Saturday , October 26 2024

Editor

कारागृह में मोबाइल व प्रतिबंधित वस्तुएं पहुंचाने में जेल स्टाफ के अलावा ये लोग जिम्मेदार

देश के विभिन्न हिस्सों की जेलों में बंद गैंगस्टर, माफिया और दूसरे आपराधिक तत्वों के कौन हैं सबसे बड़े मददगार? किसके दम पर चलती है जेलों में बंद ‘अतीक’ जैसे लोगों की माफियागिरी?

 असद का सहयोगी, गुलाम भी झांसी में हुए एनकाउंटर में मारा गया। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक को जब पेशी के लिए प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में लाया जाता है, तो उसने पुलिस के घेरे में कहा, मैंने वहां (जेल के अंदर) से किसी को फोन नहीं किया। जेल में तो जैमर लगाए गए हैं।

इससे पहले भी अतीक को लेकर ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि जेल से ही उसकी माफियागिरी चलती रही है। जेल में बैठकर रंगदारी वसूलना या किसी को रास्ते से हटाना, ऐसे मामले अनेक राज्यों की जेलों में देखने को मिले हैं।

जेल से ही वह अपने गुर्गों को दिशा-निर्देश देता था। लोगों को धमकाने या रंगदारी वसूलने जैसी बातें फोन पर ही होती थीं। उसके ख़िलाफ गवाहों को दबाने या धमकी देकर डराने जैसे कई मामले सामने आए थे। जेल में बैठकर शूटरों को टॉस्क दिया जाता रहा है।

16 अप्रैल से उत्तराखंड के वाइब्रेंट गांवों का दौरा करेंगे पीयूष गोयल, पिथौरागढ़ के गूंजी गांव में करेंगे रात्रि प्रवास

केंद्र सरकार के मंत्रियों का उत्तराखंड के वाइब्रेंट गांवों का दौरा करने का सिलसिला जारी है। अब केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 अप्रैल को सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गूंजी गांव में रात्रि प्रवास करेंगे।

इस दौरान वह केंद्र सरकार की संचालित विकास की योजनाओं की जानकारी लेंगे एवं स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं का सर्वेक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव का ही परिणाम है कि एक के बाद एक केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं की प्रगति देखने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं।  कैलाश मानसरोवर की यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के अपने वादे को पूरा किया।

जसवंतनगर में 24 घंटे प्रवास के बाद पुष्पदंत सागर फिरोजाबाद की ओर रवाना

 

फोटो: पुष्प दंत सागर महाराज जसवंत नगर से बिहार करते वक्त आशीर्वाद की मुद्रा में
_____
जसवंतनगर(इटावा)। सन 1994 के बाद जसवंतनगर की धरती पर पधारे आचार्य 108 पुष्पदंत सागर महाराज गुरुवार तड़के 5 बजे नगर से सिरसागंज की ओर विहार कर गए। इस मौके पर मौजूद जैन श्रद्धालुओं ने उन्हें भरे मन से जय-जय कार के बीच विदाई दी।

   विहार शुरू करने से पूर्व महाराज ने पूरे जसवंतनगर को कल्याणकारी प्रगति का आशीर्वाद दिया।

   वह बुधवार सुबह  इटावा से जसवंतनगर आए थे करीब 24 घंटे ही वह जसवंतनगर में रहे। पूरे दिन नगर के जैन और अजैन श्रद्धालुओं को दर्शन देते अपने प्रवचनों से संतृप्त कियाथा। शाम को वह लुदपुरा मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे थे तथा मंदिर जी में विराजित सभी मूर्तियों का बारी बारी से दर्शन करते हुए मान स्तंभ का भी दर्शन किया था।वहां उनकी अगवानी जैन समाज के अध्यक्ष देवेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन उर्फ वीरू दादा, विनोद जैन उर्फ  निक्का जैन, प्रवीण जैन उर्फ पिंटू जैन, बल्ले जैन, अक्षत जैन, अंजलि जैन ,सत्य प्रकाश जैन, विजय कुमार जैन आदि ने किया था।

