Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंतनगर में सभासदी के लिए 42 नामांकन दाखिल, अध्यक्ष पद का एक भी नहीं

____
जसवंतनगर (इटावा)।  नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों के नामांकन तो हो रहे हैं ,मगर अभी तक अध्यक्ष पद के किसी भी प्रत्याशी ने पांचवा दिन बीत जाने के बावजूद नामांकन नहीं कराया है
      नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के लिए नामांकन के पंचम दिवस की समाप्ति तक सभासद पदों हेतु 42 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
       यह जानकारी जिला सह निर्वाचन अधिकारी इटावा ने अपनी विज्ञप्ति में दी है। जसवंत नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 10 नामांकन पत्र क्रय किए गए तथा 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 97 नामांकन पत्र क्रय किये गये हैं।
    जसवंत नगर में पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सत्यनारायण संखवार के रूप में अपना प्रत्याशी बाकायदा घोषित कर दिया है ।कांग्रेस पार्टी ने भी शुक्रवार शाम  को अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी के रूप में किशन कुमार का नाम घोषित किया है।लेकिन शुक्रवार शाम तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था ।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा यहां से जय शिव बाल्मिकी को उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है। कांग्रेस पार्टी भी यहां प्रत्याशी उतारेगी और नाम तय कर लिया गया है मगर पार्टी में उसकी विद्वत घोषणा नहीं की है।
   समाजवादी पार्टी टिकट का दावा कर रहे सरिता जाटव अरविंद्र नीतू और राजेंद्र दिवाकर ने  पार्टी से बगावत के  संकेत नहीं दिए हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार अभियान में जुट गया है
 जसवंत नगर की अध्यक्ष सीट सीट सामान्य अथवा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने की स्थिति में चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार भागीरथ यादव करूं स्वयं चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं । वह समाजवादी पार्टी से सत्यनारायण संखवार को टिकट मिलने से खुश नहीं है और वह बगावत कर अपना मनपसंद का उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है और उस प्रत्याशी के लिए उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीदवा दिया है
*वेदव्रत गुप्ता
____

पृथ्वी दिवस पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण छात्र संसद ने किया पौधरोपण

फोटो :- पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक डॉ कैलाश यादव पौधरपण करते

इटावा,21अप्रैल । पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधारोपण करने के साथ ही लोगों से पौधे लगाने और पेड़ों को बचाने का आह्वान किया गया ,ताकि पृथ्वी की हरियाली  और पर्यावरण पर जो संकट है, उससे बचा जा सके।
पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर यहां पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधे लगाए गए। छात्र संसद के संयोजक डॉ कैलाश यादव, संजय सक्सेना, सेवानिवृत्त कमांडेंट सुरेश चंद्र यादव, अमन कुमार तथा बास्केटबॉल खिलाड़ी मानसी सक्सेना ने पौधे लगाए।

इस मौके पर  संसद के संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि पृथ्वी को संकट से बचाने के लिए प्रतिवर्ष पृथ्वी दिवस मनाया जाता है ।यदि हमारी पृथ्वी हरियाली से भरपूर होगी ,तो संकटों से बची रहेगी। इसके लिए पौधे लगाना और पेड़ों को बचाना मुख्य कार्य है। इसके साथ ही हम सभी को मिलकर जल संरक्षण का कार्य भी करना होगा । पानी की बर्बादी को हर स्तर पर रोकना होगा, तभी पृथ्वी दिवस मनाए जाने का अर्थ सार्थक होगा।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण छात्र संसद की ओर से लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किए जा रहे हैं । पौधारोपण के साथ ही प्रदूषण को बचाने का कार्य भी किया जा रहा है। सुरेश चंद यादव ने कहा यह प्रसन्नता की बात है कि बच्चे भी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आगे आए हैं और यह बच्चे देश का भविष्य बनाएंगे।

*वेदव्रत गुप्ता

चांद दिखा, ईद शनिवार को ,जसवंत नगर की ईदगाह में नमाज प्रातः 8 बजे

जसवंतनगर( इटावा)। रमजान के पाक महीने के बाद शुक्रवार शाम जब इस्लाम अनुयायियों को चांद का दीदार हुआ तो उनमें खुशी की लहर फैल गई ।हर तरफ एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया।

