Saturday , October 26 2024

Editor

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जसवंत नगर में निकाली गई भव्य

फोटो:- अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाते और माल्यार्पण करते आदित्य यादव अंकुर तथा शोभायात्रा में एक झांकी में बाबा साहेब अंबेडकर हाथों में संविधान की पुस्तक लिये हुए
जसवंतनगर(इटावा)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में हर वर्ष 15 अप्रैल को निकाली जाने वाली संविधान निर्माता  “डा. भीमराव रामजी अम्वेडकर” की भव्य शोभायात्रा शनिवार को यहां नगर में बड़े ही धूमधाम और भव्य झांकियों के साथ निकाली गई ।
   शोभा यात्रा को क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के बेटे और पीसी एप के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव “अंकुर” ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। उन्होंने इससे पूर्व अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
    शोभायात्रा में डा.अम्वेडकर के जीवन से संम्बधित एक दर्जन  सुसज्जित झांकियां साथ चल रही थी। वैण्ड बाजो की ध्वनि और बाबासाहेब से संबंधित नारे शोभायात्रा में अलग ही छटा बिखेर रहे थे।
 साथ चल रहे लोगो ने  जमकर एक दूसरे को नील लगाई।  जमकर गुलाल की तरह नील उडाई गई,जिससे शोभा यात्रा का मार्ग पूरी तरह निलायमान हो गया।भगवान बुद्व एवं डाअम्वेडकर की जयकारे लगाते शोभा यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत भी किया।
      शोभायात्रा कोठी कैस्त मोहल्ले स्थित अंबेडकर पार्क से शुरू होकर रामलीला तिराहा, बस स्टैंड चौराहा , छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, लधुपुरा, रेलमंडी आदि भ्रमण  करती कई घंटों बाद पार्क पर ही आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे भीमराव अंबेडकर हाथों में संविधान लिए हुए मौजूद थे। भगवान बुद्ध ,ज्योतिबा फुले आदि की झाकियो के डोले भी साथ चल रहे थे।
  शोभायात्रा में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी मौजूद थे। इनके अलावा भारी पुलिस बल चाक-चौबंद व्यवस्था करता साथ था।
   शोभायात्रा में पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव,  मोहित यादव उर्फ सनी, शिक्षक अनिल कुमार जाटव, पुजारी जाटव,बृजेंद्र सिंह जाटव, सुमित वर्धन,गोपाल गुप्ता ,मोहम्मद हाशिम खान,प्रमोद यादव, प्रमोद कठेरिया ,जयवीर सिंह ,जीतू जाटव , सत्यनारायण  शंखवार पुद्दल,राजेंद्र कुमार दिवाकर,शानू जाटव,आदि के अलावा बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे ।
  *वेदव्रत गुप्ता

अतीक अहमद को बेटे का चेहरा दिखाने के लिए वकीलों ने लगाया जोर, क्या बुर्के मे जनाजे में शामिल होंगी माँ ?

माफिया अतीक अहमद को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए उसके बेटे असद का आखिरी बार चेहरा दिखाने के लिए उसके वकीलों ने पूरा जोर लगाया। असद का शव जब प्रयागराज पहुंचा तो वकीलों ने पुलिस कमिश्नर से जनाजे को थोड़ी देर के लिए रोकने की अपील भी की ताकि अतीक की अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सके।

हालांकि पुलिस ने वकीलों की इस मांग को ठुकरा दिया और बिना कोई वक्त गंवाए असद के ननिहाल पक्ष के लोगों और अन्य करीबियों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक करा दिया गया। उसकी एक बहन शाहीन बेगम और उसकी बेटी ही इस मौके पर मौजूद रह सकी।

इस दौरान यह चर्चा जोरों पर थी कि असद की मां शाइस्ता परवीन अपने बेटे को अंतिम विदा देने कब्रिस्तान तक आ सकती है।  शाइस्ता परवीन पर भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। वह लगातार फरार चल रही है और पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

शाइस्ता के आने की आशंका के मद्देनजर अतीक के चकिया स्थित जमींदोज किए जा चुके घर और कब्रिस्तान के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने ऐन वक्त पर असद का शव उसके पुश्तैनी घर ले जाने की बजाए एंबुलेंस का रुख कसारी-मसारी कब्रिस्तान की ओर मोड़ दिया। वहां रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद असद का जनाजा निकला और अंत में उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

बेटे को आखिरी बार देखने के लिए रात भर गिड़गिड़ाता रहा अतीक अहमद कहा-“मैं दुनिया का सबसे बदनसीब…”

माफिया अतीक ने पुलिस कस्टडी में कहा, मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. अतीक अपने बेटे असद अहमद के जनाजे में शामिल होने और आखिरी बार उसकी सूरत देखने के लिए थाने में गिड़गिड़ाता रहा.

