Saturday , October 26 2024

Editor

पूर्व प्रधान से हजारों रुपए की धोखाधड़ी

अजीतमल : क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी पूर्व प्रधान ने तिरानवे हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

सिकरोड़ी गांव निवासी पूर्व प्रधान शिववीर सिंह ने बताया कि बीते 08 अप्रैल को उनके पास किसी युवक ने मोबाइल से काल की। बताया कि सोलर प्लांट ट्यूबवेल के लिए किया गया आवेदन स्वीकृत हो गया है। इसके पैनल के लिए तिरानवे हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। 10 अप्रैल को उन्होंने डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से तिरानवे हजार रुपए दे दिए। अगले दिन संपर्क करने पर युवक का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। कई दिनों तक मोबाइल स्विच ऑफ बताने पर शिववीर को ठगी का अहसास हुआ। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्र ने बताया कि तहरीर में बताए गए मोबाइल नंबर के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सर्विलांस के माध्यम से युवक का पता किया जा रहा है।

अदालत के आदेश से सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

अजीतमल। सड़क दुर्घटना के पुराने मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया क्षेत्र के सांफर निवासी कैलाश सिंह ने मामला दर्ज कराया बीते 04 नवम्बर 2022 को अपने पुत्र रानू के साथ बाइक पर बैठकर बाबरपुर कस्बे से अपने घर जा रहे थे। अजीतमल – फफूंद रोड पर आदमपुर गांव के सामने एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थे। जिसमे रानू घायल हो गया था। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया।

ईद व परशुराम जन्मोत्सव को लेकर थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूंद,औरैया। ईद व परशुराम जन्मोत्सव को ध्यान में रखकर फफूंद थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि सभी मिल जुलकर पर्व मनाएं। कोई भी आपत्तिजनक कार्य न करें। जिससे दूसरे लोगों को परेशानी हो। कानून का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीन लोगो ने अपने अपने शस्त्र जमा नही किये हैं। वह लोग शस्त्र जमा कर दे नही तो शस्त्र लायशेंस निरस्ती करण की कार्यवाही की जाएगी। थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी दिनों में ईद व परशुराम जन्मोत्सव को लेकर सभी से अपील की गई कि वह दूसरे लोगों की सुविधा का ध्यान रखकर अपना आयोजन करें। ध्वनि प्रदूषण को लेकर शासन के निर्देश का पालन करें। डीजे व लाउड स्पीकर पर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का ध्यान रखें। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी से अपील की गई की धारा 144 लागू है किसी भी प्रतियाशी के द्वारा कोई ऐसा कार्य नही करे जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े सभी लोग सहयोग करे। उन्होंने लोगों से स्थानीय परम्पराओं एवं परेशानी को लेकर भी चर्चा की। ईद के दिन बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत को निर्देशित किया गया। ईद के दिन आवारा जानवरो के विचरण पर रोक लगाने की मांग की को लेकर नगर पंचायत को इस पर भी पंचायत को ध्यान देने को कहा गया। बैठक में स्थानीय लोगों ने नगर की परम्परा की चर्चा करते हुए आपसी तालमेल व सौहार्द की बात कही। इस मौके भाजपा नेता प्रेम कुमार गुप्ता, व्यापारी नेता मानवेन्द्र पोरवाल, गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष राम जी दुबे,प्रधान संघ अध्यक्ष राजू यादव,बेचे लाल कोरी, मास्टर सलीम खान,सुरेश चंद्र अवस्थी,सभासद प्रवल शर्मा, सभासद राजेश तिवारी, अंकित रंजन त्रिपाठी,प्रधान बसीम कुरैसी,अशोक चक,उमेश चन्द्र,झल्लू यादव,मास्टर शिवम चौबे, मो० इजहार अहमद,अनवर कुरैशी, शिव कुमार राजपूत सहित नगर पंचायत कर्मचारी रमेश यादव सहित नगर व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

दिबियापुर में सिपाही और महिला का अश्लील वीडियो वायरल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर, औरैया। दिबियापुर थाने में एक सिपाही और महिला के साथ अर्द्ध नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सी ओ सिटी प्रदीप कुमार ने इस मामले की जांच की। तो महिला ने पूछताछ बताया कि जानबूझकर मेरे पति ने वीडियो वायरल किया है।

पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सिपाही प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार की सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। जिसमें थाने में तैनात सिपाही प्रमोद कुमार का एक महिला के साथ अर्द्धनग्न वीडियो वायरल हुआ। वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई ।

सीओ प्रदीप कुमार ने बताया इस महिला की शादी 2012 में धर्मेंद्र से हुई थी।पति उसके साथ हमेशा मारपीट करता था तो फरवरी 2023 में उसका तलाक हो गया। बीते दिन पति ने उसे घेर कर उसका मोबाइल छीन लिया और मोबाइल में वीडियो और फोटो वायरल कर दिया। इन सभी मामले उन सभी मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक चारों निगम ने बताया कि गलत आचरण के कारण सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से उस मोबाइल से इंस्टाग्राम और फेसबुक के वीडियो हटवाए जा रहे हैं।

शार्ट सर्किट से कार में लगी आग, धू-धू कर जली

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिला मुख्यालय ककोर के पास दोपहर 3:00 बजे एक ओमनी वैन ऊ मर साना गांव के सामने धू धू कर जल उठी । आनन-फानन में चालक अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है दोपहर 3:00 औरैया पीबीआरपी स्कूल की गाड़ी बच्चे को छोड़कर औरैया वापस जा रही थी ।तभी अचानक उमरसाना गांव के सामने गाड़ी बहुत गर्म हो गई प्रत्यक्षदर्शी ने बताया गाड़ी गर्म होने के कारण धुंआ दे रही थी। लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाय गाड़ी में सेल्फ लगाता रहा। जिसके कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी।

आसपास जानवर चरा रहे लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी। 25 मिनट करीब जलने के बाद फायर बिग्रेड पहुंची, और कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।तब तक ओमनीवैन बुरी तरह से जल चुकी थी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी इतनी गर्म थी और हम सभी लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी स्टार्ट करने से मना किया लेकिन ड्राइवर नहीं माना जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी यूपी 77 एफ 3707 मालिक बलराम कानपुर देहात के नाम बताई जाती हैं।जिस गाड़ी में फिटनेस प्रदूषण बीमा सभी कागज समाप्त हो चुके थे। मौके पर पहुंचकर ककोर चौकी प्रभारीदलवीर सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। और जलती हुई गाड़ी से दूर हटाया।आग की लपटें इतनी तेजी से उठ रही थी। आसपास गांव के लोग दहशत में आ गए और पुल के पास 1 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। यह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोगो के वाहन को एक-एक करके निकाला गया। तब 90 मिनट बाद यातायात बहाल हुआ। आग बुझाने में मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह सहायक गौरव कुमार गौरव सा मान सिंह नरेंद्र चंद्रभान ने अपनी जान की बाजी लगाकर सहयोग किया। तब जाकर कहीं आप पर काबू पाया जा सका लोगों ने इन सिपाहियों की कार्यशैली को देखकर बहुत प्रशंसा की। यदि गाड़ी में विस्फोट हो जाता तो आसपास गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता था।

बिना एचएसआरपी प्लेट के वाहनों के होंगे चालान,बढ़ेगी जुर्माने की राशि

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

औरैया। परिवहन विभाग ने इस समय उन वाहनों पर टेढ़ी नजर कर दी है जिस वाहन में एचएसआरपी प्लेट नहीं लगी होगी। जानकारी देते हुए एआरटीओ अशोक कुमार ने बताया सभी वाहनों की चेकिंग सरलता पूर्वक की जा रही है और जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी है। सभी वाहनों के चालान के आदेश दिए गए हैं वाहन स्वामी को अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट जल्दी से जल्दी लगवा ले। जिससे अनावश्यक चालान से बचा जा सके। वर्तमान में औरैया जिले में 220749 वाहन पंजीकृत है।जिसमें कमर्शियल छोटे-बड़े तथा घरेलू वाहन सम्मिलित हैं।जिले में 13 अप्रैल तक केवल 87500 वाहनों में एचएसआरपी प्लेट लग पाई है। हाई सिक्योरिटी प्लेट में तेज गति ना होने के कारण परिवहन अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है।

