Saturday , October 26 2024

Editor

अजीतमल में शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण में बना ईद उल जुहा का पर्व

अजीतमल/ औरैया – योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल में शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण में ईद उल जुहा का पर्व मनाया गया अजीतमल कस्बे के ईदगाह पर व बाबरपुर कस्बे के ईदगाह, अट सू, अनंतराम , दलेलनगर कस्बे में हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की नमाज अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, ईदगाह पर मौजूद नगर के संभ्रांत नागरिकों ने पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान ईदगाह पर नगर पंचायत के पूर्व चेयर मैन राम दर्शन कठेरिया, इकलाख पठान, ओ के चौधरी, ववलेश कुमार , तौफीक खान, लाल जी पोरवाल , अख्तर खां, विवेक पांडे, संजय कुमार , ब्रजेश कठेरिया , शिव राज सिंह, सगीर खान, बबलू,सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

ईद की नमाज़ में सज़दे में झुके हज़ारों सर,मांगी अमनचैन की दुआएँ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। रमज़ान के एक महीने के रोज़ो के बाद भाईचारे का सन्देश देने वाला खुशियों का पर्व जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाया गया जहाँ ईदगाह मे ईद की नमाज़ अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नए नए कपड़े पहनकर सरपर टोपी लगाकर सुबह से ही ईदगाह के लिए निकल पड़े और ईदगाह जाने वाले रास्तों एक अजीब रौनक़ नज़र आई जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआएँ माँगी तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारकबाद देकर ईद की खुशियां बांटी।

शनिवार को खुशियों का पर्व इउद बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया और सुबह से ही लोग ईदगाह नमाज़ अदा करने की तैयारियों में व्यस्त हो गए तथा ईदगाह जाने वाले रास्तों में नमाज़ियों की काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी ईदगाह पहुँच वहाँ लगे मेले से खेल खिलौने खरीदे और मेले का जमकर लुत्फ उठाकर ईद की खुशियां बटोरी। पवित्र माह रमजान के उन्तीस रोज़े पूरे होने के बाद शुक्रवार को ईद का चांद नज़र आया और शनिवार को ईद का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय में कई दिन पहले ही ईद की तैयारियां शुरू हो गईं थी तथा शनिवार को ईद के दिन लोगों में एक अजीब रौनक़ देखने को मिली,फफूंद नगर की बाईपास स्थित ईदगाह में सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती ने सात बजकर पन्द्रह मिनट पर,जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में क़ारी सैयद मन्ज़र चिश्ती ने आठ बजे तथा बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में मौलाना कारी राशिद ने सात बजकर पैंतालीस मिंनट पर अमन व सादगी के साथ ईद की नमाज़ अदा कराई।

नमाज़ के बाद लोगों ने दुआ के लिए हाथ उठाकर मुल्क की सलामती व भाईचारा कायम रहने की दुआएँ मांगी,दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों के लिए रवाना हो गये।वहीं बच्चो ने भी ईदगाह में पहुँच वहाँ लगे मेले से खिलौने खरीदकर ईद का लुत्फ उठाया और नए नए कपड़े पहनकर आपस मे ईद की खुशियां बांटी। इस दौरान ईदगाह के रास्ते पर समाजवादी पार्टी के दिवियापुर विधायक विधायक प्रदीप यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नमाज़ के बाद रास्ते से गुजरने वाले लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की समाज सेवी इजहार अहमद खान ने ईदगाह के रास्ते पर नमाजियों के लिए शर्बत का इंतजाम किया,वहीं नगर के तमाम समाज सेवी तथा सभासदों ने भी लोगों को आपसी सौहार्द और खुशियों के पर्व ईद की मुबारकबाद पेश की।शासन की ओर से ईदगाह के रास्तों पर कलई डलवाकर साफ सफाई का विशेष ख़्याल रखा गया तो वहीं ईद की नमाज़ के दौरान ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का सख्त पहरा रहा।

