Saturday , October 26 2024

Editor

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट मुकदमा दर्ज

अजीतमल /औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने का आरोप लगाया पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के गांव सबलपुर निवासी रोशनी पुत्री छक्की लाल ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शेर सिंह पुत्र स्वर्गीय राम महेश निवासी एलची नगर के साथ हुई थी। शादी के दौरान पिता ने सामर्थ से ज्यादा दान – दहेज दिया था। लेकिन शादी के दो महीने बाद से ही ससुराली जन दहेज के सामान को लेकर ताना देने लगे और बोले जो सामान दिया है वह बहुत ही घटिया किस्म का है। और मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। लेकिन फिर भी मैं पत्नी धर्म का पालन करती रही। 19 अप्रैल को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति शेर सिंह , देवर जोर सिंह और सास विजय देवी निवासी एलचीनगर थाना अजीतमल मुझे गंदी – गंदी गाली देने लगी जब मैंने गाली देने से मना किया तो मेरी मारपीट करने लगे और बोले एक लाख रुपये और भाई के लिए एक सोने की जंजीर लेकर आओ या खुद यहां से चली जाओ। तो मैंने कहा कि हमारे पिता की इतनी हैसियत नहीं है। जो तुम्हारी मांगे पूरी कर दें। इतने में पति , देवर और सास ने मुझे घर में पहनने वाले कपड़ों में धक्का देकर घर से निकाल दिया और कहा जब तू एक लाख रुपये लेकर आएगी। तब घर आएगी अन्यथा घर मत आना। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एफएसटी व एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 9 लाख नगद धनराशि की जब्त

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद सहित समस्त नगर पंचायत क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम को पूरी तरह से सर्तक कर दिया गया है तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की भी जाये। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम सहित सभी गठित टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश भी दिये है।

इसी क्रम में नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के दृष्टिगत आज फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह व स्टैटिक सर्विलांस टीम क्षेत्र नगर पंचायत लालगंज द्वारा प्रातः 10 बजे बृजेन्द्र नगर चौराहा नगर क्षेत्र लालगंज में संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान श्री सुशील कुमार अवस्थी निवासी नानकारी आई.टी.आई. करैया पुल कल्याणपुर कानपुर द्वारा बोलेरो गाड़ी से गुजर रहे थे। फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा श्री सुशील कुमार अवस्थी की बोलेरो की चेकिंग की गयी जिसमें नगद 9 लाख रूपये बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में श्री अवस्थी द्वारा बताया गया कि हम सरिया के व्यापारी है उसी का पैसा प्राप्त कर जा रहा हूँ। टीम द्वारा जिसके सम्बन्ध में अभिलेख/साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने हेतु कहा गया तो उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा जांच के दौरान प्राप्त 9 लाख नगद धनराशि को जब्त कर लिया गया है एवं इसकी सूचना आयकर विभाग को प्रेषित की गई है तथा सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

चुनाव निशान मिलते प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना ना रहा

माधव संदेश/प्रमोद यादव रायबरेली 

ऊंचाहार से प्रत्याशी राज गुप्ता उगता हुआ सूरज चुनाव निशान पाकर अपना प्रचार जोर कर दिया अपने वार्ड नं 4 से खत्री टोला सभासद पद हेतु प्रत्याशी नगर पंचायत ऊंचाहार राज गुप्ता घर घर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं अभी कोई पद ना होते हुए जो हो सकता है लोगों की मदद हो बढ़-चढ़कर कर रहे हैं और अपने सभी साथी लोगों के साथ आपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया।

आगामी ईद त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा क्षेत्र भ्रमण/पैदल गश्त

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं पुलिस बल के साथ आगामी ईद त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गस्त की गई।

इसी क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर/ राजमार्गों/ प्रमुख चौराहों/ तिराहों / कस्बों/ सर्राफा मार्केट/ बाजार/ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल /गरुड़ वाहिनी दस्ते से गश्त की जा रही है, साथ ही साथ विभिन्न स्थानों पर एवं समस्त जनपदीय वार्डर/टोल प्लाजा पर बैरियर/ पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है ।

