Saturday , October 26 2024

Editor

मालगाड़ी की चपेट में आने से मूकबधिर युवक की मौत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक खेतों पर गया हुआ था, ट्रेक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना क्षेत्र के गांव पुर्वा आशा निवासी 30 वर्षीय भोला पुत्र सियाराम बुधवार की दोपहर को खेतों पर गया हुआ था। तभी दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित गांव चड़रौआ के समीप डीएफसी अप लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृत्यु की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक लड़की कल्पना जिसकी उम्र 14 वर्ष व पुत्र बड़े 4 वर्ष व छोटे डेढ़ वर्ष है। मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

महज कागजों पर चल रहा गोवंश संरक्षण का काम,खेत से सड़कों तक अन्ना मवेशियों का लगा डेरा

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। गोवंश संरक्षण के प्रति शासन की लाखों कोशिशों के बाद भी संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। शहर में घूमने वाले गोवंश भूसा और हरे चारे की जगह कूड़ा कचरा खाकर और गंदा पानी पीकर पेट भर रहे हैं। शासनादेश के अनुसार जिले में घूमने वाले गोवंशों को 31 मार्च तक गोशालाओं में संरक्षित किया जाना था। इसके बावजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इस आदेश पर कोई अमल नहीं किया। हालात यह हैं कि शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी निराश्रित गोवंशों के झुंड घूमते दिख रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंशों के झुंड खेतों और सड़क किनारे खड़ी घास-फूस खाकर अपनी भूखमिटा रहे हैं। जिले में करोड़ों की फसल अन्ना मवेशियों का निवाला बन गई। परेशान अन्नदाता ने हजारों बीघा खेत परती छोड़ रखे हैं।गंगाव यमुना कटरी के किसान अन्ना मवेशी से ज्यादा पीड़ित है। किसानों ने अरहर, मटर, सब्जी की फसले से तौबा कर ली है। शहर में गोवंशों का और भी बुरा हाल है। गोवंश के झुंड घरों और गली-मोहल्लों में पड़े कूड़े-कचरे को खाकर अपना पेट भर रहे है, जिससे गोवंश कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसितहो रहे हैं। इस और संबंधित विभागोंके अधिकारी तो दूर, प्रशासनिक अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है।जिले में एक लाख 62 हजार 813 गोवंशी होने का अनुमान है। 18 हजार 107 गोवंश सरंक्षित करने के दावे है। 1640 गोवंश सीएम सहभागिता देने की रिपोर्ट और 42 हजार गोवंशी लंपी टीकाकरण में मिल है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बोले विभाग के मुताबिक 99 फीसदी से ज्यादा मवेशी पकड़ कर गोशाला में संरक्षित कर दिए हैं। जिले में मात्र 1 फीसदी अन्ना को संरक्षित करना शेष है। जबकि इतनी अन्ना संख्या तो गांव के एक झुंड में देखने को मिल जाती है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों के लिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिला अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में आपकी महती भूमिका है इसके लिए आप लोग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश पुस्तिका का भली-भांति अध्ययन करके अपने कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी निर्वाचन कार्य के प्रारंभ से निर्वाचन की समाप्ति तक होती है इसलिए किसी भी प्रकार शिथिलता न बरतें। निर्वाचन को पूर्ण ईमानदारी के साथ संपन्न कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं राजस्व उप निर्वाचन अधिकारी एम. पी. सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश पुस्तिका में दिए गए प्रपत्रों एवं उनको विवरण के साथ भरने आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जो भी प्रारूप जिस कार्य हेतु निर्धारित है उसको भली-भांति सही और सुस्पष्ट भरा जाए, जिससे किसी प्रकार की कोई आपत्ति न करने पाये। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करने पर आप निष्पक्ष रहेंगे और कार्य में किसी प्रकार का कोई व्यवधान भी नहीं आएगा। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले संलग्नकों आदि के संबंध में अवगत कराया। नामांकन पत्र निर्धारित समय में जमा करने तथा उसके उपरांत उनकी जांच एवं नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी और कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई संका हो तो पुनः पूछ लें और उसके बाद भी प्राप्त पुस्तिका में भी देखें जिससे भूल का समाधान हो सके आप अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे सकें। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बागड़ धाम के मठाधीश का नगर आगमन पर भक्तों ने बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत कर शोभायात्रा निकाली