पीटीआई रेहाना बानो ने कहा कि जिन वाहनों की नंबर प्लेट एचएसआरपी नहीं है। उनके चेकिंग में रोजाना चालान किए जा रहे हैं। विभाग इनका चालान बढ़ाने पर विचार कर रहा है । जानकारी देते हुए बताया बिना प्लेट के रोजाना चालान करने में तेजी से इजाफा हुआ है। ओवरलोड चलने वाले वाहनों का चालानकिया जा रहा है। गाड़ी चलाते समय अपनी सीट बेल्ट ,हेलमेट लगाकर ही यात्रा करें। शीघ्र ही वाहन चेकिंग में तेजी लाई जाएगी। सभी चौराहों पर सघनता बरतने के आदेश दिए गए। पीटीआई रेहाना बानो ने बताया बिना एचएसआरपी प्लेट के वाहनों में चालान किए जा रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है वाहन स्वामियों को अपने वाहन में जल्दी ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवा लें।अन्यथा चालान के जुर्माना राशि बढ़ा दी जाएगी।

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

बिधूना औरैया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शवांतिचंद्रा के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम कुरपुरा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जहां कानून के विविध प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया वहीं लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए।इस अवसर पर घरेलू हिंसा नशाखोरी दहेज आदि सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के साथ बच्चों को शिक्षित संस्कारित बनाने को कहा गया। वरिष्ठ पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने लिंग भेद न किये जाने के साथ बालिकाओं को भी शिक्षित एवं जागरूक बनाने को कहा। उन्होंने आपस के छोटे पूरे वाद विवादों को मिल बैठकर निपटाये जाने को कहा। उन्होंने प्री लिटिगेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे पति पत्नी के बीच चल रहे वादों के निस्तारण में मदद मिलती है। उन्होंने कहा तीन लाख रुपए से कम आय के लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता पाने का अधिकार है।कहा प्राधिकरण का मंशा है कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी न्याय मिले। वरिष्ठ पीएलवी देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ने शासन की जनहितकारी योजनाओं के साथ लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक जगदेव सिंह यादव ने राजस्व संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किए जाने को कहा ।उन्होंने देवी आपदा या दुर्घटनाओं में मृत हुए लोगों को का अनिवार्य रूप से पोस्टमार्टम कराए जाने को कहा। कहा बिना पोस्टमार्टम कराए पीड़ित परिवार को शासन द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल सकती है।उन्होंने कहा दावे के लिए शासन ने 45 दिन की जगह 3 माह का समय आवेदन के लिए किया गया है ।उन्होंने प्रशिक्षित चिकित्सकों से ही उपचार कराने के अलावा शासन की योजनाओं का लाभ लेने को कहा।इस अवसर पर गौरीशंकर शाक्य,भीमसेन, रामनरेश, वीरेंद्र सिंह शाक्य, अमन कुमार राजा, गौरव ,अंकुर, अभी, आकाश, बलराम सिंह, अभिषेक, रघुवीर सिंह, नितेश, सुभाष चंद्र, छविराम आदि मौजूद थे।

विश्व लिवर डे (19 अप्रैल) पर विशेष

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। लिवर को मानव शरीर का पावर हाउस माना जाता है। यदि पावर हाउस ही ठीक नहीं रहेगा तो व्यक्ति को कई तरह की बीमारियां घेर लेती है। लिवर की देखभाल करने के लिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा। लिवर शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में एक है। बदलती जीवनशैली और खराब खाने पीने की आदतों के कारण व्यक्ति लिवर की समस्या का शिकार हो रहा है। लिवर कमजोर होने से वह ठीक से काम नहीं करता है और जिसकी वजह से व्यक्ति फैटी लिवर, लिवर इंफेक्शन और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का शिकार हो जाता है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव का| अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और गैर संचारी रोगों के नोडल डॉ वीपी शाक्य बताते है कि पेट के दाहिने और उपरी हिस्से में लिवर मौजूद होता है। शरीर में जाने वाले भोजन को पचाने में भी लिवर की अहम भूमिका होती है। लिवर खराब होने से व्यक्ति की कार्यक्षमता पर बहुत बड़ा असर होता है। लिवर का मुख्य काम कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन का व्यवस्थित करना होता है। लिवर में ग्लूकोज का भंडार होता है। वह शुगर की कमी को दूर करता है। लिवर में समस्याओं के कारण व्यक्ति धीरे-धीरे कई तरह की शारीरिक बीमारियों का शिकार होने लगता है। लिवर संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए सबसे पहले खानपान की आदतों में सुधार करना होगा। साथ ही योगाभ्यास का सहारा लेकर भी लिवर सम्बन्धी बीमारियों से दूर हो सकते हैं। 100 शैय्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप कुमार यादव का कहना है कि लिवर इन्फेक्शन की शुरुआत में आपको पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं होती है। जो धीरे धीरे बढ़ती है। अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन और बहुत अधिक तेल-मसाले वाले भोजन का सेवन करने से भी लिवर सम्बन्धी समस्या हो सकती है।

लिवर सम्बन्धी समस्या

– लिवर इन्फेक्शन होने पर शुरुआत में पेट में लगातार दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है। पीलिया की समस्या बार-बार हो सकती है।

– लिवर इन्फेक्शन की समस्या में स्किन पर खुजली और रैशेज सबसे कॉमन हैं। हालांकि स्किन पर रैशेज और खुजली कई कारणों से हो सकते हैं।

– पेशाब के रंग में बदलाव होना भी लिवर में खराबी का संकेत माना जाता है।

– लीवर इन्फेक्शन होने पर आपको भूख कम लगती है और खाने का मन नहीं करता है। उल्टी और मतली की समस्या भी लीवर में संक्रमण होने का संकेत है।

लीवर इन्फेक्शन से बचने के उपाय

– शराब का सेवन न करें

– वजन संतुलित रखने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने

– कम वसा (फैट) और कम चीनी (शुगर) वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने

– हेपेटाइटिस ए और बी की वैक्सीन लगवाएं

– हानिकारक दवाओं और ड्रग्स के सेवन से बचें

टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य पर जनपदीय अधिकारी लखनऊ में सम्मानित

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया । कोरोना से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के दौरान वैक्सीन के कुशल प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) एवं कोविड वैक्सीनेसन में उत्कृष्ट कार्य करने पर मंगलवार को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ अपर्णा उपाध्याय ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह और ड्रिस्ट्रिक्ट वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर सतेंद्र सिंह को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय इलेक्ट्रानिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) की कार्यशाला में टीकाकरण रखरखाव को बेहतर तरीके से बताया गया। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव का कहना है की वैक्सीन के बनने से लेकर लाभार्थी तक पहुंचने तक उसे एक लम्बा सफ़र तय करना पड़ता है। ऐसे में तापमान और रौशनी के प्रभाव से कई वैक्सीन अपनी क्षमता खो देती हैं। इसीलिए कोल्ड चेन प्रबंधन के तहत हर जिले में कोल्ड चेन स्टोर बनाए गए हैं। वहीँ सप्लाई चेन के तहत यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा, सही समय, सही स्थान, सही तापमान पर ही सही लाभार्थी तक पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार ने को-विन एप लांच किया था। इस एप में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थी के विषय में समस्त जानकारी भरी जाती थी, इसी के बाद उसे स्लॉट एलॉट होता था और टीका लगता था।

इस तरह कोरोना से संबंधित कोविशील्ड, कोवैक्सीन और नियमित टीकाकरण की वैक्सीन का रखरखाव और वितरण की स्थिति के बारे में सीधी मॉनीटरिंग की गई। संक्रमण काल में यूएनडीपी के वीसीसीएम ने वैक्सीन के रखरखाव की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई। इसके अलावा नियमित टीकाकरण की वैक्सीन के रखरखाव में भी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं रखें दुरूस्त: जिला मजिस्ट्रेट

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पूर्ण रूप से सुरक्षा के उपाय तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैम आदि अन्य समुचित व्यवस्था होनी चाहिए तथा गर्मी में लू से बचाव के लिए आवश्यक है कि मतदाताओं की लाइन खुले में नहीं लगनी चाहिए।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नामित समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (म0का0) श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री राज कुमार शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश चन्द्र सहित जनपद के समस्त तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव से सम्बन्धित आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के समीप आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की एक टीम की उपस्थिति भी करायी जाए और ओआरएस एवं इमरजेंसी मेडिसिन की व्यवस्था भी रखी जाए साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी कराने के यथासंभव प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार रूट मार्च आदि सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टी की रवानगी स्थल तथा जमा स्थल भी चिकित्सकों की टीम तैनात की जाए तथा आवश्यकतानुसार दवाओं आदि की व्यवस्था भी की जाए तथा मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखें।