Saturday , October 26 2024

Editor

डाॅ. अम्बेडकर के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता 

माधव सन्देश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर रविवार को भुएमऊ के भीम नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा की वजह से आज समाज में दलित, पिछड़ा और वंचितों को जीने का हक मिला है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील दत्त ने कहा कि अंबेडकर ने समाज को अंधेरे घर से निकाल कर प्रकाशमान किया है। उनकी तरफ से किए गए कामों को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। विशिष्ट अतिथि एसएन मौर्य, राजेश कुरील, विमल किशोर, अमरेंद्र आजाद ने कहा कि बाबा साहेब ने हम लोगों के उत्थान के लिए बहुत बड़ा काम किया है।

भुएमऊ के भीम नगर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बजरंगी लाल गौतम, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा सभी को सौंपी।

इस मौके पर संतोष गौतम, जीकेस यादव, शिवमोहन गौतम, जितेन्द्र यादव, विनोद यादव, शिवप्रताप मौर्य आदि लोग मौजूनंद रहे।

निकाय चुनाव कि नामांकन प्रक्रिया में पहले दिन अजीतमल तहसील में अध्यक्ष पद के 28 और सभासद के 71 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

अजीतमल / औरैया। योगेंद्र गुप्ता

सोमवार को अजीतमल तहसील परिसर के 4 कमरों नामांकन पत्रों की बिक्री की गई नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन 7 प्रत्याशियों ने कुल 20 नामांकन पत्र खरीदे जिनमें मुन्नी देवी पत्नी प्रेम चंद्र ,अनिता पत्नी रामकुमार ,प्रिया भारती पत्नी बबलेश कुमार ,राजकुमारी पत्नी बेंचेलाल ,नीतू चौधरी पत्नी ओपेंद्र कुमार ,बीरवती पत्नी कल्लू ,संतोषी पत्नी अशोक कुमार ने अपने नामांकन पर खरीदें वही नगर पंचायत अटसू में गीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह,मौर्य श्री पत्नी सिपाहीलाल,रेखा राजपूत पत्नीरामकुमार,सुनीता पत्नी अवधेश कुमार,राधा रानी पत्नी प्रभात कुमार,बंदना देवी पत्नी मनीष,सुमन देवी पत्नी सुभाष ने नामांकन पत्र क्रय किया ।वही सभासद पद के लिए नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में 45 तथा अटसू नगर पंचायत में 26 लोगो ने नामांकन पत्र क्रय किए।

शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा शांति व्यवस्था देखने के लिए पुलिस कप्तान चारू निगम ने अजीतमल तहसील पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया वहीं उन्होंने अधीनस्थ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए इस दौरान उप जिलाधिकारी अजीतमलअखिलेश कुमार, तहसीलदार हरिश्चंद्र, प्रभारी निरीक्षक अजीतमल शशि भूषण मिश्रा मौजूद रहे ।

वृद्ध महिला की करंट लगने से मौत

अजीतमल /औरैया। योगेंद्र गुप्ता 

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आलमगीरपुर गांव में सोमवार को घर में मौजूद महिला को करंट लग गया आनन-फानन में उसके परिजन उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया वही महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया ।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमगीर पुर की रहने वाली विमला देवी ( 55 वर्ष ) पत्नी यादराम सोमवार को कमरे में झाड़ू लगा रही थी। तभी कमरे में बिखरे पड़े तारो में करेंट होने से वह करेंट की चपेट में आ गयी। जिसके बाद आनन – फानन में परिजन उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गये। जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका के परिजनों में शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। काफी देर तक पुलिस परिजनों को समझाती रही जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी हुये। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।वही इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि करेंट लगने से महिला की मौत हुई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

जिला बदर के खिलाफ कार्रवाई

अजीतमल। जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की। कोतवाली क्षेत्र के हर सहाय का पुरवा निवासी राजकुमार पुत्र अरविंद को अजीतमल पुलिस द्वारा दिसंबर माह में 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था जिसके चलते आरोपी व्यक्ति को जनपद से बाहर रहने का नियम है नियम का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाली के उपनिरीक्षक आनंद कुमार शर्मा आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन,नगर के लोगो ने पथ संचालन का जगह जगह फूलों से किया स्वागत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सोमवार को नगर के महावीर धाम परिसर से गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। जिसमे नगर के लोगो ने अपने अपने घरों से फूलों की वर्षा की। प्रांत संघ चालक ज्ञानेंद्र जी सचान ने कहा कि संघ का उद्देश्य चरित्रवान व देशभक्त समाज का निर्माण करना है। कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से अनुशासन और देश भक्ति का निर्माण होता है।

