Saturday , October 26 2024

Editor

Acer ने आज एक इवेंट के दौरान लैपटॉप्स को किया लॉन्च, डालिए एक नजर

अगर आप व्लॉगर या एडिटर हैं और अपने लिए नया लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए 6 लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं।

Acer ने आज एक इवेंट के दौरान इन सभी लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिया है।  कुछ लैपटॉप में आपको ग्राफिक्स कार्ड की सुविधा भी मिलती है। जानिए इनके स्पेसिफिकेशन और कीमत।

Acer Predator Triton 17X में आपको 13th Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4090 GPU का सपोर्ट मिलता है।लैपटॉप 32GB तक रैम और 4TB तक SSD सपोर्ट के साथ आता है।

एसर ट्राइटन 14 14 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जो 165Hz की ताज़ा दर का समर्थन करता है। लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i7-13700H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU का सपोर्ट है। एसर ट्राइटन 14 में 32GB तक रैम का विकल्प है।

यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU के सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी लैपटॉप में 32GB तक रैम और 2TB तक SSD सपोर्ट देती है। इसमें 16 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जो 250Hz की ताज़ा दर का समर्थन करता है। इस लैपटॉप की कीमत 98,000 रुपये से शुरू होती है।

राष्ट्रीय आवास बैंक में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राष्ट्रीय आवास बैंक  वर्तमान में सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर एवं प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर के पदों की तलाश कर रहा है.

महत्वपूर्ण तिथि:
NHB Bharti के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 13 मई

पदों की संख्या:-
NHB Bharti 2023 के माध्यम से कुल 40 पदों को भरा जाएगा.
सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर- 20 पद
प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर- 20 पद

आयु सीमा:-
35 से 59 वर्ष के बीच के कैंडिडेट्स PFO पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं 40 से 59 वर्ष के बीच के कैंडिडेट्स SPFO पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आयु में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक लागू होगी.

शैक्षिक योग्यता :-
सीनियर प्रोजेक्ट फाइनेंस ऑफिसर- कैंडिडेट्स के पास अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों/वित्तीय संस्थानों में कम से कम 15 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.  उम्मीदवारों के पास क्रेडिट/प्रोजेक्ट फाइनेंस को संभालने का कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार की सबसे हालिया स्थिति वित्तीय संस्थानों में पीएसबी / ग्रेड डी या उससे ऊपर के एसएमजी स्केल वी या उससे ऊपर होनी.

आवेदन शुल्क:-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क- 175/- रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अलावा कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क- 850 रुपये

कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 2023 का नोटिफिकेशन हुआ जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी  तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है.

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
कैटेगरी – I
सेंट्रल हेल्थ सर्विस के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स सब-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- 584 पद

कैटेगरी – II
रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी – 300 पद
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी – 1 पद
दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II – 376 पद

कुल खाली पदों की संख्या – 1261 पद

जरूरी योग्यता
उम्मीदवार का एमबीबीएस का फाइनल एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम पास होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट होगी. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
UPSC CMS 2023 परीक्षा में दो चरण शामिल होंगे-
i) दो पेपर में लिखित परीक्षा (500 अंक), प्रत्येक पेपर में अधिकतम 250 अंक होंगे. प्रत्येक पेपर दो घंटे की अवधि का होगा.
ii) लिखित परीक्षा के परिणामों के आधार पर अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू (100 अंक).

आवेदन शुल्क
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. जबकि अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

भारत की वीमंस और मेंस टीम एशिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में इस वजह से नहीं लेगी हिस्सा

टीम इंडिया के सामने इस साल 2 बड़े टूर्नामेंट हैं. पहला एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप. इसी के चलते बीसीसीआई ने झटका देने वाला फैसला लिया है. बीसीसीआई ने फैसला लिया है

भारत की वीमंस और मेंस टीम एशिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में हिस्सा नहीं लेगी. इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन में एशियन गेम्स का आयोजन होना है और इस इवेंट में बीसीसीआई ने टीम ना भेजने का फैसला लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार एशियन गेम्स के लिए भारत के चीफ भूपिंदर बाजवा का कहना है कि क्रिकेट के अलावा सभी खेलों की एंट्री भेज दी गई है. क्रिकेट टीम ना भेजने के पीछे वजह बीसीसीआई ने बिजी शेड्यूल बताया है

भारतीय पुरुष टीम को सितंबर में एशिया कप और फिर अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेलना है.  एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. वो न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है.

लखनऊ में आईपीएल से पहले देखें को मिला ईद का जश्न, लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान ने भी कहा- ईद मुबारक

लखनऊ में मैच से पहले ईद का जश्न मनता दिखा.मैदान पर उतरने से पहले खिलाड़ी गले मिलते दिखे. सबने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. नए कपड़ों में मिलजुलकर साथ में तस्वीरें खिंचवाई और पूरी दुनिया को प्यार और भाईचारे का संदेश दिया.

 राशिद खान और मोहम्मद शमी समेत गुजरात टाइटंस के दूसरे कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इन सभी के लिए ये ईद खास रहने वाली है क्योंकि इस ईद पर ये ईदी किसी और से लेंगे नहीं बल्कि खुद को ही देना चाहेंगे.

गुजरात टाइटंस ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. ये टीम अंकतालिका में फिलहाल चौथे नंबर पर है. ऐसे में आज अगर ये लखनऊ को हराने में कामयाब रहते है तो जीत के साथ अंकतालिका में भी इनका उछाल दिख सकता है. मतलब डबल ईदी मिल सकती है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल

मेष राशि- संयत रहें। मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। परिवार का साथ मिलेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में व्यवधान आ सकते हैं। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। फिर भी आत्मसंयत रहें। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी।

वृष राशि- आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। वाणी में मधुरता रहेगी। परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। मित्रों का सहयोग रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं। खानपान के प्रति सचेत रहें। उदर विकार रहेंगे। वस्त्रों पर खर्च बढ़ सकते हैं।

मिथुन राशि- मन प्रसन्न रहेगा। कारोबारी कार्यों में मन लगेगा। आय की स्थिति सन्तोषजनक रहेगी। किसी सम्पत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। मानसिक कठिनाइयां बढ़ेंगी। परिवार का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी। धैर्यशीलता का अभाव रहेगा। परिश्रम अधिक रहेगा।

कर्क राशि- संयत रहें। क्रोध से बचें। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में अफसरों से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कारोबार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव रहेंगे।

सिंह राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। मानसिक शान्ति भी रहेगी। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। कारोबार में लाभ के अवसर भी मिलेगें। मित्रों का साथ मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। वाहन क्रय कर सकते हैं। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा।

कन्या राशि- मन परेशान हो सकता है। कारोबार के प्रति सचेत रहें। कठिनाइयां आ सकती हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी। दिनचर्या अव्यवस्थित हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। बातचीत में सन्तुलित रहें। मित्र का सहयोग मिलेगा। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। परिवार में आपसी तनाव हो सकता है।

तुला राशि- व्यवहार में सन्तुलित रहने का प्रयास करें। आत्मसंयत रहें। परिवार का साथ मिलेगा। पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है। पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि भी होगी। मित्रों के सहयोग से कारोबार का मार्ग प्रशस्त होगा।

वृश्चिक राशि- कार्यों के प्रति जोश रहेगा। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। मेहनत अधिक रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें। सेहत का ध्यान रखें। आत्मविश्वास में भरपूर रहेगा। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। पिता से मतभेद हो सकते हैं।

धनु राशि- मानसिक शान्ति रहेगी। फिर भी धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि के साधन बन सकते हैं। कारोबार भी बढ़ेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ेगी, परन्तु स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खर्च बढ़ेंगे। भवन सुख में वृद्धि होगी।

मकर राशि- संयत रहें। व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। माता-पिता का सानिध्य मिल सकता है। किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं। धैर्यशीलता में कमी आएगी। कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं। सन्तान को कष्ट होगा।

कुंभ राशि- धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। नौकरी में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। परिश्रम अधिक रहेगा। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। रुके हुए काम बनेंगे। शैक्षिक कार्यों में आशातीत सफलता मिल सकती है।

मीन राशि- मन परेशान रहेगा। परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कारोबार में सुधार के लिए भाई-बहन का सहयोग मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। खर्च भी बढ़ेंगे। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। परिवारिक जिम्मेदारी बढ़ सकती हैं।

ईद उल फितर पर घर मर बनाए स्वादिष्ट किमामी सेवई, देखें इसकी रेसिपी

किमामी सेवई बनाने के लिए जरूरी चीजें:-
– 200 ग्राम बारीक वाली सेवई
-ड्राई फ्रूट्स- काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता और बारीक कटा हुआ नारियल
– 1/4 बड़ा चम्मच इलायची पाउडर
– 8-10 धागे केसर
– 100 ग्राम मावा
– 200 ग्राम चीनी
– 200 मिली लीटर दूध
– 7-8 बड़े चम्मच घी

