Wednesday , October 23 2024

Editor

राजस्थानी सूफी लोकगायक मांगे खान का निधन, 49 वर्ष की आयु में कहा अलविदा

मशहूर राजस्थानी सूफी लोक गायक मांगे खान ने 49 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मांगे खान राजस्थानी सूफी लोक समूह ‘बाड़मेर बॉयज’ के प्रमुख गायक और हारमोनियम वादक थे। हाल ही में उनके दिल की सर्जरी भी हुई थी। दिवंगत गायक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गए हैं। मांगे खान ‘बाड़मेर बॉयज’ का हिस्सा रहते हुए यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया में ग्रुप के साथ 20 देशों में लगभग 200 संगीत कार्यक्रम किए।

अमरस रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख और दर्द भरे दिल के साथ, हम अमरस रिकॉर्ड्स के बैंड, ‘बाड़मेर बॉयज’ के प्रमुख गायक मांगे खान के अचानक निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं।’

मांगे खान राजस्थान के बाड़मेर के रामसर गांव से वंशानुगत संगीतकारों के समूह मांगणियारों से ताल्लुक रखते थे। वह अपने समुदाय के अन्य लोगों के साथ स्थानीय पारंपरिक आयोजनों जैसे शादियों और बच्चों के जन्म पर अपने जजमानों के लिए गाते थे। उनके प्रदर्शनों की सूची में कबीर और मीरा के भजन और सूफी कलाम शामिल हैं। साल 2011 में अमरस डेजर्ट म्यूजिक फेस्टिवल में बाड़मेर बॉयज ने अपनी शुरुआत की, जिसे अमरस रिकॉर्ड्स लेबल के तहत बनाया गया था।अमरस रिकॉर्ड्स के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मंगा (मंगे खान)। 1975-2024। कुछ भी लिखने के लिए अभी भी सदमे में हूं।’

मांगे खान और उनके समूह ने ‘एट होम’ और ‘केसरिया बाम’ जैसे एल्बम रिकॉर्ड किए हैं। बता दें कि ‘बाड़मेर बॉयज’ ने वैश्विक समारोहों जैसे टोडो मुंडो (2018), रोस्किल्डे (2014), वासेरमुसिक (2015, 2017), विन्निपेग फोक फेस्टिवल (2015), डिस्टॉर्शन (2015), जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक (2015, 2017), म्यूजिक मीटिंग (2015), फीतो ए मैन (2015), क्लॉकेनफ्लैप हांगकांग (2015) में प्रदर्शन किया है। मांगे खान के जाने से उनके समूह और जानने वाले स्तब्ध हैं। उन्होंने मांगे खान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी है।

मुंबई आने के बाद दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ दिखीं नताशा, फैंस बोले- खुश रहना चाहिए

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या इस साल जुलाई में तलाक की घोषणा करने के बाद अलग हो गए। इस बीच, बाद में हार्दिक ने ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ डेटिंग की अफवाहों को हवा दी। नताशा ने हाल ही में इस महीने की शुरुआत में मुंबई लौटने के लिए सुर्खियां बटोरीं। भारत लौटने के एक हफ्ते से भी ज्यादा समय बाद के बाद अभिनेत्री अपने दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ स्पॉट हुईं।

बेस्ट फ्रेंड के साथ घुमते दिखीं नताशा
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में नताशा स्टेनकोविक को अपनी कार चलाते हुए देखा जा सकता है। कैमरा देखते ही नताशा ने मीडिया को प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज भी दिए। नताशा के साथ उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर भी थे, जो दिशा पटानी के कथित बॉयफ्रेंड हैं। सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा सफेद शर्ट और काली पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

मीडिया को देख दी प्यारी सी मुस्कान
नताशा और अलेक्जेंडर ने अपनी कार के चारों ओर इकट्ठा हुए पैपराजी को देखते ही हाथ हिलाया। दोनों दोस्त एक साथ कार में बैठकर मस्ती करते नजर आए। यह पहली बार नहीं है जब नताशा स्टेनकोविक ने अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ समय बिताया हो। इस साल मई में, उन्हें अपने पूर्व पति हार्दिक से अलग होने की अफवाहों के बीच कॉफी डेट के बाद मुंबई में उनके साथ देखा गया था। जब पैपराजी ने अभिनेत्री से इस बारे में पूछा, तो नताशा ने उन्हें धन्यवाद दिया और मौके से चली गईं।

