Saturday , October 26 2024

Editor

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में से एक हैं सलमान खान, जानिए इनकी नेट वर्थ

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जल्द ही किसी का भाई किसी की जान से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. शो को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और दक्षिण के स्टार वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं. अनुमानित कुल संपत्ति $350 मिलियन (2850 करोड़ रुपये) से अधिक है. बॉलीवुड के सबसे बड़े मेगास्टार में से एक, सलमान खान की वार्षिक आय लगभग 220 करोड़ रुपये है. उनके नेट वर्थ का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड्स के साथ-साथ बिग बॉस जैसे टीवी शो के साथ उनके सहयोग से बनाया गया है.

अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान, जिन्हें सलमान खान के नाम से जाना जाता है, वह अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा चैरिटी में दान करते हैं. सलमान खान की लग्जरी कार के बारे में बात करें तो रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस क्लास, मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 43, लेक्सस एलएक्स 470, बीएमडब्ल्यू एक्स6, टोयोटा लैंड क्रूजर, ऑडी आरएस7 और बहुत कुछ लिस्ट में शामिल हैं.

बिना शादी किये सिर्फ इलियाना डिक्रूज ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस भी बन चुकी है माँ

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज आजकल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में हैं.  इलियाना डिक्रूज बिना शादी के मां बनने जा रही हैं.

अपनी प्रेग्रेंसी के बारे में खुद एक्ट्रेस ने ही अपने सोशल पोस्ट में एक बच्चे की टी-शर्ट की तस्वीरें शेयर कर बताई थी. इस पोस्ट के कैप्शन में इलियाना ने लिखा, “बहुत जल्द. तुमसे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकती लिटिल डार्लिंग्स.”  नेटिजेन्स उन एक्ट्रेस की भी फोटो शेयर करने लगे, जो शादी से पहले मां बन चुकी हैं. या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन . यूं तो कल्कि कोचलिन ने पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप संग शादी रचाई थीं हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया. बाद में कल्कि इजराइली के एक शख्स तो डेट करने लगी थीं. प्रेग्नेंट हो गई थीं बिना शादी के वह मां बन गईं. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो लोगों ने सबसे पहले उनके पति का नाम गूगल में सर्च करने लगे थे

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘सिटाडेल’ के प्रीमियर में पहुंचे सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन

बीते दिन लंदन में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘सिटाडेल’ का प्रीमियर रखा गया था। इस मौके पर शो के इंडियन वर्जन की टीम भी मौजूद थी। सिटाडेल इंडियन वर्जन में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन नजर आने वाले हैं।

सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके के साथ शो के लंदन प्रीमियर में पहुंचे थे।इस दौरान सांमथा के लुक ने सबका सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। उन्होंने विक्टोरिया बेकहम के केलक्शन से एक ब्लैक आउटफिट इवनिंग इवेंट के लिए चुना था। उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और एंकल लेंथ स्कर्ट पहनी थी।  इस दौरान उनकी केमेस्ट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

 प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की सिटाडेल का इंडियन वर्जन भी बन रहा है। यह इंटरनेशनल सिटाडेल की एक ब्रांच है जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है। हाल ही में जब प्रियंका चोपड़ा इस सीरीज के प्रमोशन के लिए इंडिया आईं थी तो उन्होंने इसके बारे में भी बात की थी।

शहनाज गिल का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ वायरल, जब गाड़ी में बैठकर ये कर रही थी एक्ट्रेस…

एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। शहनाज इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की प्रमोशन में बिजी है, जिसके चलते वह ज्यादातर सिटी में स्पॉट होती रहती हैं।

जब शहनाज गिल अपने काम के बाद जब गाड़ी में बैठकर घर जा रही थी तो फोटोग्राफर्स ने उनका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। शहनाज गाड़ी में अपने फोन से सलमान के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करती नजर आईं। उनका ये वीडियो कैमरे में कैद होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज अपनी कार की फ्रंट सीट पर बैठी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सलमान खान संग फोटो अपलोड करती दिखाई देती हैं। जैसे ही वो इंस्टाग्राम पर जाती हैं, वहां दो आईडी नजर आती है। फिर शहनाज अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करती हैं। बस यहीं पर लोगों को दिख जाता है कि वो फेक इंस्टाग्राम अकाउंट भी यूज करती हैं।

