Saturday , October 26 2024

Editor

गुजरात टाइटंस की पंजाबी शेरों से होगी कड़ी टक्कर, जानिए इसकी हो सकती हैं जीत

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस रिंकू सिंह के आखिरी ओवर के तूफान से उबरकर गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

उस रोमांचक रात में जीटी के कई नायक थे, विजय शंकर और अफगानिस्तान के हैट्रिक खिलाड़ी राशिद खान शामिल थे, जिन्होंने अस्वस्थ हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम का नेतृत्व किया था लेकिन फिर मैदान पर रिंकू का तूफान आया और सबकुछ बदल गया।

गुजरात टाइटंस फिलहाल तीन मैचों में चार प्‍वॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। उनके पास अभी भी चार्ट में टॉप पर रहने का एक शानदार मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें सामूहिक रूप से पीबीकेएस के खिलाफ एक साथ आना होगा।

जीटी धवन की फॉर्म से सावधान रहेंगे और हार्दिक को भी अच्छी तरह पता होगा कि दिल्ली के इस अनुभवी क्रिकेटर को एक बार फिर खुद को साबित करने की कितनी इच्छा होगी।

ICC T20I Ranking का हुआ एलान, भारतीय टीम के बल्लेबाज ने हासिल किया पहला स्थान

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल  कर बुधवार को ताजा रैंकिंग का एलान करता है। इस बीच आज यानी 12 अप्रैल को ICC ने ताजा रैंकिग का एलान किया है। जिसमें कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है।

भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर बने हुए हैं। अब उनकी पहले नंबर के पोजीशन पर खतरा मंडरा रहा है।  पाकिस्तान टीम के टी20 सलामी बल्लेबाज बाबर आजम  और मोहम्मद रिजवान  पहले नंबर की कुर्सी पर पहुंचने में बहुत करीब हैं।

ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भारत की तरफ से नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। हालांकि, अगर बात करें टी20I में नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं।

गीता गोपीनाथ से आज निर्मला सीतारमण ने की मुलाकात, कर्ज और इकोनॉमी से जुड़े मसलों पर हुई बातचीत

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण  और IMF की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ मुलाकात मंगलवार को हुई।
इस दौरान कर्ज सहित इकोनॉमी से जुड़े दूसरे मसलों पर बातचीत हुई। सीतारमण अभी अमेरिका के दौरे पर हैं। वह एक उच्च-स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
 सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक के साथ ग्लोबल सॉवरेन डेट राउंडटेबल में इंडिया के काम को आगे बढ़ाने के लिए गोपीनाथ को बधाई दी। इन मसलों पर हुई चर्चा सीतारमण ने गोपीनाथ से बातचीत में बढ़ते डेट क्राइसिस के समाधान को लेकर इंडिया की प्रतिबद्धता को दोहराया। वित्तमंत्री ने मीटिंग के बाद एक ट्वीट के जरिए इस बारे में बताया।

फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव, बढ़ता इंटरेस्ट रेट्स, कर्ज में इजाफा, इनफ्लेशन, जियोपॉलिटिकल सिचुएशंस और चीन में सुस्त ग्रोथ डाउनसाइड रिस्क में शामिल हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में इनका जिक्र शामिल है।

गोपीनाथ ने दी बधाई गोपीनाथ ने सार्थक बातचीत के लिए सीतारमण को बधाई दी। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक ट्वीट में बताया कि क्रिप्टो एसेट्स पर गाइडलांइस प्रिंसिपल्स और एक्शन प्लान पर व्यापक सहमति है। सीतारमण ने G20 की इंडिया की अध्यक्षता को लेकर IMF के सहयोग की सराहना की।

आज जयपुर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की 14वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान को आज अजमेर से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है।  यह सबसे कॉम्पैक्ट और कुशल ट्रेनों में से एक है। यह एक सुरक्षा प्रणाली से लैस है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था।

नियमित सेवा अजमेर और दिल्ली कैंट को जोड़ेगी; यह 13 अप्रैल को शुरू होगी। अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत 5 घंटे 15 मिनट में 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में रुकेगी।

मेघालय की जिला परिषद ने उठाया बड़ा कदम, इस उपनाम वालों को अब नहीं मिलेगा आदिवासी प्रमाणपत्र

मेघालय में एक स्वायत्त जिला परिषद ने मातृसत्तात्मक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने सभी पारंपरिक खासी ग्राम प्रधानों को केवल अपनी मां के उपनाम का उपयोग करने वालों को ही आदिवासी प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया है।
केएचएडीसी के कार्यकारी सदस्य जंबोर वार ने बताया- “हमने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को खासी हिल्स स्वायत्त जिला खासी सोशल कस्टम ऑफ लाइनेज एक्ट, 1997 की धारा 3 और 12 के अनुसार आदिवासी प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया, जिसके अनुसार मां के उपनाम का उपयोग करने की हमारी प्रथा का पालन करने वालों को ही खासी के रूप में पहचाना जाएगा।”

उन्होंने कहा कि खासी द्वारा पालन की जाने वाली मातृसत्तात्मक व्यवस्था की रक्षा, संरक्षण और मजबूती के लिए यह आदेश जारी किया गया था।उन्होंने बताया कि परिषद ने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने या किसी भी राजनीतिक दल का सदस्य बनने पर रोक लगाया हुआ है। 15 मार्च को परिषद की एक कार्यकारी बैठक के दौरान लिया गया था। वार ने कहा कि यह आदेश नया नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह एक चेतावनी है।

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से बड़ी अपडेट, पहले चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में होगा मतदान

त्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 17 अप्रैल तक चलता रहेगा।
चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में गहमा-गहमी तेज हो गई है टिकट को लेकर सबसे ज्यादा गहमागहमी सत्ताधारी भाजपा में है। टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा नेताओं के बीच खूब जंग चल रही है। 2017 में भाजपा ने नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया था। नगर निगम की 16 में से 14 सीटों पर भाजपा के मेयर चुने गए थे। दो सीटों पर बसपा के मेयर बने थे।
अलावा पार्टी ने पुराने और युवा कार्यकर्ताओं को मौका देने का भी फैसला लिया है। इसको लेकर सोमवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर बैठक हुई है। कहा ये भी जा रहा है कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 11 मौजूदा मेयरों का टिकट भी कट सकता है।

कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड से जुड़े पांच सवाल सरकार से पूछे, चौपाल से की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत

कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह के तहत भोगपुर में चौपाल लगाकर चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अंकिता हत्याकांड से जुड़े पांच सवाल सरकार से पूछे हैं। चौपाल में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि सत्याग्रह अभियान में महीने भर चिट्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 चिट्ठियों में सीएम और पीएम को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं। कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या मामले में कांग्रेस ने पूछा है कि क्या कोई वीआईपी घटना वाली रात रिजॉर्ट में आने वाला था। रिजॉर्ट को बुलडोजर से क्यों तोड़ा गया।

पुलिस की अभिरक्षा में होने के बावजूद रिजॉर्ट में आवागमन कैसे हो रहा था। चौपाल में डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, तेजपाल सिंह मोंटी, सुरेंद्र सिंह, हरीश शर्मा, पूरन सिंह, सतनाम सिंह, मदनजीत सिंह, गुरविंदर, शुभम आदि मौजूद रहे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में सरकारी नौकरी का मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है।

 SBI में कुल 1031 रिक्तियां भरी जाएंगी।  सरकारी बैंक के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं।चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर के पद के लिए 821 रिक्तियां हैं। जबकि चैनल मैनेजर सुपरवाइजर के 172 और सपोर्ट ऑफिसर के 38 पद खाली हैं।

कितनी सैलरी मिलेगी?

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर – रुपये। 36000
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर – रु. 41000
सहायक अधिकारी – रुपये। 41000

चयन कैसे होगा?

एसबीआई में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों में से उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। अंतिम सूची साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

कांस्टेबल जीडी के पद पर पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

र्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले कांस्टेबल जीडी के पद के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। अब पीईटी और पीएसटी टेस्ट का समय है।

जिन उम्मीदवारों का चयन पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए हुआ है, वे कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।यह एडमिट कार्ड सीएपीएफ यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल, एसएसएफ में राइफलमैन, असम राइफल्स में कांस्टेबल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पद के लिए है।

  • इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
  • एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपने जिस क्षेत्र से आवेदन किया है, उसकी वेबसाइट पर जाएं और पीईटी/पीएसटी परीक्षा के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2023 के लिए नाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब खुलने वाले पेज पर पूछी गई जानकारी भरें और एंटर बटन दबाएं।

ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में हुआ विलय, एलन मस्क ने यूज़र्स को दी सूचना

लन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बार परिवर्तन करके आश्चर्यचकित कर डाला है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर कुत्ते का लगा दिया था।

 ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में विलय हो चुका है। उसके लिए एलन मस्क के आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन एलन मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने सिर्फ ‘X’ लिखा। जिसके उपरांत अटकलों का बाजार गर्म है।

ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी से जुड़े एक केस में 4 अप्रैल को कानूनी कागजात में इस बात की पुष्टि हुई कि ट्विटर ‘अब मौजूद नहीं है और एक्स कॉर्प नामक एक इकाई के साथ जिसके विलय कर दिया गया है।  यूजर्स इस बात से भ्रमित हैं कि एक्स कॉर्प क्या है, वहीं ट्विटर के CEO एलोन मस्क ने भी इससे जुड़ी कोई आधिकारिक एलान अब अटक नहीं किया गया है।

एक्स कॉर्प खुद एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है। एलन मस्क ने ट्विटर का विलय कर दिया है। ऐसे में मस्क का ‘X’ शब्द वाला ट्वीट इसी बात का इशारा हो सकता है।

एलन मस्क कुछ न कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। एलन मस्क ने एक पोडकास्ट में बात करने के बीच बोला था कि अमेरिका को एक सुपर APP की आवश्यकता है जो चीन के वीचैट को कड़ी टक्कर दे सके और उससे बहुत व्यापक सुविधाओं वाला हो।