Saturday , October 26 2024

Editor

चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट रह चुकी है सुमोना चक्रवर्ती का क्या आपने भी नहीं देखा कभी बोल्ड लुक ?

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ से लोकप्रियता बटोर रही है. इस शो ने उन्हें नाम और शोहरत दोनों दी है. सुमोना शो में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार निभाती है.

दर्शकों को दोनों के बीच नोक-झोंक काफी पसन्द आती है. सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अक्सर वो अपनी ग्लैमरस तसवीरों से लोगों का दिल धड़का देती है.

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते है. उन्होंने अबतक 1,029 पोस्ट किए है और वो अबतक करीब 118 पोस्ट कर चुकी है. एक्ट्रेस कपिल सेट से भी कई तसवीरें शेयर करती रहती है.

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला अभिनीत फिल्म ‘मन’ से की थी. इसके बाद कुछ सालों तक कई टेलीविजन शोज़ में नजर आईं.

आखिर कैसे थी अतीक और अशरफ को अपनी हत्या की भनक, क्या खुल पाएगा इस कांड का राज़ ?

अतीक अहमद उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो गई.  42 घंटे बाद भी लोग उस सीन को भुला नहीं पाए.अतीक और अशरफ बार-बार कह रहे थे कि उनकी हत्या हो सकती है.

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स को देखकर लगता नहीं है कि वो इतनी चालाकी से घटना को अंजाम देंगे. जांच चल रही है.हत्या से पहले अतीक के भाई अशरफ ने सीजीआई, इलाहाबाद हाईकोर्ट जज, सीएम के नाम एक पत्र लिखा था. ये पत्र कई लोगों के नाम का खुलासा कर सकता है.

लेटर किसी फैमिली मेंबर के पास है. अब सीएम तक उस बंद लिफाफे को पहुंचाने के लिए परिवार वाले सदस्य कोशिश में लगे हुए हैं. अशरफ अहमद को जब बरेली से प्रयागराज लेकर जाया जा रहा था उस वक्त इस लेटर के बारे में उसने चर्चा की थी. पहले ये लिफाफा अतीक की पत्नी शाइस्ता के पास था.लेकिन रडार में शाइस्ता भी फंस गई.

 

शीर्ष न्यायालय में ‘जमादार’ के पद पर तैनात कर्मचारियों को अब कहा जाएगा ‘सुपरवाइजर’

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 6 दशक से ज्यादा पुराने नियमों में संशोधन का फैसला लिया है। इसके साथ ही अब शीर्ष न्यायालय में ‘जमादार’ के पद पर तैनात कर्मचारियों को ‘सुपरवाइजर’ कहा जाएगा।

खास बात है कि नए नियम फर्श और सफाईवाला श्रेणी के पदों पर लागू होंगे। शनिवार को इस बदलाव के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।सीजेआई चंद्रचूड़ ने  संशोधन किए हैं।  जमादार औपनिवेशिक काल से इस्तेमाल होता आ रहा शब्द है। इसके जरिए दफ्तर की सफाई की जिम्मेदारी वाले कर्मचारियों को संबोधित किया जाता रहा है।

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने मुकदमेबाजी के अलावा विवाद समाधान के एक तरीके के रूप में मध्यस्थता को अपनाने और प्रोत्साहित करने की शुक्रवार को वकालत की तथा कहा कि इससे अदालतों का बोझ कम होगा और इसमें प्रतिकूल निर्णय के बजाय सहयोगी निर्णय उपलब्ध कराने की क्षमता भी है।सीजेआई ने कहा कि सरकार सबसे बड़ी वादकारी है और उसे ‘एक दोस्त का चोला धारण करना चाहिए’।

भारत और रूस के बीच जल्द बढ़ेगी मित्रता, 4 लाख करोड़ के पार का होगा ट्रेड

रूस भारत के साथ अपने ट्रेड को बढ़ाने के पूरे प्रयास कर रहा है.यह कोशिश पिछले साल से जारी है जब अमेरिका और यूरोप ने प्रतिबंध लगा दिया था और भारत को सस्ता तेल देने को राजी हुआ था. वित्त वर्ष में भारत और रूस का ट्रेड 40 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, वैसे यह ट्रेड भारत-अमेरिका ट्रेड से करीब 70 फीसदी कम है.

इसी अंतर को पाटने के लिए रूस का सबसे बड़ा डेलीगेशन भारत आ रहा है. जिसमें डिप्टी पीएम के अलावा देश के कई मंत्री और कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे. दोनों देशों के बीच यह रिश्ता मौजूदा वित्त वर्ष 50 अरब डॉलर यानी 4 लाख करोड़ के पार पहुंच जाए. अगिर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच यह कारोबारी एतिहासिक लेवल पर पहुंच जाएगा.

रूस के डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव बिजनेस-इंडस्ट्री पार्टनरशिप को नई गति के बीच सोमवार-मंगलवार को भारत में हाल के वर्षों में सबसे बड़े बिजनेस-इंडस्ट्री प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें 25 डिप्टी मंत्री और प्राइवेट कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे.

 नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ दो लोग ही  साथ जा सकेंगे: एसडीएम कौशल कुमार ____________

 नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ दो लोग ही  साथ जा सकेंगे: एसडीएम कौशल कुमार
________
जसवंतनगर(इटावा)।उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने नगर पालिका परिषद के मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे  और प्रलोभन में न आएं। निर्भीक होकर मतदान करें।  कोई धमकाये या लालच दे ,तो इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  सोमवार को पत्रकारों से  प्रेस वार्ता के दौरान  उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपने साथ केवल दो लोग ही साथ लेकर नामांकन स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
 उन्होंने विस्तृत जानकारी देते बताया कि  नगर पालिका परिषद क्षेत्र को 3 ज़ोन तथा 6 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां  सक्षम अधिकारी तैनात रहेंगे। किसी को किसी भी भी प्रकार की गड़बड़ी नही करन दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि अनारक्षित अध्यक्ष पद हेतु ढाई सौ रुपये  का नामांकन प्रपत्र खरीदा जा सकता है। चार हज़ार रुपये जमानत राशि व नौ लाख रूपये खर्च करने की सीमा तय की गई है । सदस्य अनारक्षित पद हेतु सौ रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, एक हज़ार रुपये जमानत राशि , तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। वही सामान्य सदस्य पद हेतु दो सो रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, दो हज़ार रुपये जमानत राशि, तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है।
   उन्होंने बताया कि जिस किसी के नाम का प्रपत्र खरीदा जाना है तो उसके नाम की आई डी लाना अनिवार्य है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उसके साथ दो प्रस्तावक ही साथ जा सकेंगे। इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति नामांकन स्थल के अंदर नहीं जाएगा।  पत्रकारों को भी नामांकन स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें रोजाना प्रेस  संबंधी जानकारी बाकायदा दोपहर 3 बजे बाद उपलब्ध करा दी जाया करेगी।
  प्रेस वार्ता दौरान  तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

सुरक्षा के सख्त इंतजाम: नामांकन के लिए प्रत्याशियों के साथ 2 लोग ही जा सकेंगे

फोटो:- नगर पालिका चुनावों को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार साथ में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी

__________

जसवंतनगर,(इटाव)।उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने नगर पालिका परिषद के मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे  और प्रलोभन में न आएं। निर्भीक होकर मतदान करें।  कोई धमकाये या लालच दे ,तो इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

  सोमवार को पत्रकारों से  प्रेस वार्ता के दौरान  उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपने साथ केवल दो लोग ही साथ लेकर नामांकन स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
 उन्होंने विस्तृत जानकारी देते बताया कि  नगर पालिका परिषद क्षेत्र को 3 ज़ोन तथा 6 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां  सक्षम अधिकारी तैनात रहेंगे। किसी को किसी भी भी प्रकार की गड़बड़ी नही करन दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि अनारक्षित अध्यक्ष पद हेतु ढाई सौ रुपये  का नामांकन प्रपत्र खरीदा जा सकता है। चार हज़ार रुपये जमानत राशि व नौ लाख रूपये खर्च करने की सीमा तय की गई है । सदस्य अनारक्षित पद हेतु सौ रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, एक हज़ार रुपये जमानत राशि , तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है। वही सामान्य सदस्य पद हेतु दो सो रुपये नामांकन प्रपत्र खरीदने हेतु, दो हज़ार रुपये जमानत राशि, तथा दो लाख रुपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है।
   उन्होंने बताया कि जिस किसी के नाम का प्रपत्र खरीदा जाना है तो उसके नाम की आई डी लाना अनिवार्य है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उसके साथ दो प्रस्तावक ही साथ जा सकेंगे। इसके अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति नामांकन स्थल के अंदर नहीं जाएगा।  पत्रकारों को भी नामांकन स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें रोजाना प्रेस  संबंधी जानकारी बाकायदा दोपहर 3 बजे बाद उपलब्ध करा दी जाया करेगी।
  प्रेस वार्ता दौरान  तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी, मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

सुरक्षा के इंतजाम व्यापक: नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ दो लोग ही जा सकेंगे

फोटो:- नगरपालिका चुनावों को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार साथ में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी

पालिका चुनाव  नामांकन की तैयारियां पूरी, मॉडर्न तहसील पर बेरिकेटिंग कर की गईं लीक प्रूफ व्यवस्थाएं ________

फोटो:- जिलाधिकारी और एसएसपी नामांकन व्यवस्थाएं जसवंतनगर में चेक करते हुए,मॉडल तहसील में कराई गई बैरिकेटिंग

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव को लेकर 17 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा।नामांकन प्रक्रिया पुलिस और प्रशासन की निगरानी में होगी।

रविवार देर शाम नामांकन व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिलाधकारी अविनाश राय
 और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जसवंतनगर तहसील पहुंचे और उन्होंने नामांकन व्यवस्थाओं को चैक किया तथा निर्देश दिए।
यहां की मॉडल  तहसील परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल पर  बेरिकेटिंग  के साथ न्यायालय कक्षों के बाहर पुलिस बल  तैनात होगा । ड्यूटी में तैनात किए गए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी अपने-अपने आवंटित कक्षों में पहुंचकर तैयारियों का आज रविवार को जायजा लिया ।
प्रदेश भर में हो रहे निकाय चुनाव  के तहत दूसरे चरण में 11 मई को जसवंतनगर नगर पालिका परिषद की  अध्यक्ष पद व 25 वार्डो के सदस्यों के लिए मतदान होगा।     इससे पहले 17  अप्रैल से शुरू हो रहे  नामांकन के लिए तहसील परिसर में नामांकन स्थल बनाया गया है। वार्ड वार नामांकन कक्षों का निर्धारण किया गया है।  जहां अध्यक्ष व सदस्य पद के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।     सुरक्षा प्रबंधों के  तहत कड़ी   बेरिकेटिंग कराई गई है ताकि उम्मीदवारों के नामांकन  व्यवस्था परक ढंग से हो सकें। नामांकन स्थल के मुख्य गेट के चारों ओर भी बैरिकेटिंग करवाई गई है।  जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात  रहेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है
_______
नामांकन 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक  होगा। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी।27 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापिसी हो सकेगी।28 अप्रैल को प्रत्याशियों को  चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। 11 मई को मतदान तथा 13 मई को मतगणना  होगी।
*वेदव्रत गुप्ता
____

गुलशन ग्रोवर ने नकारात्मक भूमिका निभाने पर किया खुलासा-“मैं बुरा नहीं हूं, लेकिन जब मैं…”

बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपनी दमदार अदाकारी का दम कई फिल्मों में दिखाया है। वह इंडस्ट्री में अपनी नकारात्मक भूमिका के लिए पहचाने जाते हैं, जिस वजह से उन्हें बॉलीवुड का ‘बैडमैन’ भी कहा जाता है।

अभिनेता ने अपने नेगेटिव रोल को निभाने और उसके परिणाम के बारे में खुलकर बात की। अभिनेता ने खुलासा किया है कि उनके नकारात्मक किरदार के कारण आज भी कई लोग फिल्म के सेट पर उनसे खौफ खाते हैं।

 अभिनेता एक शो पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस बारे में बात की। गुलशन ग्रोवर ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि मैं सनी लियोनी के साथ शूटिंग कर रहा था और मैं फिल्म में सबसे खतरनाक डॉन की भूमिका निभा रहा था। मैं बुरा नहीं हूं, लेकिन जब मैं सेट पर गया तो बस मैं चलते हुए उस जगह पहुंचा, जहां मुझे बैठ कर अपना सीन शुरू करना था। मैंने किसी को जानबूझ कर नहीं डराया, लेकिन मैं जब चल रहा था, तभी मैंने पीछे मुड़कर देखा तो लोग उस समय मुझसे डरने लगे। अक्सर यह बातें सेट पर मेरे साथ होती हैं।

इस दौरान अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें फिल्मों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करना और उन्हें परेशान करना पसंद नहीं है। गुलशन ग्रोवर ने कहा कि खलनायक होने के बावजूद मुझे फिल्मों में बच्चों को चिढ़ाना पसंद नहीं है।

प्रतीक बब्बर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी को ख़ास अंदाज़ में किया बर्थडे विश, शेयर की ये तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर ने अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री प्रिया बनर्जी का जन्मदिन खास तरीके से मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, अभिनेता के एक पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींच लिया, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है।

प्रतीक बब्बर ने रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड से प्रिया बनर्जी को अपने सिग्नेचर अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बेस्ट फ्रेंड प्रिया बनर्जी।’ उन्होंने प्रिया के साथ दो तस्वीरें साझा कीं।

पहली तस्वीर में प्रिया और प्रतीक रोमांटिक अंदाज में नजर आए, जिसमें प्रिया खिड़की से बाहर देख रही हैं और प्रदीप ने उन्हें पीछे से गले लगाया हुआ है। प्रतीक ने इसी साल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए प्रिया के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। हालांकि प्रतीक और प्रिया के रिश्ते की खबरें बीते साल ही सामने आई थीं.