 

 

समाजवादी पार्टी ने जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक बार फिर “सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल” को अपना प्रत्याशी घोषित किया

 

 

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर सत्यनारायण शखवार “पुद्दल” को प्रत्याशी घोषित किया है।
इस तरह पार्टी प्रत्याशी घोषित करने में समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी है। अभी तक किसी और पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जबकि नामांकन शुरू हुए 3 दिन बीत गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल सन 2017 के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे ।उस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव पार्टी से खफा थे और उन्होंने पुद्दल के खिलाफ खड़े प्रत्याशी सुनील कुमार जौली को अपना समर्थन दिया था। इससे सुनील कुमार जौली मात्र 123 वोटों से पालिका अध्यक्ष चुन लिए गए थे ।उस चुनाव में सुनील कुमार जौली को 4673 वोट मिले थे, जबकि सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल को 4250 वोट हासिल हुए थे।
सन 2017 में जब पुद्दल चुनाव मैदान में उतरे थे, उस दौरान वह नई दिल्ली में एक सर्राफा व्यवसाई के यहां नौकरी करते थे। चुनाव हारने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और जसवंतनगर आकर अपना खुद का व्यवसाय तथा जनसेवा करने लगे थे।
22 नवंबर, 1973 को जन्मे सत्यनारायण के पिता स्वर्गीय सौखीलाल शंखवार ने राजमिस्त्री गिरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया था। पुद्दल को गरीबी की हालत के बावजूद इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई कराई थी। पुद्दल की पत्नी मधु देवी एक साधारण घरेलू महिला हैं। उनसे दो बेटियां और एक बेटा है।उनका परिवार जसवंत नगर के मोहल्ला लुधपुरा के मोहन की मढैया में निवास करता है। सन 2018 में चुनाव हारने के बाद वह निरंतर समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे और हाल ही में लोकसभा के उपचुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिंपल यादव के लिए डोर टू डोर प्रचार किया था।
जैसे ही उनका नाम समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया ,तो उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पालिका अध्यक्ष चुने जाने पर जसवंतनगर कस्बा के विकास पर जोर देंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव द्वारा निर्देशित रास्ते पर चलकर जसवंतनगर को प्रदेश का सबसे विकसित नगर बनाएंगे। प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उन्होंने मॉडर्न तहसील पहुंचकर सबसे पहले नामांकन पत्र खरीदा।

*वेदव्रत गुप्ता

इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल को आख़िरकार नसीब हुई जीत, लीड्स को 6-1 से हराया

लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग में पांच मैचों बाद जीत नसीब हुई। उसने लीड्स को 6-1 के बड़े अंतर से पराजित किया। लिवरपूल की जीत में मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह ने दो गोल किए।
एक-एक गोल नीदरलैंड के कोडी गाक्पो और डार्विन नुनेज ने किया। छह सप्ताह पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड को 7-0 से परास्त करने के बाद लिवरपूल की यह पहली जीत है। ईपीएल अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर बनी हुई है।

पहले हाफ में विश्वकप में नीदरलैंड के लिए तीन गोल करने वाले कोडी गाक्पो ने लिवरपूल को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सालाह ने दूसरा गोल किया। पहले हाफ में लिवरपूल 2-0 की बढ़त पर था.