किमामी सेवई बनाने की विधि:-
ईद पर किमामी सेवई बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2 बड़े चम्मच घी गर्म करके उसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर लो फ्लेम पर भून लें। ध्यान रखें मेवों में आपको किशमिश नहीं भूननी है। मेवे भुनने के पश्चात् एक एक प्लेट में निकालकर अलग रख लें। अब एक पैन में 1 बड़ा चम्मच घी डालकर उसमें मावा डालकर थोड़ी देर भून लें। मावे का रंग हल्का भूरा हो जाए तो उसे भी एक प्लोट में अलग निकालकर रख लें। अब पैन में चीनी और पानी की सहायता से चाशनी तैयार कर लें। चाशनी में थोड़ी देर पश्चात् केसर एवं इलायची डालकर 7 मिनट तक पका लें। जब चाशनी बन जाए तो गैस बंद कर दें। अब पैन में 2-3 बड़े चम्मच घी गर्म करने के पश्चात् उसमें सेवई डालकर हल्की भूरी होने तक भून लें। तत्पश्चात, उसमें दूध डालकर थोड़ी देर धीमी आंच पर पकाएं। अब दोबारा गर्म करके उसमें मावा डालकर थोड़ी देर और पकाएं। चाशनी और मावा जब मिल जाएं तो इसमें सेवई डालकर अच्छी प्रकार मिलाते हुए सेवई को 10 मिनट तक ढ़ककर छोड़ दें। इसके बाद सेवई को ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करें। आपकी टेस्टी किमामी सेवई बनकर तैयार है।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा आज से हुई शुरू, जानें बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलने का समय

साल 2023 की उत्तराखंड चार धाम यात्रा का शुभारंभ 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया से हो रहा है.हर साल शीत ऋतु में उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री 6 माह के लिए बंद हो जाते हैं.

गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे, 21 अप्रैल को शीतकालीन प्रवास मुखवा से मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. गंगोत्री धाम के पट खुलने से पहले सहस्त्रनाम, गंगा लहरी पाठ किया जाता है.

गंगोत्री में स्थित गौरी कुंड के बारे में कहा जाता है कि यहां गंगा खुद भगवान शिव की परिक्रमा करती हैं.उत्तराखंड के गढ़वाल में गंगोत्री हिमनद से गंगा नदी निकलती है.

चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 41मिनट पर कर्क लग्न अभिजित मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. सनातन शास्त्रों में इसे असित मुनि का निवास बताया गया है.

केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. पौराणिक मान्यता है कि महाभारत युद्ध में अपने भाईयों की हत्या के पाप का पार्यश्चित करने के लिए पांडव केदारनाथ आए थे.

चीनी कंपनियों ने दी पाकिस्तान में काम बंद करने की धमकी, बताई जा रही ये वजह

चीन और पाकिस्तान की दोस्ती तो जगजाहिर है। लेकिन दोनों की इस दोस्ती में ‘पैसा’ बीच में आ गया है। चीन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह उसके बकाया पैसे लौटाए।

पाकिस्तान पहले से ही कर्जदार है। दुनिया के सामने कटोरा लेकर कर्ज की भीख मांगता है। उसे जब किसी ने कर्ज नहीं दिया, तब उसके दोस्ती चीन ने कर्ज दिया। लेकिन कंगाल पाकिस्तान से चीन ने अपने कर्ज के पैसे वापस मांगे हैं।

पाकिस्तान के पास खाने के लाले पड़े हैं, तो मुश्किल है कि वह कर्ज चुकाएगा। ऐसे में पाकिस्तान चीन की ओर से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

चीनी कंपनियों ने पाकिस्तान में काम बंद करने की चेतावनी दी है। कारण पाकिस्तान की ओर से बकाया राशि का भुगतान न होना है।
पाकिस्तान के लिए दोस्ती के नाम पर सिर्फ चीन है। यह चीन भी अब अपने ‘पैसे’ वापस मांग रहा है।

चीनी माइन ऑपरेटिंग कंपनी ने हाल ही में कहा कि यदि पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उसे प्रोडक्शन में आधे से अधिक कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह कंपनी पाकिस्तान में खनन का काम करती है।

अर्जुन तेंदुलकर की इस कामयाबी की वजह से सचिन तेंदुलकर की आँखों में आए आंसू

 पिता कितनी भी शोहरत हासिल कर लें, हर चाह पूरी हो सके, उस मुकाम पर पहुंच जाए, फिर भी वो सपना देखता है कि उसके बच्चे बिना सहारे के खुद के पैरों पर खड़े हो, उनसे आगे निकले.

 अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करते हुए देख महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए.अर्जुन ने भी पिता के विश्वास को बनाए रखा और उनके 50वें बर्थडे से पहले उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया. 24 अप्रैल को सचिन पूरे 50 साल के होने वाले हैं और उन्होंने क्रिकेट के लिए जो किया, उसी के चलते उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.

उन्होंने पिता से खेल की बारीकियां तो सीखी, मगर करियर की शुरुआत के लिए उनका सहारा नहीं लिया. उन्हें आईपीएल में डेब्यू से पहले 2 सीजन तक बेंच पर बैठना पड़ा. 2021 में अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. 2022 का सीजन भी उनका बेंच पर बैठे हुए निकल गया. 2023 के शुरुआती मुकाबलों में वो पानी तक पिलाते हुए नजर आए.