अलेक्जेंडर को किया गया था ट्रोल
अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को नताशा और हार्दिक की शादी तोड़ने के आरोप में काफी ट्रोल किया गया था। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी पोस्ट पर उन्हें कई नफरत भरे कमेंट मिले। एलेक्जेंडर ने कुछ कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 18 जुलाई, 2024 को आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी।

आज का राशिफल: 12 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। नौकरी में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपका ध्यान यदि किसी योजना में अटका हुआ था, तो उसके आपको मिलने की संभावना है। आप सरकारी कामों का पूरा लाभ उठाएंगे। आप अपने सहकर्मियों से अच्छी बात रखेंगे। आपको किसी सामाजिक उत्सव में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। आप किसी सरप्राइज पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करना आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन कोई डील फाइनल करने से पहले बड़े सदस्यों की राय अवश्य लें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको यदि कोई समस्या चल रही थी, वह भी दूर होगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए कुछ नए कामों को करने के लिए रहेगा। आपके मन में नई-नई योजनाएं आएंगी जो आपके लिए अच्छी रहेंगी। कोई अधूरा पड़ा काम पूरा हो सकता है। सामाजिक कार्यों की ओर आपका काफी रुझान रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस के कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई बात किसी सहयोगी को बुरी लग सकती है। बिजनेस में आप किसी काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। जीवनसाथी से आप कुछ कामों को लेकर सलाह ले सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के कामों में उनके विरोधी कुछ रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको यदि किसी काम को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्य से जोड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आपको कुछ नए इनकम के सोर्स मिलेंगे। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या आ रही थी, तो आप अपने अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं। आप जीवनसाथी के लिए कोई महंगा गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपको अपनी संतान के ऊपर कुछ जिम्मेदारी डालनी होगी, तभी वह कुछ सीख पाएंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी जरूरत पर पूरा ध्यान दें। विदेशों से व्यापार कर रहे हैं लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको कोई लेनदेन सावधान रहकर करने की आवश्यकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए छोटे-मोटे लाभ की योजना पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए कामों पर आपको अपनी नजर बनानी होगी, तभी उसे पूरा करने की सोचेंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे और आपको यदि कोई इंफेक्शन आदि चल रहा है, तो उसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता है, नहीं तो वह बढ़ सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी साख चारों ओर फैलेगी। आपको किसी दूर रहने वाले परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी की कहासुनी बातों में न आए, नहीं तो कार्यक्षेत्र में आपका कोई बेवजह का लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। आप अपने कामों को लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी प्रकार का कोई जोखिम उठाने से बचना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगी। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी किसी पुरानी गलती को लेकर परेशान रहेंगे। आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आने की संभावना है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए साख सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको तेज वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आप अपने रोजमर्रा के कामों में कोई बदलाव न करें। जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही है, तो आप उसे बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको शेयर मार्केट से भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप अपनी जिम्मेदारियां में ढील न दें। आप अपनी व्यवहार से कुछ नए मित्र बनाने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, क्योंकि आपके कामों में कोई गलती निकल सकती है। आपको महिला मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। आपकी माताजी से किसी बात को लेकर खटपट रहेगी। आपको जल्दबाजी में किसी काम को करने से गलती हो सकती है। किसी धार्मिक कार्यक्रम में आप सम्मिलित हो सकते हैं।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने लेकर जा सकते हैं। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। आप अपने मित्रों के साथ कही धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

कमला हैरिस पर जमकर बरसे ट्रंप, कहा- आपके पिता मार्क्सवादी..; उपराष्ट्रपति ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला

दुनिया के तमाम देशों को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, आज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस डिबेट की शुरुआत में हैरिस और ट्रंप ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। फिर उपराष्ट्रपति ने एक-एक कर ट्रंप पर इकोनॉमी और गर्भपात नीति समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने कमला और उनके माता-पिता को माक्सर्वादी करार दिया। हालांकि, इस दौरान हैरिस अपने आपको शांत करने के लिए लगातार मुस्कुरा रही थीं, जबकि ट्रंप भी संतुलन व्यवहार बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे।

पहले आए शांति से, फिर बरसे…
बहस के दौरान पूरा माहौल विवाद और आरोपों से भर गया। पहले दावा किया गया कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़े ही शांत व्यवहार के साथ आए हैं। हालांकि जैसे ही ट्रंप बहस के मंच पर आए वैसे ही उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर हमला करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, ट्रंप ने कमला हैरिस के माता-पिता तक को भी नहीं बख्शा। उन्होंने भारतवंशी नेता को मार्क्सवादी बताया। उसके बाद उनके पिता को भी मार्क्सवादी प्रोफेसर बता दिया।

हैरिस ने नहीं दिया सीधे जवाब
हालांकि, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रंप की तीखी टिप्पणियों का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया। मगर, उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान चीनी नेता शी जिनपिंग को धन्यवाद देने वाले ट्वीट के लिए ट्रंप की आलोचना करके पलटवार किया। हैरिस ने बहस के दौरान महामारी से जुड़ी उच्च बेरोजगारी दरों के लिए भी ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया।

ट्रंप कभी अपनी बात पर नहीं टिके: डकवर्थ
इलिनोइस की सीनेटर टैमी डकवर्थ ने ट्रंप की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह कभी भी अपनी बात पर नहीं टिके हैं। वह बार-बार अपनी बात से मुकरते रहे। जबकि कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने उन्हें उबाऊ करार दिया है। डकवर्थ ने हाल ही में आर्लिंगटन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप सेना के परिवारों का अपमान करते रहते हैं। उन्होंने गोल्ड स्टार परिवारों का अपमान किया है।

जर्मनी के विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन से मिले जयशंकर, द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर जर्मनी के तीन दिवसीयदौरे पर हैं। उन्होंने जर्मन सांसद की विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन माइकल रोथ से मुलाकात की। दोनों के बीच मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और नए द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। जयशंकर सऊदी अरब से जर्मनी पहुंचे। जर्मन सांसद से बातचीत को लेकर जयशंकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।

केंद्रीय विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “माइकल रोथ से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत-जर्मनी के बीच मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और नए द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर बात की।” उन्होंने मंगलवार को बर्लिन में आयोजित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में विदेशी मामलों और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी की।

जयशंकर ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक समानता पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। उन्होंने संसद के सदस्यों से भी मुलाकात की। इससे पहले जयशंकर ने अपने जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के साथ व्यापक चर्चा की। दोनों ने व्यापार, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी पर बात की।

79वें महासभा सत्र में रचा गया इतिहास, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच फलस्तीन को मिला स्थान

संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीनी प्राधिकरण के दूत रियाद मंसूर ने मंगलवार की दोपहर में श्रीलंका और सूडान के बीच फलस्तीन राज्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण किया। संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन के स्थायी मिशन ने मिस्र के राजदूत और महासभा के अध्यक्ष की तरफ से फलस्तीन राज्य की नई सीटिंग की पुष्टि की है। मिस्र के प्रतिनिधि ने राष्ट्रपति से यह पुष्टि करने के लिए एक मुद्दा उठाया कि आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मिस्र के राजदूत ओसामा महमूद अब्देलखलेक महमूद ने कहा, यह महज एक प्रक्रियागत मामला नहीं है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इस पर यूएनजीए अध्यक्ष ने उत्तर दिया कि मुझे सूचित किया गया है कि फलस्तीन को जहां बैठना चाहिए, वहां बैठाने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं।

इस्राइल ने किया विरोध, बताया राजनीतिक पक्षपात
हालांकि इस्राइल ने इस कदम की निंदा की है। इजरायल के प्रतिनिधि ने कहा कि इस मामले में विधानसभा का निर्णय राजनीतिक पक्षपात से प्रेरित है, उन्होंने रेखांकित किया कि संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता और संबंधित विशेषाधिकार विशेष रूप से संप्रभु राज्यों के लिए आरक्षित हैं।

