Saturday , October 26 2024

Editor

उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार, हीटवेव की चेतावनी जारी

उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे अधिक बना हुआ है।

पूर्वी भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों के लिए गर्मी को देखते हुए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, 19 से 21 अप्रैल यानी आज से अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में झमाझम बारिश होने के संकेत हैं।

मौसम विभाग ने बताया है कि बीते दिन मध्य, पूर्वी भारत और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। यह नॉर्मल से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

गंगीय पश्चिम बंगाल में पिछले आठ दिनों से, तटीय आंध्र प्रदेश में पिछले छह दिनों से, बिहार में पिछले पांच दिनों से और पंजाब व हरियाणा में पिछले तीन दिनों से हीटवेव की स्थिति जारी है।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद हुआ खुलासा, जब इंटरव्यू में अतीक ने कहा था ये…

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है। दोनों को गोली मारे हुए तीन दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन दोनों अब भी चर्चाओं में बने हुए हैं।

अतीक अहमद सिर्फ प्रयागराज का ही नहीं, बल्कि प्रदेश का खूंखार अपराधी माना जाता था। पांच बार का विधायक और एक बार का सांसद अतीक जब तक जिंदा रहा, तब तक उसने आम लोगों पर काफी कहर ढाया।

अतीक अपने ऊपर लगे आरोपों को वह फर्जी बताता था। एक इंटरव्यू में तो उसने यह तक कह दिया था कि उसके ऊपर से हटाई गईं एफआईआर पर भी न्यूज चैनल में एपिसोड बनना चाहिए और लोग उसे देखने के लिए लाइन तक लगा लेंगे।

कुछ साल पहले एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अतीक अहमद ने कहा था, ”अपराध नहीं किए मैंने, फर्जी केस दर्ज करवाए गए हैं। लोगों को फर्जी बैठाकर एफआईआर लिखवाई गई है। हम चाहेंगे कि आप लोग नौजवान हो और जोश में हो।

और इतनी एफआईआर क्वैश कर दी गई हैं? यह आप दिखाइए कि फर्जी मुकदमे लगाए गए, जिससे एफआईआर को रद्द कर दिया गया। यह एपिसोड बनाइए। पूरे यूपी, मध्य प्रदेश, मुंबई में हमारे चाहने वाले हैं। लोग लाइन लगाकर एपिसोड देखेंगे।

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने किया एलान, 2050 तक हर पांचवां भारतीय होगा बुजुर्ग

भारत दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के मुताबिक देश की आबादी अगले तीन दशकों तक बढ़ने की उम्मीद है, जिसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड पॉपुलेशन डैशबोर्ड से पता चला है कि चीन की आबादी अब 142.57 करोड़ है, इस प्रकार अब यह दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है। विशेषज्ञों के अनुसार, भारत ने प्रजनन क्षमता के प्रतिस्थापन स्तर को हासिल कर लिया है।

गति पकड़ने के कारण जनसंख्या बढ़ेगी। प्रतिस्थापन स्तर प्रजनन क्षमता, प्रजनन का स्तर है जिस पर एक आबादी वास्तव में एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक खुद को बदल देती है।

अगले तीन दशकों तक भारत की आबादी बढ़ने की उम्मीद है जिसके बाद इसमें गिरावट शुरू हो जाएगी। संयुक्त राष्ट्र के ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्ट्स-2022’ के अनुसार, 2050 तक भारत की जनसंख्या बढ़कर 166.8 करोड़ होने की उम्मीद है,  चीन की आबादी घटकर 131.7 करोड़ हो जाएगी।

चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से होगी शुरू, पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने का अलर्ट

त्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है।  मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है।  सरकार ने यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

 स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में समस्त तीर्थ स्थल उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं, जिनकी ऊंचाई समुद्र तल से 2700 मीटर से भी अधिक है।

उन स्थानों में यात्री अत्यधिक ठंड, कम आद्रता, कम हवा का दबाव और कम ऑक्सीजन की मात्रा से प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए एडवाइजरी का पालन जरूर करें।

