Saturday , October 26 2024

Editor

गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग लगभग 16 बीघा गेंहू की फसल जली

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव परवाह में स्थित कृषी विज्ञान केंद्र के पास पर आग लगने से करीब 12 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पाता प्लांट व गेल से फायर बिग्रेड गाड़ी आने के बाद आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया जा सका। गुरुवार की दोपहर में थाना क्षेत्र के परवाह गांव में स्थित कृषी विज्ञान केंद्र के पास में दिनेश, राजेन्द्र, ओम प्रकाश, जय प्रकाश व ब्रज मोहन के खेत में अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आ लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर आस-पास के खेतों से किसान, गांव से ग्रामीण पहुंचे और आगजनी पर काबू पाने का प्रयास किया। इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई साथ ही गेल पाता प्लांट को भी दीगई। गेल पाता प्लांट से फायर बिग्रेड गाड़ी आने के बाद किसानो की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। पीडित किसानो ने बताया कि लगभग 16 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से जल गई। ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन से उचित मुआवजा को दिए जाने की मांग की है, ताकि जो आग लगने से गेहूं की फसल जलने से हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सकें। मौके पर पहुचे लेखपाल अमरीश यादव ने जांच कर शाशन को मुआवजा के लिए कागजी कार्यवाही की है।

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूंद,औरैया। नगर के मोहल्ला मोतीपुर में स्थित छोटी माता मंदिर में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

कलश यात्रा छोटी माता मंदिर परिसर से शुरू हुई और अछल्दा चौराह, बाबा के पुरवा में स्थित अस्थल मन्दिर, राम जानकी मंदिर, ख्यालीदास समाधी, महावीर धाम चमनगंज तिराह से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। सीर पर पोथी रखकर परीक्षत श्रीमती गौरी गुप्ता पत्नी धर्मेंद्र गुप्ता चल रहे थे, यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित सत्त किशोर पांडेय ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भागवत प्रेमी भक्त मौजूद रहे।

संदीग्ध अवस्था मे मिली किशोरी 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

अजीतमल,औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आजाद नगर में रहने वाली एक किशोरी को गुरुवार को गंभीर हालत में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में ले गये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही किशोरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया औरैया कोतवाली क्षेत्र के सलैया बखरिया गांव निवासी नीरज पाठक अपनी पत्नी नीरू व 16 वर्षीय पुत्री श्रष्टि व 11 वर्षीय पुत्र के साथ अजीतमल कस्बा के मोहल्ला आजाद नगर में रह रहे हैं। श्रष्टि अजीतमल कस्बा स्थित स्थित जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में छात्रा थी। गुरुवार की दोपहर को सभी लोग खाना खाकर आराम करने लगे। कुछ देर में दूसरे कमरे से हिचकी जैसी आवाज सुनकर स्वजन कमरे में गए। जहा श्रष्टि अचेतावस्था में जमीन पर पड़ी थी। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी से डॉक्टरों ने संदिग्ध मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को भेजी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को रौदा,मौत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

अजीतमल,औरैया। जिले के अजीतमल में गुरुवार की दोपहर नेशनल हाईवे पर अनंत राम ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया।जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन सीएचसी अजीतमल पहुंचे। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर हुसालराय निवासी किशन गुरुवार को अपनी पत्नी पुष्पा को साथ लेकर दवा दिलाने इटावा जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम ओवर ब्रिज के पास पहुंचे थे। तभी पीछे आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अजीतमल कोतवाली ले आई। जेब मे मिले आधार कार्ड से दोनों की शिनाख्त हुई। परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचे। एक साथ दो शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 सुघरसिंह पीजी कालेज के डी.एल.एंड  परीक्षाफल में ‘सलोनी’ ने किया टॉप

फोटो: उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के साथ प्रबंध निर्देशक अनुज मोंटी यादव और निदेशक डॉक्टर संदीप पांडे
_________

जसवंतनगर (इटावा)।चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी पीजी कॉलेज, जसवंत नगर के डी.एल.एड द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फल अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट के अनुसार ही इस बार उत्कृष्ट रहा।     कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने  बताया है कि कॉलेज के डी.एल.एड के परीक्षाफल में सलौनी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में टॉप स्थान प्राप्त किया है ।इनके अलावा अभिषेक 91.62 प्रतिशत, खुशी 91.05 प्रतिशत ,अनीश  सिद्दीकी 91 प्रतिशत, खेमश्री 90.62 प्रतिशत आदि के परीक्षाफल में 90% से ऊपर अंकाई हैं।