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

बिधूना,औरैया। गुरु गोरखनाथ जी की गद्दी नौलखा बाग गोरक्ष टीला ददरेवा बांगड धाम राजस्थान के मठाधीश एवं योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई बालयोगी महंत श्रीकृष्णनाथ जी महाराज के एक दशक बाद बुधवार को नगर आगमन पर उनके परम भक्त एवं सेवादार प्रमोद गुप्ता बर्तन वाले के नेतृत्व में महंत का जोरदार स्वागत किए जाने के साथ मठाधीश को रथ में सवार कर नगर की सड़कों पर बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बागड़ धाम के मठाधीश श्रीकृष्ण नाथ जी महाराज व उनके सहयोगी संजय कृष्ण द्विवेदी सुशील भगत राम अवतार बिरजू व मांडिया के बुधवार को बिधूना आगमन पर कस्बे के भरथना रोड डाक बंगले से सेवादार एवं कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आचार्य राकेश कुमार यादव शिवांशु गुप्ता अनमोल गुप्ता लक्ष्मीनारायण पोरवाल गुप्ता सोनू, संजीव कुमार उर्फ नच्चू गुप्ता जयशंकर पोरवाल भारत गुप्ता लालजी गुप्ता उज्जवल गुप्ता कृष्ण मुरारी पोरवाल सीताराम ,लालजी मिश्रा निहाल गुप्ता अले स्वर्णकार आदि कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा उन्हें रथ में सवार कर स्थानीय डाक बंगले से बैंड बाजों के साथ भगतसिंह चौराहा, फीडर रोड मेन रोड आदि सड़कों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के दौरान सड़कों के किनारे मठाधीश के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा पुष्प वर्षा कर और फूल मालाएं पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में कार्यक्रम स्थल प्रमोद गुप्ता के आवास पर सजाए गए दरबार में मठाधीश श्रीकृष्ण नाथ जी महाराज ने सदाचरण करने के साथ आध्यात्मिकता से जुड़ने और राष्ट्र की तरक्की एवं अमन-चैन बनाए रखने में सहयोग करने को संदेश दिया।इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के साथ गाय गंगा गीता की रक्षा संकल्प दिलाया। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में मठाधीश श्रीकृष्ण नाथ जी महाराज के नगर में प्रवेश के पूर्व सीमा पर फूल मालाएं पहनाकर उनकी आगवानी की गई।इस अवसर पर निर्मला सिंह चौहान,मंजू गुप्ता रविन्द्र चौहान, कृपाल शाक्य चंद्रभान वर्मा, ओमशंकर जादवां,कृष्णा देवी शिवांशु गुप्ता रोमी सविता, पुनीत कुमार, संजय कुमार द्विवेदी ,अजय गुप्ता ,कल्लू मुंशीलाल, पुत्तू लाल, ब्रह्म प्रकाश द्विवेदी गिरजा शंकर सीता शंकर आदि मौजूद रहे।

पुरवा फकीरे में बाबा ब्रहमदेव मन्दिर पर भक्तों का उमड़ा जन सेलाव लगा मेला

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

अछल्दा,औरैया। अछल्दा ब्लॉक के क्षेत्र के गांव पुरवा फकीरे के पर बम्वे के किनारे स्थित बाबा ब्रहमदेव मंदिर पर हर बर्ष तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। मंदिर के पुजारी कृष्णा नंद शास्त्री ने बताया हर बर्ष बाबा ब्रहमदेव मन्दिर पर वेशहाक माह के पंचमी छठ सतमी पर्व पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। उसके साथ रामलीला का भी कार्यक्रम किया जाता है।बाबा ब्रहमदेव मंदिर पर जो भी भक्त अपनी मनोकमिना मांगने आता है उसकी हर मनोकमिना पुर्ण होती है। बाबा के दरवार पर लगभग एक हजार से ज्यादा भक्त झण्डा घण्टा बैंड बाजो डीजे के साथ दरवार में दण्ड बत लगाकर बाबा के दरवार पर भक्त गढ़ झूमते नजर आये। इस मौक़े पर पुजारी रामवरन शिववीर यादव सुरेंद्र कुमार ऋषि यादव रजनीश कुमार विपुल कुमार शारुख भाई ब्रजेन्द्र यादव मन्दिर कमेटी सहित भक्त गढ़ मौजूद रहे।

चोरों ने जेवर सहित नगदी की पार, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव पीपरपुर में अज्ञात चोरों ने सीढ़ी के रास्ते घर मे घुसकर सेफ का ताला तोड़कर उसमे रखे जेवर सहित नगदी पार कर दी। सुबह शौच के लिए जागे गृह स्वामी के देखने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। थाना क्षेत्र के गांव पीपरपुर निवासी प्रवीन शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा मंगलवार की रात्रि को खाना खाकर अपने पत्नी व बच्चो के साथ मे बाहर वाले कमरे में सो गया। रात्रि में किसी समय चोरों ने दीवार पर सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गये और जीना के रास्ते घर मे घुसकर अंदर बने कमरा की कुंडी काट कर उसमे रखी सेफ को चाबी से खोल लिया और सेफ में रखे जेवर मंगल सूत्र, तोडिया, पायल, अंगूठी, हाफ पेटी, गुच्छा, चैन, हाय, बृज बाला सहित 40 हजार रुपए की नगदी चोरी करके भाग गये। बुधवार की सुबह शौच क्रिया के लिए जागे गृह स्वामी के देखने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीडित गृह स्वामी ने थाने में चोरी की घटना तहरीर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि जांच की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

फसलों के लिए रखें सावधानी नुकसान से होगी बचत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) ने बताया कि वर्तमान ग्रीष्म काल में खेत खलिहान में लगने वाली आग की घटनाओ को न्यून करने के उद्देश्य से आम जनमानस को विशेष सावधानियों का पालन करने की सलाह दी जाती है, जिससे उन्हे अग्निकांड जैसी आपदाओ में जनहानि, पशुहानि एवं फसल क्षति आदि का सामना न करना पडे। उन्होंने बताया कि खेतों मे लगे ट्रांसफार्मर से निकालने वाली चिंगारी के कारण खेतों में आग लगने की घटनाये प्रकाश में आती है। इसके दृष्टिगत किसानों को सलाह दी जाती है कि ट्रांसफार्मर के नीचे का खेत न्यूनतम 15×15 वर्ग फुट के अनुपात मे छोड़ दे, जिससे यदि चिंगारी निकलती है तो वह सम्पूर्ण खेत की फसल को प्रभावित न करें, खेतों के पास लगे हुए खंभों के ढीले एवं जर्जर तारों के आसपास फसल को न रखें ,कटी हुई फसल के गट्ठर को एक साथ न रखकर अलग अलग गट्ठर बनाकर रखें, जिससे संभवित आग लगने पर सम्पूर्ण फसल की क्षति न हो। खेतों मे फसल कटाई का कार्य करते हुए धूम्रपान का प्रयोग कतई न करे। घरों में मिट्टी के चूल्हों मे खाना बनाने के पश्चात आग पर पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझाना सुनिश्चित करें , किसी भी तरह की आग लगने पर हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना देते हुए प्रभावित क्षेत्र की सही लोकेशन अग्निशमन विभाग को देने का प्रयास करें जिससे कम समय में सहायता पहुचाई जा सके।

परिवहन विभाग की चेकिंग अभियान में ट्रक,बस का चालान

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने आज जिला में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस चेकिंग अभियान में विभिन्न स्थानों पर 15 से अधिक गाड़ियों का चालान व सीज किया गया। इस चेकिंग के दौरान करीब 30 छोटे वाहनों का चालान भी किया गया। क्योंकि कागज मांगने पर वाहन चालक कोई भी कागज पेश नहीं कर सके। इसलिए एआरटीओ रेहाना बानो ने दो बस गाड़ी को सीज कर दिया। बात करते हुए एआरटीओ रिहाना बानो ने बताया कुछ वाहन चालकों के कागज फिटनेस बीमा रोड टैक्स जमा ना होने के कारण चालान किया गया। शराब के नशे में धुत में तेजी से बाइक चला रहे थे। उनके भी चालान किया गया है। ।अन्य वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए बीमा, फिटनेस कराने के लिए कहा गया।परिवहन निगम प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने बताया।जिले में गाड़ियों के सघन चेकिंग अभियान मैं अलग-अलग जगह पर वाहनों की चेकिंग की गई। मुख्यालय के पास तीन ऑटो का चालान कर दिया गया। जो भी वाहन चालक अधूरे कागजात के साथ बहन चला रहे हैं वह अपने कागज पूरे करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

चेकिंग के दौरान एआरटीओ रेहाना बानो के साथ प्रमोद यादव प्रवर्तन सिपाही, ज्ञानेंद्र, अजय सिंह मौजूद थे।

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कोविड प्रोटोकाल कर करें पालन

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली,जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आमजन मानस से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के केस जब तब सामने आ रहें हैं। इससे प्रतीत होता है कि यह बीमारी अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, इसलिए कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खासी, बुखार से पीड़ित व्यक्ति मास्क आवश्य लगाएं साथ सोशल डिस्टेस्कि का पालन भी अवश्य किया जाए।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया है कि एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। जनपद में इस समय कोरोना के 16 सक्रिय मरीज है। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी है कि कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करें। खांसी, बुखार, जुकाम होने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। अलग कमरे में रहें और बच्चों व बुजुर्गों से दूरी बनाकर रखें। शरीर के तापमान और ऑक्सीजन स्तर की निगरानी रखें।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि घर से बेवजह बाहर न निकलें। भीड़ भाड़ वाली जगहों, बाजारों, मंडियों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें या साबुन और पानी से हाथ धोएं। हाथ मिलाने और गले मिलने से बचें। कोमॉर्बिड (किडनी, हृदय, लिवर, डायबिटीज, रक्तचाप, रक्त विकार से ग्रसित रोगी अपना विशेष ध्यान रखें। घर से बाहर निकलने से बचें। घर पर भी मास्क लगाकर रहें। रक्तचाप और डायबिटीज की नियमित जांच करते रहें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चेहरे को बार-बार न छुयें। छींकते और खाँसते समय टिश्यू पेपर या मुड़ी हुई कोहनी का प्रयोग करें। बच्चे को खांसी, जुकाम और बुखार होने पर विद्यालय ने भेजें। सामान्य स्थिति में बच्चे को मास्क लगाकर ही स्कूल भेजें। बाहर से वापिस घर आने पर जूते चप्पल घर के बाहर ही उतारें। सर्दी, जुकाम और फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और न ही गंदगी फैलाएं। साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन एवं योग करें। व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें।

नगला नरिया गांव में गंदगी का साम्राज्य, नालियां पड़ी है अवरुद्ध

फ़ोटो: नगला नरिया गांव की सड़कों पर जलभराव तथा फोटो अमलेश व मोहित
______
जसवंतनगर(इटावा)।: क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिस कारण गांव में  मच्छर पनप ही नहीं रहे हैं, बल्कि पूरे गांव में उनका साम्राज्य है।   बीमारियां फैलने की संभावना है। पूरे गांव में गंदगी व कीचड़ और  बंद पड़ी नालियों का पानी रोड पर बहने से लोगों को खासी परेशानी उठाना पड़ रही है।
       बताते हैं कि सफाई कर्मी सफाई के लिए गांव मेें नहीं आता। ग्राम प्रधान इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
शासन की प्राथमिकता है कि गांवों की गलियां पूरी तरह स्वच्छ रहें । इसी की प्राथमिकता के तहत गांवों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। तमाम शिकायतों के बाबजूद गांव में सफाई कर्मी काम नहीं कर रहा है। गंदगी में लोग जीवन यापन कर रहे हैं। गलियों में जलभराव की समस्या है। लोगों ने  बताया कि उन्होंने हर स्तर पर शिकायत की, लेकिन किसी ने भी समस्या से निजात नहीं दिलाई। इस कारण ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
 ग्रामीण अखिलेश यादव,विपिन चंद्र, मोहित यादव, हरिओम यादव,इलम सिंह,गंगा श्री, अशोक यादव,समोध यादव, आदि ग्रामीणों ने बताया है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, मगर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से हम सब ग्रामीणों को बहुत बड़ी दिक्तत का सामना करना पड़ रहा है ।
गांव के अमलेश यादव का कहना है गांव की गलियों में गंदगी फैली हुई है। जलभराव के कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की कि इस समस्या का जल्द ही निराकरण कराएं।ग्राम निवासी मोहित यादव उर्फ लालू  का कहना है गांव में घर के सामने गंदगी के चलते घर से निकलने को भी परेशान तथा बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें हो रही है। यह जलभराव की समस्या भीषण होती चली जा रही है।
बीडीओ जसवंतनगर मनु लाल यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है जल्द ही गांव पहुंचकर सचिव से मिलकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
फ़ोटो: नगला नरिया गांव की सड़कों पर जलभराव तथा फोटो अमलेश व मोहित