सभी वर्गों के आमजन में शत्रोहन की लोकप्रियता से जीत के लगाये जा रहे कयास 

माधव संदेश /क्राइम ब्यूरो दीपक राही 

रायबरेली । नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर प्रत्याशियों ने मतदाताओं की चौखट पर माथा टेकना शुरू कर दिया है । उल्लेखनीय है कि जिले की एकमात्र नगर पालिका में अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जेदारी को लेकर प्रमुख दलों ने जोर आजमाइश आरम्भ कर दिया है । बताते चलें कि इस बार सत्तारुढ़ दल भाजपा से शालिनी कनौजिया, कांग्रेस से शत्रोहन सोनकर, समाजवादी पार्टी से पारसनाथ, बसपा से जगजीवन राम वाडले एआईएमआईएम से राजेश कुरील सहित कुल 14 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे । जिसमें 3 प्रत्याशियों के नाम वापस ले लेने से अब 11 दावेदार ही मैदान में बचे हैं । बीते दिवस प्रत्याशियों को चुनाव निशान मिल जाने के बाद सभी अपने-अपने प्रचार में एडी़ चोटी का जोर लगाने की पुरजोर कोशिश में जुट गए हैं । दिलचस्प है कि बड़ी पार्टियों में सत्तारुढ़ दल भाजपा के अतिरिक्त जमीनी स्तर पर सिर्फ कांग्रेस का बूथ संगठन सबसे मजबूत नजर आ रहा है । जबकि सपा की तरफ से यह चुनाव पूर्व मंत्री और ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे ने कमान अपने हाथ में थाम रखी है । लेकिन टिकट बंटवारे की अंतर्कलह और पूर्व पालिकाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद से सपा का माहौल बिगड़ने के आसार दिखाई पड़ रहा है । पिछले चुनाव परिणाम की ओर नजर डाली जाए तो शायद इसी कारण से सत्ता न होने के बाद भी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया था । फिलहाल सियासी गलियारों में अन्य बड़े दलों की अंतर्कलह और अनुभवी चुनावी प्रबंधन का सीधा लाभ शत्रोहन सोनकर को मिलने की चर्चा है । यही नही सभी वर्गों के आमजन में शत्रोहन की

निष्पक्ष और स्वतन्त्र कार्यक्षमता के साथ चिरपरिचित लोकप्रियता से उनकी जीत के कयास भी लगाए जा रहे हैं । वैसे नगर पालिका क्षेत्र के मतदाता किसके भाग्य विधाता बनते हैं जिसके माथे पर जीत का सेहरा बंधेगा यह आगामी समय में तय होगा ।

अमन व सादगी के साथ मस्जिदों में अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। मुसलमानो के सबसे पवित्र माह रमजानुल मुबारक में पड़ने वाले अंतिम जुमा(शुक्रवार) को अलविदा जुमा कहा जाता है।अलविदा जुमा की नमाज अदा करने वालों की संख्या ईद की नमाज जैसी होती है, मस्जिदों में सामूहिक रूप से अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी जिससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिली,नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। शुक्रवार को पवित्र माह रमज़ान का आख़िरी जुमा था जिसे अलविदा जुमा के नाम से जाना जाता है अन्य जुमा के अनुसार अलविदा जुमा की नमाज़ में नमाज़ियों की तादात अधिक रहती है और दूर दराज से मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी नज़दीक पड़ने वाली मस्ज़िदों में अलविदा जुमा की नमाज़ अदा करने के लिए आते है।अलविदा जुमा की नमाज सामूहिक रूप और पुर अमन तरीके से अदा कर लोगो ने खुशी जाहिर की तथा मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ माँगी। वहीं नगर के आस्ताना आलिया स्थित जामा मस्जिद में हाफ़िज़ व क़ारी सैयद मंज़र मियां चिश्ती ने, दरगाह पीर बुखारी शाह साहब स्थित मस्जिद में शहर क़ाज़ी औरैया सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती तथा मुहल्ला तरीन स्थित मदीना मस्जिद में हाफिज़ अदील ने अलविदा जुमा की नमाज अमन व अक़ीदत के साथ अदा कराई, और नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ मांगी गयीं।नमाज़ से पहले मस्जिदों में मुख्तसर तक़रीर हुई जिसमें रमज़ान की फ़ज़ीलत व और उसका एहतिराम करना तथा ईद की नमाज़ के बारे में जानकारी दी गयी।वहीं नमाज़ से पहले जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में मौलाना सैयद मज़हर चिश्ती ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमज़ान के बचे हुए लम्हों की कद्र करने और इन लम्हों में ख़ूब ख़ूब इबादत कर अपने रब को राजी करने की बात कही।