कुत्तों के हमले से एक बारहसिंघा की मौत एक घायल

माधव संदेश/ संवाददाता। रायबरेली में कुत्तों के हमले से एक बारहसिंघा की मौत हो गई जबकि एक का इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि गंगा के किनारे जंगलों में पिछले 1 साल से बड़े-बड़े जंगलों का सफाया किया जा रहा है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और इसी के चलते वन्य जीव आस-पास के गांव की तरफ जा रहे हैं जिससे हिरण और बारहसिंघा पर कुत्ते हमला कर रहे हैं। मामला लालगंज तहसील क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे रालपुर ,गेगासों ,कटरा जेनेवा ,खजूरगांव छेत्र में गंगा नदी के किनारे जंगलों में काफी संख्या में हिरन बारह सिंघा जैसे कई प्रजाति के वन्य जीव रहते है पिछले एक वर्ष से सरकार द्वारा चिलवल के पेड़ों को परमिट में छूट के दायरे में करने से लकड़ी माफिया जंगलों का तेजी से सफाया कर रहे है इसी के चलते जंगलों में रहने वाले वन्य जीव गांवों की तरफ आ जा रहे है जिसके चलते कुत्तों और शिकार करने वालों की नजर में आ जाते है आज सरेनी थाना छेत्र के बैसनपुरवा गांव में एक घायल बारह सिंघा भागते हुए पहुंचा और फिर गिर गया देखा गया तो गंभीर घायल था सूचना पाकर गेगासो पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन सूचना के कई घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची तब तक उसकी मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ लालगंज कोतवाली छेत्र में कुत्तों के हमले से भागकर कटराजनेवा गांव में एक बारहसिंघा पहुंच गया जिसे लोगों ने कुत्तों से बचाकर उसे बांध लिया और स्थानीय पशु चिकित्सक को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने पैरों से घायल बारहसिंघा का इलाज किया घायल बारहसिंघा को लेने वन विभाग की टीम नहीं पहुंची जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 साल से बराबर गंगा नदी के किनारे जंगलों में पेड़ों की कटान करके जंगलों का सफाया किया जा रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है जंगलों के सफाया होने से वन्य जीव गांव की तरफ भाग रहे हैं जिसके चलते आए दिन हिरण और बारहसिंघा सबसे ज्यादा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं आज कुत्तों के हमले से क्षेत्र में दो घायल हुए जिसमें एक की मौत हो गई और एक को घायल अवस्था में बचा लिया गया।

चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में शपथ ग्रहण और फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन

 

  •  फोटो चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में लैंप लाइटिंग करते अनुज मोंटी यादव तथा फ्रेशर पार्टी में भाग लेने वाले
    जसवंतनगर (इटावा)।चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज में बी.एससी नर्सिंग, ए एन एम, जी एन एम के नव प्रवेशी विद्यार्थियों का  लैंप लाइटनिंग,  शपथ ग्रहण एवं फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार रात किया गया।
           कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने बताया है कि नर्सिंग के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले इन विद्यार्थियों  को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और समर्पित रखने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
         कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती पर माल्यार्पण के साथ किया।
     श्री मोंटी ने इस अवसर पर कहा कि हम प्रयास करेंगे कि यहाँ के नर्सिंग के विद्यार्थियों को इस तरह की तालीम मिले कि बच्चे इतना हुनर और ज्ञान लेकर भविष्य में आगे जाए कि देश को फ्लोरेंस नाईटएंगल की छवि वाले नर्सेज मिलें। उन्होंने  उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और नर्सिंग को बहुत गंभीरता से लेने की सीख दी।
       फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम में तीन राउंड के बाद बीएससी नर्सिंग से ऋषि को मिस्टर फ्रेशर एवं प्रिया को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। एएनएम की जूली को ए एन एम बेच की मिस फ्रेशर चुना गया। जी एन एम से प्रवेंद्र मिस्टर फ्रेशर एवं रचना मिस फ्रेशर रही।
    Ó
          इस मौके पर ग्रुप डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय, डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार, फार्मेसी डायरेक्टर डॉ0 राकेश सैनी, फार्मेसी प्राचार्य प्रदीप यादव, सुरेंद्र शर्मा, इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया, अशांक यादव , गौरव यादव एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ आदि उपस्तिथ रहे।
    *वेदव्रत गुप्ता
    _____
     फोटो चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में लैंप लाइटिंग करते अनुज मोंटी यादव तथा फ्रेशर पार्टी में भाग लेने वाले विद्यार्थी