 परीक्षा फल आने के मौके पर  सभी डी एल एंड प्रशिक्षुओं को माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर बधाई दी गयी।
 ।कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बच्चों की इस उपलब्धि और उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए प्रशिक्षुओं के साथ साथ समस्त स्टाफ को भी बधाई दी। कोर्स के शिक्षक गणों को जिनके बताए रास्ते पर चलकर प्रशिक्षुओं ने ऐसा परीक्षाफल दिया, उन्हें भी विशेष तौर से प्रबंध निदेशक ने बधाई दी।
    कॉलेज के लगभग 80 प्रतिशत बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।                   इस मौके पर प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार,अशांक यादव, विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, अटल बिहारी, ऋषिपाल , प्रभा शर्मा , राघव चौधरी उपस्तिथ रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
______

Read More »

पालिका चुनाव को लेकर डीएम और एसएसपी ने चैक की मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं

 

फ़ोटो: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निर्देशन देते जिलाधिकारी अवनीशराय
      
जसवंतनगर(इटावा)।निकाय चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मूड में आ गया है, साथ ही जोर शोर से तैयारियों में जुट गया है। कहीं भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहता।
      इसी को लेकर जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को नगर के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
    यहां जसवंत नगर नगर पालिका के चुनाव में 10 मतदान केंद्रों के कुल मिलाकर 34 बूथों पर 2,7833 मतदाता मतदान करेंगे ।
 दोनो अफसरों ने मतदान केंद्रों की साफ सफाई ,पेयजल, प्रकाश, आवागमन और सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
    धूप और गर्मी  की परवाह किए बगैर ये अधिकारी नगर के मतदेय स्थलों हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,मिडिल स्कूल,कॉम्पेजिट विद्यालय,सिसहाट,आदि स्थानों पर पहुचे और उनकी व्यवस्थाओं को लेकर वहां मौजूद बीएलओ से पॉइंट टु पॉइंट पूछताछ की।
  हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज मतदेय स्थल के बूथों की अभी से बढ़िया साफ सफाई  देख काफी प्रभावित हुए। वहां मौजूद  कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह को निर्देश दिए कि बोथों के कमरों की बड़ी खिड़कियों में जाली का प्रबंध कराया जाए। इसके अलावा यदि किसी व्यवस्था के लिए  कोई आवश्यकता हो,तो उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल किशोर को सूचित करें।वह वरीयता से समस्या का निस्तारण कराएंगे ।
    मतदेय स्थलों के  निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी कौशल कुमार,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, तहसीलदार प्रभात राय,थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश कुमार  सोलंकी भी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

IAS अफसर की गाड़ी से टकराकर हुई थी पत्रकार की मौत, अब केरल हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को सत्र अदालत के एक फैसले को खारिज किया है। सत्र अदालत ने आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन के खिलाफ लगे गैर इरादतन हत्या को खारिज कर दिया था। आईएएस पर आरोप था कि वह तेज रफ्तार में कार चला रहे थे, जिससे पेशे से पत्रकार बशीर की मौत हो गई थी।

 हाईकोर्ट का कहना है कि हादसे के दौरान आईएएस तेज रफ्तार कार चला रहे थे। मामले में अधिकारी ने सबूत मिटाने की कोशिश भी की थी। कोर्ट ने मामले में फिरोज को भी आरोपी माना है। फिरोज पर आरोप था कि उसने आईएएस को तेज गाड़ी चलाने के लिए उकसाया था। सत्र अदालत ने पिछले साल अक्टूबर में वेंकटरमन के खिलाफ धारा 304 का आरोप तो हटा दिया था।

2019 में आईएएस एक पार्टी में शामिल होकर नशे में कार चलाकर घर जा रहा था। साथ में बैठा फिरोज उसे गाड़ी तेज चलाने के लिए उकसा रहा था। इसी दौरान बाइक से जा रहे पत्रकार बशीर को टक्कर मार दी। बशीर की मौके पर मौत हो गई। आईएएस ने दुर्घटना के नौ घंटे बाद जांच के लिए पुलिस को खून का सैंपल दिया।

आदित्य ठाकरे ने कहा-“एकनाथ शिंदे ने रोते हुए कहा था कि अगर वह भाजपा में नहीं जाते हैं…”