अलविदा जुमा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों पर पुलिस का पहरा रहा।

ईद की नमाज से पहले तक अदा कर सकते है फितरा

फफूँद,औरैया। जुमा की नमकाज से पहले अपनी तकरीर में जानकारी देते हुए शहर काजी हजरत गुलाम समद मियाँ चिश्ती ने बताया कि ईद की नमाज से पहले फितरा अदा करना चाहिए जब तक फितरा अदा नही होता तब तक रोजेदार के रोजे जमीन और आसमान के बीच रहते है।इस साल फितरा की रकम पचास रुपये हुई है या दो किलो सौ ग्राम गेंहूँ,घर के मुखिया को अपना और अपनी वीवी तथा बच्चों की तरफ से अदा करना चाहिए।नमाज़ के वक्त की जानकरी देते हुए कहा कि ईदगाह में ईद की नमाज सुबह सात बजे तथा आस्ताना आलिया पर ईद की नमाज सुबह आठ बजे अदा कराई जाएगी।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

बिधूना,औरैया। जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का काम देखता था। कुछ दिनों पूर्व घर आया था। दो दिन बाद उसे अमेरिका वापस जाना था।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बरूआ बबीना सुखचैनपुर निवासी राकेश कुमार राजपूत वर्तमान में अछल्दा रोड़ पर राजकीय डिग्री कालेज के सामने मकान बनाकर रहते है। राकेश का बेटा भूपेन्द्र सिंह अमेरिका में होटल मैनेजमेंट का काम देखता था। वह कुछ दिनों पूर्व ही अपने गांव आया था। घर पर शुक्रवार की सुबह उसकी पत्नी रूबी ने दलिया बनाया। जिसे खाकर वह मकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में चला गया। जहां पर युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।कुछ देर बाद परिजन ऊपर गए तो देखा कि कमरे में भूपेन्द्र पंखा से लटक रहा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। इसी बीच परिजन भूपेन्द्र को पंखा से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि भूपेन्द्र दो भाइयों में छोटा था। मृतक के पिता राकेश ने बताया कि मैं नीचे लेटा था। भूपेन्द्र मेरे पास बैठा था। वह दो दिन बाद अमेरिका जाने वाला था। बताया कि अपने कागज निकलवा के लाया है। कुछ देर बाद वह दलिया खाकर ऊपर चला गया। बताया कि छोटी बहू रूबी खाना बना रही थी। कुछ देर बाद बहू जब ऊपर गयी, तो देखा कि भूपेन्द्र पंखे से फांसी पर लटका है।सीएचसी अधीक्षक डाॅ. वीपी शाक्या ने बताया कि बरूआ बबीना सुखचैनपुर निवासी भूपेन्द्र को अस्पताल लाया गया था। जो कि मृत अवस्था में था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचा। जहां पर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पंचर की दुकान में जा घुसा कंटेनर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अजीतमल,औरैया। जिले के अजीतमल में शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे पर सुंदरम होटल के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर होटल के पास रखी पंचर की दुकान में जा घुसा। हादसे में ट्रक में बैठी एक सवारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम हरियाणा से एक कंटेनर कुछ सामान लोड कर कानपुर के लिये निकला था। कंटेनर में कई जगह की कुल 8 सवारी बैठी थी। शुक्रवार की सुबह इटावा पहुंचते ही पांच सवारी इटावा में उतर गई। जिसके बाद उसमें तीन सवारी बची थी। जिसमें एक दंपति को चिरुहली (औरैया) उतरना था।अन्य एक सवारी जालौन जाने के लिये औरैया उतरने की बात कह रही थी। सुबह करीब पौने चार बजे कंटेनर जैसे ही अनंतराम टोल प्लाजा पार कर सुंदरम होटल के पास पंहुचा था। तभी तेज रफ्तार कन्टेनर अनियंत्रित हो गया और एक ट्रक को टक्कर मारते हुये पंचर की दुकान मे जा घुसा। टक्कर लगते ही पंचर की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, तेज आवाज सुनकर होटल पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग था। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अजीतमल पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, कंटेनर चालक मौके से भाग निकला।कन्टेनर में बैठे चिरुहली औरैया निवासी दम्पत्ति गोरेलाल और उनकी पत्नी राधा ने बताया कि वह हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है। हम लोग घर आने के लिये हरियाणा से कंटेनर में बैठे थे। पांच सवारी इटावा में उतर गई। जिसके बाद कन्टेनर चालक ने इटावा और अनंतराम टोल प्लाजा के पास कन्टेनर खड़ा कर शराब पी। हम लोगों ने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माना। मृतक जालौन जाने की बात कह रहा था।वहीं, कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। उसकी जेब से एक फोटो मिली है। सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस 