इससे पहले अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में बेटे के जनाजे में शामिल होने और आखरी बार उसकी सूरत देखने के लिए थाने में गिड़गिड़ाता रहा. बीच-बीच में भावुक होकर रोते हुए वह पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा.

पुलिस वालों ने जब यह कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते, इस बारे में कोर्ट ही आदेश दे सकती है, तो अतीक अहमद ने कहा, ‘मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. मैं ही अपने बेटे की मौत की वजह बना हूं. अब अपने जवान बेटे के जनाजे को कांधा भी नहीं दे पा रहा हूं. आखिरी बार उसकी सूरत देखने को भी तरस रहा हूं.’

कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई हुई शुरू, आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की आई खबर

युष्मान योजना में फर्जीवाड़े को लेकर कालिंदी अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज में कालिंदी अस्पताल विकासनगर की ओर से लापरवाही बरतने का खुलासा हुआ है। सर्जरी मामलों में मरीज की मेडिकल दस्तावेजों में डॉक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर क्लेम किया गया।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसे गंभीर मामला मानते हुए अस्पताल के एक करोड़ से अधिक राशि के क्लेम रद्द किए हैं। साथ ही अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विकासनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी ने ब्लैक लिस्ट करने के लिए कालिंदी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

70 साल की उम्र में हुआ था मुकेश छाबड़ा की मां का निधन, फराह खान डायरेक्टर से मिलने पहुंची

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का देहांत हो गया. जिसके बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई दोस्त उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे.

डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी उन्हें सपोर्ट करने हॉस्पिटल पहुंची. फराह खान कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां के निधन पर उन्हें सांत्वना देने पहुंची थीं. ऐसे में वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनके पिक्चर्स क्लिक करने लगे.

जिसे देख फराह खासा नाराज हो गईं और बोलीं, ‘ये क्या है.’ इसके बाद फराह ने अपने चेहरे पर मास्क लगा लिया. इस दौरान फराह रुकी नहीं.वो अपनी मां के काफी ज्यादा करीब थे. ऐसे में इस दुख की घड़ी में वो काफी परेशान हैं. इस मौके पर कई सितारे उनका साथ देने पहुंच रहे हैं.

फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट हुए अजय देवगन, तस्वीरों में देखें ख़ास बांड

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकारा तब्बू एक बार फिर नजर आ रही हैं। अजय फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। एक्टर को अपने फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए कई बार स्पॉट किया जाता है।

अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में अपने बेटे युग के साथ एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। ट्विटर पर इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने दिल को छू जाने वाला शानदार कैप्शन भी लिखा है। इन तस्वीरों में एक्टर अपने बेटे युग को गले लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, “किसी भी दिन की सबसे अच्छी बात यह है… बाप-बेटा के इन पलों को दुनिया की किसी भी चीज से नहीं बदलूंगा।”

बता दें कि अजय अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने बच्चों पर लगातार स्पॉटलाइट के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “यह मुझे बहुत परेशान करता है क्योंकि आप इसे बदल नहीं सकते। अगर आप प्रतिक्रिया करते हैं तो वे गुणा करते हैं। तो यह एक पेचीदा स्थिति है।”

पूजा हेगड़े ने आखिरकार सलमान खान को डेट करने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी कहा ये…

अभिनेता सलमान खान का नाम उनके साथ काम करने वाली नई एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ जुड़ा है। वह फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में उनके अपोजिट नजर आएंगी। इन दोनों के डेटिंग के चर्चे भी खूब हैं।

पूजा हेगड़े ने आखिरकार सलमान खान को डेट करने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।सलमान और पूजा हेगड़े के डेटिंग की अफवाहें कुछ महीने पहले शुरू हुई थीं। उनमें से किसी ने भी दावों का खंडन या स्वीकार नहीं किया था। ये चर्चा तब और बढ़ गई जब सलमान पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े की शादी में शामिल होने मैंगलोर गए।

को-स्टार सलमान खान को डेट करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पूजा हेगड़े ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले पूजा ने कहा कि वह सिंगल हैं और करियर उनकी प्राथमिकता है। मैं फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हूं। मैं इन अफवाहों पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती।

पिता सतीश कौशिक को याद कर बेटी वंशिका की आँखों में आए आंसू, देखें ये भावुक तस्वीर

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक का 9 मार्च, 2023 को दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के बाद कला जगत को बड़ा झटका लगा है। सतीश कौशिक के 67वें जन्मदिन पर अनुपम खेर ने अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम किया गया

कार्यक्रम में अनिल कपूर समेत कई लोग शामिल हुए। इसी बीच अनुपम ने इस इवेंट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सतीश कौशिक की बेटी वंशिका अपने पिता के लिए लिखा पत्र पढ़ती नजर आ रही हैं। वंशिका लेटर पढ़ रही थी, तो अनुपम की भी आंखों में आंसू आ गए।

वंशिका ने कहा, ”हैलो पापा, आपके कई दोस्तों ने मुझे समझाया कि मुझे स्ट्रॉन्ग रहना होगा, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती। मैं आपको बहुत याद करती हूं। अगर मुझे पहले से पता होता कि ऐसा कुछ होने वाला है, तो मैं स्कूल नहीं जाती। जैसा कि फिल्मों में होता है। मुझे नहीं पता कि अब मुझे मम्मी से कौन बचाएगा, जब मैं अपना होमवर्क नहीं करूंगी। मैं अब स्कूल नहीं जाना चाहती, मेरे दोस्त क्या कहेंगे। आप रोज मेरे सपनों में आना पापा।”

कॉमेडी कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ बहुत जल्द हो जाएगा बंद, बताई जा रही ये बड़ी वजह

लोकप्रिय टेलिविजन कॉमेडी कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए बंद होने वाला है।ब्रेक के दौरान कपिल शर्मा की अपने परिवार के साथ समय बिताने की योजना है और निर्माता शो के कंटेंट पर काम करना चाहते हैं। शो के कलाकारों में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं।

 कुछ समय के विराम का शो को फायदा होता है। इस दौरान कंटेंट और कलाकारों के मामले में चीजों में फेरबदल करने का मौका मिलता है। कॉमेडी एक कठिन शैली है और अभिनेताओं को एक ब्रेक की आवश्यकता होती है ताकि एकरसता न आए। निर्माताओं की तरफ से जानकारी दी गई है कि शो को ऑफ एयर करने की अंतिम तिथि अभी तय नहीं की गई है। हालांकि टीम के मई में शूट पूरा करने की संभावना है, और सीजन का आखिरी एपिसोड जून में प्रसारित होगा।

ये भी सामने आया है कि कपिल शर्मा का एक अंतरराष्ट्रीय दौरा भी है और इसलिए इस समय ब्रेक लेने का फैसला किया गया है। फिलहाल शो के कई एपिसोड एक साथ शूट करने की योजना बनाई गई है ताकी जून तक  ये अंतराल कितने समय का होगा इस बारे में कुछ साफ तौर पर नहीं बताया गया है।

क्या ताइवान से युद्ध के संकेत दे रहा चीन, हवा में मिसाइल मार गिराने वाले हथियार का किया परीक्षण

चीन ने कहा कि उसने बीच हवा में मिसाइल को मार गिराने की क्षमता रखने वाले हथियार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जो अंतरिक्ष से आ रहे हथियारों को मार गिराने की उसकी क्षमता में प्रगति का संकेत है। मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण ”रक्षात्मक प्रकृति का था और इसका निशाना किसी देश की ओर नहीं था।”

बहरहाल, चीन ने कोई और जानकारी नहीं दी, मसलन क्या उसने सच में किसी लक्ष्य को भेदा, कितनी मिसाइल छोड़ी गई और वे कहां गिरीं। ऐसी प्रणालियों में जमीन से मार करने वाली कई इंटरसेप्टर मिसाइलें  इनका उद्देश्य बीच हवा में परमाणु या अन्य हथियार ले जाने में सक्षम आईसीबीएम समेत बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराना होता है।

चीन के पास पहले ही दुनिया की सभी प्रकार की मिसाइलों का सबसे बड़ा शस्त्रागार है और ऐसा माना जाता है कि वह तेजी से इसका विस्तार कर रहा है। पिछले वर्ष  चीन के पास अभी करीब 400 परमाणु हथियार हैं और 2035 तक यह संख्या बढ़कर 1,500 तक पहुंच सकती है।