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया है। नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने से पहले उनके आवास पर आए थे और रोते हुए कहा था कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नहीं जाते हैं तो उन्हें एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक संतोष बांगर ने ठाकरे के दावे का खंडन किया और कहा कि भाजपा से कोई खतरा नहीं था। बांगर ने कहा कि ठाकरे परिवार के खिलाफ विद्रोह का कारण उनका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ गठबंधन था।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने बुधवार को विशाखापत्तनम में एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि 40 विधायकों ने अपनी सीट और “पैसों” के लिए शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह किया था।

क्रय विक्रय जसवंतनगर पर सपा का कब्जा, “डॉ भुवनेश यादव” दोबारा  बने निर्विरोध सभापति 

फोटो:- सभापति चुने गए डॉक्टर भुवनेश यादव को प्रमाण पत्र देते निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी तथा फूलों से ला दिए गए डॉ
______
जसवंतनगर(इटावा)।सहकारी क्रय विक्रय समिति जसवंतनगर की प्रबंध समित पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी समर्थकों का कब्जा हो गया। संचालकों के चुनाव में सभी सपा समर्थक सदस्य न केवल निर्विरोध निर्वाचित हुए,बल्कि सभापति(अध्यक्ष) के रूप में डॉक्टर भुवनेश यादव तथा उप सभापति(उपाध्यक्ष) बारेलाल वघेल को भी निर्विरोध चुन लिया गया।
    डॉक्टर भुवनेश यादव ,जो कि पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे बृजेश यादव के पुत्र और अनुज मोंटी यादव के भाई हैं ,पिछले बार भी इस समिति के निर्विरोध सभापति बने थे।
    यहां11सदस्यों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ था।निर्वाचन अधिकारी देवानंद लाल ने उनके नामांकन की जांच पड़ताल के बाद आज ही सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया था।
       निर्वाचनअधिकारी ने बताया कि ग्राम धनुवा से रघुवीर सिंह, ग्राम डुढ़पूरा से रणवीर सिंह, जसवंतनागर से ग्राम जगोरा के डॉक्टर भुवनेश यादव तथा बलरई से जुगौरा के ही अनुज मोंटी यादव, ग्राम जसोहन से सरला देवी, ग्राम कोरारी खेडा से छोटे लाल, ग्राम भारद्वाज पुरा से बारे लाल, नगला सेवाराम से मंजू देवी, भाऊपुरा सैफई से कुशमा देवी, नगला अर्जुन से गोविंद सिंह, सैफई से इंद्रजीत निर्विरोध निर्वाचित चुने गए। बताया गया कि एक नामित सदस्य महेश गुप्ता भी इस समिति के सदस्य बने हैं।
      इसके बाद सभापति और उपसभापति का चुनाव इन्ही सदस्यों ने किया और सर्वसम्मति से डॉक्टर भुवनेश यादव को सभापति तथा बारेलाल को उपसभापति निर्विरोध चुना।
   जसवंतनगर क्रय विक्रय सहकारी लिमिटेड के संचालक मंडल के चुनाव की कार्यवाही को लेकर गुरुवार सवेरे से ही उत्साह था, क्योंकि सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। समाजवादी पार्टी के समर्थक और नेता प्रवृति पर पहुंच गए थे।
    इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ड़ा. बृजेश चंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, विनोद यादव, शिवप्रकाश डीलर, राजीव यादव, अरविंद यादव ,अशोक यादव, ऋषिकांत चौबे सहित कई सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों खासतौर से युवा सभापति डॉ भुवनेश यादव को फूल मालाओं से लाद दिया।
*वेदव्रत गुप्ता
______

20 अप्रैल को राहुल गांधी की सजा पर दाखिल की गई याचिका पर सूरत कोर्ट इस दिन करेगा सुनवाई

मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सूरत की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट 20 अप्रैल को अपना फैसला सुना सकता है।

राहुल गांधी ने अपनी सजा पर रोक की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका लगाई है। पहले सूरत की एक सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील आरएस चीमा ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड से रिकॉर्ड मतों से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे और दोष सिद्ध होने के बाद उनकी संसद सदस्यता का जाना बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने मुवक्किल राहुल गांधी की ओर से कहा कि मेरा भाषण मानहानि करने वाला नहीं था, लेकिन उसे परिपेक्ष्य से अलग रखकर मानहानिकारक बनाया गया।

चीमा ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में भाषण दिया था, जिसे लेकर उन पर मानहानि का मामला दर्ज कराया गया और मामला दर्ज कराने वाले पूर्णेश मोदी को सोशल मीडिया के जरिए मिले एक मैसेज से इसकी जानकारी हुई थी। चीमा ने कहा कि अगर कोई कहता है कि पंजाबी झगड़ालू होते हैं और गालियां देते हैं।