Saturday , October 26 2024

Editor

पीएलईडीजीई योजना के तहत महिला उद्यमियों को स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत तक की छूट

त्तर प्रदेश सरकार ने महिला उद्यमियों को बड़ी रियायत दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि प्रमोटिंग लीडरशिप एंड एंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन (पीएलईडीजीई) योजना के तहत निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने वालों और विकसित पार्कों में औद्योगिक भूमि खरीदने या पट्टे पर लेने वाली महिला उद्यमियों को स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत तक छूट की अधिसूचना जारी की है।

आदेश के अनुसार, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र में स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत, मध्य और पूर्वी यूपी में 75 प्रतिशत, गौतम बुद्ध नगर में 50 प्रतिशत और महिला उद्यमियों के लिए 100 प्रतिशत छूट होगी।

दोनों संपत्तियों का मालिक एक ही व्यक्ति है। राज्य में सौर ऊर्जा इकाइयों, सौर ऊर्जा परियोजनाओं या सौर ऊर्जा पार्कों की स्थापना के लिए 100 प्रतिशत स्टांप शुल्क छूट को भी अधिसूचित किया है।

शिखर सम्मेलन यहां 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी 25 सेक्टरों से संबंधित नीतियों को अधिसूचित किया गया है और अगस्त 2023 में प्रस्तावित ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।

14 से 24 कैरेट सोने का ताजा भाव देखिए यहाँ, चांदी में दिखा 929 रुपये का उछाल

वैसाखी के मौके पर अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। वैसाखी के मौके पर सोना अबतक के अपने सबसे हाई रेट पर बिक रहा है।

हालांकि आज अंबेडकर जयंती के मौके पर सर्राफा बाजार में छुट्टी है और ट्रेडिंग नहीं हो रही है। लिहाजा सोना और चांदी गुरुवार के रेट पर ही बिक रहा है। गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 223 रुपये उछलकर होकर 60613 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को चांदी 929 रुपये की उछाल के साथ 75869 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हुई। पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 524 रुपये की तेजी के साथ 74940 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। एमसीएक्स पर सोना 283 रुपये की दर से महंगा 60,911 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 387 रुपये की उछाल के साथ 76,300 रुपये के स्तर पर बंद हुई।

Maruti Fronx में मौजूद ये ख़ास फीचर्स उसे बनाते हैं बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति की ओर से जल्द ही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं एसयूवी में ऐसे कौन से पांच फीचर्स हैं जो नहीं मिलते हैं।

मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स एसयूवी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसमें कई फीचर्स को ऑफर किया गया है। लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जिन्हें इस एसयूवी में ऑफर नहीं किया जाता।

कई मॉर्डन कारों और एसयूवी में इस फीचर को कंपनियां ऑफर करती हैं।  मारुति की फ्रॉन्क्स में टीपीएमएस फीचर को नहीं दिया जाता। इस सेगमेंट की कई एसूयवी में कंपनियां टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर को देती हैं। इस फीचर के जरिए वाहन चलाते समय टायर में प्रैशर की जानकारी मिलने के कारण हादसे से बचा जा सकता है।

GUJCET 2023: इस वेबसाइट की मदद से आप भी डाउनलोड कर सकते हैं आंसर-की

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 अप्रैल, 2023 को गुजरात GUJCET 2023 आंसर-की जारी की है।जो उम्मीदवार गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या GUJCET 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे GSEB की आधिकारिक साइट gseb.org के माध्यम से प्रोविशनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

  • GSEB की आधिकारिक साइट gseb.org पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध गुजरात जीयूजेसीईटी 2023 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपने उत्तरों की चेक कर सकते हैं।
  • पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जीएसईबी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2023, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारती 2023 अपरेंटिस एक्ट, 1961 के तहत और बैंक की अप्रेंटिसशिप नीति के अनुसार अपरेंटिस की 5000 एंगेजमेंट के लिए

कुल: 5000 सीटें

पद का नाम: अपरेंटिस

शैक्षिक योग्यता: किसी भी विषय में डिग्री।

आयु आवश्यकता:31 जुलाई 2023 को 20 से 28 वर्ष [SC/ST: 05 वर्ष की छूट, OBC: 03 वर्ष की छूट

नौकरी करने का स्थान:पूरे भारत में

शुल्क: सामान्य/ओबीसी: ₹800/- + जीएसटी [एससी/एसटी/महिला: ₹600/- + जीएसटी, पीडब्ल्यूडी: ₹400/- + जीएसटी

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 अप्रैल 2023

अपनी BFF के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आई मौनी रॉय, शेयर की ये ख़ास तस्वीर

पिछले महीने यूएस में हुए ‘द एंटरटेनर्स टूर’ के दौरान अक्षय कुमार, दिशा पटानी, मौनी रॉय, नोरा फतेही जैसे स्टार्स साथ में दर्शकों का मनोरंजन दिखे थे।

 मौनी रॉय और दिशा पटानी के बीच काफी बेहतरीन बॉण्ड देखा गया, जिसकी झलक टूर के बाद जारी है। मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें अपनी BFF के साथ देखा जा सकता है।

‘द एंटरटेनर्स टूर’ से तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी ने लिखा, But all the best moments become memories.. All love err’ything.. इन तस्वीरों की सीरीज में दिशा पटानी और अक्षय कुमार को भी देखा जा सकता है।

