Saturday , October 26 2024

Editor

अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए आई खुशखबरी, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन में नजर आएँगे एक्टर

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसके बाद से वह लगातार आराम कर रहे हैं। पसली में चोट लगने के कारण उन्होंने शूटिंग से ब्रेक ले लिया था।

इसके बाद उन्होंने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं।  अमिताभ बच्चन अब क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं।  निर्माताओं ने एक वीडियो साझा कर दी है।

दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के प्रोमो वीडियो में जानकारी देते हुए बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरू हो रहा है। प्रोमो में बिग बी होस्ट की सीट पर बैठे दिखाई दिए, जबकि एक महिला हॉट सीट तक पहुंचने का रास्ता खोजने के लिए एक नक्शे को देखती हैं और वह जमीन खोदकर एक सुरंग के जरिए हॉट सीट तक पहुंच जाती हैं।

 

क्राइम ब्रांच की यूनिट के हाथ लगी बड़ी सफलता, कास्टिंग डायरेक्टर-एक्टर आरती मित्तल गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने  फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मुंबई क्राइम ब्रांच का दावा है कि यह रैकेट कथित तौर पर कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल चला रही थीं। आरती को गिरफ्तार कर लिया गया।

 क्राइम ब्रांच की टीम ने गोरेगांव में स्पॉट से दो मॉडल्स को रेस्क्यू किया और उन्हें रिहैब सेंटर भेज दिया। दोनों मॉडल्स ने पुलिस को बताया कि आरती ने उन दोनों को 15-15 हजार रुपये देने का वादा किया था।

पुलिस ने होटल में डमी कस्टमर भेजकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और आरती को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को इस रैकेट के बारे में सूचना मिली थी।

फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के साथ पहली बार नजर आएँगे रणबीर कपूर, वायरल हुई फोटो

 तू झूठी मैं मक्कार में नजर आने के बाद रणबीर कपूर अब अपनी अगली फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर बिजी चल रही हैं. बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. दोनों ने फिल्म के लंदन शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है.

इस दौरान दोनों ने टीम के साथ सेलिब्रेट किया है.लंदन शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट पर सेलिब्रेट करते हुए दोनों एक्टर्स का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों स्टार्स और सेट पर मौजूद पूरी टीम काफी खुशी नजर आ रहे हैं और केक काटकर सभी इस खुशी को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.

 एनिमल की रिलीज के बाद कुछ समय के लिए रणबीर कपूर फिल्मों से ब्रेक लेने वाले हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि इसके बाद उन्होंने कुछ भी साइन नहीं किया है.

हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह को हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें खेलों को प्रोत्साहन और सराहनीय पहल के लिए मिला है.

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को स्पोर्ट्स फील्ड में अपने योगदान के लिए खास सम्मान मिला है. उन्हें Hello Award देकर सम्मानित किया गया है और हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड 2023 के खिताब से नवाजा गया है. BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दी है.

बीसीसीआई ने एक फोटो ट्वीट की है. इस तस्वीर में BCCI चीफ जय शाह अवॉर्ड लेते हुए दिआई दे रहे हैं. इस दौरान सोमवार को जय शाह ने क्रिकेट के लिए एक खास घोषणा भी की थी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट लीग की प्राइज मनी में कुछ बदलाव किया है.

विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीम और इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान वाली टीम को करीब अब 3 गुना बढ़कर प्राइज मनी मिलेगी. वहीं, महिला क्रिकेट की प्राइज मनी भी बढ़ाई गई है. अब विमेंस प्लेयर को करीब 8 गुना ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी.

IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान बने केएल राहुल ने किये थे जीवन में क्रिकेटर बनने के लिए इतने संघर्ष

टीम इंडिया के ओपनर और IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल  राहुल 30 वर्ष के हुए. 18 अप्रैल 1992 में जन्मे KL राहुल की जिंदगी की खास बातें जानिए. केएल राहुल  के बारे में कुछ ऐसा ही माना जाता है.

टीम इंडिया के इस ओपनर का आज 31वां जन्मदिन है. 18 अप्रैल, 1992 को कर्नाटक में जन्मे राहुल को वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है. फॉर्मेट चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे. या फिर फटाफट क्रिकेट, केएल राहुल हर मोर्चे पर सुपरहिट हैं.

राहुल  की बल्लेबाजी तकनीक को हर कोई सलाम करता है और यही कारण कि उन्हें सबसे काबिल बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है.केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के बड़े मैच विनर में से एक हैं.