   आज सवेरे महाराज जी जब जैन भवन से बिहार करने के लिए तैयार थे तो उन्हें विदा करने बड़ी संख्या में जैन अनुयाई दिन में महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल थे पहुंच गए थे और महाराज जी को सभी ने उनके साथ बिहार करते हुए कुर्सेला गांव तक विदा किया
पुष्पदंत सागर महाराज के साथ चल रहे उनके संग पति भिंड निवासी सुभाष चंद्र जैन ने बताया कि महाराज 14 अप्रैल को फिरोजाबाद पहुंचेंगे और उसके बाद वहां से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होंगे।
 महाराज जी के विहार के दौरान
समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, चेतन जैन,विनोद जैन,अतुल बजाज ,आशीष जैन,रोहित जैन,विवेक जैन, रवि जैन,विमल जैन,अंकित जैन,राजकुमार जैन आराध्य जैन,एकांश जैन,अनुपम जैन,विनीत जैन, नितिन जैन, मोहित जैन, अनुभव जैन ,संजय जैन ,प्रखर जैन मनोज जैन , सुनील जैन, प्रदीप जैन तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। पुष्पदंत सागर महाराज के जसवंतनगर प्रवास के दौरान सोसल और  प्रिंट मीडिया द्वारा शानदार कवरेज करने तथा सहयोग देने के लिए जैन समाज के मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
*वेदव्रत गुप्ता

इमरान खान का निकाह कराने वाले मुफ्ती सईद ने किया खुलासा, बुशरा बीबी के साथ निकाह को बताया अवैध

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी का निकाह कराने वाले मुफ्ती सईद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुफ्ती ने इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ अवैध विवाह के एक मामले में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश नसर मिनुल्ला के समक्ष गवाही दी।

मुफ्ती सईद ने अदालत में कहा कि इमरान ने 1 जनवरी, 2018 को उनसे फोन पर संपर्क किया और बुशरा बीबी के साथ निकाह करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनके इमरान के साथ अच्छे संबंध हैं क्योंकि वह उनकी कोर कमेटी के सदस्य हैं।

मुफ्ती सईद के मुताबिक बुशरा बीबी के साथ एक महिला भी थी उसके पूछने पर महिला ने जवाब दिया कि निकाह की शरीयत की सभी शर्तें पूरी हो गई हैं। मुफ्ती ने अदालत को बताया कि उसने महिला के आश्वासन पर एक जनवरी 2018 को निकाह कराया गया।

इमरान ने उनसे कहा कि एक भविष्यवाणी के अनुसार, अगर वह 1 जनवरी को बुशरा बीबी से शादी कर लेते हैं, तो वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे। मुफ्ती सईद ने आगे बताया कि इमरान ने खुद उन्हें बताया कि उनका निकाह अवैध था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा-“दशकों से भारत के खिलाफ सीमा पार से…”

युगांडा में बुधवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि दशकों से भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवाद को अंजाम दे रही ताकतें अब जान गई हैं कि यह एक ‘नया भारत’ है जो उन्हें जवाब देगा।

भारतीय समुदाय के समक्ष जयशंकर ने देश के एक नए भारत में तब्दील होने का उल्लेख किया। अपनी सीमाओं पर भारत द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों के बारे में जयशंकर ने कहा, ”आज, लोग एक नया भारत देख रहे हैं जो सामना करने को इच्छुक है भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटेगा।

विदेश मंत्री ने कहा, ”भारत के खिलाफ दशकों से सीमा पार से आतंकवाद में संलिप्त ताकतें, जिन्हें भारत ने सहन किया है, अब जान चुकी हैं कि यह एक नया भारत है और यह भारत उन्हें जवाब देगा।” उन्होंने चीन से लगी सीमा पर मौजूद चुनौतियों के बारे में भी बात की। जयशंकर ने कहा, ”पिछले तीन वर्षों से, समझौतों का उल्लंघन करते हुए, चीनियों ने बड़ी संख्या में सैनिक जमा किये हैं।” उन्होंने कहा कि स्थिति अतीत से बिल्कुल अलग है क्योंकि भारतीय सैनिकों को अब ‘पूरा समर्थन’ प्राप्त है और उनके पास सही उपकरण तथा बुनियादी ढांचा है।

डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज के विद्यार्थीयों ने याद किये जलियांवाले बाग के शहीदों को

इटावा, आज दिनांक 13 अप्रेल 2023। जनपद इटावा के प्रतिष्ठत विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में जलियंा वाले बाग की दुखद घटना की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। आज ही के दिन सन् 1919 में जब जलियांवाला बाग में एक शांतीपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ने अंधाधुध गोलिया बरसाई थीं। आज विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने जलीयांवाला बाग में शहीद हुये लोगों को श्रद्धांजली दी।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामनरेश माधव ने शहीद हुये लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होने छात्र/छात्राआंे को जलीयांवाले बाग से जुडी कई महत्वपूर्ण बांते भी बताई। उन्होने कही की ब्रीटिस प्रशासन की इस अमानवीय कृत का सारी दुनिया ने कड़ा विरोध जताया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने सभी छात्र/छात्राओं को बताया की आजादी से पहले का जीवन सभी भारतीयों के लिए बहुत ही कष्टपूर्ण था। इस जलीयांवाला बाग जैसी घटनाएंे हमारे पूर्वजों की बहादुरी की महान गाथा बयान करती है। हमारे पूर्वज बहुत ही बहादुर थे। हम सबको उनकी बहादुरी से सीखना चाहिये।

