Saturday , October 26 2024

Editor

विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में मारा छापा, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए पेशकार

रुड़की में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

विजिलेंस की टीम बंद कमरे में पेशकार से पूछताछ कर रही है। पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी।

शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।

प्रियंका चोपड़ा गर्मी के सीजन में आम का आनंद लेती आई नजर, देखें ये तस्वीर

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बीजी रहती हैं। साथ में बेटी मालती और पती निक जॉनस भी थे। अपने कामों में बीजी प्रियंका अपने फैंस के लिए भी टाइम निकाल ही लेती हैं और सोशल मीडिया पर काफी आक्टिव रहती हैं।

 प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो किसी चीज की तस्करी करते नजर आईं। सिटाडेल के प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा गर्मी के सीजन का सबसे फेवरेट फल आम खाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने आम की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वो इसकी तस्करी कर रही हैं ‘क्या ये लीगल है या नहीं…?’

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हॉलीवुड टीवी सीरीज ‘Citadel’ के प्रमोशन में जुटी हैं। एक्ट्रेस इस सीरीज में एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइज पर 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

 

रायबरेली में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने दिए सख्त निर्देश

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न चौराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों आदि प्रमुख चौराहों पर किया गया भ्रमण व पैदल गस्त तथा संप्रदायिक सौहार्द आपसी भाईचारा बनाए रखने हेतु आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के दिए गए निर्देश किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर कार्यवाही करने रात्रि में प्रभावी गश्त करने बैरियर पॉइंट्स लगाकर संदिग्ध व्यक्ति वाहन की प्रभावी चेकिंग करने हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा आम जनमानस से अपील भी की गई कि किसी भी प्रकार की भ्रमण सूचना अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही उसे प्रचारित प्रसारित करें किसी भी तरह की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर धनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

तेजरफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवतियों को रौंदा दोनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

सरेनी,रायबरेली। रविवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे रालपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सीतलखेड़ा से रौतापुर जा रहे बाइक सवार को बेनिमाधवगंज के पास रौंदा दिया जिसमें बाइक चालक सौरभ के साथ दो युवतियां बाइक में सवार थीं वहीं इस घटना में दोनों युवतियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चालक सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं राह चालकों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेनी जहां पर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शिखा सिंह शन ऑफ पहलवान सिंह उर्फ राजू उम्र 18 वर्ष व कल्पना सिंह शन ऑफ पहलवान सिंह उर्फ राजू उम्र 22 वर्ष निवासी रौतापुर को मृत घोषित कर दिया वही जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि दोनों युवतियां सगी बहन थी वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पर ट्रेक्टर चालक दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया साथ ही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Atique Murder Case: वरुण गांधी का सरकार पर तीखा वार-“देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू-मुस्लिम की राजनीति…”

यूपी  के प्रयागराज  में हुए अतीक अहमद हत्याकांड के बाद सांसद वरुण गांधी  ने बड़ा बयान दिया है.वरुण गांधी हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर भी अहम बात कही है. वरुण गांधी ने कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब हिंदू-मुस्लिम की राजनीति बंद होगी.

हिंदू-मुसलमान मजबूत होगा. मैं एक हिंदू हूं, मैं वो आदमी नहीं हूं कि वोट के लिए टोपी पहने और मजार पर जाए, लेकिन मैं इस बात को डंके की चोट पर कह रहा हूं कि आज एक समाज को डराया जा रहा है.

वरुण गांधी ने आगे कहा कि ये सब तभी संभव होगा जब बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के असवर मिलेंगे. तभी देश का उत्थान होगा. मैं जब भी चुनाव लड़ा तो न मैंने शराब बांटी, न पैसे खर्च किए. मेरे लोगों ने किसी से लूट-खसोट और बदले की राजनीति नहीं की. 1 दिन पहले वरुण गांधी 2 दिवसीय दौरे पर पीलीभीत गए थे, जहां उन्होंने करीब एक दर्जन जनसंवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया.

 

चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट रह चुकी है सुमोना चक्रवर्ती का क्या आपने भी नहीं देखा कभी बोल्ड लुक ?

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ से लोकप्रियता बटोर रही है. इस शो ने उन्हें नाम और शोहरत दोनों दी है. सुमोना शो में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार निभाती है.

दर्शकों को दोनों के बीच नोक-झोंक काफी पसन्द आती है. सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अक्सर वो अपनी ग्लैमरस तसवीरों से लोगों का दिल धड़का देती है.

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते है. उन्होंने अबतक 1,029 पोस्ट किए है और वो अबतक करीब 118 पोस्ट कर चुकी है. एक्ट्रेस कपिल सेट से भी कई तसवीरें शेयर करती रहती है.

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला अभिनीत फिल्म ‘मन’ से की थी. इसके बाद कुछ सालों तक कई टेलीविजन शोज़ में नजर आईं.

आखिर कैसे थी अतीक और अशरफ को अपनी हत्या की भनक, क्या खुल पाएगा इस कांड का राज़ ?

अतीक अहमद उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो गई.  42 घंटे बाद भी लोग उस सीन को भुला नहीं पाए.अतीक और अशरफ बार-बार कह रहे थे कि उनकी हत्या हो सकती है.

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स को देखकर लगता नहीं है कि वो इतनी चालाकी से घटना को अंजाम देंगे. जांच चल रही है.हत्या से पहले अतीक के भाई अशरफ ने सीजीआई, इलाहाबाद हाईकोर्ट जज, सीएम के नाम एक पत्र लिखा था. ये पत्र कई लोगों के नाम का खुलासा कर सकता है.

लेटर किसी फैमिली मेंबर के पास है. अब सीएम तक उस बंद लिफाफे को पहुंचाने के लिए परिवार वाले सदस्य कोशिश में लगे हुए हैं. अशरफ अहमद को जब बरेली से प्रयागराज लेकर जाया जा रहा था उस वक्त इस लेटर के बारे में उसने चर्चा की थी. पहले ये लिफाफा अतीक की पत्नी शाइस्ता के पास था.लेकिन रडार में शाइस्ता भी फंस गई.

 

शीर्ष न्यायालय में ‘जमादार’ के पद पर तैनात कर्मचारियों को अब कहा जाएगा ‘सुपरवाइजर’

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 6 दशक से ज्यादा पुराने नियमों में संशोधन का फैसला लिया है। इसके साथ ही अब शीर्ष न्यायालय में ‘जमादार’ के पद पर तैनात कर्मचारियों को ‘सुपरवाइजर’ कहा जाएगा।

खास बात है कि नए नियम फर्श और सफाईवाला श्रेणी के पदों पर लागू होंगे। शनिवार को इस बदलाव के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।सीजेआई चंद्रचूड़ ने  संशोधन किए हैं।  जमादार औपनिवेशिक काल से इस्तेमाल होता आ रहा शब्द है। इसके जरिए दफ्तर की सफाई की जिम्मेदारी वाले कर्मचारियों को संबोधित किया जाता रहा है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने मुकदमेबाजी के अलावा विवाद समाधान के एक तरीके के रूप में मध्यस्थता को अपनाने और प्रोत्साहित करने की शुक्रवार को वकालत की तथा कहा कि इससे अदालतों का बोझ कम होगा और इसमें प्रतिकूल निर्णय के बजाय सहयोगी निर्णय उपलब्ध कराने की क्षमता भी है।सीजेआई ने कहा कि सरकार सबसे बड़ी वादकारी है और उसे ‘एक दोस्त का चोला धारण करना चाहिए’।

भारत और रूस के बीच जल्द बढ़ेगी मित्रता, 4 लाख करोड़ के पार का होगा ट्रेड

रूस भारत के साथ अपने ट्रेड को बढ़ाने के पूरे प्रयास कर रहा है.यह कोशिश पिछले साल से जारी है जब अमेरिका और यूरोप ने प्रतिबंध लगा दिया था और भारत को सस्ता तेल देने को राजी हुआ था. वित्त वर्ष में भारत और रूस का ट्रेड 40 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, वैसे यह ट्रेड भारत-अमेरिका ट्रेड से करीब 70 फीसदी कम है.

इसी अंतर को पाटने के लिए रूस का सबसे बड़ा डेलीगेशन भारत आ रहा है. जिसमें डिप्टी पीएम के अलावा देश के कई मंत्री और कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे. दोनों देशों के बीच यह रिश्ता मौजूदा वित्त वर्ष 50 अरब डॉलर यानी 4 लाख करोड़ के पार पहुंच जाए. अगिर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच यह कारोबारी एतिहासिक लेवल पर पहुंच जाएगा.

रूस के डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव बिजनेस-इंडस्ट्री पार्टनरशिप को नई गति के बीच सोमवार-मंगलवार को भारत में हाल के वर्षों में सबसे बड़े बिजनेस-इंडस्ट्री प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें 25 डिप्टी मंत्री और प्राइवेट कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे.

 नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ दो लोग ही  साथ जा सकेंगे: एसडीएम कौशल कुमार ____________

 नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ दो लोग ही  साथ जा सकेंगे: एसडीएम कौशल कुमार
________
जसवंतनगर(इटावा)।उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने नगर पालिका परिषद के मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे  और प्रलोभन में न आएं। निर्भीक होकर मतदान करें।  कोई धमकाये या लालच दे ,तो इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  सोमवार को पत्रकारों से  प्रेस वार्ता के दौरान  उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपने साथ केवल दो लोग ही साथ लेकर नामांकन स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
 उन्होंने विस्तृत जानकारी देते बताया कि  नगर पालिका परिषद क्षेत्र को 3 ज़ोन तथा 6 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां  सक्षम अधिकारी तैनात रहेंगे। किसी को किसी भी भी प्रकार की गड़बड़ी नही करन दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि अनारक्षित अध्यक्ष पद हेतु ढाई सौ रुपये  का नामांकन प्रपत्र खरीदा जा सकता है। चार हज़ार रुपये जमानत राशि व नौ लाख रूपये खर्च करने की सीमा तय की गई है । सदस्य अनारक्षित पद हेतु सौ रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, एक हज़ार रुपये जमानत राशि , तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। वही सामान्य सदस्य पद हेतु दो सो रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, दो हज़ार रुपये जमानत राशि, तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है।
   उन्होंने बताया कि जिस किसी के नाम का प्रपत्र खरीदा जाना है तो उसके नाम की आई डी लाना अनिवार्य है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उसके साथ दो प्रस्तावक ही साथ जा सकेंगे। इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति नामांकन स्थल के अंदर नहीं जाएगा।  पत्रकारों को भी नामांकन स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें रोजाना प्रेस  संबंधी जानकारी बाकायदा दोपहर 3 बजे बाद उपलब्ध करा दी जाया करेगी।
  प्रेस वार्ता दौरान  तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »