Saturday , October 26 2024

Editor

उपजिलाधिकारी की प्रेस वार्ता सोमवार को प्रातः10 बजे

______
जसवंतनगर(इटावा)। उपजिला अधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने सोमवार ,17 अप्रैल को निकाय चुनाव को लेकर एक पत्रकार वार्ता अपने मॉडर्न तहसील स्थित कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे आयोजित की है।
पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता
___

प्रयागराज की घटना को लेकर अधिकारी रहे सतर्क, निरंतर रहे भ्रमण शील

फ़ोटो: बस स्टैंड चौराहे पर खड़े उप जिलाधिकारी तथा एसपी क्राइम
_____
जसवंतनगर(इटावा)।प्रयागराज में शनिवार रात हुए गोली/हत्याकांड  के बाद क्षेत्र व कस्बे में  सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए उपजिलाधिकारी तथा एसपी क्राइम मय फोर्स के यहां जसवंतनगर में  निरंतर भ्रमण पर रहे।
     बताते हैं कि बीती रात डॉक्टरी परीक्षण को ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद तथा असरफ अली को प्रयागराज में गोलियों से भून दिया गया था, ,जिसको देखते हुए रात से ही कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस को तैनात कर दिया गया था।
   रविवार को उप जिलाधिकारी जसवंत नगर कौशल कुमार तथा एसपी क्राइम सुबोध गोतम मय फोर्स के भ्रमण करते रहे। लोगों से बातचीत कर स्थिति पर निगाह बनाए रहे। उनके साथ क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी रहे। कस्बा और  क्षेत्र में  आमतौर पर रहने वाली शांति व्यवस्था पर प्रयागराज की घटना को लेकर कोई असर कहीं भी नहीं था। आम जीवन सामान्य रहा कहीं से भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। लोग आमतौर से कोई भी  प्रतिक्रिया व्यक्त करने से भी  बचते रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
__

श्मशान घाट पर चला 149 वें चरण का सफाई अभियान

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु यमुना तट पर स्थित श्मशान घाटों पर समिति के सदस्यों द्वारा विगत 9 वर्षों से अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से अंत्येष्टि स्थलों पर 149 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से कचरा-अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता भीमसेन सक्सेना ने की, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित है, उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण कागजों व फोटो तक सीमित है, धरातल पर पौधे लगने का प्रतिशत बहुत कम है, एक स्वस्थ पेड़ 50 वर्ष से अधिक आयु के उपरांत लकड़ी की आवश्यकता के लिए काट दिया जाता है, निरंतर पेड़ों की हो रही कटान से पर्यावरण असंतुलन का संकट बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण संपूर्ण पृथ्वी प्रदूषित हो रही है, पानी की बर्बादी, बढ़ती जनसंख्या के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है, उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति की अंत्येष्टि में लगभग ढाई से 3 कुंतल लकड़ी का उपयोग किया जाता है, यमुना तट, औरैया में शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग दस अंत्येष्टियां होती हैं जिसमें 30 कुंटल लकड़ी का प्रतिदिन उपयोग होता है, लकड़ी के स्थान पर तीव्र ज्वलनशील गोबर के उपलों के उपयोग व यमुना तट पर विद्युत शवदाह गृह की स्थापना से लकड़ी का उपयोग कम हो सकता है, लकड़ी को बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है। मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन से विद्युत शवदाह गृह स्थापना की मांग की है, गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे भीमसेन सक्सेना ने बताया कि हिंदू धर्म के महान संत व पर्यावरण संरक्षक बिश्नोई पंथ के संस्थापक श्री जंभेश्वर महाराज को दुनिया का पहला पर्यावरण वैज्ञानिक माना जाता है उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए हम सभी को सामूहिक रूप से पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक करते हुए बच्चों के जन्मदिन व पूर्वजों की स्मृति में अधिक से अधिक पेड़ पौधों का पौधारोपण कर पानी के दुरुपयोग को रोकना हैं, जिससे स्वस्थ और निरोगी जीवन के साथ आगे आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। गोष्ठी को मनीष पुरवार हीरु व देवेंद्र गुप्ता ने भी संबोधित किया। समापन पर यमुना तट पर सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मीकि को यमुना घाट सेवा समिति के सदस्य ज्ञान सक्सेना ने ₹2000/- मासिक वेतन प्रदान किया अभियान व गोष्ठी प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, भीमसेन सक्सेना, मनीष पुरवार (हीरु), ऋषभ पोरवाल, विनोद यादव (कल्लू), मोहित अग्रवाल (लकी), ज्ञान सक्सेना, संजय अग्रवाल, योग प्रशिक्षक देवेंद्र गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल, रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

ओवरब्रिज निर्माण के चलते तीन से चार किलोमीटर चक्कर काटने को मजबूर किसान

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

कंचौसी,औरैया। सुखमपुर रेलवे क्रासिंग संख्या 6 पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से आवागमन बाधित हो रहा है। निर्माण के दौरान की गई खुदाई व सड़क के इर्द-गिर्द मलबा छोड़ने से राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वही किसानों को गेहूं कटाई करने के लिए खेतों पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सुखमपुर में ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिलते ही किसानों का विरोध शुरू हो गया था। मार्ग बंद करके निर्माण चलता रहा, लिहाजा स्थानीय लोगों को लंबा चक्कर काटकर आना -जाना पड़ रहा है। सड़क में इधर-उधर खुदाई व मलबा बीच-बीच में छोड़े जाने से लोगों को भारी दुर्गति झेलनी पड़ रही है। अभी भी सड़क पर आए दिन लोग गिरकर चुटहिल हो रहे है, लेकिन उनकी सुनने का वाला कोई नही है। किसानों को बिझाईं और कंचौसी होकर 3 से 4 किलोमीटर का चक्कर काटने को मजबूर हैं। किसान शिवप्रताप , संजू, मुकेश, राहुल, धर्मेंद्र यादव, कुंवर सिंह, विजय कुमार, नंदू शर्मा आदि किसानों ने बताया ओवरब्रिज निर्माण के चलते किसानों को कंचौसी एवम बिझाई से होकर जाना पड़ता है जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही कंचौसी पूर्वी क्रॉसिंग पर जाम लगने से राहगीरों को परेशानी होती है, बिझाई अंडरपाथ में जलभराव होने से निकलने वाले लोगों को कंचौसी और दिबियापुर से होकर जाना पड़ता है।

ड्रोन कैमरा उड़ाकर पुलिस ने कैद की 20 तस्वीरें 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। नगर निकाय चुनाव को लेकर फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा की देख रेख में ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। तथा 20 घरों पर ईट पत्थर रखे देखे गये जिनको नोटिस भेज कर तत्काल हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं। रविवार को फफूंद थानाध्यक्ष ने नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर ड्रोन कैमरा उड़ाया जिसमे कुछ हैरत कर देने वाली तस्वीर कैद हुई। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने तत्काल उन घरों को चिन्हित करके उनके स्वामियों को नोटिस देकर तत्काल हटवाए जाने के निर्देश दिये। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि ड्रोन कैमरा अछल्दा चौराह, बाबा का पुरवा, मेवातियान, गोविंदगंज, जुबैरी, चमनगंज, मैन बाजार में ड्रोन से निगरानी की गई। जिसमे 20 अलग अलग 20 लोगो के घरों की छत पर ईंट पत्थर दिखाई दिये हैं। जिनको नोटिस थमाकर तत्काल हटाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर लेखपाल अंकित अग्रवाल व खुपिया विभाग से दीपक शर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

अहमदाबाद: अदालत ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को जारी किया समन, गुजरात यूनिवर्सिटी और पीएम मोदी से जुड़ा हैं मामला

हमदाबाद की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के नेता संजय सिंह को समन जारी किया है।गुजरात यूनिवर्सिटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल और संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया।

गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 के तहत मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्विटर हैंडल पर अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। इससे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि को नुकसान हुआ है।

शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि ‘गुजरात यूनिवर्सिटी की स्थापना 70 साल पहले की गई थी और लोगों के बीच इसकी प्रतिष्ठा है। आरोपों से लोगों के बीच यूनिवर्सिटी की विश्वसनीयता को नुकसान हुआ है।’

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘वह डिग्री इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि हो सकता है वो फर्जी हो! अगर प्रधानमंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है तो गुजरात यूनिवर्सिटी को इस बात की खुशी मनानी चाहिए कि हमारा छात्र देश का प्रधानमंत्री बन गया।’

चारधाम यात्रा करने के लिए इस बा 3.40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण

22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्साह है। केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल पंजीकरण की संख्या पांच लाख पार हो चुकी है।

मई में बाबा केदार के दर्शन करने के लिए 3.40 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके है दो साल बाद 2022 में तीन मई से चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित हुई। पूरे यात्रा काल में 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधामों में दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

चारधाम यात्रा के पंजीकरण और केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग से लगाया जा सकता है। यात्रा शुरू होने में छह दिन शेष है। प्रतिदिन औसतन 30 हजार श्रद्धालु यात्रा के लिए पंजीकरण कर रहे हैं।

मई में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध है, जिसमें केदारनाथ धाम के लिए 3.40 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 2.92 लाख, यमुनोत्री के लिए 1.52 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 1.77 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।

अमेरिका में बोले भारतीय राजदूत-“जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर भारत अपनी क्षमता…”

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर भारत अपनी क्षमता और कामयाबी को दुनिया के साथ साझा करने को तैयार है। संधू ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी सिर्फ दोनों देशों को ही फायदा नहीं देगी, बल्कि यह दुनियाभर के लिए अहम है।

विशिष्ट भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करते हुए संधू ने कहा, ‘जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में, हम अपनी क्षमता और सफलताओं को दुनिया के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं-टीकों और कौशल से लेकर डिजिटल सार्वजनिक लाभ तक और साथ ही हमने दूसरों से क्या सीखा है।’

राजदूत ने कहा, ‘हमारे प्रवासी भारतीयों ने हमारे सपनों को और ज्यादा पंख लगाए हैं और हमारी उड़ान को अधिक गति प्रदान की है।’संधू ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर को उनकी 132वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

BSNL के इस दमदार पलना में ग्राहकों को मिल रहा हैं 139 रुपये में 1.5GB डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्लान आज भी किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी के प्लान के मुकाबले सस्ते हैं। BSNL के पास कई तरह के प्रीपेड प्लान हैं जिनमें से अधिकतर यूजर्स के काम के हैं।  कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं चाहिए तो यह खबर आपके लिए है।

बीएसएनल के 139 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको डेली 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ध्यान दें कि 1.5GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाती है।

बीएसएनल के 139 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉलिंग के साथ एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यदि आप कम कीमत में ज्यादा डाटा और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Samsung Electronics ने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर कही ये बात, आप भी पढ़ ले ये खबर

क्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया भर में बनी विषम आर्थिक परिस्थितियों के बीच लागत कम करने का अलग तरीका अपनाया है. दुनिया भर की कई कंपनियां अभी के दौर में लागत कम करने के लिए अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं.

सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप व स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है. कंपनी के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच लागत को कम करने के उपायों के बारे में बातचीत चल रही थी.

बातचीत के बाद दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए निदेशक मंडल के सदस्यों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि की दर सामान्य की तुलना में कम रहेगी.

सैमसंग के कर्मचारियों को वेतन में औसतन 4.1 फीसदी का हाइक मिलने वाला है. पिछले साल कंपनी के कर्मचारियों को 9 फीसदी का हाइक मिला था. यह एक दशक का सबसे बड़ा हाइक था, लेकिन कर्मचारियों की मांग से कम था.