Saturday , October 26 2024

Editor

अहमदाबाद में सीवेज की सफाई के दौरान दो लोगों की हुई मौत, दो साल में अबतक हुई 11 मौतें

गुजरात के अहमदाबाद जिले में सीवेज की सफाई के दौरान दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों की मौत का कारण दम घुटना है। घटना अहमदाबाद जिले के ढोलका शहर की है, मृतकों की पहचान गोपाल पाधर (24 वर्षीय) और बिजल पाधर (32 वर्षीय) के रूप में हुई है।

दोनों मजदूर सीवेज की सफाई के लिए उतरे थे लेकिन सीवेज में उतरते ही वह बेहोश हो गए। इसके बाद किसी तरह दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ढोलका पुलिस ने ठेकेदार आशिक ठाकोर और जगदीश ठाकोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

गुजरात सरकार ने हाल ही में विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो साल में गुजरात में 11 मजदूरों की सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हुई है। एनजीओ ने बताया कि 1993 से 2014 के बीच सीवेज की सफाई के दौरान कुल 152 मजदूरों की मौत हुई और इनमें से केवल 26 को ही सरकार की तरफ से मुआवजा दिया गया।

उत्तराखंड के इन जिलो में बनाए जाएंगे सैनिक स्कूल, 284 करोड़ 96 लाख का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजा

मोली और चंपावत में सैनिक स्कूल बनाने की तैयारी है, जबकि रुद्रप्रयाग के जखोली में सैनिक स्कूल के नाम पर 10 करोड़ खर्च करने के बाद इसका प्रस्ताव ठंडे बस्ते में हैं। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम श्रीनगर की ओर से इस स्कूल के लिए 284 करोड़ 96 लाख का प्राक्कलन तैयार कर इसे शासन को भेजा गया है.

प्रदेश में अभी एकमात्र सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हैं। इसका संचालन रक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाता है। इस स्कूल के अलावा रुद्रप्रयाग जिले के जखोली में वर्ष 2015-16 में सैनिक स्कूल के निर्माण पर सहमति बनी थी, स्कूल निर्माण को लेकर मामला काफी समय तक शिक्षा विभाग और सैनिक कल्याण विभाग की खींचतान में फंसा रहा।

रुद्रप्रयाग से भाजपा विधायक भरत चौधरी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय से स्कूल की फिर से फाइल तैयार कराई गई है। प्रयास किया जा रहा है कि नवरत्न कंपनियों से सीएसआर फंड लेकर स्कूल का निर्माण कराया जाए। इसमें राज्य सरकार से भी कुछ मदद ली जा सकती है।

सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बोले सुनील शेट्टी-“अथिया शेट्टी को गालियां दी जाती हैं, जिसकी वजह…”

सोशल मीडिया ने चीजों को जितना आसान कर दिया है, लोग उतना ही इसका गलत फायदा उठाते हैं। आज के टाइम में हर कोई ट्रोलिंग का शिकार बनता जा रहा है। ट्रोलिंग इस हद तक बढ़ गई है कि लोग एक्टर्स के साथ-साथ उनके परिवार को भी बुरा-भला कहना शुरू कर देते हैं।

इसी के चलते सुनील जो अपनी एक्टिंग और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं ने सोशल मीडिया से जिंदगी में पड़ने वाले प्रभाव को लेकर खुलकर बात की है। शेट्टी ने बताया है कि उनकी बेटी और बी टाउन की एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को गालियां दी जाती हैं, जिसकी वजह से उनको काफी बुरा लगता है। सुनील शेट्टी से मॉर्डन एरा में सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और प्रभाव को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में एक्टर ने बेबाक तरीके से कहा है कि ‘

सोशल मीडिया ने चीजों को जितना आसान कर दिया है, लोग उतना ही इसका गलत फायदा उठाते हैं। आज के टाइम में हर कोई ट्रोलिंग का शिकार बनता जा रहा है। ट्रोलिंग इस हद तक बढ़ गई है कि लोग एक्टर्स के साथ-साथ उनके परिवार को भी बुरा-भला कहना शुरू कर देते हैं।

सुनील शेट्टी ने  है कि उनकी बेटी और बी टाउन की एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को गालियां दी जाती हैं, जिसकी वजह से उनको काफी बुरा लगता है। सुनील शेट्टी से मॉर्डन एरा में सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और प्रभाव को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में एक्टर ने बेबाक तरीके से कहा है कि ‘सोशल मीडिया आपके जीवन को नष्ट कर सकता है। ‘

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील शेट्टी ने कहा है कि ‘हमें डिप्लोमैटिक होने के लिए काफी मजबूर किया गया है। आप मुझे किस चीज के लिए पीट रहे हैं, जो काम मैंने किया ही नहीं है और मुझे कौन मार रहा है, ये भी कोई नहीं जानता है। जिसे मैं ट्विटर या फेसबुक पर भी नहीं जानता। मेरी फैमिली को गाली देना, मेरी बेटी को गालियां देना। ये सब देखकर मुझे काफी दुख होता है। क्योंकि मैं थोड़ा ओल्ड स्कूल टाइप शख्स हूं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनील शेट्टी ने कहा है कि ‘हमें डिप्लोमैटिक होने के लिए काफी मजबूर किया गया है। आप मुझे किस चीज के लिए पीट रहे हैं, जो काम मैंने किया ही नहीं है और मुझे कौन मार रहा है, ये भी कोई नहीं जानता है।  क्योंकि मैं थोड़ा ओल्ड स्कूल टाइप शख्स हूं।’

मार्को रुबियो ने सीनेट में उइगर नीति अधिनियम को फिर से किया प्रस्तुत

अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने सीनेट में उइगर नीति अधिनियम को फिर से प्रस्तुत किया। द्विदलीय विधेयक अमेरिका और अन्य देशों में उईगर डायस्पोरा के लिए अमेरिकी समर्थन में वृद्धि करेगा, साथ ही साथ चीन में उइगरों की स्थिति में सुधार के लिए वकालत करेगा, जो सीसीपी के हाथों मानवाधिकारों का हनन झेलते हैं।

मार्को रुबियो के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि जैसा कि संघीय कानून प्रवर्तन द्वारा हाल ही में की गई गिरफ्तारियों ने दिखाया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) का विरोध करने वाले असंतुष्टों को अमेरिका में CCP सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों द्वारा डराने-धमकाने के अभियानों का निशाना बनाया जाना जारी है।

“CCP उइगर और अन्य मुख्य रूप से मुस्लिम जातीय समूहों के खिलाफ किए गए नरसंहार और मानवाधिकारों के हनन का घृणित अभियान चला रही है। मार्को अमेरिका इस तरह के भयानक दुर्व्यवहार के सामने चुप नहीं रह सकता है।

रुबियो ने कहा कि हमें उइगर नरसंहार और सीसीपी के बार-बार गलत सूचना का विरोध करना चाहिए।”  रुबियो ने कहा कि मैं मजबूती से सीसीपी के दुर्व्यवहार के खिलाफ और दुनिया भर में मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का समर्थन का जारी रखूंगा ।

80 साल बाद दक्षिण चीन सागर में देखने को मिला द्वितीय विश्व युद्ध का जापानी जहाज

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1,000 से अधिक लोगों के साथ डूबा एक जापानी परिवहन जहाज 80 साल बाद समुद्र की गहराई से ढूंढ निकाला गया है।

जापानी जहाज मोंटेवीडियो मारू पर 850 युद्धबंदी और 200 नागरिक सवार थे जब इसे जापानी सैनिकों ने 1942 में पापुआ न्यू गिनी में पकड़ लिया था। जहाज को कब्जे में लेने के दौरान सैनिक नहीं जानते थे कि ये जापान का ही जहाज है।

बंदी थे। डूबे जापानी जहाज का मलबा इस हफ्ते की शुरुआत में फिलीपींस के दक्षिण चीन सागर में मिला था। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा विभाग, ऑस्ट्रेलिया के साइलेंटवर्ल्ड फाउंडेशन के समुद्री पुरातत्वविदों और गहरे समुद्र सर्वेक्षण करने वाली डच कंपनी फुग्रो के विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास से ये सफलता मिली।

मिशन के लिए फिलीपींस के तट पर इस महीने की शुरुआत में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। पोत की पहचान आधिकारिक रूप से सत्यापित होने से पहले दो सप्ताह के भीतर, मोंटेवीडियो मारू की काल्पनिक तस्वीर बनाई गई थी।

काजोल ने पहली बार दिया ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब, क्रिप्टिक नोट साझा कर कहा ये

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल पर्दे पर बेबाक रोल निभाने के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस समय-समय पर ट्रोल्स को अपने बयान से सबक सिखाती नजर आती हैं।इसी कड़ी में काजोल ने क्रिप्टिक नोट साझा कर सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है।

काजोल भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म जगत में अपने 31 साल पूरे किए हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने शनिवार देर रात एक पोस्ट कर तहलका मचा दिया।

एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक नोट साझा किया, जिसमें लिखा है, ‘दोनों लिंगों के कायरों का अपना सेट है और एक *##*** लेस है। उनकी योग्यता या उनकी अयोग्यता को जेंडर के अनुसार देखा जाता है।’ इसके साथ ही काजोल ने हैशटैग ‘दिसशिटहोम’ का इस्तेमाल किया है।

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन किया 25 करोड़ रुपये का आकड़ा पार

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त बज बना हुआ था और सलमान के फैंस चार साल के बाद उनके दोबारा पर्दे पर वापस लौटने के इंतजार में थे।

पहले दिन इस फिल्म ने महज 13 करोड़ रुपये का औसत कारोबार किया, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई डबल यानि तकरीबन 25 करोड़ रुपये रही। वहीं कुछ लोगों को यह फिल्म बिल्कुल नहीं पसंद आई है।  लोगों ने इसका ठीकरा सलमान खान नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी पर फोड़ा है।

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की तुलना शाहरुख खान की पठान से की जा रही थी। लेकिन किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन के आंकड़ों ने इसके पीछे लोगों को फरहाद सामजी का कमजोर डायरेक्शन नजर आ रहा है।

किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद से ही यूजर्स फरहाद सामजी पर जमकर भड़के हुए हैं। फिल्म जिस साउथ फिल्म वीरम् का हिंदी रीमेक है, उसे तो लोगों ने पसंद किया था, लेकिन फरहाद के डायरेक्शन में इतनी कमियां हैं कि दर्शकों को कहानी में मजा ही नहीं आया। एक यूजर ने लिखा- फिल्म का डायरेक्शन फरहाद से करा के कबाड़ा कर दिय

1 साल के भीतर सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले खिलाडी बने ये…

क्रिकेट के खेल में जब भी कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए यह अवार्ड जीतना सम्मान की बात होती है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतते रहते हैं.

सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. 1998 में सचिन तेंदुलकर ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 3 शतक बनाए थे और 34 वनडे मैचों में उन्होंने 9 शतकीय पारियां खेली थी. उस साल उन्होंने कुल मिलाकर 13 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने साल 2019 में 9-9 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता था.विराट कोहली का नाम है जिन्होंने 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था और 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था

दिल्ली कैपिटल्स का सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दबोचे 2 गुनहगार

दिल्ली कैपिटल्स का गुनहगार आखिरकार पकड़ में आ ही गया. पुलिस ने बेंगलुरु में टीम के 2 गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल बीते दिनों बेंगलुरु से दिल्ली आने के बाद टीम के खिलाड़ियों को पता चला कि उनका काफी सामान गायब है.

पुलिस ने 2 दिन पहले चोरी हुआ आधा सामान तो बरामद कर लिया था. जिसकी पुष्टि खुद कप्तान वॉर्नर ने की. अब इस कांड को अंजाम देने वाले चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने उनसे सब कुछ उगलवा लिया है. गिरफ्तार दोनों चोरों ने बताया कि रास्ते में कैसे चोरी की.

दिल्ली कैपिटल्स ने चोरी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद कब्बन पार्क पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 16 लाख रुपये की कीमत वाले सामान बरामद किए, जिसमें 12 बल्ले शामिल थे. वॉर्नर ने बरामद सामान की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि कुछ सामान अभी भी गायब है. पुलिस को जो सामान मिला.

पंजाब किंग्स के इस खिलाडी को बचपन से नहीं पसंद था क्रिकेट जानिए कैसे आज कर रहे धोनी की बराबरी

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने खेले 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं. 8 अंक के साथ वह प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है.

टीम ने एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया. तो पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 214 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 4 विकेट झटके और पंजाब की जीत में अहम रोल निभाया.

29 साल के विकेटकीपर बैटर जिमेश शर्मा की बात करें, तो यह उनका सिर्फ दूसरा ही आईपीएल सीजन है, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को खुश होने का मौका दे दिया.

4 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. 44 रन बेस्ट प्रदर्शन है,  इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 का है, जो टी20 के लिहाज से अहम है. वे 33 चौके और 22 छक्के जड़ चुके हैं. हालांकि क्रिकेट जिमेश शर्मा का पसंदीदा खेल नहीं रहा. एग्जाम में 4 प्रतिशत एक्स्ट्रा नंबर के लिए वे क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हुए थे.