Saturday , October 26 2024

Editor

बाबा परमहंस महाराज दिव्य शक्ति के रूप में आए थे दिबियापुर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। महाआरती में सम्मिलित होने पहुंचे 81 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने सुनाए बाबा से जुड़े संस्मरण। बाबा परमहंस महाराज दिबियापुर में एक दिव्य शक्ति के रूप में आए थे। उनके जीवन काल में काफी चमत्कार देखे गए। माना तो यहां तक जाता है कि उनके कारण ही दिबियापुर में काफी विकास हुए हैं। आज उनके नाम पर बने दिव्य धाम में महाआरती करने से सुखद अहसास हो रहा है। यह बातें बाबा परमहंस धाम में महाआरती करने पहुंचे वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष 81 वर्षीय हरी कुमार पालीवाल ने कहीं।

गुरुवार शाम रेलवे परिसर स्थित श्री बाबा परमहंस धाम में हुई महाआरती में हरी कुमार पालीवाल ने बताया कि वह जब पढ़ते थे। तब बाबा परमहंस महाराज दिबियापुर आए थे। बाबा परमहंस महाराज के जीवन पर कई संस्मरण उन्होंने सुनाए। इससे पहले समिति के संस्थापक अध्यक्ष हरी कुमार पालीवाल के साथ समिति के पदाधिकारियों धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, रमेश कुमार शुक्ला, रामासरे अवस्थी, प्रदीप मिश्रा, रामकिशोर वर्मा, अटल बिहारी चतुर्वेदी, डा.रामचंद्र दीक्षित, अशोक कुमार त्रिपाठी, सुखलाल गुप्ता, बारेलाल पाल, सोनेलाल प्रजापति ने खासी संख्या में मौजूद महिलाओं पुरुषों के साथ महाआरती की। ओमनारायण मुन्ना पोरवाल एवं उनकी पत्नी मीरा पोरवाल ने बाबा परमहंस धाम में खिचड़ी भोग प्रसाद वितरित कराया। वरिष्ठ नागरिकों को बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। बाबा परमहंस गुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव गट्टे पोरवाल, कमलाकर दुबे, नवीन गणेश पोरवाल, संतोष सोनी, श्रीनिवास पोरवाल, राजू वर्मा, अमित पोरवाल, विकास गुप्ता, कन्हैया पोरवाल, कुलदीप यादव, डा.कपिल, बीनू पोरवाल, सोनू गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मुकेश पोरवाल, श्रीकृष्ण सविता, संजय राठौर आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।

बिधूना तहसील सभागार में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया

बिधूना,औरैया। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती समारोह सद्भावपूर्ण मनाई गई। संगोष्ठी का हुआ अयोजन और बाबा साहब जयंती के उपलक्ष्य में अच्छे कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए। बही बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया। बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया गया। बिधूना तहसील सभागार में एसडीएम लबनीत कौर व एसडीएम रामौतर वर्मा की अध्यक्षता और तहसीलदार जीतेश वर्मा व नायब तहसीलदार पीयूष शाहू, चकबंदी सीओ भगवनदीन वर्मा, हेमंत कुमार तिवारी की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। बही एसडीएम लवनीत कौर ने कार्यचारियों व अधिकारियों को अच्छे कार्य की सराहना की कहा कि हमारे बीच ऐसे भी अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी है आप सभी लोग ऐसे ही कार्य करते रहे मुझे आप सभी पर गर्व है।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि डॉ.आंबेडकर का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है। आजादी से पहले देश में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा डॉ.आंबेडकर के निर्देशन में बनाए गए संविधान ने किया। उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें तो उसे रोकें। किसी के साथ अन्याय न होने दें। कार्यक्रम में लेखपाल धर्मेंद्र यादव, सुजीत कुमार, योगेश, रविकांत दीक्षित और अमीन दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार अरविंद कुमार ध्यान सिंह, चंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

अजीतमल में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

अजीतमल/ औरैया। योगेंद्र गुप्ता 

अजीतमल। भारत रत्न डॉभीमराव अंबेडकर की जयन्ती अजीतमल क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई अजीतमल कस्बे के सरकारी संस्थानों में डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया कस्बे के युवाओ द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी शोभायात्रा का शुभारम्भ कस्बे के हाथीराजन मंदिर के पास से रथ पर सजी हुई डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर आयोजक द्वारा पुष्प अर्पित कर हुुआ।

शोभा यात्रा में लोग गीतो पर झूमते हुये नीला गुलाल उड़ाते चल रहे थे । शोभा यात्रा कस्बे के इटावा रोड, ब्लॉक रोड, बाबरपुर बाजार से होते हुई थाने के पीछे विकास कालौनी में समाप्त हुई जहा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर को याद करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला। चांदपुर डालते शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकलने में स्थानीय कोतवाल शशि भूषण मिश्रा, निरीक्षक अपराध अनूप मोर्य, वरिष्ठ उपनिरीक्षक निरीक एम एस भदौरिया, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह , शशि धर त्रिपाठी, हरिकेश कुमार ,दिनेश यादव, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा । शोभा यात्रा में महेंद्र सिंह मिस्त्री ,जयनारायण दोहरे ,अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, क्षेत्रपाल सिंह , सौरभ कठेरिया, आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

सामाजिक न्याय के प्रणेता “बाबा साहेब” को भाजपा ने जन्म दिन पर किया याद

फोटो:- बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संबोधित करते भाजपा
    
जसवंतनगर(इटावा)सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार, “भारत रत्न” बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती आज जसबन्तनगर लुधपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने जोरशोर से मनायी।
    जंयती के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा राज बहादुर यादव, जिला अध्यक्ष  अनुसूचित मोर्चा भाजपा उदय वीर सिंह दोहरे , अजय यादव बिन्दू व भाजपा नेता बटेश्वरी दयाल प्रजापति जी ने बाबा साहब अम्बेडकर जी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला। इन वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर द्वारा देश को दिए संविधान से देश के आम नागरिकों को  आज अपने अधिकारों और कर्तव्यों के परिपालन  का आत्म विश्वास प्राप्त है।
    भाजपा के नेता अजय बिंदु यादव ने सभी का स्वागत किया। इससे पूर्व बाबा साहेब के चित्र पर सभी ने माल्यार्पण किया।
   कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा नाथूराम गोयल, लज्जा राम प्रजापति, गोविन्द शर्मा , राजेन्द्र चौहान, मनोज कठेरिया ,सुरेश गुप्ता, उमेश शाक्य, श्री किशन शंखवार, जयशिव बाल्मीकि, जितेन्द्र राजा, सुनीता शाक्य,दीपक धाकरे, विपिन जाटव, सतेन्द्र तोमर,सौरभ शाक्य, कोमल शाक्य, सूरज शाक्य सहित सैकड़ों युवा व महिलाएं मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

सामाजिक न्याय के प्रणेता “बाबा साहेब” को भाजपा ने जन्म दिन पर किया

  फोटो:- बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संबोधित करते भाजपा नेता
___
जसवंतनगर(इटावा)सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार, “भारत रत्न” बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती आज जसबन्तनगर लुधपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने जोरशोर से मनायी।
    जंयती के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा राज बहादुर यादव, जिला अध्यक्ष  अनुसूचित मोर्चा भाजपा उदय वीर सिंह दोहरे , अजय यादव बिन्दू व भाजपा नेता बटेश्वरी दयाल प्रजापति जी ने बाबा साहब अम्बेडकर जी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला। इन वक्ताओं ने कहा कि अंबेडकर द्वारा देश को दिए संविधान से देश के आम नागरिकों को  आज अपने अधिकारों और कर्तव्यों के परिपालन  का आत्म विश्वास प्राप्त है।
भाजपा के नेता अजय बिंदु यादव ने सभी का स्वागत किया। इससे पूर्व बाबा साहेब के चित्र पर सभी ने माल्यार्पण किया।
   कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा नाथूराम गोयल, लज्जा राम प्रजापति, गोविन्द शर्मा , राजेन्द्र चौहान, मनोज कठेरिया ,सुरेश गुप्ता, उमेश शाक्य, श्री किशन शंखवार, जयशिव बाल्मीकि, जितेन्द्र राजा, सुनीता शाक्य,दीपक धाकरे, विपिन जाटव, सतेन्द्र तोमर,सौरभ शाक्य, कोमल शाक्य, सूरज शाक्य सहित सैकड़ों युवा व महिलाएं मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

बाबासाहेब के संविधान ने दलितों और पिछड़ों को सम्मान दिलाया: आदित्य

 फोटो: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते आदित्य यादव अंकुर

जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के युवा नेता और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव “अंकुर” ने शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद  करते हुए कहा है कि बाबासाहेब ने यदि संविधान समतामूलक न बनाया होता, तो आज देश में दलितों और पिछड़ों की कोई पहचान न होती।

   श्री यादव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर क्षेत्र के सिसहाट गांव में स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे।
    उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में बाबा साहब अंबेडकर का पग पग पर अपमान किया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी संविधान को न केवल  नकार रही है, बल्कि बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को समाप्त करना चाहती है।
    अंकुर यादव भरी दुपहरी में 12 बजे अंबेडकर पार्क सिसहाट पहुंचे थे। वहां पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उनकी प्रतिमा के सामने कई मिनट तक वह नमन की मुद्रा में  खड़े रहे।
   इस अवसर पर उनके साथ  क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव  के प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ,राहुल गुप्ता, सत्यनारायण शंखवार पुद्दल, संतोष संखवार ,डॉ  प्रो धर्मेंद्र जाटव ,डॉक्टर अनिल कुमार ,गोपाल गुप्ता तथा  गांव के ग्राम प्रधान हनुमंत यादव समेत भारी संख्या में  आसपास के दलित और पिछड़े मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता

निकाय चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी ने चेक की शस्त्र विक्रेताओं की दुकान

 

