Thursday , October 24 2024

Editor

रेस्तरां के मालिक के सीतारमण से मांफी मांगने वाले वीडियो पर भड़के राहुल, सरकार को कहा अहंकारी

नई दिल्ली:  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। दरअसल, वीडियो में एक रेस्तरां के मालिक को जीएसटी पर चिंता व्यक्त करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से माफी मांगते हुए देखा गया। कांग्रेस के नेताओं ने दो वीडियो साझा किया। एक वीडियो में 11 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान अन्नापूर्णा रेस्तरां के मालिक श्रीनिवासन को जीएसटी की दरों पर चिंता व्यक्त करते हुए देखा गया। वहीं दूसरे वीडियो में श्रीनिवासन को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से माफी मांगते हुए देखा गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दोनों वीडियो पर प्रतिक्रिया दी।

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा, “अगर यह अहंकारी सरकार लोगों की बात सुनेगी तो उन्हें समझ आएगा कि सरल जीएसटी दरें लाखों व्यवसायों की समस्याओं को हल करेगी।” उन्होंने आगे कहा, “जब एक छोटे से रेस्तरां अन्नापूर्णा के मालिक ने सरकार से सरल जीएसटी की मांग की तो उनके उनुरोध को अहंकार करार दिया गया।” कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा, “जब उनके अरबपति दोस्त कानून को बदलना चाहते हैं या राष्ट्रीय संपत्ति अर्जित करना चाहते हैं तो पीएम मोदी उनके लिए रेड कार्पेट बिछाते हैं।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमारे छोटे बिजनेस के मालिक पहले ही नोटबंदी, बैंकिंग प्रणाली, जबरन टैक्स वसूली और जीएसटी की मार झेल चुके हैं। अब जो उनके लिए आखिरी चीज बची है, वह है अधिक अपमान। सत्ता में बैठे लोगों के अहंकार को जब ठेस पहुंचती है तो वे अपमान ही करते हैं।” उन्होंने कहा कि एमएसएमई वर्षों से राहत की मांग कर रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर यह अहंकारी सरकार लोगों की बात सुनकर यह समझ पाती की सरल जीएसटी से लाखों बिजनेस की समस्याओं का हल निकाला जा सकता है।

बिजली कर्मियों को मिले सख्त निर्देश- ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे में हर हाल में रिपेयर हो या नया लगे

लखनऊ: ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद कई बार बिजली कई दिनों के लिए गायब हो जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आदेश दिया है कि ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे में हर हाल में बदल दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वे बृहस्पतिवार को शक्ति भवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा बिजली व्यवस्था को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर सभी मिलकर काम करें। बैठक में उपकेंद्रों, राजस्व संग्रह व मानव संसाधनों के बेहतर प्रयोग सहित विभिन्न विषयों पर सुधार के लिए प्रेजेंटेशन भी दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पावर कॉरपोरेशन व डिस्काम मुख्यालय ई-ऑफिस के रूप में कार्य करने लगेंगे। उन्होंने 1912 पर आने वाली शिकायतों के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। कहा, कम से कम समय में इनका निराकरण कराएं। उन्होंने 1912 पर आने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, कॉरपोरेशन व डिस्काम के प्रबंध निदेशक तथा निदेशक भी शामिल हुए।

दो दिन कई इलाकों में चार घंटे गुल रहेगी बिजली
मुख्य अभियंता लेसा व मुख्य अभियंता सिस गोमती की ओर से शनिवार व रविवार को चार घंटे के लिए कुछ इलाकों में शटडाउन लिया गया है। इस दौरान सुबह छह से 10 बजे तक 220 केवी विद्युत उपकेंद्र हरदोई रोड पर मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा आवास विकास, काकोरी, रहमान खेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम और बसंतकुंज समेत अन्य इलाकों की आपूर्ति बंद रहेगी।

केजरीवाल की जमानत याचिका पर ‘सुप्रीम’ फैसला आज, सीबीआई गिरफ्तारी को भी दी है चुनौती

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो याचिकाओं पर आज यानी शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। केजरीवाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गिरफ्तारी और जमानत से दिल्ली हाईकोर्ट के इनकार को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ दोनों याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी। पीठ में न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइंया भी शामिल हैं। पीठ ने पांच सितंबर को केजरीवाल की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख को 26 जून को गिरफ्तार किया था।

कार एक्सीडेंट, कैंसर से जंग…हर मुसीबत से डटकर लड़ीं महिमा, कुछ ऐसा रहा है फिल्मी करियर

90 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार रहीं महिमा चौधरी आज यानी 13 सितंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘परदेस’ से महिमा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह जल्द ही फैंस के दिलों पर राज करने लगीं। महिमा ने मॉडलिंग से बड़े पर्दे पर आकर बड़ा मुकाम हासिल किया। इस राह में कई बाधाएं भी आईं, लेकिन उन्हें रोक न सकीं। महिमा जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कैसा रहा मॉडलिंग से फिल्म और फिर उनकी निजी जिंदगी में उनका सफर।

