Saturday , October 26 2024

Editor

चुनावों को लेकर हाईवे पर चौपाया वाहनों की चेकिंग, 14 का चालान

फ़ोटो: वाहनों की चेकिंग करता
______
जसवंतनगर(इटावा)। नगर निकाय  चुनाव को देखते हुए जसवंत नगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर जोनई पर  बड़े वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान लगभग एक दर्जन वाहनो के चालान किया।
   रविवार  दोपहर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के नेतृत्व में आगरा से इटावा की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक सैकड़ा से ज्यादा चार पहिया वाहनों को चेक किया गया चेकिंग में वाहनों में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली । लगभग 14 चार पहिया वाहनों के हूटर लगाकर चलने, सीट बेल्ट ना लगाने, सवारी गाड़ी में ओवरलोड सामान रखने के आरोप में चालान किए। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को चेतावनी देकर उन्हें जाने दिया।
    इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक बलरई अल्मा अहिरवार, प्रभारी निरीक्षक बढ़पुरा अमित मिश्रा प्रभारी निरीक्षक पछाएगांव अनुभव चौधरी के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
*वेदव्रत गुप्ता

जैन मोहल्ला में पेयजल आपूर्ति का संकट, कोई सुनवाई नहीं

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के जैन मोहल्ला में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति बाधित रहने से जनमानस परेशान है।
              बताते हैं कि कई दिनों से आपूर्तित होने वाली जलापूर्ति सुबह और शाम नियम से नहीं आ रही है।
 जैन भवन(धर्म शाला)के पीछे वाली गली में तो कई दिनों से पानी ।की।सप्लाई सुबह, शाम ठीक से नहीं आ रही है। लगभग ठप है। इस गली के ज्यादातर परिवार नगरपालिका की  जलापूर्ति पर ही आश्रित  हैं।  उन्हें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
   इस समस्या के लिए कई बार नगरपालिका के जल आपूर्ति विभाग को अवगत कराया जा चुका है,मगर इस भरी गर्मी में भी कोई समाधान नहीं किया गया है। गली में रहने वाले शिक्षक ऋषि मिश्रा ने बताया है कि हमारे एरिया में नगरपालिका की जलापूर्ति कभी भी दुरुस्त नहीं चलती है।
पालिका अधिशासी अधिकारी से लोगों ने इस समस्या के समाधान पर ध्यान देने की अपील की  है।
*वेदव्रत गुप्ता

ट्रक का एक्सल टूटने से क्रॉसिंग पर चार घण्टे लगा रहा जाम

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

कंचौसी,औरैया। दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर ट्रक का एक्सेल टूटने से दोनों दिशाओं का सड़क यातायात संचालन चौपट हो गया। इसके चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। रविवार सुबह दस बजे औरैया से कन्नौज जा रहे ट्रक का एक्सेल क्रासिंग पर टूट गया। एक्सेल टूटने से ट्रक वहीं पर फंस गया और उसके पीछे से वाहनों की लाइन लगनी शुरू हो गई। लोगों ने आड़े-तिरछे करके वाहन निकालने का प्रयास किया तो सामने का यातायात भी प्रभावित होने लगा और वहां पर जाम लग गया। जिससे सड़क के दोनो तरफ लंबा जाम लग गया जाम में कानपुर से औरैया जा रही रोडवेज बस तीन घण्टे तक फसी रही।इसके बाद मिस्त्री को बुलवाकर ट्रक का एक्सेल सही कराकर दोपहर एक बजे के बाद ट्रक को वहां से हटवाया जा सका। जानकारी होने पर पहुंची चौकी पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया, जिससे चार घण्टे तक तेज धूप में जाम में फसे रहे। ओवरब्रिज निर्माण ना होने से लोगो को आयदिन जाम में फसकर परेशान होना पड़ता है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया ट्रक का एक्सल टूटने से जाम की समस्या बनी रही।

जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन का वार्षिकोत्सव

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। एनटीपीसी में महिला मंडल एवं बाल भवन द्वारा मनाए जाने वाला वार्षिक उत्सव संपन्न।दिबियापुर एनटीपीसी के जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन ने संयुक्त रूप से अपना वार्षिकोत्सव मनाया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की थीम रही “गंगा अवतरण”। वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण गंगा अवतरण थीम पर आधारित नृत्य-नाटिका रही। बच्चे एवं महिलाओं ने समान रूप से सम्मिलित होकर कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया। एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक वह महिला मंडल की अध्यक्षा ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एनटीपीसी में जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन में संयुक्त रूप से अपना व् उत्सव मनाया 15 दिनों तक चले नृत्य कार्यशाला में यह नृत्य-नाटिका तैयार की गयी थी, जिसे ज़ेक डांस स्टुडियों, मिर्जापुर के डांस टीचर रवि मौर्या ने तैयार करवाया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक जसवीर सिंह अहलावत व जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा सरोज अहलावत व मंडल एवं विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्याओं के द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गीत के पश्चात् जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा ने बताया कि बाल भवन एवं जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव का मुख्य संदेश यही है कि सीखें सिखाएँ मुस्कराएँ और खुशियाँ बाँटें। उन्होंनें सहर्ष कहा कि इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने का पूरा श्रेय जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन की महा सचिव निधि पांडेय व निहारिका शुक्ला को जाता है। साथ-साथ उन्होंनें पूरी टीम की भी सराहना की। जागृति महिला मंडल की महा सचिव, बाल भवन की महा सचिव द्वारा जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी, दोनों ने ही बताया कि हमने जो भी कार्य किये वह अपनी अध्यक्षा के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ही सम्पन्न किये । मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि जागृति महिला मंडल एवं बाल भवन द्वारा गंगा अवतरण थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव अत्यंत ही सराहनीय रहा। खासकर नृत्य-नाटिका बहुत ही मनमोहक रही। उन्होंनें यह भी कहा कि इसमें दिये गये संदेश देवनदी गंगा की स्वच्छता एवं पावनता को बनाएँ रखें, पर हम सभी को अमल करना चाहिए। उन्होंनें बच्चों व महिला मंडल को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।साथ ही उन्होंनें ज्ञानदीप साक्षरता अभियान के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी नृत्य की भी सराहना की। इस अवसर पर जागृति महिला मंडल के साथ विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, डिप्टि कमांडेंट,सी.आई.एस.एफ. यूनिट जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्याएँ/सदस्याएँ एवं उनके परिवारजन, बच्चे उपस्थित रहे।

बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

बिधूना,औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी शाक्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक कर अपने अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने यह भी आगाह किया कि यदि किसी भी स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा अपने कार्य में शिथिलता बरती गई या भ्रष्टाचार किया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने बुधवार को रुरुकंला निवासी अधेड़ बृज किशोर 50 वर्ष की अस्पताल में गैस सिलेंडर में गैस न होने की बजह से मृत्यु की बात को निराधार बताया। कहा कि दिवंगत अधेड़ के स्वजनों द्वारा उसे मृत अवस्था में सीएससी पर लाया गया था जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर आदि व्यवस्थाओं के संबंध में लगाए गए आरोप निराधार बताए।कहा अभी भी एक दर्जन से अधिक गैस से भरे हुए सिलेंडर अस्पताल में मौजूद हैं। इस अवसर पर उन्होंने अतिशीघ्र सभी प्रकार की जांचें सुनिश्चित कराए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने को कहा। साथ ही चिकित्सकों की कमी के संबंध में शासन स्तर पर पत्राचार किए जाने की बात कही। बताया जाता है कि सीएचसी में अव्यवस्थाओं के कथित आरोपों की जांच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ से कराये जाने की बात कही है।

भागवत के श्रोता के अंदर जिज्ञासा और श्रद्धा होनी चाहिए : पंडित राम कृष्ण बाजपेई

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। विकास खण्ड भाग्यनगर के गांव पुरवा भवानी में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को कथा व्यास पंडित राम कृष्ण बाजपेई ने कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं। लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया। कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है। द्वापर युग में धर्मराज युधिष्ठिर ने सूर्यदेव की उपासना कर अक्षयपात्र की प्राप्ति किया। हमारे पूर्वजों ने सदैव पृथ्वी का पूजन व रक्षण किया। इसके बदले प्रकृति ने मानव का रक्षण किया। भागवत के श्रोता के अंदर जिज्ञासा और श्रद्धा होनी चाहिए। परमात्मा दिखाई नहीं देता है वह हर किसी में बसता है। इस अवसर पर परीक्षित गीता देवी पत्नी शिव भगवान मिश्रा, आलोक कुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, संतोष मिश्रा, अनुज मिश्रा सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

दीक्षांत इंस्टीट्यूट रायबरेली द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली, दीक्षांत इंस्टीट्यूट रायबरेली द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां वक्ताओं ने डॉ अंबेडकर के जीवन दर्शन पर भी प्रकाश डाला। अतिथियों ने बताया कि डॉ अंबेडकर दलितों के साथ साथ नारी जाति और सर्व समाज के मुक्तिदाता हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन दीक्षांत इंस्टिट्यूट के संचालक प्रीतम ने किया। उन्होंने सबसे पहले अतिथियों से महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कराया। तत्पश्चात अतिथियों को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इसी कड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया मंच पर अतिथि के रूप में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षिका डॉ शांति अकेला, फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में बी.एड्.विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय भारती एवं गौरा कॉलेज के प्रवक्ता एवं सामाजिक चिंतक डॉ सुनील दत्त मौजूद रहे। डॉ शांति अकेला ने कहा कि बिना पढ़े आगे बढ़ा नहीं जा सकता है। पूरी मेहनत और लगन से पढ़ने पर ही सफलता प्राप्त हो सकती है। डॉ संजय भारती ने प्रसिद्ध चित्रकार पिकासो का उदाहरण देते हुए बताया कि कामयाबी एक दिन में नहीं प्राप्त होती है। उसके लिए लंबा प्रयास और संघर्ष करना पड़ता है। डॉ सुनील दत्त ने अप्रैल माह में पड़ने वाले महापुरुषों के जन्म जयंती और परिनिर्वाण दिवस को याद दिलाते हुए बताया कि योजनाबद्ध ढंग से किया गया अध्ययन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। मंजिल को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय होकर संकल्पों के साथ आगे बढ़ना होता है। इस अवसर पर ऑल आरक्षित टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित चौधरी, भारतीय बौद्ध महासभा के संगठन मंत्री एडवोकेट नरेंद्र कुमार शिक्षक, दिलीप अंबेडकर आदि ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इसके अलावां शिक्षक व समाजसेवी अनिल कांत, विजय कुमार, अर्जुन आदि ने भी महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

भारतीय जनता पार्टी ने जसवंत नगर से जयशिव बाल्मिक को उतारा

फोटो:जय शिव बाल्मिकी
_________

जसवंतनगर (इटावा)। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा रविवार को कर दी।

    नगर पालिका जसवंत नगर के सेवानिवृत्त कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों के नेता  रहे और नगर के मोहल्ला लुधपुरा के निवासी जय शिव बाल्मिकी को भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारा है। जसवंत नगर की पालिका अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। भाजपा ने किसी बाल्मीकि समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारकर संदेश दिया है कि पार्टी सबसे कमजोर  वर्ग के व्यक्ति को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठा कर उसे और उसके समाज को बराबरी का दर्जा देना चाहती है।
  जय शिव बाल्मिकी का नाम शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी में चर्चा में था। बताया गया है कि यहां के भाजपा के सर्वाधिक सक्रिय एक युवा नेता के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी उनके नाम की हाईकमान तक सिफारिश की थी। समझा जाता है कि सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जय शिव  बाल्मिकी अपना नामांकन करेंगे।
—-
*वेदव्रत गुप्ता

प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, पढ़िए पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को केरल जाएंगे।

कोच्चि सिटी कमिश्नर के सेतु रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को शनिवार को गिरफ्तार किया था।  रमन ने कहा कि आरोपी को फॉरेंसिक की मदद से ढूंढा गया है। पड़ोसी को फंसाने की वजह निजी दुश्मनी है।

केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा था कि एसपीजी दुनिया की सबसे ट्रेंड और कुशल सुरक्षा एजेंसी है। पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा पहले की तरह ही आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ जबतक एसपीजी है, उन्हें कोई छू नहीं सकता। केरल भाजपा अध्यक्ष ने बताया था कि 17 अप्रैल को उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था।

36 दिन से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि अमृतपाल को मोगा के गांव रोड़े के गुरुद्वारे से हिरासत में लिया गया है। वह 36 दिन से फरार चल रहा था।ये गांव खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला का है।

 

वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह नशामुक्ति की आड़ में युवाओं को मानव बम के रूप में तैयार कर रहा था। यह सनसनीखेज खुलासा पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच में हुआ है।

अमृतपाल नशा छुड़ाने के अभियान, धर्मप्रचार और अमृतपान के नाम पर युवाओं को इकट्ठा कर रहा था। नशा छुड़ाओ केंद्रों में युवाओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा था। इन्हीं के सहारे वह आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) खड़ी कर रहा था।

अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में भी स्थित गुरुद्वारा में चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में 36 युवाओं को भर्ती किया गया था। अमृतपाल की ””खालसा वहीर”” (एक प्रकार का धार्मिक जुलूस) के सदस्य ही युवाओं की काउंसलिंग करते थे।