Saturday , October 26 2024

Editor

स्टीलकास्ट लिमिटेड ने अपने निवेशकों को किया मालामाल, 75 रुपये से मिला 475 रुपये का फायदा

स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने 75 रुपये से लेकर 475 रुपये का शानदार सफर तय किया है.

Steelcast Ltd के शेयर 75.85 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को ये स्टॉक बीएसई पर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 474.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 526 फीसदी की रैली देखी गई है.  किसी ने 20 अप्रैल 2020 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो राशि आज बढ़कर 6.26 लाख रुपये हो गई होती.

स्टीलकास्ट स्टॉक 28 फरवरी 2023 को 52 सप्ताह के अपने उच्च स्तर 572 रुपये पर पहुंचा था.  25 मई 2022 को ये 271.25 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था. टेक्निकल चार्ट पर स्टीलकास्ट स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स  49.9 है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.

RIL ने अपनी इस सब्सिडयरी कंपनी के विलय की योजना पर लिया बड़ा फैसला, पढ़े ये खबर

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी सब्सिडयरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) के विलय की योजना को वापस ले लिया है। रिलायंस ने शेयर बाजार को यह जानकारी देते हुए कहा कि न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार सहायक कंपनी द्वारा किया जाना चाहिए।

रिलायंस ने बताया कि यह फैसला न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार और इन्वेस्टमेंट स्ट्रक्चर की समीक्षा के आधार पर लिया गया है।  मई 2022 में रिलायंस ने कहा कि रिलायंस न्यू एनर्जी के विलय की जानकारी दी थी।

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2021 में तीन वर्षों में ग्रीन एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये के भारी निवेश का ऐलान किया था। इसमें से 60,000 करोड़ रुपये सोलर फोटोवोल्टिक सेल, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रोलाइजर, बैटरी और फ्यूल सेल बनाने के लिए जामनगर में चार गीगा फैक्ट्रियों की स्थापना पर खर्च किए जाएंगे।

दूसरे कॉरपोरेट काम के लिए 15,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रिलायंस के शेयर भाव की बात करें तो यह ₹2349 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत में 0.13% की तेजी है।

पेट्रोल और डीजल के रेट में आज फिर दिखा बदलाव, यहाँ जानिए ताज़ा रेट

आज Petrol and Diesel के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई है।  दिल्ली में जहां पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा,  डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।

जानिए महानगरों में आज के लेटेस्ट रेट

-दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है।

-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है।

-मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है।

-चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।

सोने के आभूषणों की खरीदारी से सर्राफा बाजार चमका, 250 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार

अक्षय तृतीया पर्व के मौके पर देश भर के लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की। राजधानी दिल्ली में सोने के आभूषणों की खरीदारी से सर्राफा बाजार चमक उठा। अनुमान जताया जा रहा है कि एक ही दिन में करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। हालांकि, कारोबारियों का मानना है कि यह बीते वर्ष की तुलना में कम रहा है।

दिल्ली में ज्वेलरी और सोने की होलसेल एवं खुदरा बिक्री की करीब 10 हजार दुकानें हैं। इनमें चांदनी चौक का कूचा महाजनी सबसे बड़ा बाजार है। हल्की ज्वेलरी को पसंद करने वाले ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा रही।

कारोबारियों का कहना है कि नए डिजाइन वाली ज्वेलरी को ज्यादा पसंद किया। इसका बड़ा कारण यह है कि अब लोग ऐसी ज्वेलरी को खरीदना चाहते हैं जो बजट में हो। जबकि इससे पहले लोग ज्वेलरी के साथ सोने के सिक्के, गिन्नी को एक निवेश के तौर पर भी खरीदते थे।

लोग अपनी जरूरत के अनुसार त्योहार के मौके पर खरीदारी का विकल्प तलाश लेते हैं। इस बार भी लोगों ने हल्के आभूषण की खरीदारी कर अपनी जरूरत को पूरा किया है। एनसीआर के शहरों के प्रमुख बाजारों में भी खरीदारों की भीड़ रही।