 फोटो:- जसवंत नगर के छिमारा रोड पर अस्सलाहा की दुकान के रजिस्टर चेक करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार
जसवंतनगर(इटावा)। निकाय चुनाव को  लेकर उप जिलाधकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने शुक्रवार को नगर में दो शस्त्र लाइसेंसियों की दुकान की सघनता  से चेकिंग की। दोनों अधिकारियों का  जोर इन दुकानों पर शस्त्रों के स्टॉक और कारतूसों की बिक्री पर खास तौर से था।  शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश भी  लायसेंसियों को दिए।
    एसडीएम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने छिमारा रोड तथा  रेल मंडी स्थित गन हाउस का निरीक्षण करते पहले से जमा शस्त्रों की गिनती भी की।  अभिलेखों  का अवलोकन एसडीएम ने करते हुए दुकानदारों से कहा कि रखरखाव तथा रिकॉर्ड होना चाहिए। नगर परिषद के चुनाव के दौरान दुकान में जमा होने वाले शस्त्रों के रखरखाव की व्यवस्था को देखा। दुकानदारों को यह भी निर्देश  दिया कि कारतूस लेने आने वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों से शासन के निर्देश के अनुसार खोखे जरूर जमा कराएं। तभी  कारतूस की बिक्री करें।
    बेचे गए कारतूसो का विवरण व ग्राहक का आधार नंबर व लाइसेंस कॉपी बिक्री रजिस्टर में दर्ज करें। जो दुकानदार ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई  की चेतावनी दी। क्षेत्राधिकारी ने शस्त्र धारकों को  बेचे गए कारतूसों  का विस्तृत विवरण  नोट करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी को दिए,ताकि पता चल सके  कि कारतूस लेकर भी गए है, या रजिस्टर पर फर्जी तौर पर  दर्ज किए गए है।
 *वेदव्रत गुप्ता

Read More »

ट्रेन की पटरी पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के पश्चिमी ओर सिसहाट गांव के सामने रेल की पटरियों पर एक 50  वर्षीय अधेड़ का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है।
समझा जाता है  कि इस अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हुई है , मृतक की काफी कोशिशों के बावजूद शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना स्थल के करीब से गुजर रहे राहगीरों तथा स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगो से  शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
*वेदव्रत गुप्ता*
_____

अ. भा. विद्यार्थी परिषद ने मनाया बाबा साहेब का जन्मदिन

 

जसवंतनगर (इटावा)। अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद जसवंतनगर  इकाई के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  बड़े धूम-धाम से उनका जन्म दिवस मनाया।
           तहसील संयोजक हिमांशू प्रजापति और नगर मंत्री राजन बाजपेई ने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग पर पूरी सत्यता के साथ हम लोग चलें और चलने के लिये लोगों को प्रेरित  करें।
श्रद्धांजलि देने वाले कार्यकर्ताओं में पूर्व विस्तारक दीपक वर्मा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितिक गुप्ता , नगर सहमंत्री मोहित वर्मा, सह सयोंजक ओम बघेल , नगर आंदोलन प्रमुख विजय नंदवंशी , सोशल मीडिया सयोंजक अनुभव गुप्ता आदि जसवंतनगर इकाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____
_

प्रखर दीक्षित को कैमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि

अजीतमल/ औरैया। योगेंद्र गुप्ता 

अजीतमल तहसील क्षेत्र के पड़ोसी गांव निवाड़ी कलां के मूलनिवासी जनता महाविद्यालय अजीतमल के भौतिक विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र दीक्षित के पुत्र

प्रतिभावान छात्र प्रखर दीक्षित ने कम उम्र में लगन , कड़ी मेहनत कर पीएचडी की डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद प्रखर का चयन आईआईटी रुड़की में एम टेक के लिए केमिकल इंजीनियरिंग विषय में हुआ इसके के बाद उन्होंने रुड़की यूनिवर्सिटी से ही डा0 सुजय चट्टोपाध्याय व डा0 अरविन्द दसारी एनटीयू सिंगापुर के निर्देशन में केमिकल इंजीनियरिंग के एनकेप्सुलेटिड फेज चेंज मैटेरियल्स इन थर्मल बफरिंग ऐप्लीकेशन्स एक्सपेरीमेंट एण्ड सिमुलेशन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है प्रखर दीक्षित ने अपनी सफलता के लिए गुरु जनों के मार्गदर्शन के अलावा पिता उमेश दीक्षित, मां चंद्रकांता दीक्षित भाई प्रतीक दीक्षित व बहिन श्वेता व अन्य परिबरीजनो का विशेष श्रेय बताया प्रखर की सफलता पर चतुर बिहारी मिश्रा , अमित त्रिपाठी,डॉ योगेश दीक्षित, डॉ गिरजेश सक्सेना, संजीव दीक्षित, महेश शुक्ला ,संतोष तिवारी, सतीश पांडे, डॉ विनीत, डॉ राम दर्शन कठेरिया, रामअवतार गुप्ता, अरविंद पोरवाल, प्रभात दुबे, अवध नारायण दुबे, अरुण दुबे, आशा राम राजपूत, हरि योगेंद्र सिंह, मुनींद्र प्रजापति, बबलू दुबे, राजन ,दिनेश राजपूत, आदि ने बधाई दी।