भूमिका चावला ने कहा कि कुछ फिल्म छाप छोड़ती है और इसलिए छाप छोड़ती है कि लोग उसे भुला न सकें। इस कारण मैं इसे खूबसूरत प्रशंसा के रूप में लेती हूं और इसे अपनी तारीफ समझती हूं कि लोग अब भी मुझे ‘निर्जरा’ के रूप में याद करते हैं।

फिल्म ‘तेरे नाम’ साल 2003 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म का निर्देशन दिवंगत सतीश कौशिक ने किया था। फिल्म में दर्शकों को भूमिका चावला और सलमान खान की केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी। इस तरह की अन्य यादगार भूमिकाएं देने की जिम्मेदारी फिल्म उद्योग की है।