NIT राउरकेला में सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकली भर्ती, करें अप्लाई

NIT राउरकेला में सीनियर रिसर्च फेलो की नौकरी की तलाश है? तुम्हारी किस्मत अच्छी है! NIT राउरकेला वर्तमान में सीनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए NIT राउरकेला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

संगठन: NIT राउरकेला भर्ती 2023

पद का नाम : सीनियर रिसर्च फेलो

कुल रिक्ति: 1 पद

नौकरी स्थान: राउरकेला

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/04/2023

आधिकारिक वेबसाइट: nitrkl.ac.in

समान नौकरियां: सरकारी नौकरियां 2023

योग्यता: NIT राउरकेला भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को M.E/M.Tech पूरा करना चाहिए था। अधिक विस्तृत जानकारी के लिए NIT राउरकेला की आधिकारिक अधिसूचना देखें।

आवेदन करने के चरण:

चरण 1: NIT राउरकेला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट पर NIT राउरकेला भर्ती 2023 के संबंध में नवीनतम अधिसूचना देखें।

चरण 3: आगे बढ़ने से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

चरण 4: अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र को लागू करें या भरें।

बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

बैंक ऑफ बड़ौदा ने नौकरी चाहने वालों के लिए एक बार फिर अपने दरवाजे खोल दिए हैं। बैंक ने एमएसएमई और ट्रैक्टर लोअर वर्टिकल में भर्ती निकाली है। यह एक निश्चित अवधि की भर्ती है।

 इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो 21 अप्रैल से फिर से खुल गई है। 11 मई तक आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर करना होगा।

आयु सीमा

जोनल सेल्स मैनेजर पद के लिए आयु सीमा 32 से 48 वर्ष है। जबकि रीजनल सेल्स मैनेजर पद के लिए 28 से 45 वर्ष, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए 28 से 40 वर्ष, सीनियर मैनेजर पद के लिए 25 से 37 वर्ष, मैनेजर पद के लिए 25 से 37 वर्ष है। 22 से 35 वर्ष।

बैंक ऑफ बड़ौदा में रिक्ति विवरण

जोनल सेल्स मैनेजर – 4
रीजनल सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – 30
सीनियर मैनेजर – 37
मैनेजर – 16

शहद में दालचीनी पाउडर मिलाकर त्वचा पर लगाएं मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

महिलाएं अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। त्वचा पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप त्वचा पर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप शहद को त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं। यह गुण आपकी त्वचा में मौजूद मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। आप किसी भी फेस वाश से धोने के बाद त्वचा पर ऑर्गेनिक या कच्चा शहद लगा सकते हैं।

शहद और चीनी दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होते हैं। यह मुंहासों को दूर करने में मदद करता है और त्वचा में चमक लाता है। एक चम्मच शहद में दालचीनी पाउडर मिलाकर त्वचा पर लगाएं। यह पैक आपकी त्वचा को भी चमकदार बनाएगा और किसी भी प्रकार की एलर्जी से भी निजात मिलेगी।

 

ब्रॉन्ज़र और हाईलाइटर में आखिर क्या हैं अंतर जानिए यहाँ

ब्लशेज़ अब लिप टिंट से भी लगाए जा सकते हैं, लिपस्टिक को आईशैडो से भी लगाया जा सकता है और इसकी तरह के कई मेकअप हैक्स आपके चंद रुपये बचा सकते हैं  तो अब जब यहां मेकअप प्रोडक्ट्स की मल्टी यूज़ेस होने लगे हैं तो ऐसे में ज़रूरी है कुछ महत्वपूर्ण डिफरेंसेज़ के बारे में जानकारी रखना।