चरित्रवान युवा पीढ़ी ही देश और समाज को विकास के पथ पर ले जाने में सक्षम होती है। इससे पहले आरएसएस के सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने नगर के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन कर एकजुटता दिखाई। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों का काफिला महावीर धाम से शुरू होकर टॉकीज रोड, चमनगंज तिराह, गोविन्दगंज, अछल्दा चौराह, मोतीपुर, बर्की टोला, सब्जी मंडी, होम गंज, फाटक होता हुआ वापस महावीर धाम पर जाकर समाप्त हो गया।

इस अवसर पर प्रान्त संचालक ज्ञानेंद्र जी सचान, जिला प्रचारक अनुप जी, सह विभाग प्रमुख अखिलेश कटियार, खण्ड कार्य वाह प्रसांत त्रिपाठी, सह खण्ड कार्य वाह वीरेंद्र कुशवाहा, नगर संघ चालक दिबियापुर, जिला कार्यवाह जीवाराम जी,मुख्यशिक्षक भोले सिंह राजपूत सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। पथ संचलन में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये जिला अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, एसपी औरैया चारु निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र कुशवाह, सीओ अजीतमल भरत पासवान सहित फफूंद, बेला, सहार, दिबियापुर, अयाना, कुदरकोट सहित भारी पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात रहा।

दस्तक अभियान शुरू, घर घर पहुँच रहीं आशा कार्यकर्ता

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। टीबी, कुपोषण, मौसमी बीमारियों के मरीजों की तलाश के लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभियान के तहत घर-घर दस्तक शुरू कर दी है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को अपने आसपास गंदे पानी को न एकत्रित होने देने की भी सलाह और विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में तौर-तरीके बता रहीं हैं । यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव का कहना है की संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिले में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में 17 अप्रैल सोमवार से दस्तक अभियान की शुरुआत हो रही है। उन्होंने अपील की कि बीमारी का लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर विभाग को अवगत करायें । संचारी रोगों के नोडल व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान में मुख्य जिम्मेदारी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सौंपी गई है। इस अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों तथा विभिन्न रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर सूचीबद्ध भी किया जाएगा। मुख्य रूप से बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस, टीबी व कुपोषित बच्चों पर ध्यान दिया गया है। एक हफ्ते से ज्यादा बुखार या खांसी वाले लोगों तथा कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुपोषित बच्चों की सूची बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को सौंपी जाएगी। इसके माध्यम से बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में रेफर किया जाएगा। इसी तरह टीबी के मरीजों की सूची क्षय रोग विभाग को भेजी जाएगी। इसके लिए पूर्व में ही आशा को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि यह दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा।

मच्छरों से ऐसे करें बचाव 

• अपने घर के आसपास किसी भी तरह का जलभराव न होने दें.| ध्यान रहे मच्छर गंदे और साफ पानी दोनों में पनप सकते हैं|

• घरों में खिड़की दरवाजे के रास्ते घुस जाते हैं| दरवाजे और खिड़कियों पर ऐसी जाली लगवाएं, जिससे हवा तो अन्दर आए, लेकिन मच्छर न घुस पायें|

• घरों की छतों पर रखी पानी की टंकी को ढककर रखें, ताकि मच्छर न पनप पायें|

• रात में सोने के लिए मच्छरदानी लगा लें| मच्छरों से बचने के लिए ये बेहद आसान, प्रचलित और बेहद सुरक्षित तरीका है|

• पूरी बांह कपड़े पहनें|

• गाँव में जानवरों के बाड़ों को घर से दूर रखें| यहाँ काफी मच्छर पनप सकते हैं, इसलिए इसमें साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखें|

• खराब टायर, कूलर आदि में पानी जमा होने न दें|

• संतुलित आहार ले औ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फल सब्जी लें

अछल्दा बाजार में गर्मी से राहत देने वाले कपड़ों की बड़ी मांग

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया। जनपद के अछल्दा बाजार में दुकानों पर दिखी भीड़ गर्मियां शुरू होने के साथ ही युवाओं के फ़ैशन में बदलाव आया है युवा धूप में बचाव के साथ ही कूल और फैशन आइकन देखने वाले कपड़ों को अधिक पसंद कर रहे हैं युवा कैजुअल वियर से लेकर स्पोर्ट्स वियर में नजर आ रहे हैं। गर्मी शुरू होने से बाजारों में ट्रेंड में बदलाव भी आया है।अब वह खुद को गर्मी में बचाने के लिए ढीले और स्टाइलिश लुक देने वालों कपड़ों की ओर प्रभावित हो रहे है।अछल्दा कस्बे के ब्लॉक चौराहा,नहर बाजार,सराय बाजार के बाजारों में युवा गर्मियों के कपड़ों खरीदारी कर रहे हैं