दार्जिलिंग में हुआ था जन्म
महिमा चौधरी का जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 13 सितंबर 1973 में हुआ था। महिमा से पहले उनका नाम ऋतु चौधरी है। वर्ष 1990 में महिमा ने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने की ठानी। वर्ष 2006 में महिमा ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन वर्ष 2013 में दोनों का तलाक हो गया। महिमा की एक बेटी है जिसका नाम आर्यना है।

इन शानदार फिल्मों में कर चुकी हैं काम
कुछ विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। फिर उन्हें फिल्म ‘परदेस’ मिली। इसके बाद वह ‘लज्जा’, ‘धड़कन’, ‘दिल क्या करे’, ‘दाग : द फायर’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘सेहर’, ‘बागबान’, ‘सैंडविच’ और ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह बड़े पर्दे पर शाहरुख खान, सलमान खान, सुनील शेट्टी सहित कई स्टार्स के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी हैं।

एक्सिडेंट का हुईं थी शिकार
महिमा का करियर अच्छा चल रहा था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग के दौरान महिमा एक हादसे का शिकार हो गईं। सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स ने महिमा के चेहरे 67 कांच के टुकड़े निकाले थे। अभिनेत्री का चेहरा काफी बिगड़ गया था, यही वजह थी कि फिर वह इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं।

कैंसर का भी किया है सामना
महिमा चौधरी की परेशानियों का अंत अभी भी नहीं हुआ था। एक और बड़ी मुसीबत उनका इंतजार कर रही थी। महिमा को ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझना पड़ा, इस बात का खुलासा अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किया था। इस दौरान उन्होंने महिमा के साथ फोटो शेयर की थी। एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी आप बीती बताते हुए रोने लगी थीं। हालांकि, अपने मजबूत इरादों से महिमा ने कैंसर को मात दी।

करोड़ों में है नेटवर्थ
महिमा चौधरी काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं। फिल्मों में काम करने के अलावा वे कुछ ब्रांड्स में भी निवेश करती रहती हैं। महिमा का मुंबई में अपना घर है जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिमा चौधरी की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। खबरों की मानें तो महिमा को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। महिमा के पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी करोड़ों की कार मौजूद हैं।

आमिर खान की फिल्म के गाने की मुरीद हुईं डेविड वॉर्नर की बेटी, क्रिकेटर ने साझा किया वीडियो

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दीवानगी दुनियाभर में है। उनकी फिल्मों को न सिर्फ भारत में बल्कि, विदेशों में भी बेशुमार प्यार मिलता है। वर्ष 2007 में एक्टर की फिल्म आई थी ‘सितारे जमीन पर’। इस फिल्म को आज भी खूब पसंद किया जाता है। फिल्म के गानों ने भी खूब धूम मचाई। इस फिल्म का एक गाना इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की बेटी इस्ला को खूब पसंद आ रहा है। खुद क्रिकेटर ने यह जानकारी साझा की है।

 

साझा किया क्यूट वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की बेटी को फिल्म का ‘बम बम बोले’ गाना खूब पसंद आ रहा है। क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें टीवी पर तेज आवाज में यह गाना चल रहा है। इस्ला सोफे पर आराम से बैठकर यह गाना एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, जैसे ही उन्हें यह अहसास होता है कि उनका वीडियो बन रहा है, वह हंसकर वहां से चली जाती हैं। इस वीडियो के साथ डेविड वॉर्नर ने लिखा है, ‘इस्ला इस गाने को बहुत ज्यादा सुन और देख रही है। क्या कोई बताएगा प्लीज कि यह क्या है। इसके बारे में कोई बताए’।

यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट
डेविड वॉर्नर के पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। सभी उन्हें इस गाने और फिल्म से रूबरू करा रहे हैं। साथ ही भारतीय फिल्मों के प्रति उनके प्यार की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘डेविड वॉर्नर आप भारत आ जाओ’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब वक्त आ गया है कि डेविड वॉर्नर और उनके परिवार के लिए भारत का आधार कार्ड जारी किया जाए’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप भारत के लिए नहीं खेलते, लेकिन भारतीय आपको प्यार बहुत करते हैं’।

भारतीय फिल्मों के प्रति क्रेजी हैं डेविड
भारतीय फिल्मों के प्रति डेविड वॉर्नर कितने क्रेजी हैं, यह बात जगजाहिर है। वे बॉलीवुड के गानों पर डांस और डायलॉग्स की नकल उतार कर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। भारतीय फिल्मों और गानों का शौक अब क्रिकेटर की बेटी को भी पापा से मिल चुका है। बात करें आमिर खान की इस फिल्म की तो यह डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित ईशान नाम के बच्चे की कहानी पर आधारित है। फिल्म में आमिर खान ने एक शिक्षक की भूमिका अदा की थी।

