Saturday , October 26 2024

Editor

स्टारकिड होने के बावजूद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं टिक पाई Tanishaa Mukerji, ये थी वजह

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारें है जो स्टारकिड होने के बावजूद भी इंडस्ट्री में अपनी वो पहचान नहीं पाए हैं। दरअसल हम इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं। इस स्टोरी भी हम ऐसी ही एक अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं।

 तनीषा की मां तनुजा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं। दीदी काजोल ने भी एक समय इंडस्ट्री पर राज किया था। उनके नक्शेकदम पर चलते हुए तनीषा उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाईं।

तनीषा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उनके पैर पहले ही लड़खड़ाते नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।  तनीषा ने एक और फिल्म की। यश राज फिल्म्स जैसी बैनर तले काम करने का शुरुआती करियर ऑफर हर किसी को नहीं मिलता.

उन्होंने कुणाल कोहली की ‘नील और निक्की’ के साथ करियर की शुरुआत की उनके अपोजिट उदय चोपड़ा थे। बड़े बजट की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. एक्ट्रेस दर्शकों पर मां-दीदी जैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाईं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली थी इस एक्टर को पहचान और आज उसी के खिलाफ खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का चर्चित कॉमेडी शो है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसे खूब पसंद करते हैं। लेकिन पिछले कुछ साल में इस शो के कई चेहरे बदल चुके हैं।

साल इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी मेकर्स के साथ हुई तनातनी के कारण शो को अलविदा कह दिया था। पिछले की महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

शैलेश लोढ़ा का कहना है कि बीते छह महीने से वह अपने पेमेंट मिलने का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें पेमेंट नहीं दी जा रही है। उन्होंने इस शो के मेकर असित मोदी और इसके प्रोडक्शन हाउस पर पैसे न देने का आरोप लगाया है।

शैलेश लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन शुरू किया है, क्योंकि असित मोदी ने अपने कर्ज का भुगतान नहीं किया। केस की सुनवाई मई में होगी।

एक करोड़ की लागत से बनी “कुरसैना”  गांव की “पेयजल टंकी” सफेद हाथी

 

    फ़ोटो: शोपीस बनी  खड़ी पानी की टंकी 
    जसवन्तनगर(इटावा)। कुरसैना गांव जसवंतनगर इलाके का न केवल महत्वपूर्ण गांव है बल्कि  यह कस्बे से भी सटा हुआ और  तीन  साढ़े तीन हज़ार लोगो की इसमें आवादी  बसती है।
15 वर्ष पूर्व कुरसैना मे 1  करोड़ की लागत  से पेयजल की टंकी ग्राम सभा को सहयोग कर उत्तर प्रदेश शासन ने जल निगम से बनवाई थी। मगर आज तक चालू नहीं हो सकी है और बंद पड़ी  खड़ी लोगों को मुंह पर आ रही है।।
   दस हज़ार लीटर क्षमता की यह टँकी  2007 में बनाई गई थी ।पेयजल आपूर्ति के लिए ग्राम कुरसेना, हनुमंत खेड़ा, धोरेरा तथा नगला नवल में इसकी पाइप लाइनें बिछाई गई थी। 6 माह तक आपूर्ति चालू करने का प्रयोग होता रहा, उसके बाद से इस टंकी की सप्लाई किसी भी गांव तक नहीं पहुंची।
 ग्रामवासी दयानंद, राजेश कुमार, उपदेश कुमार, पिंटू, गिरजेश, विमल कुमार, आदि का कहना है कि इस पानी की टंकी की मोटर भी खराब पड़ी है। कोई भी इस की सुध नहीं ले रहा है और पानी की टंकी का  ग्रामीण उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
।लोगों का तो यहां तक कहना है कि ग्रामसभा में एक करोड़ की लागत से याद हैंडपंप  ही लगा दिए जाते तो  पेयजल समस्या ही नहीं रहती।  इस संबंध में खंड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी जसवंतनगर, तथा जिलाधिकारी से शिकायतें की गई है मगर समस्या जस की तस है। किसी भी अधिकारी ने समस्या के निदान की कोशिश नहीं की है।
ग्राम प्रधान दीपिका यादव का कहना है उन्हें अभी तक टंकी हस्तांतरित नहीं  हुई है, जिसके चलते रखरखाव नहीं कर पा रहे।पेयजल टंकी के रखरखाव के लिए जो भी पैसा आता है, वह जल निगम के अधिकारी ही खर्च कर लेते हैं।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