 तो ब्रॉन्ज़र और हाईलाइटर में क्या डिफरेंस है, और दोनों को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है? हमने इस बारे में सारी जानकारी हासिल कर ली है दो अब हम आपके साथ भी शेयर करने वाले हैं। ब्रॉन्ज़र और हाईलाइटर के बीच का फर्क जानना बेहद ज़रूरी है। तो हम आगे आपको बताएंगे कि स्ट्रैटेजिकली इन दोनों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

• जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है कि ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल ब्रोंज़्ड या सनकिस्ड लुक देने के लिए किया जाता है। ये टिपिकली पाउडर या क्रीम फॉर्म में आता है और चेहरे के उन हिस्सों में लगाया जाता है जहा पर सूरज की रोशनी सीधे लगती हों, जैसे फॉरहेड, नाक, गाल और ठोडी पर।

• कई मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह ब्रॉन्ज़र के भी कई शेड्स की वैरायटी आती है जो आपके स्किनटोन पर से मैच करे। फिर चाहे स्किनटोन लाइट हो या डार्क हो।

• ब्रॉन्ज़र चुनते समय ध्यान रखने वाली बात ये है हमें ऐसा सेड चुनना चाहिए जो हमारी नेचुरल स्किनटोन को कॉम्प्लिमेंट करे जिससे मडी या अननेचुरल अपीयरेंस ना हो।

गर्मियों में अपने बालों का रखे ख़ास ध्यान अथवा हो जाएंगे डैमेज

गर्मियों का सीजन मौज-मस्ती और एक्साइटमेंट वाला होता है.जिससे आपके बालों के डैमेज होने का खतरा रहता है. तेज धूप के संपर्क में आने बाल डल नजर आ सकते हैं. इस सीजन में स्किन के साथ-साथ बालों का बालों का भी ध्यान रखना जरूरी है. यहां हम आपको बताएंगे गर्मी बालों को कैसे प्रभावित कर सकती है. इसके साथ ही हम आपको बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स भी देंगे.

गर्मियों का गर्म और उमस भरा मौसम आपके बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. गर्मी आपके बालों से उनके नैचुरल ऑयल छिन सकता है, जिससे हमारे बाल ड्राई हो सकते हैं. अगर हम आप धूप में ज्यादा समय बिताते हैं, तो सूरज कीयूवी किरणों के चलते बाल हल्के और डैमेज हो सकते हैं. उमस भरे मौसम के चलते आपके बाल फ्रिजी हो सकते हैं.

लीव-इन कंडीशनर आपके बालों को ज्यादा नमी और सुरक्षा मिल सकती है. धूप में निकलने से पहले या पूल में तैरने से पहले लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

गर्मियों के महीनों में फ्लैट आयरन और कर्लिंग वैंड जैसे हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें.इसके बजाय आप हीट-फ्री स्टाइलिंग विकल्पों को आजमा सकते हैं.

मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस प्रकार करे प्रयोग

ग्लोइंग और स्वस्थ त्वचा कौन नहीं चाहता, लेकिन आप अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करते हैं यह आप पर निर्भर है। कामकाजी महिलाओं के पास खुद की देखभाल करने का समय नहीं होता है।

• मुंहासों के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस और थोड़ा सा ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर तब तक लगाएं जब तक यह सूख न जाए, फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें.
• बेसन में आधा चम्मच हल्दी और शहद और बादाम का तेल मिलाकर त्वचा पर पैक की तरह लगाकर सूखने पर मलें, इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार आता है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं

• केसर के तेल को मलाई में मिलाकर चेहरे और हाथों और पैरों की त्वचा को कोमल, मुलायम और आकर्षक बनाने के लिए मालिश करें, इसका प्रयोग रूखी और रूखी त्वचा के लिए बहुत उपयोगी और लाभकारी होता है।

• हल्दी-नींबू के रस की कुछ बूंदों को मलाई में मिलाकर त्वचा पर लगाएं। इसके प्रयोग से त्वचा कोमल, कोमल और आकर्षक बनती है।