KL राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. ये रकम इस बात को भी व्यक्त कर रही कि केएल राहुल का इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में क्या रुतबा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी ने मारी बाज़ी, ऐसा रहा मैच

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद लंबी मुलाकात हुई।

लंबे समय के बाद एमएस धोनी और विराट कोहली मिले और ऐसे में कई मिनटों तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसमें धोनी लगातार विराट कोहली को किसी खास चीज के बारे में बता रहे हैं।

इस मैच की बात करें तो मेजबान आरसीबी को सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम 8 रन से मुकाबला हारी। ये मैच हाई स्कोरिंग था, जिसमें दोनों टीमों की तरफ से 210-210 से ज्यादा रन बने।

विराट ने हमेशा एमएस को अपना कप्तान माना है। विराट ने अपने करियर के ज्यादातर मैच धोनी की कप्तानी में ही खेले हैं। यहां तक कि जब धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और विराट कोहली कप्तान थे तो वे अक्सर धोनी की सलाह लिया करते थे।

एप्पल के स्टोर के उद्घाटन से पहले टाटा संस के चेयरमैन सहित माधुरी दीक्षित से मिले CEO कुक

भारत में एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के उद्घाटन से पहले कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक सोमवार को मुंबई पहुंचे। अपनी यात्रा के पहले दिन कुक जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिला गए।

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित दूसरे शीर्ष उद्योगपतियों से भी की। कुक नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी भेंट कर सकते हैं।

उन्होंने अंबानी परिवार के पसंदीदा भोजनालय में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ापाव भी खाया। दीक्षित ने ट्वीटर पर लिखा, ”मुंबई में वड़ापाव से बेहतर स्वागत नहीं हो सकता।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुक ने लिखा, ”धन्यवाद माधुरी दीक्षित, मुझे पहली बार वड़ापाव खिलाने के लिए। ये स्वादिष्ट था।”

अरहर व उड़द दाल के भंडार पर केंद्र की नजर, ई-पोर्टल पर पंजीकरण की संख्या बढ़ी

रकार ने चालू विपणन वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में अब तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 41 लाख टन गेहूं खरीद की है। यह पिछले साल इस अवधि में की गई खरीद की तुलना में 18 फीसदी कम है।

भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने कहा, बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया। कई जगह गेहूं की गुणवत्ता भी खराब हुई है।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, अरहर व उड़द दाल के घरेलू भंडार पर केंद्र की निगरानी जारी रहेगी।  उन्होंने कहा, बाजार के कारोबारियों और राज्य अधिकारियों से पता चला है कि ई-पोर्टल पर पंजीकरण और स्टॉक के बारे में जानकारी देने की संख्या बढ़ रही है। कारोबारियों की एक बड़ी संख्या अपने स्टॉक की स्थिति की नवीनीकरण करने में विफल रही है।

2022 में हुए यूपीआई से 126 लाख करोड़ रुपये के 74 अरब लेनदेन, रिपोर्ट आई सामने

देश में डिजिटल भुगतान का चलन कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। इसमें यूपीआई की बड़ी भूमिका रही है। पिछले साल यानी 2022 में यूपीआई से 126 लाख करोड़ रुपये के 74 अरब लेनदेन हुए।

 जनवरी-दिसंबर, 2022 में यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड व प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे साधनों से कुल 149.5 लाख करोड़ के 87.92 अरब लेनदेन हुए। इसमें यूपीआई पर्सन-टु-मर्चेंट (पी2एम) और यूपीआई पर्सन-टु-पर्सन (पी2पी) पसंदीदा भुगतान माध्यम रहे। यूपीआई पी2पी की हिस्सेदारी मूल्य और संख्या के लिहाज से सबसे ज्यादा क्रमश: 44 फीसदी एवं 66 फीसदी रही।

पीओएस मशीन से लेनदेन में यूपी, दिल्ली और पंजाब शीर्ष-10 में : देशभर में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों की संख्या दिसंबर, 2022 तक 37 फीसदी बढ़कर 75.5 लाख इकाई पहुंच गई। सबसे ज्यादा पीओएस लगाने वाले राज्यों के लिहाज से शीर्ष-10 में यूपी 5वें, दिल्ली 6वें और पंजाब 10वें स्थान पर है।

IISER भोपाल में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

 IISER भोपाल में नौकरी के अवसर की तलाश कर रहे हैं? यहाँ आपके लिए अच्छी खबर है! IISER भोपाल अब जूनियर रिसर्च फेलो या प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद के लिए भर्ती कर रहा है।

संगठन: आईआईएसईआर भोपाल

पद का नाम: जूनियर रिसर्च फेलो या प्रोजेक्ट एसोसिएट

नौकरी स्थानः भोपाल

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08/05/2023

आधिकारिक वेबसाइट: iiserb.ac.in

 योग्यता:

IISER भोपाल भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मानदंड है। IISER भोपाल में जूनियर रिसर्च फेलो या प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता B.Tech/B.E, M.Sc, M.E/M.Tech है।

रिक्ति गणना:

इस वर्ष IISER भोपाल में जूनियर रिसर्च फेलो या प्रोजेक्ट एसोसिएट की भूमिका के लिए रिक्तियों की संख्या विभिन्न है।

 नौकरी का स्थान:

IISER भोपाल भोपाल में संबंधित रिक्तियों के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। तो फर्म संबंधित स्थान से उम्मीदवार को नियुक्त कर सकती है या ऐसे व्यक्ति को नियुक्त कर सकती है जो भोपाल में स्थानांतरित होने के लिए तैयार हो।

आवेदन करें:

IISER भोपाल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/05/2023 है। नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन करें और आवेदन करें।