अध्यक्ष पद के नामांकन का खाता खुला, सपा प्रत्याशी “पुद्दल” ने कराया नामांकन

 फोटो -जसवंत नगर के निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम कौशल कुमार के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करते समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल
जसवंतनगर (इटावा)। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और 25 सभासदों के लिए यहां मॉडर्न तहसील में चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए पहला नामांकन दाखिल हो गया। 5 दिनों से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के नामांकन की प्रतीक्षा की जा रही थी।
        पहला नामांकन समाजवादी पार्टी से घोषित किए गए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल द्वारा बड़ी ही सादगी के साथ कराया गया ।उनके साथ नामांकन कक्ष में नगर के वरिष्ठ समाजवादी नेता  राहुल गुप्ता मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि सत्यनारायण पुद्दल सन 2017 में भी समाजवादी पार्टी की टिकट से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े थे और मात्र 123 वोटों से पराजित हो गए थे। इस बार पार्टी ने पुनः उन पर विश्वास जताया है साथ ही अबकी बार उन्हें क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव का भी वरद हस्त प्राप्त हुआ है।
          बताया गया है कि श्री पुद्दल द्वारा नामांकन के  दो सेट सहायक निर्वाचन अधिकारी और उप जिलाधिकारी कौशल कुमार के समक्ष प्रस्तुत किए।
     सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा  ने अवगत कराया है कि जसवंत नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज छठमें दिन तक कुल 10 नामांकन पत्र खरीदे गए, जिसमें  अध्यक्ष पद हेतु कुल 01 नामांकन पत्र  दाखिल हुआ है।
    नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु आज 4 और नामांकन पत्र खरीदे गए।इस प्रकार कुल 101 नामांकन पत्र क्रय किये गये हैं, जिसमें से विभिन्न वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 65 नामांकन पत्र  दाखिल किए जा चुके हैं।
नामांकन पत्र खरीदने और उन्हें दाखिल करने के लिए अब मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं नामांकन का काम 24 अप्रैल तक चलेगा।
   उल्लेखनीय है कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार शाम यहां से अध्यक्ष पद के लिए किशन कुमार को प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के नाम की यहां बेताबी से प्रतीक्षा हो रही है वैसे अपुष्ट सूत्रों ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का नाम जय शिव बाल्मी के रूप में लगभग तय कर लिया है इसकी घोषणा कभी भी हो सकती है।
____
*वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर में हजारों नमाजियों ने ईदगाह पर ईद की नमांज अदा की

 

जसवंतनगर (इटावा)।एक महीने तक इबादत के साथ रमजान के रोजे रखने के बाद शनिवार को जब इस्लाम अनुयायियों का “ईद-उल-फितर” यानी ईद का त्योहार आया ,तो हर तरफ हर्षोल्लास था।
 नगर की  ईदगाह पर सबेरे से  ही नमाज अदा करने वालों की भीड़ उमडनी शुरू हो गई थी।
   प्रातः ठीक 8 बजे नमाज शुरू हुई ,तो नमाजियों ने इस्लाम अनुसार नमाज की रस्में अदा की, फिर अल्लाह-ताला से सबकी बरकत व मुल्क मे अमन चैन के लिए दुआ मांगी।  परंपरागत रूप से ईदगाह के इमाम हाफिज शमीउद्दीन ने नमाज अदा कराई।
  ईद का त्योहार भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आता है ,इसलिए बाद ए नमाज लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल और हाथ मिलाते बधाई दी।
  बच्चों में खासा उत्साह  देखा गया। हिंदू और अन्य  वर्गों से मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को भाई-चारे का संदेश दिया।
  ईदगाह पर आयोजित विशेष नमाज में नगर व देहात क्षेत्र के तमाम बच्चों, युवाओं सहित बुजुर्ग नमाजियों की भारी भीड़ थी नमाज के बाद दिन भर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।
गौर तलब तो यह है कि हर नमाजी लकदक ब साफ तथा नए कपड़ो में सज संवर कर और  सर पर रंगबिरंगी टोपियां पहनकर ईदगाह में पहुंचा था। निकाय चुनाव का दौर चलने से कई अध्यक्ष और सभासद पद  प्रत्याशी भी ईदगाह पहुंचे। इनमें समाजवादी पार्टी के  प्रत्यासी सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल भी शामिल थे।
   इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तहसीलदार प्रभात राय के अलावा थाना  प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी बराबर ईदगाह पर मौजूद रहकर  चाक चौबंद  सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे थे।
भारी पुलिस  बल सुरक्षा इंतजाम में तैनात था। ईद के मौके पर इटावा ईदगाह के इमाम मौलाना हाजी कमालुद्दीन साहेब, हाजी बिलाल भाई, हाजी मोहम्मद अहसान, राशिद सिद्दीकी, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अमजद, हाजी सलीम भाई, राहुल गुप्ता, पूर्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विनोद यादव, गोपाल गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह यादव ,मोहम्मद अरशद, मोहम्मद फारुख, आदि ने सभी को बधाई दी है।
*वेदव्रत गुप्ता
____
फोटो जसवंत नगर की ईदगाह पर नमाज अदा करते इस्लाम अन्याय तथा दो नन्हे नमाजी एक दूसरे को बधाई देते

भगवान परशुराम की मनोहारी छवि देख श्रद्धालु नतमस्तक हो गए

फोटो : परशुराम जी की आरती उतारते तथा झंडी दिखाते मुख्य अतिथि हरि किशोर तिवारी  तथा शोभायात्रा में चलती श्रद्धालुओं की भारी भीड़
________
जसवंतनगर(इटावा)। ब्राह्मण शक्तिपुंज संयुक्त मोर्चा इटावा तथा ब्राह्मण स्वाभिमान समिति जसवंतनगर द्वारा  शनिवार सुबह भगवान परशुराम की जयंती पर जोरदार व भव्य भव्य शोभा यात्रा यहां नगर में निकाली गई।
   सुसज्जित बग्घी पर सवार धनुष और फरसा धारण किए भगवान परशुराम की क्षवि न केवल मनोहारी थी ,बल्कि लोगों को साक्षात भगवान का अहसास करा रही थी, जिससे लोग नतमस्तक हो रहे थे।
   परशुराम  के  स्वरूप के स्वरूप में “आशीष सदाचार पिलुआ महाराज” थे जिनका  ब्राहमण स्वाभिमान समिति ने प्रतीक चिंह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
 शोभायात्रा का शुभारंभ ब्राहमण समाज के नेता हरिकिशोर तिवारी  ने परशुराम जी की आरती उतार तथा हरी झंडी दिखाकर किया ।
    शोभायात्रा कस्वे के ऐतिहासिक  बिलैयामठ के शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई। मोहल्ला फक्कडपुरा से जब यात्रा गुजर रही थी, तब  मुस्लिम समुदाय के लोगों जिनमें हासिम अंसारी, हासिम खान आदि। ने  पुष्प वर्षा की।  आदर्श बाल विद्या मंदिर सकल पर सत्य प्रकाश शर्मा चक्की वाले, कटरापुख्ता मे प्रदीप पांडेय, मनोज पांडेय,  विनय पांडेय ने , कटरा खूबचंद में अवनीत गुप्ता, मनी गुप्ता, सनी गुप्ता, विनीत पांडेय  आदि तथा  भाजपा के अजय विंदु और पालिका के अध्यक्ष पद के संभावित भाजपा प्रत्याशी जयशिव बाल्मीकि ने बाल्मीकि समाज व कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा की ।
      शोभायात्रा रामलीला रोड होती  कोठी कैस्थ स्थित परशुराम मंदिर के पास संपन्न हुई। नगर नगर में जहां-जहां से गुजरी वहां भगवान परशुराम पर पुष्प वर्षा तथा घरों से लोगों ने आकर आरती उतारी।
  इस दौरान   बंटी बाजपेई, नितिन चतुर्वेदी, बीरेन्द्र दुवे, अमित पाठक,सुशील सम्राट, आदित्य पांडेय,  रोहित पचौरी , अनिल चौधरी,  रजत चौधरी , अक्षय त्रिपाठी, प्रभात तिवारी,   दीपक दुवे, आदि रहे।
     शोभायात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन  मयंक विधोलिया ने किया।  शोभा यात्रा के  इस सफल और भव्य आयोजन में जिले भर की ब्राह्मण समाज से  जुड़ी समितियां एकजुट शामिल थी।पूरे आयोजन का संयोजन पूर्व सभासद और ब्राह्मण स्वाभिमान सुमित के प्रदेश संयोजक ऋषिकांत चतुर्वेदी ने किया उन्होंने बाद में जन सहयोग तथा जिलेभर जी सहयोगी समितियों का  आभार व्यक्त किया है।
______
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

जैन धर्मावलंबियो ने मनाया अक्षय तृतीया महापर्व, इक्षुरस का हुआ वितरण

जसवंतनगर(इटावा)। अक्षय तृतीया पर्व  नगर के  श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में जैनानुयायियों ने धूमधाम से मनाया ।
  इस पर्व की बड़ी महत्ता है, क्योंकि प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान  ने राजा श्रेयांस के यहां दीक्षा लेने के एक वर्ष बाद पहली बार इक्षु रस ग्रहण करते आहार लिया था।
   जैन मंदिर में  सबेरे से जोशोखरोश और धार्मिक माहौल था। सबसे पहले भगवान आदिनाथ भगवान का अभिषेक  हुआ, जिसे करने का सौभाग्य राकेश जैन, निकेतन जैन को मिला।  भगवान की शांति धारा विनीत जैन, चेतन जैन नीरज जैन, वैभव जैन, सन्मति जैन, मनोज जैन, सचिन जैन, रोहित जैन, आदि ने की।
इसके बाद इंद्रो द्वारा अक्षय तृतीया पर्व पर होने वाली विशेष पूजा की गई व महाअर्घ्य समर्पित किए गए।
 इस अवसर पर पार्श्वनाथ जैन मंदिर जैन मोहल्ला तथा दिगंबर जैन मंदिर लुदपुरा में इक्षु रस(गन्ने का रस) का वितरण महिला मंडल की अगुवाई में किया गया।
    त्याग धर्म की महिमा समझते हुए सभी ने उत्तम त्याग की भावना को स्वीकारा। महिला मंडल की ओर से साधना जैन,  सुनीता जैन, अनीता जैन, नीतू जैन, मोनिका जैन, वीना जैन, रुचि जैन, नीरू जैन, कपूरी जैन  का सहयोग रहा।
 जैन समाज के युवा मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने बताया है कि यह  अक्षय तृतीया जैसे नैमित्तिक पर्व हमारे आत्मकल्याण के प्रेरक  हैं। इस पर्व के दिन ही  प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ ने राजा श्रेयांस के यहां दीक्षा लेने के एक वर्ष बाद इक्षु रस का आहार लिया था। राजा के यहां उस दिन भोजन, अक्षीण हो गया था। भरत क्षेत्र में  अक्षय तृतीया से ही आहार दान की परम्परा शुरू हुई। मान्यता है कि मुनि को आहार देने वाला इसी पर्याय से या तीसरी पर्याय से मोक्ष प्राप्त करता है।
    राजा श्रेयांस ने भगवान आदिनाथ को आहारदान देकर अक्षय पुण्य प्राप्त किया था। लुधपुरा में भी मना अक्षय तृतीया पर्व
________
लुधपुरा के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में भी सभी जैन अनुयायियों द्वारा अक्षय तृतीया पर्व मनाया गया प्रातः अभिषेक पूजन के बाद इछुरस का वितरण भी समाज के द्वारा किया गया। अंजलि जैन के नेतृत्व में बिंदु जैन, रेखा जैन, भावना जैन आदि के साथ साथ सभी महिलाओं ने सहयोग किया।
अक्षय तृतीया पर्व की महिमा
________
सेंट पीटर्स स्कूल जसवंतनगर में कार्यरत  शिक्षिका अनिता जैन ने अक्षय तृतीया को लेकर विस्तार से बताया है – भगवान ऋषभदेव का जब छह माह का योग पूर्ण हो गया तब -मुनियों की आहार विधि बतलाने के उद्देश्य से आहार हेतु निकल पड़े। महामेरू भगवान ऋषभदेव ईर्यापथ से गमन करते, अनेकों ग्राम नगर शहर आदि  से गुजरे । प्रजा बड़े उमंग से साथ  उन्हें प्रणाम करती ।  कितने ही लोग बहुमूल्य रत्न, वस्त्र, भोजन, माला आदि अलंकार ले-लेकर उपस्थित हो जाते। इस प्रकार  गूढ़ चर्या से विहार करते हुए भगवान के छह माह व्यतीत हो जाते हैं।