दिशा पटानी और मौनी रॉय ने ना केवल एक साथ परफॉर्म किया बल्कि सनसेट को भी एन्जॉय किया और एक दूसरे की कंपनी में पढ़ने में भी समय बिताया।

सुपरस्टार अक्षय कुमार और सोनम बाजवा को भी मौनी ने मेंशन किया है। मौनी के पोस्ट पर दिशा पटानी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मिस ऑवर टाइम एंड यू।’ उनके अलावा, टेलीविजन अभिनेता करण टैकर भी तस्वीरों से इंप्रेस्ड दिखे। जियो स्टूडियो के इवेंट भी मौनी रॉय और दिशा पटानी को साथ साथ देखा गया था।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को आज हुआ पूरा एक साल एक्टर ने कहा-“नहीं हूँ अच्छा पति”

एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को आज पूरा 1 साल हो गया है। फैंस कपल को उनकी शादी की पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं दे रहे हैं। रणबीर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं।  रणबीर ने आलिया के साथ अपनी शादी को लेकर बात की है।

रणबीर कपूर ने कहा- वह महसूस करते हैं कि वह बेहतर कर रहे हैं, जीवन ऐसा है कि यह कभी भी परफेक्ट नहीं होने वाला है। उन्हें नहीं लगता कि वह एक ग्रेट बेटे, एक ग्रेट पति या एक भाई हैं, लेकिन उनका मानना है कि उनके पास बेहतर बनने की इच्छा है और ये बात वह जानते हैं ये और भी अच्छा है। रणबीर खुद को एक बेहतर पति बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को अपने मुंबई के घर वास्तु में एक प्राइवेट वेडिंग की थी। शादी के एक महीने बाद ही आलिया और रणबीर ने अपने माचा-पिता बनने की खबर शेयर कर दी थी। अब ये दोनों एक बेटी के पैरेंट्स हैं।

मलाइका नहीं थी ‘छैंया छैंया’ गाने की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को मेकर्स ने किया था फाइनल

साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान  की फिल्म ‘दिल से’  ने लोगों को दीवाना बना दिया था. मनीषा कोइराला स्टारर इस फिल्म के लिए मनीषा पहली पसंद नहीं थीं.

 मनीषा की तो किस्मत ही चमक उठी थी. लेकिन मनीषा फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. इससे पहले जिस एक्ट्रेस को कास्ट करने का मन बनाया गया था वह आज भी बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.

मणि रत्नम की फिल्म ‘दिल से’ मनीषा के करियर की यादगार फिल्मों में से एक है तो वहीं प्रीति जिंटा ने इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दोनों के लिए ही ये फिल्म कारगर साबित हुई थी. मलाइका अरोड़ा के लिए भी ये फिल्म काफी लकी साबित हुई थी. मलाइका के सॉन्ग ‘छैंया छैंया’ ने तो इतिहास रच दिया था.

मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल से’ में मेकर्स पहले काजोल को लेना चाहते थे. क्योंकि इससे पहले ही काजोल और शाहरुख की जोड़ी काफी पॉपुलर हो चुकी थीं. जिस वजह से काजोल को फिल्म के लिए चुना गया था. काजोल उस वक्त अपनी और फिल्मों में बिजी थीं और इसी के चलते उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. बाद में ये फिल्म मनीषा को ऑफर हुई थी.

पैपराजी की इस हरकत से आया Nysa Devgn को आया गुस्सा, सबके सामने सुनाई खरी खोटी

बॉलीवुड का स्टार कपल अजय देवगन और काजोल दोनों ही काफी मशहूर हैं. काजोल भी अपने एक्टिंग पैशन को लगातार फॉलो कर रही हैं. स्टार पैरेंट्स के बेटी नीसा देवगन भी किसी स्टार से कम नहीं है.

काजोल की लाडली के फैंस बेसब्री से उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैंअभी नीसा को इतनी जल्दी एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा नहीं बनना है. नीसा अपनी विजी जिंदगी को काफी इंजॉय करती है

सोशल मीडिया पर नीसा देवगन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नीसा अपने दोस्तों के साथ कार की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. जहां पैपराजी उन्हें न्यासा-न्यासा कहकर पुकारना शुरू कर देते हैं

पहले तो नीसा चुपचाप सुनकर कार में बैठ जाती हैं. लेकिन कार का दरवाजा बंद करने से पहले वो पैपराजी से कहती हैं कि मेरा नाम नीसा है. ये सुनने के बाद फॉटोग्राफर उनका सही नाम बार-बार पुकारने लगते हैं.

बिहू को बिहार का त्योहार बताकर बुरा फंसी हेमा मालिनी, यूज़र्स ने जमकर किया ट्रोल

मुंबई मेट्रो में सफर करने को लेकर हेमा मालिनी खूब चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी की तारीफों के खूब पुल बांधे। आज अचानक हर कोई उन्हीं हेमा मालिनी को ट्रोल करता नजर आ रहा है।हेमा मालिनी का एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने बिहू को बिहार का त्योहार बता दिया।

बिहू असम में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। असम में ‘बोहाग बिहू’ नव वर्ष के आगमन का प्रतीक है। फसल पककर तैयार होने के जश्न से जुड़ा यह त्योहार असम में खूब धूमधाम से मनाया जाता है।

हेमा मालिनी ने बधाई देने के लिए किए ट्वीट में इसे गलती से इसे बिहार का त्योहार बता दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। इसके बाद हेमामालिनी ने एक और ट्वीट किया और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।