कार्यक्रम में विद्यालय के निम्न शिक्षक/शिक्षिकायें भी उपस्थित रहे- श्री जयवीर, श्री श्रवन, श्री राधवेन्द्र, श्री बृजेन्द्र, श्रीमती रेखा,श्रीमती दीपाली, श्री रवीन्द्र, श्री शैलेन्द्र, श्री विपिन, श्री अशोक, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, श्री गणेश,, श्रीमती प्रियंका, श्री पवन, श्री अशोक श्रीमती सोनिया, श्रीमती रानी आदि।

हेमा मालिनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया मेट्रो एक्सपीरियंस, बताई मेट्रो से ट्रेवल करने की वजह

ढ़ते ट्रैफिक से बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी इतनी परेशान हुई कि मेट्रो से सफर करने का मन बना लिया। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की। हेमा ने कैप्शन में अपने मेट्रो एक्सपीरियंस को साझा किया।

हेमा मालिनी ने लिखा- मैं आपसे अपने सबसे यूनिक एवं बेहद मजेदार अनुभव को साझा कर रही हूं। ‘मुझे कार से दहिसार जाने में 2 घंटे लगते थे। बहुत थक जाती थी। शाम को मैंने डिसाइड किया कि मैं मेट्रो से ट्राय करूंगी। और क्या बताऊं! कितना अच्छा लगा।’ ‘ये सच है कि कंस्ट्रक्शन के समय हमें जाम में फंसे रहना पड़ता था।साफ सुथरी मेट्रो, तेज, और मैं आधे घंटे में जुहू पहुंच गई।’

हेमा ने आगे लिखा- मैंने डीएन नगर से जुहू के लिए ऑटो किया और अपने घर गई। वहां उपस्थित सिक्योरिटी मुझे घूरती ही रह गई। उन्हे भरोसा नहीं हो रहा था। हेमा को मेट्रो से सफर करते देख प्रशंसकों को भी भरोसा नहीं हुआ। लोग कमेंट कर हेमा मालिनी के सिंपल लुक की भी प्रशंसा कर रहे हैं।

जियो स्टूडियो की इस फिल्म में नजर आएँगे Kartik Aaryan और Shraddha Kapoor, बड़ा प्रोजेक्ट लगा हाथ

जियो स्टूडियो ने  आगामी 100 फिल्में और वेब सीरीज का धमाकेदार ऐलान किया है। इनमें शाहरुख खान की डंकी, शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, श्रद्धा कपूर की स्त्री 2, वरुण धवन की भेड़िया समेत तमाम प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

 निर्माता दिनेश विजन की ‘भूल चूक माफ’। कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदारों में होंगे। वहीं, फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला है करण शर्मा ने, जिन्होंने इससे पहले ‘महारानी’ वेब सीरीज से खूब तारीफ पाई थी।

कार्तिक और श्रद्धा को फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में साथ देखा गया था। फिल्म में रणबीर- श्रद्धा मुख्य किरदारों में थे, वहीं कार्तिक ने कैमियो निभाया था। कोई शक नहीं कि कार्तिक और श्रद्धा की जोड़ी फैंस को काफी आकर्षित करेगी।

फिल्मों की बात करें तो फिलहाल कार्तिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग कर रहे हैं। कबीर खान के साथ अपनी अगली फिल्म शुरु करेंगे। वहीं, श्रद्धा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।

79 साल की आयु में रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर का हुआ निधन, लंबी बीमारी के बाद ली आखरी साँस

शहूर अभिनेत्री और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर (79) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पिछले एक साल से बीमार चल रहीं बावकर ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
उन्होंने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय की शिक्षा ली थी।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अभिनय की बारीकियां सीखने वालीं उत्तरा बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मीना गुर्जरी’ में मीना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका के अलावा विभिन्न लोकप्रिय नाटकों में यादगार किरदार निभाया था। 

गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ में अपने अभिनय के बाद उत्तरा बावकर सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया था। बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका निभाई थी। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं।