Saturday , October 26 2024

Editor

निकाय चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी ने चेक की शस्त्र विक्रेताओं की दुकान

 

 फोटो:- जसवंत नगर के छिमारा रोड पर अस्सलाहा की दुकान के रजिस्टर चेक करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार
जसवंतनगर(इटावा)। निकाय चुनाव को  लेकर उप जिलाधकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने शुक्रवार को नगर में दो शस्त्र लाइसेंसियों की दुकान की सघनता  से चेकिंग की। दोनों अधिकारियों का  जोर इन दुकानों पर शस्त्रों के स्टॉक और कारतूसों की बिक्री पर खास तौर से था।  शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश भी  लायसेंसियों को दिए।
    एसडीएम के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने छिमारा रोड तथा  रेल मंडी स्थित गन हाउस का निरीक्षण करते पहले से जमा शस्त्रों की गिनती भी की।  अभिलेखों  का अवलोकन एसडीएम ने करते हुए दुकानदारों से कहा कि रखरखाव तथा रिकॉर्ड होना चाहिए। नगर परिषद के चुनाव के दौरान दुकान में जमा होने वाले शस्त्रों के रखरखाव की व्यवस्था को देखा। दुकानदारों को यह भी निर्देश  दिया कि कारतूस लेने आने वाले शस्त्र लाइसेंस धारकों से शासन के निर्देश के अनुसार खोखे जरूर जमा कराएं। तभी  कारतूस की बिक्री करें।
    बेचे गए कारतूसो का विवरण व ग्राहक का आधार नंबर व लाइसेंस कॉपी बिक्री रजिस्टर में दर्ज करें। जो दुकानदार ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई  की चेतावनी दी। क्षेत्राधिकारी ने शस्त्र धारकों को  बेचे गए कारतूसों  का विस्तृत विवरण  नोट करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी को दिए,ताकि पता चल सके  कि कारतूस लेकर भी गए है, या रजिस्टर पर फर्जी तौर पर  दर्ज किए गए है।
 *वेदव्रत गुप्ता

Read More »

ट्रेन की पटरी पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के पश्चिमी ओर सिसहाट गांव के सामने रेल की पटरियों पर एक 50  वर्षीय अधेड़ का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है।
समझा जाता है  कि इस अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हुई है , मृतक की काफी कोशिशों के बावजूद शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना स्थल के करीब से गुजर रहे राहगीरों तथा स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगो से  शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
*वेदव्रत गुप्ता*
_____

अ. भा. विद्यार्थी परिषद ने मनाया बाबा साहेब का जन्मदिन

 

जसवंतनगर (इटावा)। अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद जसवंतनगर  इकाई के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  बड़े धूम-धाम से उनका जन्म दिवस मनाया।
           तहसील संयोजक हिमांशू प्रजापति और नगर मंत्री राजन बाजपेई ने कहा कि बाबा साहब के बताये मार्ग पर पूरी सत्यता के साथ हम लोग चलें और चलने के लिये लोगों को प्रेरित  करें।
श्रद्धांजलि देने वाले कार्यकर्ताओं में पूर्व विस्तारक दीपक वर्मा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितिक गुप्ता , नगर सहमंत्री मोहित वर्मा, सह सयोंजक ओम बघेल , नगर आंदोलन प्रमुख विजय नंदवंशी , सोशल मीडिया सयोंजक अनुभव गुप्ता आदि जसवंतनगर इकाई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____
_

प्रखर दीक्षित को कैमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की उपाधि

अजीतमल/ औरैया। योगेंद्र गुप्ता 

अजीतमल तहसील क्षेत्र के पड़ोसी गांव निवाड़ी कलां के मूलनिवासी जनता महाविद्यालय अजीतमल के भौतिक विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र दीक्षित के पुत्र

प्रतिभावान छात्र प्रखर दीक्षित ने कम उम्र में लगन , कड़ी मेहनत कर पीएचडी की डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद प्रखर का चयन आईआईटी रुड़की में एम टेक के लिए केमिकल इंजीनियरिंग विषय में हुआ इसके के बाद उन्होंने रुड़की यूनिवर्सिटी से ही डा0 सुजय चट्टोपाध्याय व डा0 अरविन्द दसारी एनटीयू सिंगापुर के निर्देशन में केमिकल इंजीनियरिंग के एनकेप्सुलेटिड फेज चेंज मैटेरियल्स इन थर्मल बफरिंग ऐप्लीकेशन्स एक्सपेरीमेंट एण्ड सिमुलेशन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है प्रखर दीक्षित ने अपनी सफलता के लिए गुरु जनों के मार्गदर्शन के अलावा पिता उमेश दीक्षित, मां चंद्रकांता दीक्षित भाई प्रतीक दीक्षित व बहिन श्वेता व अन्य परिबरीजनो का विशेष श्रेय बताया प्रखर की सफलता पर चतुर बिहारी मिश्रा , अमित त्रिपाठी,डॉ योगेश दीक्षित, डॉ गिरजेश सक्सेना, संजीव दीक्षित, महेश शुक्ला ,संतोष तिवारी, सतीश पांडे, डॉ विनीत, डॉ राम दर्शन कठेरिया, रामअवतार गुप्ता, अरविंद पोरवाल, प्रभात दुबे, अवध नारायण दुबे, अरुण दुबे, आशा राम राजपूत, हरि योगेंद्र सिंह, मुनींद्र प्रजापति, बबलू दुबे, राजन ,दिनेश राजपूत, आदि ने बधाई दी।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा में भक्तों ने डाली बधाईयां

अजीतमल/ औरैया। योगेंद्र गुप्ता 

अजीतमल तहसील क्षेत्र के बीहड़ के ग्राम कुआं गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा के दौरान भगवान जन्मोत्सव की मनमोहक झांकी के दर्शन से पूरा पंडाल श्रद्धा से झूम उठा।

श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाते हुए वृंदावन धाम से पधारी कथा आचार्य प्रियंका शास्त्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि अहंकार बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है। अहंकार ही मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु होता है। उन्होंने कहा कि जब- जब पृथ्वी पर अत्याचार की अति हुई है ,तब तब ईश्वर का अवतार हुआ है। जब मथुरा में राजा कंस का अत्याचार बढ़ने लगा ,तो लोगो की पुकार सुनकर नारायण ने श्रीकृष्ण के रूप में देवकी के पुत्र के रूप मे जन्म लिया जन्मोत्सव की कथा के दौरान भगवान की झांकी प्रस्तुत की गई उपस्थित श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर उल्लास के साथ बधाइयां डाली नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रसाद के रूप में खिलौने और टॉफी का लुफ्त लिया जन्म के बाद की कथा में राक्षस कंस को कृष्ण जन्म की सूचना मिलने पर कृष्ण को यमलोक पहुंचाने की योजना बना डाली ,कंस ने देवकी पुत्र को मारने के लिए कई राक्षसों को भेजा ,लेकिन फिर भी वह बाल श्रीकृष्ण का कुछ भी नही बिगाड़ सके। वहीं प्रजा और धर्म की रक्षा के लिए अंत में बाल श्रीकृष्ण ने राजा कंस का भी वध कर दिया।कंस का अंत होते ही पूरा पांडाल झूम उठा और जमकर जयकारे लगाए कथा के मुख्यआयोजक राम सिंह कुशवाह, श्रीमती पान कुमारी, करन सिंह, रुकुम सिंह, रतन सिंह सहित परीक्षित अरविंद सिंह श्री मती पूनम सिंह ने भगवान का आशीर्वाद लेकर आरती की, कथा की व्यवस्था में गांव के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।

असद अहमद की हत्या के बाद अब STF के निशाने पर बमबाज गुड्डू, लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढने के बाद यूँ चुना था दहशत का रास्ता

मेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई किरदार अब तक सामने आ चुके हैं। हत्या में शामिल चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इनमें अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी है।  मुख्य साजिशकर्ता अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ पुलिस रिमांड में हैं।
दोनों से पूछताछ हो रही है। अतीक का एक दूसरा बेटा भी नैनी जेल में बंद है।
दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन नूरी और उसकी दो बेटियां, अशरफ की पत्नी जैनब फरार चल रही है। पुलिस को इनकी तलाश है।इन सबके अलावा एक और नाम है, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है।
वह नाम है गुड्डू मुस्लिम का। ये वही गुड्डू मुस्लिम है, जिसने उमेश पाल की हत्या के दौरान एक के बाद एक कई बम धमाके किए थे।  अफवाह तो उसके भी एनकाउंटर की थी, लेकिन बाद में यूपी पुलिस ने इसे खारिज कर दिया।

गुड्डू मुस्लिम को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह शुरू से ही बदमाश था। इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में उसका जन्म हुआ था। स्कूली दिनों से ही वह लूट और रंगदारी वसूलने जैसे कांड में शामिल होने लगा।

तेलंगाना: सीएम के चंद्रशेखर राव आज करेंगे बाबा साहेब अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव देश को बाबा साहेब अंबेडकर की सबसे ऊंची मूर्ति का तोहफा देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर यानी आज उनकी 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
राव ने प्रतिमा के स्वरूप की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रतिमा कल्पना से ज्यादा बेहतर बनी है। उन्होंने कहा कि हम देश के गौरव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं। इस देश आने वाली पीढ़ियों के लिए संविधान निर्माता के रूप में सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले योद्धा के तौर पर उनकी मेहनत और बलिदान शाश्वत है।
हम उनके लिए जितना भी करें कम है।
उन्होंने बताया कि अनावरण के अवसर पर मूर्तिकार 98 वर्षीय पद्म भूषण राम वनजी सुतार कृष्णा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उनका कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया जाएगा।

राव ने हाल ही में अंबेडकर प्रतिमा के उद्घाटन, नए सचिवालय भवन परिसर के उद्घाटन और अन्य मुद्दों को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

मॉरिस चांग मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा-“मामले की सच्चाई के लिए जेपीसी से जांच कराना जरूरी…”

कांग्रेस द्वारा अदाणी समूह के कथित चीन से लिंक और मॉरिस चांग को चीनी नागरिक बताए जाने वाला मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से जांच कराना जरूरी है।

गौरतलब है, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मॉरिस चांग एक चीनी नागरिक हैं। इसके साथ ही पार्टी ने यह दावा किया था कि इस व्यक्ति की कंपनी के अदाणी समूह के कार्यों में जुड़े होने से देश की सुरक्षा को खतरा है।

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि ‘हम अदाणी के हैं कौन’ के तहत कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए थे, पार्टी ने उनसे उनके पसंदीदा व्यवसाय के बारे में भी पूछा था।

चांग पीएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। उनकी कंपनी अदाणी समूह के लिए बंदरगाहों, टर्मिनलों, रेल लाइनों, पावर लाइनों और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रही है।

उत्तराखंड: 22 मई को द्वितीय और 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान के खुलेंगे कपाट

द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। 22 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर और 26 अप्रैल को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलेंगे।

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन लग्न में खोले जाएंगे। शुक्रवार को बैसाखी पर्व पर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई।

ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना से निश्चित कर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विधि-विधान के साथ तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि व समय घोषित किया गया। 22 तारीख को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

मोजाम्बिक दौरे पर एस जयशंकर ने ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन में किया सफर व इन मुद्दों पर की बातचीत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने मोजाम्बिक दौरे के दौरान ‘मेड इन इंडिया’ (भारत में निर्मित) ट्रेन में सफर किया और देश में रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक वाहनों व जलमार्ग संपर्क का दायरा बढ़ाने के मुद्दे पर वहां के परिवहन मंत्री के साथ व्यापक बातचीत की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने मोजाम्बिक दौरे के दौरान ‘मेड इन इंडिया’ (भारत में निर्मित) ट्रेन में सफर किया और देश में रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक वाहनों व जलमार्ग संपर्क का दायरा बढ़ाने के मुद्दे पर वहां के परिवहन मंत्री के साथ व्यापक बातचीत की।

रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक वाहनों व जलमार्ग संपर्क का दायरा बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की।  उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोजाम्बिक के परिवहन मंत्री माटियस मगाला के साथ एक ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेन में मैपुटो से मछावा के बीच यात्रा की।

इस यात्रा में शामिल होने के लिए राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) के चेयरमैन राहुल मित्तल की सराहना करता हूं।’ जयशंकर ने मैपुटो में भारतीय समुदाय के लोगों से संवाद करने के साथ ही एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।