क्राइम-सस्पेंस के साथ रोमांस की होगी इस हफ्ते बारिश, OTT पर फिल्मों और वेब शोज का मुकाबला

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रहेगा डबल एंटरटेनमेंट का राज कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। पूडबल एंटरटेनमेंट के लिए रहें तैयार साल 2023 में जहां कई फिल्में इस बार थिएटर में अपना जलवा दिखाने वाली हैं तो वहीं ओटीटी पर वेब सीरीज धमाल मचाने को तैयार हैं.

जानिए फरवरी के इस हफ्ते में कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो तक कई फिल्में और वेब शो रिलीज होने जा रहे हैं।

विनलैंड सागा सीजन 2 – विनलैंड सागा 2 यह एक एनिमेटेड फिल्म है, जो अपने दूसरे सीजन में है। दूसरे सीजन में भी आपको कई एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं। यह फिल्म 6 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

लीजेंड सेल्टिक्स लेजेंड और सिविल राइट्स आइकॉन बिल रसेल पर आधारित यह फिल्म 8 फरवरी को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म बिल रसेल के आखिरी इंटरव्यू पर आधारित है और इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

राखी सावंत ने किया खुलासा, सलमान खान का सपोर्ट करने पर खतरे में पड़ी एक्ट्रेस की जान

‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत सुपरस्टार सलमान खान की बड़ी फैन हैं। वह उन्हें अपना भाई मानती हैं और हमेशा भाईजान की तारीफ करती नजर आती हैं।

लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकियों का भी राखी सावंत ने विरोध किया था और कहा था कि मेरे भाई ने क्या बिगाड़ा है तुम्हारा। वहीं भाईजान का सपोर्ट करने पर अब राखी सावंत को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है।

उन्होंने मेल भी दिखाया, जिसमें लिखा था, “राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है, तू सलमान खान के मामले में मत शामिल हो। वरना तुझे बहुत परेशानी हो जाएगी और तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे। वो कितनी भी सुरक्षा बढ़ा ले, अबकी बार उसे सुरक्षा के साथ ही मारेंगे। ये आखिरी चेतावनी है राखी वरना तू भी तैयार रहना। गुज्जर प्रिंस द्वारा भेजा गया।”

राखी सावंत को इस मामले में सलाह मिली की वह पुलिस की मदद लें। लेकिन राखी ने इंकार करते हुए कहा, “मुझे उनसे क्या ही मदद मिलेगी। मुझे एक शिकायत दर्ज कराने के लिए पूरे दिन इंतजार करना पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि मुझे सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी भी या नहीं।”

जसवंतनगर में अब तक अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं

____
जसवंतनगर (इटावा)। नगर निकाय चुनाव को लेकर यहां नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों ने नामांकन शुरू कर दिया है।

    नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के लिए नामांकन के चतुर्थ दिवस तक  सभासद पद हेतु 15 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कराए हैं।
       यह जानकारी जिला सह निर्वाचन अधिकारी इटावा ने अपनी विज्ञप्ति में दी है। जसवंत नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कुल 08 नामांकन पत्र क्रय किए गए तथा नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 91 नामांकन पत्र क्रय किये गये हैं।
    जसवंत नगर में पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सत्यनारायण संखवार के रूप में अपना प्रत्याशी बाकायदा घोषित कर दिया है लेकिन गुरुवार शाम तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था ।
।सूत्रों ने बताया कि भाजपा यहां से जय शिव बाल्मिकी को उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है। जय शिव बाल्मीकि पहले नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थे तथा लंबे समय तक सफाई कर्मियों के नेता भी रहे। वह सेवानिवृत्त होकर अब बाल्मिक समाज के प्रखर नेता हैं।
  दूसरी ओर पालिका अध्यक्ष के चुनाव की 2 वर्षों से तैयारी कर रहे हैं भागीरथ यादव उर्फ करूं ने पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना एक प्रत्याशी निर्दलीय रूप में उतारने का निर्णय लिया है। पालिका अध्यक्ष की सीट आरक्षण में अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व होने के कारण भागीरथ यादव करूं स्वयं चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं वह यदि स्वयं चुनाव आरक्षण न होने पर लड़ते तो उनकी जीत की प्रबल संभावनाएं आकी जा रही थी।
*वेदव्रत गुप्ता
____

खेतो से पंप सेट चुराने वाले  गैंग के तीन बदमाश पुलिस ने धर दबोचे

फ़ोटो: पकड़े गए तीनों अभियुक्त
     
जसवंतनगर(इटावा)। जसवंत नगर पुलिस को बुधवार रात  एक बड़ी सफलता  हासिल हुई है। उसने ने चोरी करके स्कॉर्पियो गाड़ी से ले जाए जा रहे दो पंप सेटों सहित तीन  बदमाशों को  दबोचा है। बदमाशों से देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। यह बरामदगी  पुलिस द्वारा छिमारा रोड स्थिति आर एस कोल्ड स्टोर के समीप से की गई। तीनों बदमाश खेतों से पंपसेट चुराने वाले गैंग के सदस्य हैं
    प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी और मंडी चौकी इंचार्ज हेमंत सोलंकी मय फोर्स के बस स्टैंड के समीप वाहन चेकिंग जब तैनात थे, उसी दौरान सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो में चोरी का माल लेकर कुछ  बदमाश छिमारा रोड़ की ओर जा रहे हैं।
   सूचना पर विश्वास करके गुजरती स्कॉर्पियो का  इन पुलिस कर्मियों का पीछा  शुरू किया  और कोल्ड स्टोर के सामने उसे घेर लिया। उसमे बैठे संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की गई ,तो उन्होंने अपना नाम राहुल यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी नगला सेवाराम थाना वैदपुरा, रोहित यादव पुत्र जयवरन सिंह यादव निवासी ग्राम नगला रते ,थाना करहल, जनपद मैनपुरी, तथा हर्ष यादव पुत्र रविंद्र सिंह निवासी नगला पुल, थाना वैदपुरा बताया है।
    जामा तलाशी में हर्ष यादव की जेब से एक तमंचा 315 बोर  तथा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने जब उनसे गहन पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो में रखे दो पंप सेट चोरी के हैं, जो कि मैनपुरी जिले के कुर्रा तथा करहल क्षेत्रों से चुराए गए हैं। वह इन्हे बेचने जा रहे हैं।, इन पंप सेट की चोरी के मामले  संबंधित थानों में दर्ज  हैं । जसवंतनगर पुलिस ने दोनों थानों को सूचना दे दी है।
*वेदव्रत गुप्ता

“माह ए रमजान की कद्र करो,यह अल्लाह  की मेहरबानी और इनाम हम सब पर है”

 फोटो:-.माहे रमजान पर लुधपुरा मस्जिद में कारी हमीदुल्ला, मो.सईद, मो.आसिफ आदि नमाजी कुरान मुकम्मल होने पर दुआ करते हुए।
_____
जसवंतनगर(इटावा)। माह ए रमजान में तरावीह में कुरान मुकम्मल होने का सिलसिला जारी है। नगर के मोहल्ला लुधपुरा व कटरा बिल्लोचियांन मस्जिदों में कुरान मुकम्मल होने पर दुआ की गई। इस मौके पर कुरान और “माह ए रमजान” की फजीलत भी बयां की गई।
    लुधपुरा मस्जिद में नमाज ए तरावीह में हाफिज मो.आसिफ ने तरावीह नमाज दौरान सुनाकर कुरान मुकम्मल करते दुुआयें की गई।
 हाफिज सईद आलम करहलवी ने इस मौके पर अपनी तकरीर में कहा कि रमजान की “कदर करो, यह अल्लाह का इनाम” है। कुरान पर ,जो  अमल करेगा वो दुनिया और आखिरियत दोनों में कामयाब होगा।
    इस मौके पर कारी हमीदुल्ला, हाजी मो.शमीम उर्फ पप्पू, हाजी मो. सलीम, मो.जानिब, रफीक खान उर्फ चुन्ना, तारिक, मोहम्मद अली, मो.अकरम, मो.अजमल, नोशे अली, इलियास अली, ललई खान,  आदि मौजूद रहे। 
—-
 *वेदव्रत गुप्ता

Read More »

चिकित्सीय सेवा के साथ ही समाज सेवा  में भी उतरेंगे जसवंतनगर के “डॉक्टर्स

 

फोटो :- जसवंत नगर के एक रेस्टोरेंट में नगर के डॉक्टर्स अपनी बैठक करते हुए
_____
     जसवंतनगर(इटावा)। कोरोना काल से पहले यहां के डॉक्टर्स  द्वारा गठित की गई  “जसवंतनगर प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन” फिर से सक्रिय हुई है। कमेटी का पुनर्गठन किया गया है।
  डॉक्टर्स  की इस कमेटी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं,जिनमें एक निर्णय यह भी है कि यहां के डॉक्टर्स  चिकित्सा सेवाएं तो आम लोगों को उपलब्ध कराते ही हैं, अब वह समाज सेवा के  कार्य भी करेंगे। समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर, नेत्र शिविर के अलावा रक्तदान शिविर भी लगाएंगे। इसके अलावा समाज सेवा के अन्य कार्य भी करेंगे।
    डॉक्टर्स ने तय किया  कि आपसी एकता के साथ प्रेक्टिस करने के साथ एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नही करेंगे।
     यहां के एक रेस्टोरेंट में बुधवार रात नगर के दो दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने अपनी एसोसिएशन की बैठक की ,जिसमें होम्योपैथी, एलोपैथी ,आयुर्वेद, पैथोलॉजी आदि के प्रैक्टिशनर मौजूद थे।
   डॉक्टर्स  एसोसिएशन के पुनर्गठन  में  दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप यादव को अध्यक्ष, वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ एस आर बघेल को सचिव तथा डॉ विनय यादव को कोषाध्यक्ष ,साथ ही नगर के वरिष्ठतम चिकित्सकों डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव और डॉ पुष्पेंद्र नाथ पुरवार को अपना संरक्षकगण चुना। डॉ अंजना पुरवार तथा डॉ रिद्धिमा गौर को महिला संरक्षक  स्वीकार किया है।
      अन्य चिकित्सकों मैं डॉ शिव गौर, डॉ सुरेश धनगर, डॉ रवि वर्धन जैन, डॉ ध्रुव यादव, डॉ अवनी कुमार,डॉ भानु यादव , डॉ विश्वेंद्र प्रताप गौर तथा इनके अलावा पैथोलॉजी टेक्नीशियन दीपक यादव ,सुमित यादव आदि भी मौजूद रहे।
 संचालन डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव और दीपक यादव ने संयुक्त रूप से  किया।             बैठक के अंत में इटावा के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा जसवंत नगर के डॉक्टरों को परेशान और  वसूली करने को लेकर यह तय किया गया  कि स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन को सबूत सहित  एक।ज्ञापन दिया जायेगा।
*वेदव्रत गुप्ता
___

Read More »