खुशी के इस मौके पर नगर की  मस्जिदो के आसपास के इलाकों में जमकर पटाखे गूंज लगे।
   चांद  दिखने को लेकर संशय उत्पन्न हो गया था, क्योंकि शाम से ही यहां जसवंत नगर इलाके के आसमान में बादल छा गए थे । अंधड़ चल रहा था। मगर 7:00 बजे के बाद पूर्वोत्तर की तरफ बादल  साफ हुआ और  छतों पर चांद के दीदार के लिए बेताब खड़े लोगों को  जैसे ही एक झलक चांद की दिखी,  एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया ,साथ ही ईद शनिवार को मनाए जाने को लेकर लोग खरीद-फरोख्त के लिए बाजारों की ओर दौड़ पड़े।
*वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर( इटावा)। रमजान के पाक महीने के बाद शुक्रवार शाम जब इस्लाम अनुयायियों को चांद का दीदार हुआ तो उनमें खुशी की लहर फैल गई ।हर तरफ एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया।

खुशी के इस मौके पर नगर की  मस्जिदो के आसपास के इलाकों में जमकर पटाखे गूंज लगे।
   चांद  दिखने को लेकर संशय उत्पन्न हो गया था, क्योंकि शाम से ही यहां जसवंत नगर इलाके के आसमान में बादल छा गए थे । अंधड़ चल रहा था। मगर 7:00 बजे के बाद पूर्वोत्तर की तरफ बादल  साफ हुआ और  छतों पर चांद के दीदार के लिए बेताब खड़े लोगों को  जैसे ही एक झलक चांद की दिखी,  एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चालू हो गया ,साथ ही ईद शनिवार को मनाए जाने को लेकर लोग खरीद-फरोख्त के लिए बाजारों की ओर दौड़ पड़े।
    जसवंत नगर की ईदगाह के एक सूत्र ने बताया कि शनिवार को ईदगाह पर प्रातः 8:00 बजे नमाज अदा होगी। फक्कड़ पुरा की  नूरानी मस्जिद पर यह पाक नमाज  8 बज कर 10 मिनट पर आरंभ की जाएगी।
_____

Read More »

धर्म के रास्ते पर चलने से अन्याय के खिलाफ मिलती है ताकत : शिवपाल

    • फोटो पाठकपुरा गांव में भागवत कथा के दौरान शिवपाल सिंह का प्रतीक चिन्ह और पगड़ी बनाकरअभिनंदन करते कोकिल पुष्प जी महाराज
       जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने  कहा है की धर्म और सचाई के रास्ते पर चलने से सदैव विषमता और अन्याय से लड़ने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही जीवन में आने वाले कष्टों से स्वयं ही मुक्ति मिलती है।
  •     गुरुवार शाम श्री यादव जसवंतनगर इलाके के पाठकपुरा गांव में  चल रही मद भागवत सप्ताह कथा  के अंतिम दिन भागवताचार्य के प्रवचन सुनने पहुंचे थे ।देर शाम पहुंचे शिवपाल सिंह यादव करीब 30 मिनट तक भागवत कथा सुनते रहे ।इससे पूर्व उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले कथावाचक आचार्य कोकिल पुष्प जी महाराज के चरणों का वंदन किया। उनसे आशीर्वाद लिया। कोकिल पुष्प महाराज ने उन्हें पगड़ी पहनाई और अपने कर कमलों से भागवत का प्रसाद प्रदान किया।
    श्री यादव ने कहा कि राम और कृष्ण की कथाऐं दोनों ही प्रेरणादायक हैं ।इन कथाओं  और भागवत कथा का निरंतर श्रवण करने से जीवन का कल्याण होता है।किए गए जाने अनजाने पापों से मुक्ति मिलती है।
         कथा के यजमान सालिग्राम यादव, पुलिस उपनरीक्षक अरविंद यादव, राजकीय ठेकेदार हरगोविंद यादव ने शिवपाल सिंह का अभिनंदन किया और उन्हें एक धार्मिक सीनरी प्रतीक चिन्ह के रूप में उन्हें बैठकर उनका अभिनंदन किया। शिवपाल सिंह यादव को अपने बीच आकर हजारों की संख्या में जुड़ी भीड़ शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे गुंजायमान कर रही थी।
        इस अवसर पर उनके साथ सपा नेता और जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, नीरज यादव, क्षेत्रपाल यादव सरनाम सिंह यादव, शरद यादव, रवि दीक्षित ,गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
    *वेदव्रत गुप्ता
    ___

Read More »