कस्बे के ब्लॉक चौराहे पर स्थित गारमेंट दुकानदार आलोक ने बताया कि धूप की तपिश बढ़ने के साथ ही है हल्के कपड़ों की मांग बढ़ गई है। अधिकतर युवक ट्राउजर,कार्गो,चेक शर्ट,टी-शर्ट अधिक पसंद कर रहे हैं ।साथ ही जॉर्जेट के कपड़े फायदेमंद रहते हैं कॉटन हैंडलूम खादी ठंडक पहुंचाने वाले पसीना सोखने वाले बेफिक्रे हैं। इससे तपती गर्मी में अच्छा महसूस किया जा सकता है।

मदरसा जामिया समदिया में हुआ इफ़्तार का आयोजन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। इस्लाम धर्म का सबसे मुक़द्दस माह (पवित्र महीना) रमज़ान का आज छब्बीसवां रोज़ा है इस्लाम धर्म मे इस महीने की बड़ी अहमियत और फ़ज़ीलत है ये महीना रहमत,बरकत मग़फ़िरत के साथ साथ जहन्नम से निजात का महीना है जिसमें इस्लाम धर्म के मानने वालों पर एक महीने के रोज़े फ़र्ज़ किये गए क्यूंकि रोज़ा इंसान को परहेज़गार बनाता है और गुनाहों से दूर रखता है। मुक़द्दस महीना रमज़ान अपने आख़िरी दौर में है और तीसरा अशरह चल रहा है जो जहन्नम से निजात पाने का अशरह है इस वक़्त जगह जगह रोज़ेदारों के लिए इफ्तार पार्टियाँ हो रही हैं और शाम के वक़्त इफ़्तार में एक अजीब रौनक़ देखने को मिलती है इसी सिलसिले में फफूंद स्थित इस्लामिक इदारा मदरसा जामिया समदिया में रविवार 24 वें रोज़े को हर साल की तरह इस साल भी मदरसा के प्रबन्धक/क़ाज़ी-ए-शहर औरैया सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती की सरपरस्ती में नगर के तमाम लोगों के लिए इफ़्तार का एहतिमाम किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के सैंकड़ों रोज़ेदारों ने शिरकत कर इफ्तार किया और इफ्तार से पहले अमनचैन क़ायम रहने की दुआएं मांगी,इफ्तार से पहले शहर क़ाज़ी औरैया ने इफ्तार में पहुँचे लोगों से कहा कि इफ्तार का वक़्त दुआ की मक़बूलियत का वक़्त होता है इफ्तार के वक़्त मांगी गई दुआ कभी रदद् नहीं होती,बस अपने रब से मांगने का सलीक़ा होना चाहिए, इफ्तार के वक़्त जो मांगो अल्लाह अता करता है,और कहा कि जामिया समदिया आपका अपना इदारा है जिसमें सैंकड़ों बच्चे दीनी व दुनियावी तालीम हासिल करते हैं आपलोग इस मुबारक महीने में अपने इस मदरसे का भी ख़्याल रखते हुए मदरसे व मदरसे में पढ़ने वाले तमाम तलबा के लिए भी दुआएं करें।

मुफ्त की योजनाएं बंद कर, गरीबों के खातों में पैसा भेजें

फोटो:-राम चरित्र मिश्रा

_______

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित्र मिश्रा ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि गरीबों को मुफ्त में राशन देने जैसी योजनाओं को तुरंत बंद करे, क्योंकि इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता है। बिचौलिए और दलाल इन योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचने देते हैं।

उन्होंने  कहा है कि इन योजनाओं के बदले गरीबों के बैंक खातों में सीधा रुपया डाला जाना चाहिए, ताकि गरीब लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को सीधे और स्वयं खरीद सकें।
यह भी कहा है कि पहले गरीबों की वास्तविक सूची तैयार कराई जाए और उनके खाते बैंकों  विधिवत  खोले जायें। ऐसा होने के बाद ही मुफ्त में दी जाने वाली योजनाओं की राशि उनके खातों में डाली जानी चाहिए।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Read More »

पहले दिन जसवंतनगर में कोई नामांकन नही,

 

जसवंतनगर(इटावा,)। नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर सोमवार से नाम निर्देशन पत्रों की खरीद और नामांकन का काम कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया ।

हालांकि पहले दिन यहां जसवंतनगर में कोई भी नामांकन न तो अध्यक्ष और न ही सदस्य पद के लिए किसी प्रत्यासी ने कराया।
सूत्रों ने बताया है कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो तथा सदस्य पद के लिए 5 उम्मीदवार यानि कुल मिलाकर 7 नामांकन पत्र खरीदे गए। अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार पुत्र राजाराम निवासी कोठी कैस्थ तथा
कुसुम देवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी कोठी कैस्थ द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। जबकि मोहल्ला कटराबिल्लोचयान से मन्नू ,जावेद खान, मईउद्दीन, गुलाब बाड़ी से शेष कुमार तथा सरायखाम अहीरटोला से कमला देवी ने सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे हैं।

 

*वेदव्रत गुप्ता
_____