  • अपनी यात्रा की योजना कम से कम सात दिनों के लिए बनाएं। खुद को वातावरण के अनुरूप अनुकूलन के लिए समय दें।
  • रोजाना 5-10 मिनट के लिए श्वास व्यायाम का अभ्यास करें
  • रोजाना 20-30 मिनट टहलें
  • यदि यात्री की आयु 55 वर्ष है या वह हृदय रोग, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, या मधुमेह से ग्रस्त है, तो यात्रा के लिए फिटनेस सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य जांच करवाएं।

जसवंतनगर पुलिस ने तीन अपराधियों को जेल भेजा

  फोटो:- पकड़ा गया अभियुक्त मनु यादव
____
जसवंतनगर (इटावा)। निकाय चुनाव को लेकर जसवंतनगर पुलिस नामी-गिरामी अभियुक्तों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चला रही है।
     थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि गुरुवार को
अभियुक्त मनु यादव पुत्र राम अवतार निवासी मोहल्ला अहिरण टोला कस्बा थाना जसवंतनगर इटावा  को वाद संख्या 325 /22धारा 125 (3 ) crpc  के तहत फरार वारंटी होने के कारण गिरफ्तार कर के न्यायालय भेजा गया है।
 उन्होंने यह भी बताया कि बताया कि अभियुक्त आरिफ अली पुत्र मजीद अली तथा अब्दुल कादिर पुत्र मजीद अली निवासीगण कुरसैना  थाना जसवंतनगर इटावा को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर  न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जसवंत नगर के समक्ष पेश किया गया है।
  •    *वेदव्रत गुप्ता*

ब्रिटेन में हिंदू छात्र हो रहे कक्षाओं में डराने-धमकाने और नस्ली भेदभाव का शिकार

लंदन स्थित एक थिंक टैंक के अनुसार, ब्रिटेन में हिंदू छात्र कक्षाओं में डराने-धमकाने और नस्ली भेदभाव का शिकार होते हैं और मुस्लिम छात्र उन्हें अपने जीवन को आसान बनाने के लिए अपना धर्म बदलने के लिए कह रहे हैं.

 एक अध्ययन के हवाले से बताया कि मुस्लिम विद्यार्थियों ने ‘काफिर’ जैसे शब्दों का उपयोग करते हुए हिंदुओं को धर्मांतरित करने या ‘अविश्वासियों के लिए नरक के खतरों’ का सामना करने के लिए कहा.

सर्वेक्षण में शामिल एक प्रतिशत से भी कम स्कूलों ने पिछले पांच वर्षों में हिंदू-विरोधी घटनाओं की सूचना दी है. देश भर के 988 हिंदू माता-पिता और 1,000 से अधिक स्कूलों को कवर करने वाले सर्वेक्षण में पाया गया कि ‘हिंदुओं के प्रति अपमानजनक संदर्भों के कई उदाहरण थे, जैसे कि उनके शाकाहार का मजाक उड़ाना और उनके देवताओं का अपमान करना, जो लीसेस्टर में हिंदू समुदाय के खिलाफ रैली कर रहे इस्लामी चरमपंथियों द्वारा भी बनाए गए थे.’

एक हिंदू छात्रा पर गोमांस फेंका गया था और एक पुरुष छात्र को हिंदू विरोधी धमकाने के कारण तीन बार पूर्वी लंदन के स्कूलों को बदलना पड़ा था. आठ शारीरिक हमले विस्तृत थे.”  ‘उत्पीड़ित किया गया और कहा गया कि यदि वे इस्लाम में परिवर्तित हो जाते हैं, तो उनका जीवन आसान हो जाएगा’ और दूसरे से कहा गया, ‘आप बहुत लंबे समय तक जीवित नहीं रहेंगे.

ईद और परशुराम जयंती सौहार्द पूर्वक  मनाए जाने की चाक-चौबंद व्यवस्था

फ़ोटो: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।
______
जसवंतनगर(इटावा)। ईद का त्योहार और महर्षि परशुराम जयंती एक ही दिन 22 अप्रैल पड़ने को लेकर  बुधवार को उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दोनों ही वर्गों के लोगों को बुलाकर एक बैठक आयोजित की, ताकि यह त्यौहार शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाये जा सके।
   उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चर्चा  हुई कि ईद की नमाज के बाद परशुराम जयंती की शोभायात्रा निकाली जाये। दोनों ही पक्ष के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में हमेशा सभी त्योहार भाई चारे के साथ मनाये जाते रहे है, किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है ।ईद और परशुराम जयंती को भी हम मिल जुलकर मनाएंगे।
   इस दौरान परशुराम सेवा समिति के ऋषिकांत चतुर्वेदी ,प्रदीप पांडे,  प्रभात दुबे, राजीव मिश्रा, अनूप दुबे तथा मुस्लिम समाज की ओर से हाजी मोहम्मद अहसान, हाशिम अंसारी, मोहम्मद जावेद, राशिद सिद्दीकी , आदि  मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर ने इस अवसर पर कहा कि दोनों ही त्योहारों को मनाने के लिए पुलिस  चाकचौबंद ढंग से पुलिस व्यवस्था करेगी तथा यातायात  व्यवस्था  भी  दुरुस्त होगी।
बैठक में तहसीलदार प्रभात राय, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी भी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
फ़ोटो: उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।

विधिक शिविर में उपभोक्ता संरक्षण और महिला अधिकार बताए

फोटो: फुलरई गांव में आयोजित विधिक शिविर में भाग लेते लोग 
___

जसवंतनगर(इटावा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी एवं सचिव अपर जिला जज श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर  बुधवार को ग्राम पंचायत फुलरई के पंचायत घर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

   इस शिविर मैं गांव और आसपास के लोगों को उपभोक्ता संरक्षण व महिलाओं के अधिकारों  पर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा विधिक सेवाओं की जानकारी विस्तार से बताई गई। मौजूद लोगों को 13 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई और लोगों से कहा गया कृपया अपने विवाद इस लोक अदालत में पहुंचकर हल करें तथा समय और पैसे की बर्बादी  रोकें ।   इस अवसर पर  पी एल बी राजेंद्र सिंह , लालमन, पंचायत सहायक इंदु पाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा कार्यकर्त्री वीसी, सखी कार्यकर्त्री व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही ।
*वेदव्रत गुप्ता
फोटो: फुलराई गांव में आयोजित विधिक शिविर में भाग लेते लोग 
______

ऑस्ट्रेलिया के अपतटीय क्षेत्र में फंसे इंडोनेशिया के 11 मछुआरों को सुरक्षित निकाला गया

उत्तर पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के अपतटीय क्षेत्र में एक बंजर द्वीप पर छह दिन से बिना भोजन पानी के फंसे इंडोनेशिया के 11 मछुआरों को बचा लिया गया है जबकि आठ अन्य की मौत होने की आशंका है। वे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह से समुद्र में भटक गए थे।

आठ साल में ऑस्ट्रेलिया का सबसे शक्तिशाली तूफान था जिस दौरान 289 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। ऑस्ट्रेलिया के समुद्र सुरक्षा प्राधिकरण ने जीवित बचे लोगों के हवाले से एक बयान में कहा कि जब हिंद महासागर में इल्सा मजबूत हो रहा था और तट की ओर बढ़ रहा था तब 11 या 12 अप्रैल को खराब मौसम की वजह से ‘पुत्री जया’ नामक नौका डूब गई।

दूसरी ‘एक्सप्रेस1’ नामक नौका पर 10 लोग सवार थे और वह 12 अप्रैल के तड़के बेडवेल द्वीप में फंस गई। उसमें कहा गया है कि ‘पुत्री जया’ पर सवार एक ज्ञात व्यक्ति 30 घंटे तक पानी में रहने के बाद इसी द्वीप आ गया ।  इन लोगों को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने नियमित निगरानी मिशन के दौरान विमान से देखा था।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अनमोल बिश्नोई का ऐसा विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड का आरोपी अनमोल बिश्नोई जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा है, को कैलिफोर्निया में पार्टी करते हुए देखा गया।

अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला के हत्या मामले में फरार चल रहा है। उसे रविवार को कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में एक शादी के रिसेप्शन में देखा गया। इस दौरान उसके साथ पार्टी में पंजाबी गायक करण औजला और शैरी मान भी नजर आए।

दोनों गायकों का अनमोल के साथ खड़े होकर परफॉर्म करने का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिंगर मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कहा कि अनमोल इस मामले में एक साजिशकर्ता है.

हत्या के कुछ महीनें पहले फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से भाग गया था। एसआईटी की चार्जशीट में कहा गया है कि वह शुरू से ही साजिश का हिस्सा था और देश छोड़ने से पहले उसने मदद का इंतजाम किया था।