आज का राशिफल: 13 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। पारिवारिक जीवन में आपको सावधान रहना होगा। आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं। यदि आपने किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था आदि से धन उधार लेने का सोचा है, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने पिताजी से कुछ बिजनेस की बारीकियों को लेकर टिप्स ले सकते हैं। राजनीति में हाथ बढ़ाना अच्छा रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपका कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको नौकरी में बदलाव थोड़ा सोच विचारकर करना होगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको कार्यों में यदि कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, तो वह भी दूर होगी। आप किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। संपत्ति को लेकर आपका भाइयों में कुछ खटपट रहेगी। आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपका कोई संपति संबंधित मामला यदि कानून में चल रहा था, तो उसमें जीत मिलेगी। आपके भाई-बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। बिजनेस से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण मामला आपको ध्यान रखना होगा। यदि आपको किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़े, तो आपस उसमें धैर्य बनाए रखें। आपके मन में कुछ उलझनें रहेगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप कामों को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। कार्यक्षेत्र में कुछ सदस्य आपके कामों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे। आप किसी नए घर, मकान और दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। गृहस्थ जीवन में आपको खुशियां रहेगी। नौकरी को लेकर आप किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। सामाजिक क्षेत्रों में आप नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आपको परिवार में किसी सरप्राइज गिफ्ट के मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी माताजी यदि आपसे कोई फरमाइश करें, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपकी जल्दबाजी के कारण कामों मे आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नयापन रहेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लेकर आने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको आय की योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके घर परिवार में लोग आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको अपने घर की साज सज्जा पर अच्छा धन खर्च करेंगे। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपके आज कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। यदि किसी काम को लेकर आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। आप किसी से यदि धन संबंधित कोई मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको बिजनेस को लेकर कोई जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह भी दूर होती दिख रही है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर ध्यान देना होगा। जीवनसाथी से यदि आपकी कुछ खटपट चल रही है, तो आपको उसे दूर करने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने सगे संबंधियों से कोई भी बात सोच विचारकर करनी होगी, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रखने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी की किसी बात को लेकर वाद-विवाद में पड़ सकते हैं। शेयर मार्केट में धन लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आपको कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचना होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप बिजनेस के कामों को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। आपके खानपान में बदलाव आने के कारण आपको कोई लीवर से संबंधित समस्या हो सकती है।
मकर राशिः 
मकर राशि के जातकों को शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपको वाहन सावधानी से चलना होगा, नहीं तो दुर्घटना होने की संभावना है। संतान के व्यवहार में कुछ बदलाव आ सकता है, जो आपको समस्या देगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती हैं, जिनसे आप मिलने जा सकते हैं। आपको अपने सहयोगियों की बातों का विरोध करने से बचना होगा। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि आपका कुछ धन डूबा हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचारकर सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपका धन से संबंधित मामले में आपसे कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को कल पर टालने से बचना होगा। यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपको उसके चल-अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचने की आवश्यकता है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर रखने के लिए रहेगा। आप किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय न लें और आपको किसी पारिवारिक समस्या को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। विद्यार्थियों को अपने कामों में यदि समस्या आ रही थी, तब वह भी दूर होगी। माताजी को कोई पैरों से संबंधित समस्या होने की संभावना है। भाई- बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य से आप कोई वादा कर सकते हैं।

आखिरी सत्र में गुलजार हुआ बाजार; सेंसेक्स 1500 अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 के करीब पहुंचा

घरेलू बाजार में वैश्विक निवेश बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को झूम उठा। आखिरी सत्र में बाजार में मजबूत बढ़ दिखी। 2 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 1,236.04 (1.51%) अंक उछलकर 82,772.87 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 369.50 (1.48%) अंक चढ़कर 25,287.95 पर पहुंच गया। बाजार में यह मजबूती एचडीएफसी बैंक और एयरटेल के शेयरों में मजबूती से आई।

गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5.14 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 465.9 लाख करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका में जारी हालिया महंगाई के आंकड़ों में स्थिरता दिखी है। सीएमई फेडवॉच के अनुसार, इससे 18 सितंबर को फेड की ओर से दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई, जबकि 50-बीपीएस की बड़ी कटौती की संभावना 34% से घटकर 15% रह गई।

आईटी कंपनियां, जो अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से प्राप्त करती हैं, में गुरुवार को 1% की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएँ, स्वास्थ्य सेवा और तेल एवं गैस क्षेत्रों में भी 1% से अधिक की वृद्धि देखी गई।

