Saturday , October 26 2024

Editor

क्या आप भी अपने बच्चों से बोलते हैं ये झूठ तो हो आएं सावधान

क्सर हमने लोगों को कहते हुए सुना है कि हमेशा सच बोलना चाहिए।  हम हमेशा सच नहीं बोलते हैं। अक्सर हम किसी सिचुएशन में आसानी से बाहर निकलने के लिए तो कभी अपना काम निकलवाने के लिए झूठ बोलते हैं।

 जिनके बारे में अगर आप बच्चे को झूठ बोलते हैं तो इससे एक बड़ा दुष्परिणाम हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही झूठ के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बच्चों से बोलने से बचना चाहिए-

झूठा वादा करना

मसलन, अगर उन्होंने परीक्षा में अच्छे नंबर लाए या फिर उन्होंने कोई काम कंप्लीट किया तो हम उन्हें तोहफे के रूप में कोई चीज देंगे या फिर घुमाकर लाएंगे। उन्हें लगता है कि उनके पैरेंट्स उनसे हमेशा प्रॉमिस करते हैं और फिर इस तरह वे अपने पैरेंट्स की बात मानने से ही इंकार करने लग जाते हैं।

पैसे ना होने का झूठ बोलना

कई बार ऐसा होता है कि बच्चे किसी टॉय या कैंडी की डिमांड करते हैं और उस सिचुएशन में अक्सर पैरेंट्स यह कह देते हैं कि उनके पास पैसे नहीं है। हालांकि, यह जवाब उचित नहीं है। जब आप बच्चे को ऐसा कहते हैं और फिर दूसरी चीजों पर पैसे खर्च करते हैं तो बच्चे को ऐसा लगता है कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसके पैरेंट्स उससे प्यार ही नहीं करते हैं।

तुम्हें गोद लिया है

कई बार हम मजाक में बच्चे से कह देते हैं कि तुम्हें गोद लिया है या फिर डस्टबिन से उठाया है। इससे बच्चे के मन पर बहुत अधिक नेगेटिव असर पड़ सकता है। अगर बच्चे की उम्र कम है और वह यह नहीं समझ पाता है कि आपने ऐसा सिर्फ मजाक में कहा है तो इससे वह बहुत अधिक निराश हो सकता है।

समर सीज़न में सिम्पल सलवार सूट की जगह ट्राई करें ये ट्रेंडी ऑउटफिट

 ये बात तो हम सभी जानते हैं कि महिलाओं को सलवार सूट पहनना कितना पसंद होता है। सलवार सूट में महिलाएं ना सिर्फ कंफर्टेबल रहती हैं, बल्कि काफी स्टाइलिश भी दिखती हैं।

चाहे त्योहार हो या किसी की शादी, हर कार्यक्रम में पहनने के लिए सलवार सूट काफी पसंद किए जाते हैं। आज के समय में तो कई अभिनेत्रियों को भी अक्सर सूट पहने देखा जाता है। इस तरह के सूट आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे, वहीं बाजार से भी इसे आप खरीद सकती हैं।

पटियाला

इस तरीके का पटियाला काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो इसे कैरी कर सकती हैं। इसका स्टाइल एवरग्रीन रहता है। शादी से लेकर त्योहार तक में ये बेस्ट लगता है। इसे पहनने के बाद आप पंजाबी कुड़ी वाला लुक कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कानों में झुमके काफी प्यारे लगेंगें।

अनारकली

अनारकली सूट देखने मे काफी स्टाइलिश लगता है। इसे आप त्योहार के साथ-साथ किसी शादी के कार्यक्रम में भी पहन सकती हैं। अनारकली सूट के साथ प्लाजो काफी परफेक्ट लगता है। इसे आप ऑफिस या कॉलेज भी पहन कर जा सकती हैं।

 

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप भी आजमाएं ये स्टेप्स

डार्क सर्कल्स आजकल एक आम सी बात हो गई है। हर कोई इससे परेशान है। युवाओं का बढ़ता स्क्रीन टाइम है और खराब खान-पान के चलते डार्क सर्कल्स की समस्या हो जाती है। इससे आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब हो जाती है।अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो आइए आपको बताते हैं

लें पूरी नींद

कोशिश करें कि आप वर्कलोड को कम करके अपनी नींद को पूरा करें। ये आपके डार्क सर्कल्स रिमूव करने में मदद करेगा।

हाइड्रेट रहें

कोशिश करें कि आप पूरे दिन पानी पिएं और अपने आपको हाइड्रेट करने की कोशिश करें।

करें धूप से बचने की कोशिश

तेज धूप आपकी स्किन को खराब कर देती है कोशिश करें कि आप धूप से दूरी बनाएं रखें।

 