फलस्तीन को अतिरिक्त अधिकार देने के लिए पेश हुआ था प्रस्ताव
बता दें कि इस साल 10 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फलस्तीन की संयुक्त राष्ट्र सदस्यता पर पुनर्विचार और पर्यवेक्षक का दर्जा रखने वाले फलस्तीन को अतिरिक्त अधिकार प्रदान करने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया गया था। इस प्रस्ताव में फलस्तीन को महासभा के सत्रों, संयुक्त राष्ट्र की बैठकों और सम्मेलनों में भाग लेने की अनुमति देने की व्यवस्था करने का आह्वान किया गया था, जिसमें कहा किया गया था कि यह असाधारण आधार पर और बिना किसी मिसाल कायम किए किया जाएगा। इस प्रस्ताव को भारत समेत 143 मतों के साथ भारी बहुमत मिला था।

इस बीच, कैमरून के पूर्व प्रधान मंत्री फिलेमोन यांग ने अपने पूर्ववर्ती डेनिस फ्रांसिस से पदभार ग्रहण किया। यांग ने कहा, मैं सभा से अपने दृढ़ संकल्प को तेज करने, गाजा पट्टी, हैती और यूक्रेन में कठिन संघर्षों समेत संघर्षों के समाधान को प्राथमिकता देने का आग्रह करूंगा। नए यूएनजीए अध्यक्ष ने कहा, मानवाधिकार हमारी महासभा के मूल में बने रहेंगे। वहीं महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यांग को बधाई दी।

कीव पहुंचे अमेरिका और यूके के विदेश मंत्री, यूक्रेन ने की रूस पर मिसाइल से हमला करने की तैयारी

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी संयुक्त यात्रा पर कीव पहुंचे। उधर, यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल हमला करने की तैयारी की है। इसके लिए यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों पर दबाव बना रहा है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ट्रेन से कीन पहुंचे। उन्होंने ईरान पर मॉस्को को छोटी दूरी की बैलास्टिक मिसाइल देनें का आरोप लगाया। साथ ही इसे युद्ध का नाटकीय विस्तार करार दिया।

दरअसल, पिछले काफी समय से यूक्रेन पश्चिमी देशों से लंबी दूरी के हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति मांग रहा है। अब जब रूस को ईरान से हथियार मिलने की बात सामने आई है तो साफ है कि यूक्रेन इस मामले में दबाव डालेगा।

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शम्यहाल ने कहा कि अगर हमें दुश्मन के सैन्य ठिकानों और हथियारों को नष्ट करने की अनुमति मिलती है तो यह हमारे देश के लोगों, बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा। रूस यूक्रेन पर हमला करने के लिए लगातार अपने आतंकवादी सहयोगियों के हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। हमें इन हमलों का जवाब देने की अनुमति दी जाए।

रूस-यूक्रेन युद्ध को बीते दो साल
रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे हो चुके हैं। 24 फरवरी 2022 को इन दो देशों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है। दो साल की लड़ाई में दोनों देशों में बहुत कुछ बदल चुका है। इस युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली, लाखों लोग विस्थापित हुए, परिवारों और समुदायों को तोड़ दिया और अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। यह खूनी जंग रुकेगी, इसके भी कोई संकेत नहीं हैं। युद्ध की शुरुआत से रूस पर पाबंदियों का दौर जारी है। इसके बाद भी रूस अपने कदम पीछे करने को तैयार नहीं है।

स्पीकर ने निलंबित किए सुरक्षा अधिकारी, विपक्षी सांसदों को संसद में घुसकर किया था गिरफ्तार

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (एनए) के स्पीकर अयाज सादिक ने बुधवार को पांच सुरक्षा अधिकारियों को निलंबित किया। यह कार्रवाई संसद भवन से विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी के मामले में की गई गई है। ये सांसद जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी से जुड़े हैं।

संसद में घुसकर की थी पीटीआई सांसदों की गिरफ्तारी
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सुरक्षा अधिकारियों जो सादा कपड़े पहने हुए थे, उन्होंने संसद भवन में घुसकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसदों को गिरफ्तार किया। इनमें पीटीआई के अध्यक्ष गौहर अली खान भी शामिल थे। इस कार्रवाई पर केवल विपक्ष ही नहीं, बल्कि सरकार की सहयोगी पार्टियों ने भी नाराजगी जताई। इसके बाद सादिक ने यह कार्रवाई की। सादिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के नेता हैं।

सरकार के सहयोगी दलों ने भी जताई नाराजगी
सरकार में सहयोगी पार्टियां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) ने विपक्षी ने विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि इससे तनाव और बढ़ सकता है। सादिक ने इस घटना के बाद घोषणा की थी कि वह जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

सुरक्षा अधिकारी 120 दिनों के लिए निलंबित
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जरूरी जांच के बाद स्पीकर सादिक ने कार्रवाई की। सुरक्षा अधिकारियों मुहम्मद इशफाक अशरफ, वकास अहमद औरत तीन अन्य कनिष्ठ सुरक्षा सहायक उबैदुल्लाह, वाहिद सफदर और मुहम्मद हारून को 120 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उन्हें नियमों के अनुसार वेतन और भत्ते मिलेंगे।

‘घुसपैठ की ताक में था शख्स, खदेड़ा’; CM का दावा- सुरक्षाबलों ने इस महीने 18 लोगों को भगाया

गुवाहाटी: असम में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, अवैध तरीके से घुसने की ताक में लगे एक बांग्लादेशी को असम पुलिस ने वापस खदेड़ दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में घुसपैठ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो रही है। सीएम सरमा के मुताबिक इस महीने अब तक 18 घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। एक्स पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक तोयू शेख को करीब 1.45 बजे वापस भेज दिया गया। सुरक्षाबल मुस्तैद हैं और भारतीय सीमा में घुसपैठ की हर कोशिश का माकूल जवाब दिया जा रहा है।

अगस्त के अंत तक 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा
सरमा ने बताया कि रविवार को भी दो बांग्लादेशी नागरिकों को वापस खदेड़ा गया था। इसके अलावा सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने चार सितंबर के बाद से 17 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया। मुख्यमंत्री के दावे के मुताबिक बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने, राजनीतिक उथल-पुथल और जनाक्रोश के बीच अगस्त के अंत तक कई बांग्लादेशी नागरिकों ने घुसपैठ का प्रयास किया। अगस्त के अंत तक 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा गया।

बांग्लादेश में अशांति, सुरक्षाबलों ने पूर्वोत्तर की 1885 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ाई
सीएम हिमंत के मुताबिक कपड़ा उद्योग में काम करने और दक्षिणी शहरों तक पहुंचने के लिए घुसपैठिए असम के रास्ते भारत में दाखिल होने की ताक में रहते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश की अशांति के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर की 1885 किलोमीटर लंबी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के मुताबिक असम पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संवेदनशील हालात के मद्देनजर हाई अलर्ट पर है। सीमा सुरक्षाबल के साथ समन्वय बनाकर घुसपैठ रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

TMC नेता ने आंदोलनकारी डॉक्टरों को बताया ‘देशद्रोही’, कहा- कोर्ट के आदेश का नहीं हो रहा पालन

कोलकाता:  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करने के लिए हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की आलोचना की और उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया।

वीडियो क्लिप में टीएमसी नेता चंदन मुखोपाध्याय को पार्टी के एक कार्यक्रम में यह बयान देते देखा गया। मुखोपाध्याय उत्तर 24 परगना के बदुरिया पंचायत के प्रमुख हैं। वीडियो क्लिप में उन्हें कहते हुए देखा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखे हुए हैं और लोगों की सेवा करने की अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया।

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को 10 सितंबर की शाम पांच बजे से अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया था। लेकिन प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने लगातार 33वें दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी।

प्रदर्शनकारी पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्ष महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों की स्वास्थ्य भवन के बाहर अपनी हड़ताल जारी है। वे कोलकाता पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पदों से हटाने की मांग कर रहे हैं।