भारती एयरटेल , रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस ने मिलकर सेंसेक्स की तेजी में करीब 500 अंक जोड़े। एलएंडटी, एमएंडएम, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई ने भी इंडेक्स की बढ़त में अहम योगदान दिया। अगस्त में अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी आने के बाद वैश्विक स्तर पर शेयरों में तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.57 प्रतिशत या 141.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,059.65 अंकों पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.5 प्रतिशत या 407 अंकों की बढ़त के साथ 81,930.18 अंकों पर पहुंच गया।

झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% से ज्यादा चढ़े, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का मुनाफा

भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को 1.5% से अधिक की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बाजार में यह तेजी वैश्विक निवेशकों की रुचि बढ़ने से आई। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद घरेलू इक्विटी बाजार में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गईं क्योंकि फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 25 आधार अंकों के कटौती की उम्मीद बढ़ गई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1,440 अंक या 1.77% बढ़कर 82,962 पर पहुंच गया। निफ्टी50 में 470 अंक या 1.89% की बढ़त आई और यह 25,388.9 पर पहुंच गया और अपने पिछले उच्च स्तर 25,333.7 को पार कर गया।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
इस बीच, बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467.36 लाख करोड़ रुपये हो गया। अगस्त में अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन अंतर्निहित मुद्रास्फीति में कुछ स्थिरता दिखी, जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है। सीएमई फेडवॉच के अनुसार, इससे 18 सितंबर को फेड द्वारा 25 आधार अंकों की दर में कटौती की संभावना 66% से बढ़कर 85% हो गई, जबकि 50-बीपीएस की बड़ी कटौती की संभावना 34% से घटकर 15% रह गई।

आईटी कंपनियों में 1.6% की वृद्धि
आईटी कंपनियां, जो अपने राजस्व का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से प्राप्त करती हैं, में 1.6% की वृद्धि हुई। इसके अतिरिक्त, निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवाएं, FMCG, मेटल, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में 1-3% की वृद्धि दर्ज की गई। भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक ने मिलकर सेंसेक्स की तेजी में करीब 700 अंक जोड़े। एलएंडटी, एमएंडएम, एनटीपीसी और कोटक बैंक ने भी इंडेक्स की बढ़त में अहम योगदान दिया।

औद्योगिक उत्पादन वृद्धि जुलाई में सुस्त पड़कर 4.8% पर, खनन और विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन रहा कमतर

जुलाई महीने में खनन और विनिर्माण क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन की वजह से देश की औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर सुस्त पड़कर 4.8 प्रतिशत पर आ गई।राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से गुरुवार को औद्योगिक उत्पादन के ये आंकड़े जारी किए गए।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापा जाने वाला कारखाना उत्पादन जुलाई, 2023 में 6.2 प्रतिशत बढ़ा था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस साल जुलाई में देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 4.8 प्रतिशत बढ़ा था।आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जुलाई में 4.6 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 5.3 प्रतिशत बढ़ा था।

खनन क्षेत्र की वृद्धि दर जुलाई, 2024 में 3.7 प्रतिशत रही जबकि बिजली उत्पादन में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में देश का औद्योगिक उत्पादन 5.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.1 प्रतिशत बढ़ा था।

सोना 250 रुपये कमजोर हुआ, चांदी 2000 रुपये उछली

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 250 रुपये घटकर 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 87,000 के स्तर पर पहुंच गई। बुधवार को कीमती धातु या शुद्ध सोना (99.9 प्रतिशत शुद्धता) 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, गुरुवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में चांदी 3,200 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ चुकी है।

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 250 रुपए की गिरावट के साथ 74,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 74,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। व्यापारियों ने कहा कि मजबूत औद्योगिक उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती का रुख जारी रहा, जिससे धातु की कीमतों में उछाल आया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.21 प्रतिशत बढ़कर 2,547.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कोटक सिक्योरिटीज में वीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा, “कॉमेक्स सोना 2,558 डॉलर प्रति औंस के साप्ताहिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, लेकिन मुद्रास्फीति रिपोर्ट जारी होने के बाद इसमें गिरावट आई , क्योंकि बाजार की धारणा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में मामूली कटौती की संभावना के अनुसार समायोजित हुई।”

वैश्विक बाजारों में चांदी भी 29.16 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के एसोसिएट वीपी, फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज प्रवीण सिंह ने कहा, “व्यापारी उत्पादक मूल्य सूचकांक (अगस्त) और बेरोजगारी दावों जैसे अमेरिकी डेटा मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर बारीकी से नजर रखेंगे।” इसके अलावा, यह डेटा अमेरिकी ब्याज दरों के प्रक्षेपवक्र के बारे में अपेक्षाओं को प्रभावित कर सकता है, जो बदले में बुलियन कीमतों और अमेरिकी डॉलर (USD) को प्रभावित करेगा।