लीड्स को असली झटका दूसरे हाफ में लगा। मध्यांतर के दो मिनट बाद ही इब्राहिम कोनाटे ने लीड्स के लिए गोलकर स्कोर 1-2 कर दिया, लेकिन पांच मिनट बाद ही लिवरपूल ने जोटा के गोल की बदौलत बढ़त फिर दो गोल की कर ली।

आईपीएल पर बोले रवि शास्त्री-“आईपीएल में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन…”

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजन से यह अगले स्तर तक पहुंचा और विदेशों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर दिलचस्पी पैदा हुई।
भारत में आम चुनाव के कारण दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। शास्त्री ने आईपीएल के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, अगर आप इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों पर गौर करो तो क्रिकेट की गुणवत्ता इतनी अच्छी थी कि यह लीग चल पड़ी। लेकिन इस पर अंतिम मुहर तब लगी जब इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया।

शास्त्री ने कहा, उस समय तक दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा टीम चुननी शुरू कर दी थी।  उन्होंने कहा, इंग्लिश प्रीमियर लीग वर्षों से चल रही है जिसमें आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसी टीम हैं लेकिन आईपीएल में दो साल में ही लोगों ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पसंदीदा टीम चुनना शुरू कर दिया था।

आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हासिल की जीत, रोहित ने फ्रेंटफुट से टीम का किया नेतृत्‍व

मुंबई इंडियंस की टीम ने मंगलवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद पर 14 रन से करीबी जीत दर्ज की.

मुंबई की जीत में कैमरन ग्रीन ने अर्धशतक के साथ एक विकेट निकालकर सबसे अहम भूमिका निभाई. वहीं, तिलक वर्मा और अर्जुन तेंदुलकर के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मुंबई की जीत में टीम को साल 2020 में जीती ट्रॉफी वाले शुभ संकेत भी मिले. इस सीजन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने खिताब पर कब्‍जा किया था.

दो हार के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा एक्‍शन में आए. पहले दो मैचों में मिले अनुभव के आधार पर कैमरन ग्रीन जैसे हैवी वेट ऑलराउंडर भी खुद को भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से बदलने में सफल रहे. यही वजह है कि इसके बाद हिटमैन की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को छह विकेट से हराया.

इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के पूर्व अध्यक्ष रणधीर ठाकुर बने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और एमडी

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने  इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के पूर्व अध्यक्ष रणधीर ठाकुर को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग में चर्चित नाम ठाकुर ने 5 वर्षों से अधिक समय तक इंटेल के साथ काम किया है। उनके पास वैश्विक विनिर्माण, अनुसंधान और विकास में 40 साल से अधिक का अनुभव है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) की स्थापना वर्ष 2020 में टाटा समूह के एक नये उद्यम के रूप में की गई थी।विनिर्माण क्षेत्र में अनुभवी ठाकुर, टीईपीएल के शीर्ष पर कार्यभार संभालने से पहले इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।

एन. चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस प्रा. Ltd. (Tata Group की होल्डिंग कंपनी) ने कहा, “हमें Tata Group के हिस्से के रूप में डॉ. ठाकुर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए रोडमैप रोमांचक है और डॉ. ठाकुर का गहन ज्ञान और बहु-कार्यात्मक अनुभव कंपनी के लिए अच्छा रहेगा।”

 

इंडिया इस्राइल बिजनेस फोरम में बोले नीर बरकत-“भारत और इस्राइल के बीच प्रस्तावित मुक्त…”

स्राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित इंडिया इस्राइल बिजनेस फोरम में भाग लिया।

इस्राइल के मंत्री नीर बरकत ने कहा कि भारत और इस्राइल के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को जितना संभव हो, उतना अधिक व्यापक होना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है और इस्राइल नई दिल्ली के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का विस्तार करने का प्रस्ताव रखेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-इस्राइल संबंधों पर भी अपनी बात रखी उद्योग मंत्री नीर बरकत ने कहा कि इस्राइी भारतीयों से प्यार करते हैं और भारतीय इस्राइलियों से प्यार करते हैं।

नीर बरकत ने उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि मैं आपके मंत्री के समक्ष मुक्त व्यापार समझौते का स्वभाविक रूप से विस्तार करने, कौशलपूर्ण ढंग से कारोबार का विकास करने और ज्ञान तथा अनुभव को जितना संभव हो उतना साझा करने का प्रस्ताव करूंगा।  लेबनान में छद्म इस्राइल को लक्षित करेंगे, तो हम ईरान को मारेंगे।