Saturday , October 26 2024

Editor

गैंगस्टर की कार्यवाही एक गिरफ्तार

अजीतमल/ औरैया। अजीतमल : कोतवाली पुलिस ने संगठित होकर अपराध करने के चलते आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की।

कोतवाली उपनिरीक्षक प्रदीप अवस्थी ने, क्षेत्र के कोठी कस्बा जाना गांव निवासी अजब सिंह दोहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्र ने बताया कि इटावा जेल में निरुद्ध हरसहाय का पुरवा निवासी दीपू उर्फ शैलेंद्र राजपूत के गैंगलीडरशिप में , अजब सिंह सक्रियता से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। उसे गिरफ्तार कर गैंगेस्टर में जेल भेजा गया है। वहीं इस गैंग में काम कर रहे, प्रतापपुर गांव निवासी जीतू उर्फ जयसिंह के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्यवाही की है। उसे भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग पर सुनाई कथा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

फफूंद,औरैया। नगर के मोहल्ला मोतीपुर में स्थित छोटी माता मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथा सुनाते हुए कथा वाचक भागवताचार्य पं० सत्य किशोर पांडये ने बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे है वहां आपका,अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान हो। यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए। चाहे वह स्थान अपने जन्म दाता पिता का ही घर क्यों हो। कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा।कथा में उत्तानपाद के वंश में ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए समझाया कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है।

भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि बचपन कच्चे मिट्टी की तरह होता है उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है।अजामिल उपाख्यान के माध्यम से इस बात को विस्तार से समझाया गया साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में विस्तार से सुनाया और बताया कि भगवान नृसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाड़कर प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए एवं हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की।बड़ी संख्या में महिला-पुरूष कथा सुनने पहुंचे। कार्यक्रम आयोजक पम्मी गुप्ता ने सभी भक्तों से भागवत कथा श्रवण करने की अपील की है।

जिला अधिकारी ने किया मतपेटिकाओ का निरीक्षण

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रयोग में लाई जाने वाली मतपेटिकाओं का जनता महाविद्यालय दिबियापुर में पहुंचकर निरीक्षण किया और उनके खोलने, बंद करने तथा साफ-सफाई को देखा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतपेटिकाओं को खुलवाकर एवं बंद करा कर देखा और निर्देश दिए कि इनकी साफ-सफाई के साथ-साथ अंदरूनी भाग में तेल/चिकनाई जैसी कोई स्थिति हो तो उसे हर हाल में साफ किया जाये ताकि मतदान के दौरान मतपेटिका खराब न होने पाये और किसी को भी आपत्ति करने का अवसर न मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी/प्रभारी मतपेटिका अधिकारी शिव शंकर आदि मौजूद रहें।

चोरों ने ताला तोड़कर घर से हजारों का माल किया पार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

कंचौसी,औरैया। कंचौसी चौकी क्षेत्र में कंचौसी रेलवे स्टेशन से सटे पुरवा महिपाल में चोरों ने घर में घुसकर 20 हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपए के गहने पार कर दिए, घटना का पता सुबह चला, तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त न होने का आरोप लगाया। पुरवा महिपाल निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सुखवासी ने बताया कि शुक्रवार शाम को गर्मी अधिक होने के कारण वह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ कमरे में ताला डाल कर छत पर सोने चले गए थे। किसी समय घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर लिए। सुबह करीब 4 बजे आंख खुली तो नीचे गए। देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी का लॉक भी टूटा था। अलमारी में रखे 20 हजार रुपये, पुत्री के जेवर और अन्य सामान चोरी हो चुका था। उसकी चीख सुनकर पत्नी, बच्चे व पड़ोसी आ गए। इसकी सूचना चौकी पुलिस को दी गई, सुबह चौकी प्रभारी अविनाश कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली। चौकी प्रभारी ने बताया तहरीर मिली है।

घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी प्रदीप कुमार मामले की जांच पड़ताल कर एसओ दिबियापुर और चौकी प्रभारी को दिए चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश।

टैम्पो का इन्जार कर रही महिला के ऊपर चढ़ा टैक्टर मौके पर मौत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के ककोर फफूंद मार्ग पर सल्लाहपुर के पास में गाड़ी का इन्जार कर रहे दम्पत्ति को टैक्टर ने चढ़ा दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शनिवार शाम को थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर (डेरा बंजारन) निवासी 60 वर्षीय रेवती देवी अपने पति यशपाल नायक के साथ में दवा लेने के लिए औरैया गई हुई थी, दवा लेकर टैम्पो से वापस आरही थी, टैम्पो से ककोर फफूंद मार्ग पर स्थित सल्लाहपुर गांव में उतर गई और घरेलू सामान लेकर रोड के किनारे बैठ कर गाड़ी का इन्जार करने लगी। तभी गांव से थ्रेसर लगा टैक्टर फफूंद की तरफ गेंहू काटने के लिए जारहा रहा था, तभी टैक्टर बुजुर्ग महिला के ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी की मौत को देख पति रोने लगा चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग आगये। तब तक टैक्टर चालक टैक्टर छोड़ कर भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे सीओ अजीतमल भरत पासवान ने जांच पड़ताल करने के वाद परिजनों को ढाढस बंधा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चार पुत्र है सभी की शादी हो चुकी है।

रोजा इफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल सिंह यादव हुए शामिल 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महबूब आलम द्वारा आयोजित अपने आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत कीIरमजान का मुबारक महीना चल रहा है जिसमे पूरे महीने लगातार लोग रोज़े रख कर खुदा कि इबादत करते है और जरूरतमंद लोगो को अपनी हैसियत के हिसाब लोगो को राशन किट,रोजे इफ्तार का सामान इत्यादि दिया जाता हैIइसी तरह कई लोगो द्वारा रोजा इफ्तार का इन्तिज़ाम किया जाता है इसी क्रम सरवरी अपार्टमेंट में महबूब आलम और तनवीर अहमद सिद्दीकी मान्यता प्राप्त पत्रकार/समाजसेवी/आर टी आई एक्टिविस्ट के द्वारा रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रोजा इफ्तार किया और लोगो ने हिंदुस्तान की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कीIइस अवसर पर लखनऊ मध्य के विधायक रवि दास महरोत्रा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, नज़रबाग वार्ड के सभासद कामरान बेग, जे.सी.बोस वार्ड के सभासद सय्यद यावर हुसैन, अम्बेडकर नगर वार्ड के सभासद रईस अहमद, राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार अब्दुल वहीद, मान्यता प्राप्त फोटो जर्नलिस्ट अतहर रज़ा, नफीस खान फोटो जर्नलिस्ट, जोहर अली, समाजवादी पार्टी वरिष्ट नेता डॉ सगीर, युवजन सभा के युवा नेता जुनैद, सपा नेता राजेश यादव आदि संभ्रांत लोग शामिल हुए।

रोजा इफ्तार करने के बाद बर्लिगटन स्तिथ लखनऊ का अभिमान हिन्दी समाचार पत्र समूह के कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और लखनऊ मध्य के विधायक रविदास महरोत्रा पहुचे और लखनऊ का अभिमान हिन्दी समाचार पत्र समूह के पत्रकारिता जगत में निष्पक्ष किये गए कार्यो की सराहना की व समाचार पत्र समूह के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ देश में पुनः कोरोना वायरस के लक्षण की सूचना पर लोगो से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखने की अपील किया l रोजा इफ्तार में आये हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल सिंह यादव व सभी महमानों का महबूब आलम, वसीम आलम, तनवीर अहमद सिद्दीकी मान्यता प्राप्त पत्रकार/समाजसेवी/आर.टी.आई. एक्टिविस्ट, मो सफीर सिद्दीकी संपादक ने शुक्रिया अदा किया।

डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक ‘संविधान के पिता’- एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी)

फूलों की कहानी बहारों ने लिखी… रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं है किसी के गुलाम, क्योंकि हमारी जिंदगी बाबा साहब जी ने लिखी

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली । मुंशीगंज ग्राम सभा कुचरिया भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयन्ती के पूर्व संध्या पर कुचरिया ग्राम सभा रायबरेली में डा0 बी0आर0 अम्बेडकर कुचरिया ग्राम सभा रायबरेली के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता एवं संचालन एडवोकेट विजय प्रताप एवं विनोद कुमार ने किया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेना से रिटायर्ड एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी) सैनिक समाज सेवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं । देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे बाबा साहब द्वारा प्रदत्त भारतीय संविधान का पालन करें । भीमराव अंबेडकर ने समाज में दलितों को समानता दिलाने में काफी संघर्ष किया।

बाबा साहेब सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है । संयोजक एडवोकेट विजय प्रताप एवं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि आज देश की संवैधानिक संस्थाओं से छेड़छाड़ की जा रही है । संविधान के निमार्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को देशभर में मनाई जाती है. बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थें, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती. उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है. बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है । एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी), और एडवोकेट विजय प्रताप बच्चों को शिक्षा की सामग्री कांपी, रबड़, पेंसिल आदि वितरित की गयी और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । गोष्ठी को बी डी सी सदस्य विनोद कुमार एडवोकेट रमेश कुमार, अजय यादव, विनोद कुमार, इंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, ललन, दुलमदास, राम समुझ, संदीप, प्रदीप, दिवाकर, राजेश, राम बहादुर, पप्पू गौतम, सुनील, भूतपूर्व प्रधान पतिनिधि शिवाकांत शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि पिंटू यादव, आदि की विशेष भूमिका रही।

मीरखपुर पुठिया स्कूल की दस वॉलीबॉल  छात्राएं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत

फोटो:- नगद धनराशि प्राप्त करने वाली छात्राएं

जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया स्कूल की दस खिलाड़ी छात्राओं को शनिवार को नगद  धनराशि द्वारा ब्लॉक  व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

          पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय द्वारा जनपद स्तरीय बालिका वर्ग की बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में किया गया था,जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ की बालिकाओं ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था।
   खेल निदेशालय द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में विजेता टीम को पॉंच हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसको इन 10 बालिकाओं  में से वंदना पुत्री कायम सिंह, मोहनी पुत्री अरबिंद कुमार, शिवानी पुत्री रजनीश सिंह,  लक्ष्मी पुत्री वीरपाल सिंह, शालिनी पुत्री संजीव कुमार, वैष्णवी पुत्री शौकीन सिंह, शिवाली पुत्री गुड्डू को राजेश जादौन द्वारा आज नगद पुरस्कृत किया गया। तीन छात्राएं स्कूल में मौजूद नहीं थी उन्हें बाद में यह धनराज दी जाएगी।
    कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष एवं टीम कोच उमेश चन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में आले रजा  रंजीत सिंह शीलेन्द्र कुमार विवेक थापक मोहम्मद असलम ,छोटे अली ,मनीष, उदयवीर सिंह उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

हम सभी का शिक्षित और संगठित देखना बाबा साहेब का था सपना :मोहित सनी

 

फोटो बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मोहित सनी यादव
______
जसवंतनगर इटावा। क्षेत्र के ग्राम  निजामपुर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 की जयंती के अवसर पर बौद्ध कथा का आयोजन किया गया।  इस कथा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव के प्रतिनिधि और नारायणी इंटर कॉलेज जसवंत नगर के प्रबंधक मोहित यादव सनी ने पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
    कथा में उपस्थित विभिन्न वर्गों के लोगो को संबोधित करते मोहित यादव ने कहा कि  बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा संघर्ष करो का नारा दिया था। आज  आवश्यकता है कि हर व्यक्ति को शिक्षित बने। समाज के विकास के लिए संगठित होना भी अति आवश्यक है। बाबा साहेब ने समानता के लिए संघर्ष किया था और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके सामाजिक समानता की स्थापना की। उनके द्वारा किए गए कार्यो का देश सदैव ऋणी रहेगा।               आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है ।उनके योगदान से सभी को प्रेरणा लेते हुए समाज में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर बच्चों महिलाओं ,बुजुर्गों सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे l
*वेदव्रत गुप्त
_____

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जसवंत नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा ______________

फोटो :- शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाते आदित्य यादव अंकुर
______
जसवंतनगर(इटावा)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में हर वर्ष 15 अप्रैल को निकाली जाने वाली संविधान निर्माता  “डा. भीमराव रामजी अम्वेडकर” की भव्य शोभायात्रा शनिवार को यहां नगर में बड़े ही धूमधाम और भव्य झांकियों के साथ निकाली गई ।
   शोभा यात्रा को क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पीसी एप के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव “अंकुर” ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। उन्होंने इससे पूर्व अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
    शोभायात्रा में डा.अम्वेडकर के जीवन से संम्बधित एक दर्जन  सुसज्जित झांकियां साथ चल रही थी। वैण्ड बाजो की ध्वनि और बाबासाहेब से संबंधित नारे शोभायात्रा में अलग ही छटा बिखेर रहे थे।
 साथ चल रहे लोगो ने  जमकर एक दूसरे को नील लगाई।  जमकर गुलाल की तरह नील उडाई गई,जिससे शोभा यात्रा का मार्ग पूरी तरह निलायमान हो गया।भगवान बुद्व एवं डाअम्वेडकर की जयकारे लगाते शोभा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत भी किया। व्यापारी नेता अतुल बजाज ने भी  बजाजा लाइन में शोभा यात्रा की अगवानी की।
      शोभायात्रा कोठी कैस्त मोहल्ले स्थित अंबेडकर पार्क से शुरू होकर रामलीला तिराहा, बस स्टैंड चौराहा , छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, लधुपुरा, रेलमंडी आदि भ्रमण  करती कई घंटों बाद पार्क पर ही आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे भीमराव अंबेडकर हाथों में संविधान लिए हुए मौजूद थे। भगवान बुद्ध ,ज्योतिबा फुले आदि की झाकियो के डोले भी साथ चल रहे थे।
  शोभायात्रा में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी मौजूद थे। इनके अलावा भारी पुलिस बल चाक-चौबंद व्यवस्था करता साथ था।
   शोभायात्रा में पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव,  मोहित यादव उर्फ सनी, शिक्षक अनिल कुमार जाटव, पुजारी जाटव,बृजेंद्र सिंह जाटव, सुमित वर्धन,गोपाल गुप्ता ,मोहम्मद हाशिम खान,प्रमोद यादव, प्रमोद कठेरिया ,जयवीर सिंह ,जीतू जाटव , सत्यनारायण  शंखवार पुद्दल,राजेंद्र कुमार दिवाकर,शानू जाटव,आदि के अलावा बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे ।
*वेदव्रत गुप्ता