Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंत नगर के मेडिकल प्रैक्टिशनर्स “डॉक्टर्स” हुए एकजुट

 फोटो: जसवंत नगर के मेडिकल प्रैक्टिशनरस बैठक के दौरान एकजुट
______
     जसवंतनगर(इटावा)। कोरोना काल से पहले यहां के डॉक्टर्स  द्वारा गठित की गई  “जसवंतनगर प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन” फिर से सक्रिय हुई है। कमेटी का पुनर्गठन किया गया है।
  डॉक्टर्स  कमेटी ने कई  निर्णय  लिए हैं।एक निर्णय  है कि यहां के डॉक्टर्स  चिकित्सा सेवाओ के साथ अब  समाज सेवा के  कार्य भी करेंगे।  निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर, नेत्र शिविर के अलावा रक्तदान शिविर  लगाएंगे। समाज सेवा के अन्य कार्य भी करेंगे।
   सभी डॉक्टर्स ने आपसी एकता रखेंगे।  एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नही करेंगे।
     बुधवार रात नगर के दो दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने अपनी एसोसिएशन की बैठक एक रेस्टोरेंट में की । होम्योपैथी, एलोपैथी ,आयुर्वेद, पैथोलॉजी आदि के प्रैक्टिशनर मौजूद थे।
     एसोसिएशन के पुनर्गठन  में  दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप यादव  अध्यक्ष, वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एस आर बघेल  सचिव तथा डॉ विनय यादव  कोषाध्यक्ष ,साथ ही नगर के वरिष्ठतम चिकित्सकों डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव और डॉ पुष्पेंद्र नाथ पुरवार  संरक्षकगण  बने। डॉ अंजना पुरवार तथा डॉ रिद्धिमा गौर महिला संरक्षक  बनी है।
      डॉ शिव गौर, डॉ सुरेश धनगर, डॉ रवि वर्धन जैन, डॉ ध्रुव यादव, डॉ अवनी कुमार,डॉ भानु यादव , डॉ विश्वेंद्र प्रताप गौर तथा  पैथोलॉजी टेक्नीशियन दीपक यादव ,सुमित यादव आदि सदस्य भी मौजूद रहे।
  डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव और दीपक यादव ने  संचालन किया।
  इटावा के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा जसवंत नगर के डॉक्टरों से  वसूली करने को लेकर तय किया गया  कि स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन को सबूत सहित  एक ज्ञापन दिया जायेगा।
 *वेदव्रत गुप्ता
___

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को विधिक व सामाजिक जागरुक किए जाने के लिए शिविर का आयोजन संपन्न

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व श्री अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन एवं उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में समाज की मुख्य धारा से कटे हुए ट्रांसजेडर व्यक्तियों को विधिक व सामाजिक रुप से जागरुक किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली व टी0सी0आई0 फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम- अहियापुर रायबरेली में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में उपस्थित ट्रांसजेन्डर समूह के लोगों को उनके विधिक अधिकार विषय पर जानकारी प्रदान की गयी। पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह व पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी ट्रांसजेन्डर को बताया गया कि समाज में ट्रांसजेन्डर भी पूर्ण सम्मान के साथ जीने के अधिकारी है। ट्रांसजेन्डर के साथ किसी भी व्यक्ति या विभाग के द्वारा शिक्षा, रोजगार में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है। बताया गया कि यौन कर्मी को किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। जागरुकता शिविर में टीसीआई फाउंडेशन की ओ0आर0डब्ल्यू पूनम वर्मा, टी0आई0 पियर मोनिका श्रीवास्तव के द्वारा भी ट्रांसजेन्डर सम्बन्धी अधिकारों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति, व ट्रांसजेन्डर समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक में लंबित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों का अधिक से अधिक कराएं निस्तारण

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व श्री अब्दुल शाहिद, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत विद्याभूषण पाण्डेय के द्वारा की गयी। नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

बैठक में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, बैंक आफ बड़ौदा, बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, व भारतीय स्टेट बैंक रायबरेली के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

‘सीआरपीएफ’ के महानिदेशक डॉ. एसएल थाउसेन ने हवलदार पदों पर प्रमोशन दिया

देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ के महानिदेशक डॉ. एसएल थाउसेन ने बल के फॉलोवर्स रैंक को हवलदार पदों पर प्रमोशन दिया है। खास बात है कि इस बाबत कॉन्फेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 17 अप्रैल को डीजी थाउसेन से गुहार लगाई गई थी।

डीजी सीआरपीएफ, जो कि कल्याण और पुनर्वास बोर्ड (डब्ल्यूएआरबी) के चेयरमैन भी हैं, ने 18 अप्रैल को फॉलोवर्स रैंक को हवलदार पद पर प्रमोशन देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

एसोसिएशन के चेयरमैन एवं पूर्व एडीजी ‘सीआरपीएफ’ एचआर सिंह, महासचिव रणबीर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने 17 अप्रैल को पैरामिलिट्री जवानों व उनके परिवारों की भलाई से संबंधित मुद्दों को लेकर डीजी सीआरपीएफ से मुलाकात की थी।

बीएसएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी में सफाई कर्मचारी, नाई, धोबी, कुक (फ़ॉलोवर्स रैंक) को पहले ही हवलदार बना दिया गया था, लेकिन सीआरपीएफ में इस तरह के आदेश नहीं निकले थे।

महाराष्ट्र: खारघर में हुई 13 लोगों की मौत के मामले में जांच कमेटी का आख़िरकार हुआ गठन

हाराष्ट्र सरकार ने खारघर में हुई 13 लोगों की मौत के मामले में जांच कमेटी का गठन किया है। गुरुवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तथ्यों की जांच के लिए एक संसदीय समिति का गठन किया है।

राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमेटी के अध्यक्ष होंगे। अधिकारी को एक महीने में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके अलावा समिति इस तरह के कार्यक्रम अगर भविष्य में होते हैं तो ध्यान रखने वाली बातों के संबंध में भी सरकार को बताना होगा।

महाराष्ट्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने खारघर में समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान करने के लिए समारोह आयोजित किया था। कार्यक्रम के दौरान लाखों लोग चिलचिलाती धूप में बैठे थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा था कि तेज धूप की चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि नवी मुंबई और पनवेल शहर के अस्पतालों में कुछ मरीज ‘वेंटिलेटर’ पर हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

चारधाम यात्रा: परिवहन निगम ने तीन कर्मचारियों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर किया तैनात

त्तराखंड परिवहन निगम ने तीन कर्मचारियों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर तैनात किया है। चारधाम यात्रा के मद्देनजर इसका आदेश जारी किया गया है, अनुपालन न करने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

परिवहन निगम के मंडल प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता  कनिष्ठ लिपिक अजय कुमार गुप्ता को ऋषिकेश से श्रीनगर, दीपचंद को हरिद्वार से ऋषिकेश और जयपाल सिंह को हरिद्वार से ऋषिकेश डिपो में बतौर सहायक यातायात निरीक्षक तैनाती दी गई है।

उन्होंने आदेश जारी किया है कि तत्काल वह अपने पूर्व कार्यालय ये कार्यमुक्त होकर नई जिम्मेदारी पर ज्वाइन कर लें। अगर किसी ने आदेश मानने में आनाकानी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक लेनदेन को लेकर हुआ एक बड़ा फैसला

भारत और बांग्लादेश ने दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक लेनदेन में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। दोनों देशों ने निर्णय लिया है कि अब से वे भारतीय रुपए और बांग्लादेशी टका में वाणिज्यिक लेनदेन करेंगे।

दोनों देश टका और रुपए में दो अरब डॉलर के लेन-देन को पूरा करेंगे। त्रिपुरा के आयात-निर्यात व्यापार से जुड़ी बिजनेस सोसाइटी के मुताबिक, इसके परिणामस्वरूप दोनों देशों के आयात-निर्यात व्यापार में तेजी आएगी।

पिछले वित्त वर्ष में भारत से बांग्लादेश का आयात करीब 13.69% था। इसमें से दो बिलियन डॉलर का लेन-देन रुपए में किया जाएगा, लेकिन बाकी का भुगतान हमेशा की तरह अमेरिकी डॉलर में किया जाएगा।वैश्विक आर्थिक संकट के चलते दोनों देशों ने अलग-अलग देशों में डॉलर संकट से निपटने के लिए यह फैसला किया है।

अब बांग्लादेश का सोनाली बैंक और ईस्टर्न बैंक इंडियन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक में एक-दूसरे की मुद्रा में लेनदेन के लिए खाते खोलेंगे। दोनों भारतीय बैंक भी दो बांग्लादेशी बैंकों में समान खाते खोलेंगे।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल का परिणाम हुआ घोषित

इटावा- शिवा कॉलोनी स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के मेधावी छात्र छत्राओं को स्कूल के प्रबंधक प्रवक्ता आर के चौधरी ने बच्चों के रिजल्ट घोषित होने के बाद मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और विद्यालय के स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि अब आपकी मेहनत से इन बच्चों ने अच्छा स्थान पाया है इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और यह बच्चे अच्छे कार्य में अपना ज्ञान व समय देंगे। बच्चों ने अध्यापक को सम्मान दिया और कहा कि हमारा विद्यालय बहुत अच्छा है और हमारे अध्यापक अच्छी पढ़ाई कराते हैं जिससे आज हमने अपने क्लास में उच्च स्थान प्राप्त किया है। ऐसे अध्यापक बहुत कम मिलते हैं जो निःस्वार्थ बच्चों को पढ़ाते हैं। कक्षा -8 में प्रथम स्थान पर अमन राज, द्वितीय स्थान पर खुशी, तृतीय स्थान पर रौनक, कक्षा -7 में प्रथम स्थान पर यासमीन, द्वितीय स्थान पर मेघा, तृतीय स्थान पर आयुष ,कक्षा- 6में प्रथम स्थान पर आकांक्षा, द्वितीय स्थान पर आदित्य ,तृतीय स्थान पर अभिषेक कक्षा 5- में प्रथम स्थान पर सुनीति, द्वितीय स्थान पर सुमित, तृतीय स्थान पर शीलू ,कक्षा -4में प्रथम स्थान पर राशि, द्वितीय स्थान पर हिमांशु शर्मा,तृतीय स्थान पर तान्य कक्षा -3में प्रथम स्थान पर दीपाली, द्वितीय स्थान पर प्रगति,तृतीय स्थान पर मोहम्मद साद।

कक्षा -2 प्रथम स्थान पर रितु ,द्वितीय स्थान पर मोहित ,तृतीय स्थान पर माधव मुरारी, कक्षा-1 प्रथम स्थान पर सर्वज्ञ, द्वितीय स्थान पर काव्यांश, UK.G- प्रथम स्थान पर मांडवी ,द्वितीय स्थान पर जैनब वानों ,तृतीय स्थान पर पार्थ प्रताप सिंह,LK-G प्रथम स्थान पर प्रिंस नर्सरी प्रथम स्थान पर देवांश, द्वितीय आयुष, तृतीय स्थान पर ओजस्वी इसके अलावा प्ले के छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य स्वाति दुबे ,सुनीता तिवारी डॉ०राहुल तिवारी ,रंजना आर्य ,दीप कुमार वर्मा ,अंकिता त्रिपाठी ,अनुजा वर्मा ,निधि पाल ,सेजल बाथम व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

BLA ने पाकिस्तानी और चीनी कंपनियों के छह मोबाइल फोन टावरों को किया आग के हवाले

पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLA) ने बलूचिस्तान प्रांत के जिला केच की तहसील दश्त में पाकिस्तानी और चीनी कंपनियों के छह मोबाइल फोन टावरों में आग लगाने का दावा किया है।

पाकिस्तानी मोबाइल फोन कंपनी ‘यूफोन’ और चीनी कंपनी ‘ज़ोंग’ के मोबाइल फोन टावरों पर दश्त कंबेल, जान मुहम्मद बाजार, प्रिंट बाजार और केच, बलूचिस्तान के ज़रीन बग इलाकों में भी हमला किया। BLA ने इन टावरों की सभी मशीनरी को जलाकर नष्ट करने का दावा किया।

स्थानीय लोगों को व बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट को शक है कि पाकिस्तान और चीन अपने जासूसों और सैनिकों की सुविधा के लिए बलूचिस्तान के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल फोन टावरों का नेटवर्क बिछा रहे हैं।

बलूचिस्तान के विकास के हिस्से के रूप में इन परियोजनाओं का प्रचार करके, प्रशासन स्थानीय लोगों को क्षेत्र में अपने कब्जे को बढ़ाने और क्षेत्र और उनके संसाधनों के लोगों को लूटने के लिए गुमराह कर रहा है।