  इस बीच एक दिन रात्रि में हस्तिनापुर के युवराज श्रेयांस कुमार ने सात स्वप्न  देखे।
इधर भगवान के दर्शनों की इच्छा से चारों तरफ अतीव भीड़ इकट्ठी हो गई। कोई कहने लगे-देखो-देखो, आदिकर्ता  भगवान ऋषभदेव  हम लोगों का पालन करने के लिए यहां आए हैं,
कोई कहता ! …ये भगवान् तीन लोक   छोड़त.कर इस तरह अकेले ही क्यों विहार कर रहे हैं ? बिहार करते ऋषभदेव जी राजा श्रेयांश के द्वार पर जा पहुंचे और राज कुमार को खबर लगी तो वह बोले –  ऋषभदेव स्वयं।विहार करते आएं हैं क्या ? और राजकुमार  श्रेयांस   दोनों  भाई आदि तत्क्षण  उठ पड़े और राजमहल के बाहर आ गए। दोनो  ने  भगवान को नमस्कार किया। तीन प्रदक्षिणायें दीं। अन्दर ले गये,  आसन पर बैठने के लिए निवेदन किया- ‘भगवान! उच्च आसन पर विराजमान हो गए।’ पुनः शुद्धि का निवेदन करके  हाथ जोड़कर बोले- “नाथ! यह प्रासुक  इक्षुरस   है, इसे ग्रहण कर मुझे कृतार्थ कीजिए।’ भगवान् ने उस समय खड़े होकर अपने दोनों हाथों की अंजुली बनाई और उसमें आहार लेना शुरू किया। राजकुमार  श्रेयांस   भगवान के हाथ की अंजुली में  इक्षुरस   देते हैं। राजा  सोमप्रभ   और रानी लक्ष्मीमती ने भी प्रभु के करपात्र में  इक्षुरस  देते हुए अपने आप को धन्य समझ रहे हैं।
 वह दिन अक्षय तृतीया का ही था जब तीर्थंकर ने प्रथम आहार ग्रहण किया था।
*वेदव्रत गुप्ता
______

Read More »

जिला मजिस्ट्रेट ने सलोन में मतगणना स्थल व पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत आज सर्वोदय इन्टर कॉलेज ऊंचाहार रोड सलोन में बने मतगणना स्थल एवं पोलिंग बूथ तथा मिनी स्टेडियम का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नगरीय निकाय निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शूटर समेत छह आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में शूटर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। द्वारका के मटियाला इलाके में 8 दिन पहले 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

डीसीपी (द्वारका) हर्षवर्धन मंडावा ने शनिवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड मामले में शूटर योगेश समेत अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दो नाबालिग हैं।

फिलहाल अभी हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है। मकसद तभी स्पष्ट होगा जब हम मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ेंगे। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के किसान मोर्चा के एक नेता सुरेंद्र मटियाला की शुक्रवार शाम द्वारका के बिंदापुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।