जसवंतनगर पालिका के अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी “पुद्दल” ने मुलायमसिंह की समाधि पर पहुंचकर आशीर्वाद मांगा

फोटो:- सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पार्पण कर आशीर्वाद लेते समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल 
_______

जसवंतनगर (इटावा)। सैफई में स्थित नेताजी मुलायम सिंह यादव  की समाधि स्थल लोगों  की प्रेरणा का बड़ा स्थल बन गया है। अक्सर लोग यहां आकर  पुष्पांजलि अर्पित कर उनका वरदहस्त और आशीर्वाद मांगते हैं।

   निकाय चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन का काम चल रहा है।  प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं ।जसवंतनगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने सत्यनारायण शंखवास उर्फ पुद्दल को प्रत्याशी घोषित किया है। पुद्दल 2017 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, तब उन्हें मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद और निर्देश पर पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा था । चुनाव में वह मात्र 123 वोटों से जब हार गए थे, नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उनसे कहा था कि हार- जीत कोई मायने नहीं रखती ,तुम जाकर मेहनत करो, जनता के बीच रहो, एक न एक दिन अवश्य जसवंत नगर के पालिका अध्यक्ष बनोगे।
  यह बात सत्यनारायण शंखवार पुद्दल को बराबर प्रेरणा देती रही।अब जब पार्टी ने उन्हें इस बार दोबारा टिकट दी है, तो वह दुनिया में अब न रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधिस्थल पर टिकट घोषित होने के बाद पहुंचे। समाधि स्थल पर उन्होंने अपना सर नवाकर पुष्पांजलि करते हुए नेताजी के चित्र के समक्ष खड़े होकर उनसे चुनाव में विजय का आशीर्वाद मांगा
 उनके साथ समाधि स्थल पर कई समाजवादी नेता भी पहुंचे थे।
*वेदव्रत गुप्ता
______

ईद मनाने के लिए “वारसी फाउंडेशन” ने 200 गरीबों को बाटी सैवइयां और मेवा

_____

फोटो:-ईद के लिए  सैवइयां और मेवा आदि पाकर खुशी जाहिर करती गरीब मुस्लिम महिलाएं
जसवंतनगर(इटावा)। मुस्लिम समाज में समाज सेवा का काम करने वाली संस्था “वारसी फाउंडेशन” ने रमजान तथा ईद के त्यौहार को लेकर 200 से ज्यादा गरीब परिवारों को त्योहारी के रूप में सैवई, मेवे और अन्य खाद्य सामान वितरित किये।
 यहां की समाजसेवी संस्था ‘ गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफर एजुकेशन सोसायटी’ ने यह गौर फरमाते कि रमज़ान माह के आखिरी दिनों में ईद की खुशियां गरीबों को भी मिल सकें!.. इसलिए  संस्था की ‘ वेलफेयर फाउंडेशन’ ने  गरीबों असहायों की मदद के लिए पिछली वर्षों की  भांति इस बार भी हाथ बढ़ाएं। संस्था ने रमजान  की शुरुआत से ही रोज़ा- इफ्तार किट का वितरण आरंभ किया था। ईद आने पर मेवा सैवई , वस्त्र आदि सामान  200 गरीब परिवारों को बांटे गए। यह सामग्रियां पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए।
इस नेक कार्य में संस्था प्रदेश अध्यक्ष फ़राज़ अहमद वारसी, जानिब सफ़वी, मो.नाहिद आदि लोग मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

अलविदा जुमा” की नमाज़ विभिन्न मस्जिदों में पूरे अकीदत से अदा की गई

 

फ़ोटो-लुधपुरा मस्जिद में अलविदा की नमाज अदा करते नमाजी और रोजेदार
   
जसवंतनगर(इटावा)। सांप्रदायिक सौहार्द के गुलदस्ते के रूप में मशहूर जसवंत नगर कस्बे में शुक्रवार को माह-ए-रमजान के आखिरी जुमे के मौके पर *अलविदा जुमा” की नमाज पूरी अकीदत और अमनो और चैन के साथ अदा की गई.
 नमाजियों और रोजेदारों ने विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करते हुए पूरे मुल्क और कौम की तरक्की तथा अमनो-चैन की दुआ  की।  नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे । इमामों की अगवाई में नमाज अदा की गई।
     अलविदा जुमा की नमाज के लिए प्रशासन ने शांति व्यवस्था के काफी बेहतर इंतजाम किए थे । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नमाज शुरू होने से पूर्व ही नगर में भ्रमण पर निकल पड़े थे।मस्जिदों के बाहर और आने जाने वाले रास्तों पर पैनी नजर थी । बताया गया है कि नगर के गोला वाली मस्जिद पर सर्वाधिक नमाजियों की भीड़  जुटी ।
  1.    लुधपुरा स्थित मस्जिद के इमाम हाफिज मो.सईद आलम अशरफी “करहलवी” ने बताया कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा,  जुमा-तुल-विदा कहलाता है। इसे रमज़ान के विदा होने का पैगाम कहा जाता है।। रमज़ान के आखिरी लम्हें बचें उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करें। माह में कोई गफ़लत हुई हो, तो उसकी माफी के लिए  आखिरी लम्हों का फ़ायदा उठा लें ।
  2.    गोला वाली मस्जिद में मौलाना इमाम हाजी कमालुद्दीन अशरफी ,सराय खाम जामा मस्जिद में कारी हमीदुल्ला, कटरा में इमाम शमीउद्दीन फारूकी, रामलीला रोड स्थित दरगाह मस्जिद में मौलाना मो.फरहान  ने नमाज अता कराई।
  3. *वेदव्रत गुप्ता

ईद मनाने के लिए “वारसी फाउंडेशन” ने 200 गरीबों को बाटी सैवइयां और मेवा

 

फोटो:-ईद के लिए  सैवइयां और मेवा आदि पाकर खुशी जाहिर करती गरीब मुस्लिम महिलाएं
जसवंतनगर(इटावा)। मुस्लिम समाज में समाज सेवा का काम करने वाली संस्था “वारसी फाउंडेशन” ने रमजान तथा ईद के त्यौहार को लेकर 200 से ज्यादा गरीब परिवारों को त्योहारी के रूप में सैवई, मेवे और अन्य खाद्य सामान वितरित किये।
 यहां की समाजसेवी संस्था ‘ गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफर एजुकेशन सोसायटी’ ने यह गौर फरमाते कि रमज़ान माह के आखिरी दिनों में ईद की खुशियां गरीबों को भी मिल सकें!.. इसलिए  संस्था की ‘ वेलफेयर फाउंडेशन’ ने  गरीबों असहायों की मदद के लिए पिछली वर्षों की  भांति इस बार भी हाथ बढ़ाएं। संस्था ने रमजान  की शुरुआत से ही रोज़ा- इफ्तार किट का वितरण आरंभ किया था। ईद आने पर मेवा सैवई , वस्त्र आदि सामान  200 गरीब परिवारों को बांटे गए। यह सामग्रियां पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए।
इस नेक कार्य में संस्था प्रदेश अध्यक्ष फ़राज़ अहमद वारसी, जानिब सफ़वी, मो.नाहिद आदि लोग मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

भगवान परशुराम की शोभा यात्रा “बिलैया मठ” से  प्रारंभ होगी

जसवंतनगर (इटावा)। भगवान श्री परशुराम जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर22 अप्रैल शनिवार को (यानि आज) भव्य शोभा यात्रा प्रातः 10:00 बजे से निकाली जाएगी।

  शोभायात्रा प्राचीन  शिव मंदिर बिलैया मठ से आरंभ होकर परशुराम मंदिर कोठी कैस्थ पर संपन्न होगी।

       यह जानकारी ब्राह्मण स्वाभिमान समिति जसवंतनगर के संयोजक ऋषि कांत चतुर्वेदी ,अध्यक्ष पंडित विश्वनाथ दुबे, ने देते हुए बताया है कि शोभा यात्रा का शुभारंभ इंजीनियर  हर किशोर तिवारी द्वारा किया जाएगा।
    शोभायात्रा ब्राह्मण शक्तिपुंज संयुक्त मोर्चा इटावा तथा ब्राह्मण स्वाभिमान समिति जसवंत नगर के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जा रही है। ब्राह्मण स्वाभिमान समिति जसवंतनगर ,अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा औरैया, परशुराम सेवा समिति उत्तर प्रदेश ,ब्राह्मण चेतना परिषद ,अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा, ओम ब्राह्मण महासभा ,ब्राह्मण जागृति महासभा इटावा तथा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में निकाली  जाएगी। शोभा यात्रा की जोरदार तैयारियां जारी थीं। आयोजक मंडल में भारी उत्साह था।
  • *वेदव्रत गुप्ता
____