रिपोर्ट- आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जनपद में शुक्रवार को खुशहाल परिवार दिवस पर सभी स्वास्थ्य इकाईयों में महिला नसबंदी, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, पीपीआईयूसी, आईसीयूडी, कंडोम आदि की सेवाएँ दी गईं। जिन दंपत्ति का परिवार पूरा हो चुका है उनको स्थायी व अस्थायी साधनों का उपयोग करने के लिए परामर्श व प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण व शहरी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर व जिला चिकित्सालयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। दिवस पर चार प्रकार के समूहों जैसे उच्च जोखिम वाली गर्भवती (एचआरपी), नवविवाहित दंपत्ति, दंपत्ति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं और चौथा ऐसे दंपत्ति जिनके एक या दो बच्चे हैं, को सेवाएँ दी जाती हैं। दिवस पर परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सेवाएँ दी गईं। इसके साथ ही सीमित व खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया गया।

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला चिकित्सालय पर परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधन कंडोम, माला-एन, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, कॉपर-टी की निःशुल्क सेवाएं दी गईं। इस क्रम में 05 महिला नसबंदी, 26 पीपीआईयूसीडी, 46 अंतरा, 109 छाया व 115 कंडोम की सेवाएँ दी गईं। इस दौरान लाभार्थियों को बास्केट ऑफ चोईस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी व परामर्श भी दिया गया। केंद्र पर प्रसव के लिए पहुंची 25 वर्षीय कोमल = (परिवर्तित नाम) ने दूसरे बच्चा होने के बाद पीपीआईयूसीडी का लाभ लिया। उन्होंने कहा कि अब वह बच्चा नहीं चाहती हैं तो वह अस्थायी साधन अपना रही हैं। 22 वर्षीय पार्वती (परिवर्तित नाम) के दो बच्चे हैं और आगे वह बच्चे नहीं चाहती हैं इसलिए वह छाया साप्ताहिक गोली का लाभ ले रही हैं। वह क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के हमेशा संपर्क में रहती हैं। उनसे बहुत सी जानकारियाँ समय-समय पर मिल जाती हैं।

राहगीरों, महिलाओं व नन्हें बच्चों ने शीतल जल पीकर राहत महसूस की

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु में चिलचिलाती धूप को दृष्टिगत रखते हुए राहगीरों हेतु आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे श्री भगवान एंड संस के प्रतिष्ठान लोहा मंडी दिबियापुर रोड, औरैया में निःशुल्क प्याऊ प्रारंभ कराया गया, समाजसेवी श्री भगवान पोरवाल (मामा लोहे वालों ने) राहगीरों को मिष्ठान व मटके का शीतल जल पिलाकर प्याऊ का शुभारंभ किया, कार्यक्रम संयोजक रानू पोरवाल ने बताया कि तपती गर्मी में दिबियापुर रोड पर लोगों के पीने के पानी हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है खासतौर पर महिलाओं, छात्र-छात्राओं व बच्चों को गर्मी के मौसम में शीतल जल से काफी राहत मिलेगी तथा आसपास के छोटे दुकानदार भाइयों, ठेले पर सब्जी व फल लगाने वाले लोगों हेतु पीने के लिए मटके का ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि भीषण गर्मी और लू का पारा तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे आम लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है, हालांकि समिति द्वारा ग्रीष्म ऋतु में विगत वर्षों में भी शहर के प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर जनहित में निःशुल्क प्याऊ लगवाए गए थे, आज दिबियापुर रोड पर प्याऊ का शुभारंभ हुआ है, समिति द्वारा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर भी शीघ्र निःशुल्क प्याऊ लगवाया जाएगा, जिससे सड़क पर आवागमन कर रहे लोगों को मटके का ठंडा पानी से काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तिलक महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, राकेश गुप्ता बैंक वाले, आदित्य पोरवाल सत्य प्रकाश गुप्ता, राम कुमार पोरवाल लोहे वाले, आनन्द गुप्ता (डाबर), कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरू), मुकुल पोरवाल, संजय अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।