कोल्ड कम्प्रेस

कोशिश करें कि कोल्ड कम्प्रेस करें इसे आंखों के नीचे रखकर सिकाई करें इससे आंखों को रिलैक्स मिलता है।

करें खीरे का प्रयोग

खीरे में एंटी इम्पलेमेटरी गुण होते हैं यह आपकी आंखों से डार्क सर्कल्स को दूर करने में कारगर है।

पिज्जा कोन घर पर बनाने की सबसे सरल रेसिपी

पिज्जा कोन बनाने के लिए सामग्री

डेढ़ कप मैदा
1 कप दूध
2 टी स्पून ड्राई यीस्ट
2 प्याज बारीक कटे
2 टमाटर बारीक कटे
2 शिमला मिर्च कटी
1/2 कप स्वीट कॉर्न उबले
2-3 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती
150 ग्राम मोजरेला चीज़
2 टी स्पून मक्खन
2 टी स्पून चीनी
1/2 कप पिज्जा सॉस
1 टी स्पून चिली फ्लेक्स
1 टी स्पून ऑरगैनो
स्वादानुसार नमक

पिज्जा कोन बनाने की विधि

– पिज्जा कोन बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
– जब दूध हल्का गर्म हो जाए तो उसमें ड्राई यीस्ट और चीनी डाल दें।
– चम्मच की मदद से दूध के साथ इन्हें मिक्स करने के बाद बर्तन को ढंक दें और दूध को पकने दें।
– 2-3 मिनट बाद यीस्ट फूल जाएगा और ऊपर आ जाएगा तो इसे दोबारा चम्मच से घुमा लें। अच्छी तरह से चलाने के बाद गैस बंद कर दें।
– अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मैदा और चुटकीभर नमक डालकर मिला लें।
– इसके बाद मैदे में पकाया हुआ दूध डालकर नरमा आटा गूंथ लें।
– इसके बाद कटी हुई सब्जियों में ऑरगैनो और चिली फ्लैक्स डालकर मिक्स करें और जरूरत के हिसाब से नमक और पिज्जा सॉस मिला दें।
– जब कोन ठंडे हो जाएं तो उनमें पहले थोड़ी सब्जियों की तैयार स्टफिंग को भर दें और उनके ऊपर मोजरेला चीज को डालकर दोबारा थोड़ी सब्जी का मिश्रण डाल दें।
– इसी तरह कोन में ऊपर तक फिलिंग कर दें।
– अब इन कोन को स्टैंड पर रखें और ओवन में 10-15 मिनट तक बेक कर लें।
– इस दौरान टेम्परेचर को 160 डिग्री पर रखें। कोन बेक होने के बाद बाहर निकालें और उन्हें ऑरगेनों और चिली फ्लेक्स से सजाएं।
– लीजिए तैयार हैं टेस्टी पिज्जा कोन।

एक ही जैसी लस्सी का सेवन कर रहे हैं तो जानिये इसे बनाने का नया तरीका

 गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग लस्सी का सेवन करना पसंद करते हैं. कई सारे लोग खाने के बाद एक गिलास लस्सी पीते हैं. गर्मियों की शुरुआत के साथ, अब अपनी रसोई में लाजवाब लस्सी वापस लाने का सही समय है.

 आप रोजाना नई किस्म की लस्सी बनाने के लिए कई अन्य सामग्रियों के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं.वजन घटाने के लिए लस्सी बेहतरीन है. आज हम आपको अलग-अलग तरह लस्सी की रेसिपी बताएंगे, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

ओजी लस्सी
इसे बनाने के लिए 750 ग्राम दही, 50 ग्राम बर्फ के टुकड़े, ½ छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर और स्वादानुसार सेंधा नमक की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले एक गिलास पानी को एक ब्लेंडर में बर्फ के टुकड़े पीस लें. इसमें दही, पानी, भुना जीरा पाउडर और सेंधा नमक मिलाएं. एक मिनट के लिए ब्लेंड करें. ठंडा करके परोसें.

मैंगो लस्सी
इसे बनाने के लिए 125 मिली दही, 200 मिली ठंडा पानी, 1 आम (कटा हुआ) और कुछ सूखे पुदीने के पत्ते की जरूरत पड़ेगी. सभी सामग्री को एक साथ ब्लेंडर में ब्लेंड करें और ठंडा ही परोसें.

गुलाब लस्सी
इसे बनाने के लिए 300 ग्राम सादा दही, आधा गिलास पानी, 1 चम्मच गुलाब जल और 10-15 गुलाब की कलियां. सबसे पहले एक बड़ा कटोरा लें और उसमें सादा दही डालें. हैंड ब्लेंडर की मदद से इसे चिकना कर लें. पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं. गुलाब जल और कुछ गुलाब की कलियां डालें. कम से कम एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें और ठंडा परोसें.

 

डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए गन्ने का रस हैं जानलेवा

 गन्ने का रस एक स्वादिष्ट और ताजा ड्रिंक है जो भारत के कई राज्यों में लोकप्रिय है, खासकर गर्मियों के दिनों में. स्वादिष्ट ड्रिंक होने के अलावा, यह कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है.

गन्ने का रस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो मुक्त कणों से लड़ने में मदद करता है जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कैल्शियम और मैग्नीशियम से भी भरपूर होता है, जो अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. ये पोषक तत्व इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने, हड्डियों की ताकत में सुधार करने और स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.

ड्रिंक होने के बावजूद ऐसे कई सारे लोग हैं, जिन्हें गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए. क्योंकि यह उनकी तबीयत या बीमारी ज्यादा मुश्किल पैदा कर सकता है. आइए जानते हैं कि किन-किन लोगों को गन्ने का जूस नहीं पीना चाहिए.गन्ने के रस में प्राकृतिक शुगर अधिक होती है, जिसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है. इसीलिए डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए गन्ने का रस हानिकारक हो सकता है.

हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए बेहद फायदेमंद हैं अखरोट

गलत? तो ऐसे में आपको बता दें, कि ड्राई फ्रूट्स में अखरोट को आप आराम से गर्मियों में खा सकते हैं. दरअसल, अखरोट में मौजूद कुछ गुणों के कारण इसे गर्मी के मौसम में भी खाया जा सकता है. हालांकि, इस मौसम में अखरोट के सेवन का तरीका थोड़ा बदल जाता है.

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्छी मात्रा होती है, जो स्वास्थ्य शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.  हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने के समेत कई अन्य लाभ पहुंचा सकता है.

1. दूध के साथ खाएं अखरोट
अखरोट को दूध में उबालकर या फिर रात को सोने से पहले भीगे हुए अखरोट को गुनगुने दूध के साथ ले सकते हैं.  अखरोट की गर्मी कम होती है और अधिकतम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में मदद मिलती है.

2. शेक या स्मूदी के साथ लें
आप अपने शेक और स्मूदी को अखरोट के टुकड़ों से सजा सकते हैं.  अखरोट का सेवन करने का यह बहुत ही स्वादिष्ट और सेहतमंद तरीका है.

3. हेल्दी स्नैक जैसे खाएं
सौंफ के बीज, धनिया के बीज और पुदीने की पत्तियों जैसी ठंडी जड़ी-बूटियों के साथ अखरोट को भूनकर सेवन करें,  गर्मी को संतुलित करने में मदद मिल सकती है. इस तरह से आप अखरोट को सलाद या दही में भी शामिल कर सकते हैं.

हीमोफीलिया जैसी भयावह बीमारी से छुटकारा पाने के लिए जानिए इसके लक्ष्ण

हीमोफीलिया एक अनुवांश‍िक ब्‍लीड‍िंग ड‍िसआर्डर है। यह रोग, बहुत कम लोगों में पाया जाता है। ज‍िन लोगों को हीमोफीलि‍या होता है, उनके शरीर से बह रहा खून, जल्‍दी रुकता नहीं है।

इस कारण से, व्‍यक्‍त‍ि के शरीर में खून के थक्‍के जमने लगते हैं।  देखभाल के वैश्विक मानक के रूप में रक्तस्राव की रोकथाम’। आगे लेख में जानेंगे, हीमोफील‍िया के लक्षण, इलाज और जरूरी जांचें।

हीमोफ‍ील‍िया के गंभीर लक्षण

1. ज‍िन लोगों को हीमोफ‍ील‍िया हो जाता है, उनकी चोट जल्‍दी ठीक नहीं होती और बहते खून को रोकना मुश्‍क‍िल हो जाता है।

2. हीमोफ‍ील‍िया होने पर व्‍यक्‍त‍ि को बार-बार उल्‍टी आ सकती है।

3. हीमोफ‍ील‍िया से पीड़ि‍त व्‍यक्‍ति‍ को, ज्‍यादा थकान महसूस होती है।

4. यह बीमारी होने पर, घुटने, कोहनी, कूल्‍हे, कंधे, जोड़ों में अचानक दर्द उठ सकता है।

5. हीमोफ‍िल‍िया होने पर जोड़ों में दर्द, सूजन या जकड़न महसूस हो सकती है।

6. दांत की बीमारी में, लगातार ब्‍लीड‍िंग होना, नाक से खून बहना, यूर‍िन या मल के साथ खून न‍िकलना आद‍ि।

टैरो कार्ड्स से करें भविष्य से जुडी चीजों का खुलासा, देखें अपना राशिफल

मेष- आज व्यवसाय से जुड़े मुद्दे हल हो सकते हैं। छात्रों को अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में सौभाग्य आएगा, प्रेम प्रसंगों में भी सुख मिलेगा।

वृष- आज शेयर्स तथा स्टॉक मार्केट में सफलता मिलने की संभावना है। स्टूडेंट पढ़ाई में व्यस्त रहेंगे। किसी शुभ मांगलिक कार्य में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी।

मिथुन- आज बिजनेस में बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। छात्रों को पढ़ाई को लेकर कुछ परेशानी महसूस होगी। जीवनसाथी के व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। सिर दर्द व थकान रहेगी।

कर्क- आज प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ी डील हो सकती है, क्रोध के कारण बनते काम बिगड़ सकते हैं। बच्चे अपना समय खेलकूद में व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य के नजरिए से दिन बेहतर रहेगा।

सिंह- आज कारोबार में सुधार होगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। घर में पूजा पाठ का कार्यक्रम बन सकता है। बुखार, खांसी-जुकाम जैसी समस्या रहेगी।

कन्या- आज व्यापार के सिलसिले में यात्रा की संभावना है। कार्य के दबाव के कारण निजी जीवन को कम समय दे पाएंगे। प्रेम विवाह के लिए दिन अनुकूल है। सेहत आपकी ठीक रहेगी।

तुला- आज ऑफिस का काम बेहतर ढंग से पूरा होगा, आपके काम की तारीफ हो सकती है। छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में नया बदलाव आएगा। मेहमानों का आना-जाना बना रहेगा। कमर दर्द रहेगा।

वृश्चिक- आज बॉस की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। कार्यक्षेत्र में मनचाहा फल मिलेगा। भाई-बहनों के बीच प्रेम बढ़ेगा। छात्रों को नई उपलब्धियां मिल सकती हैं। कब्ज की समस्या रहेगी।

धनु- आज व्यापार लाभप्रद रहेगा। शादीशुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगाएं। नौकरीपेशा लोग नौकरी बदलने का प्लान बना सकते हैं। छोटी-मोटी टेंशन रहेगी।

मकर- आज व्यापारियों को ज्यादा मेहनत से व्यापार में लाभ मिल सकता है, खर्चों में कमी आएगी। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। युवाओं को नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कुंभ- आज शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड से लाभ होगा। घर निर्माण में आ रही बाधा दूर होने की संभावना है। कुंवारों के विवाह सूत्र में बंधने के योग बन रहे हैं। स्किन प्रॉब्लम होने की संभावना है।

मीन- आज व्यापार ठीक चलेगा। समय निकालकर थोड़ा समय अपने परिवार को भी दें। वाहन खरीदने और बेचने के लिए दिन फलदायी साबित हो सकता है। पैर दर्द की प्रॉब्लम रहेगी।

देवी गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु

अजीतमल/ औरैया। योगेंद्र गुप्ता

अजीतमल। कस्वा क्षेत्र के ग्राम दहियापुर में विशाल भगवती देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे सारी रात देवी के भक्तिमय गीतों पर झूमें दर्शक व मनमोहक झांकियों ने भोर तक दर्शकों को पंडाल मंे डटे रहने को मजबूर कर दिया।

शुक्रवार की रात में ग्राम दहियापुर में आयोजित देवी जागरण में शिवांगी रामजी जागरण पार्टी कानपुर के कलाकारों ने देवी गीतों की धुनों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही कानपुर की गायिका शिवांगी ने गणेश जी की बन्दना कर सबको झूमने को मजबूर किया तो तो वही रजनी कानपुर ने मॉ सजा है तेरा दरवार, शेराबाली मॉ, भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना जैसे गीतों पर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया, गायिका शिवांगी ने माता की प्यारी प्यारी भेंटों पर रात भर दर्शकों को झूमने को किया मजबूर। साथ ही कानपुर से आये कलाकारो ने मॉ दुर्गा, काली , शंकर, पार्वती, आदि की मनमोहक झांकियों से दर्शकों को सुवह तक डटे रहने को किया मजबूर कर दिया।

वही कार्यक्रम आयोजक महेन्द्र सिंह राजावत, सतेन्द्र सिंह राजावत ने सुबह माता के दरवार की आरती कर प्रसादवितरण कराया और आये हुये दर्शको का आभार प्रकट किया।