Saturday , October 26 2024

Editor

कांस्टेबल जीडी के पद पर पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

र्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले कांस्टेबल जीडी के पद के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। अब पीईटी और पीएसटी टेस्ट का समय है।

जिन उम्मीदवारों का चयन पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए हुआ है, वे कर्मचारी चयन आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।यह एडमिट कार्ड सीएपीएफ यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल, एसएसएफ में राइफलमैन, असम राइफल्स में कांस्टेबल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पद के लिए है।

  • इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
  • एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपने जिस क्षेत्र से आवेदन किया है, उसकी वेबसाइट पर जाएं और पीईटी/पीएसटी परीक्षा के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2023 के लिए नाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब खुलने वाले पेज पर पूछी गई जानकारी भरें और एंटर बटन दबाएं।

ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में हुआ विलय, एलन मस्क ने यूज़र्स को दी सूचना

लन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बार परिवर्तन करके आश्चर्यचकित कर डाला है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर कुत्ते का लगा दिया था।

 ट्विटर का एक्स कॉर्प नाम की कंपनी में विलय हो चुका है। उसके लिए एलन मस्क के आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन एलन मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने सिर्फ ‘X’ लिखा। जिसके उपरांत अटकलों का बाजार गर्म है।

ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी से जुड़े एक केस में 4 अप्रैल को कानूनी कागजात में इस बात की पुष्टि हुई कि ट्विटर ‘अब मौजूद नहीं है और एक्स कॉर्प नामक एक इकाई के साथ जिसके विलय कर दिया गया है।  यूजर्स इस बात से भ्रमित हैं कि एक्स कॉर्प क्या है, वहीं ट्विटर के CEO एलोन मस्क ने भी इससे जुड़ी कोई आधिकारिक एलान अब अटक नहीं किया गया है।

एक्स कॉर्प खुद एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी है। एलन मस्क ने ट्विटर का विलय कर दिया है। ऐसे में मस्क का ‘X’ शब्द वाला ट्वीट इसी बात का इशारा हो सकता है।

एलन मस्क कुछ न कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। एलन मस्क ने एक पोडकास्ट में बात करने के बीच बोला था कि अमेरिका को एक सुपर APP की आवश्यकता है जो चीन के वीचैट को कड़ी टक्कर दे सके और उससे बहुत व्यापक सुविधाओं वाला हो।

ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति पर साधा निशाना कहा-“मेरे मित्र आजकल चीन गए हुए हैं…”

मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र आजकल चीन गए हुए हैं। वह वहां शी जिनपिंन की चाटुकारिता में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरे पद छोड़ने के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका का दुनिया में प्रभाव खोता जा रहा है। एक तरह से अमेरिका का प्रभाव दुनिया से खत्म ही हो गया है। अमेरिका कुछ नहीं कह रहा है।

मैक्रों ने पिछले सप्ताह चीन की राजकीय यात्रा के बाद बवाल खड़ा कर दिया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यूरोपीय लोगों को खुद को अमेरिकी विदेश नीति की जंजीरों में नहीं बांधना चाहिए। मैक्रों ने कहा था कि ताइवान के भाग्य को लेकर यूरोपीय देशों को बीजिंग और वाशिंगटन के बीच तनावपूर्ण गतिरोध में नहीं फंसना चाहिए।

उन्होंने यूरोप को संकटों में फंसने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि यह हमारी लड़ाई नहीं है, हमें इससे बचना चाहिए।फ्रांस के राष्ट्रपति ने यह भी कहा था कि यूरोपीय लोग यह सोचते हैं कि वे बस अमेरिका के फॉलोवर है।

डब्ल्यूएचओ ने किया खुलासा, चीन में इस खतरनाक वायरस से एक महिला की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने घोषणा की है। चीन में एच3एन8 एवियन इन्फ्लूएंजा स्ट्रेन से एक महिला की मौत हो गई है, जो किसी मानव में बीमारी का पहला मामला है।

2002 में पहली बार उत्तरी अमेरिकी जलपक्षी में दिखाई देने के बाद, H3N8 तब से प्रसारित होने के लिए जाना जाता है। यह सील, कुत्तों और घोड़ों को प्रभावित करने की सूचना दी गई है। दक्षिण-पूर्व चीन के गुआंगदोंग प्रांत की 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वह 22 फरवरी को बीमार हो गईं, गंभीर निमोनिया के लिए 3 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 16 मार्च को उनका निधन हो गया।  पहले जीवित मुर्गी पालन के संपर्क में थी और पहले उसके घर के पास जंगली पक्षी थे।

किसी भी करीबी संपर्क को संक्रमण नहीं हुआ था या बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दिए थे।पिछले वर्ष के दो मामलों में से एक गंभीर रूप से बीमार हो गया, जबकि दुसरो ने केवल हल्की बीमारी का अनुभव किया।

दोनों मामलों में संक्रमित पोल्ट्री के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से संक्रमण की चपेट में आने की संभावना है।  वायरस में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलने की क्षमता नहीं है नतीजतन राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनुष्यों के बीच इसके फैलने का खतरा कम माना जाता है।

ओपेक+ ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने का लिया फैसला, ये हैं बड़ी वजह

कच्चे तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक+ ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया है। कच्चे तेल की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल आया था। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि OPEC+ देशों द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

पेरिस स्थित इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के प्रमुख फतिह बिरोल ने कहा कि 2023 की दूसरी छमाही में वैश्विक तेल बाजारों में सख्ती के संकेत मिले हैं, जिससे आपूर्ति में कमी का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था बेहद नाजुक दौर में है और कई उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं, ऐसे में ओपेक+ देशों का यह फैसला वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

100 डॉलर को पार करने की संभावना पर उन्होंने कहा कि, अब कच्चा तेल 85 डॉलर पर है, और इस साल की दूसरी छमाही को ध्यान में रखते हुए, मेरा मानना ​​है कि कीमत मौजूदा स्तर से ऊपर उठ सकती है।  भारतीय अर्थव्यवस्था और उपभोक्ताओं को उठाना पड़ सकता है। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से न केवल महंगाई बढ़ेगी, बल्कि अन्य जिंसों पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि भारत आयात पर निर्भर है।

सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

शादियों का सीजन शुरू होने में केवल दो दिन बचे हैं। 14 अप्रैल को खरमास खत्म हो रहा है और इसके बाद शहनाइयां गूंजनी शुरू हो जाएंगी। चांदी की कीमतों ने जहां शोर मचाना शुरू कर दिया है।

 आज सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना आज मंगलवार के बंद भाव 60390 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 358 रुपये महंगा होकर 60748 रुपये पर खुला। चांदी 949 रुपये की प्रति किलो की छलांग लगाकर 75365 रुपये पर पहुंच गई है।

सोना पांच अप्रैल के 60977 रुपये के ऑल टाइम हाई से अब केवल 229 रुपये सस्ता रह गया है।  4 अप्रैल को एमसीएक्स पर गोल्ड 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं।

अजय केडिया ने बताया कि फेडरल रिजर्व की उम्मीदों के बीच अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से चांदी की कीमतें आज 76000 के स्तर पर पहुंच गई। कीमती धातु को मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में अपनी स्थिति से भी समर्थन मिला बुधवार को नई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में तेजी से बढ़ सकता है।

महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशुब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में हुआ निधन

 महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशुब महिंद्रा का 99 साल की उम्र में देहांत हो गया है। हाल में फोर्ब्स ने भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की थी जिसमें देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति केशुब महिंद्रा बने थे।

केशुब महिंद्रा 16.4 बिलियन डॉलर रेवेन्यू वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सेवामुक्त चेयरमैन थे। INSPACe के चेयरमैन पवन गोयनका ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की है।

केशुब महिंद्रा ने 1947 में अपने पिता की कंपनी में काम शुरू किया था और 1963 में वो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन बने थे। 2012 में केशुब चेयरमैन के पद से सेवामुक्त हो गए और अपने भतीजे आनंद महिंद्रा को ये पद सौंप दिया।  कंपनी विलीज जीप भारत में असेंबल किया करती थी और आज महिंद्रा का कारोबार आपको हर जगह दिखेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा आज की तारीख में अपने ट्रैक्टर्स और एसयूवी के लिए भारत के साथ पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी है। सॉफ्टवेयर सर्विस, हॉस्पिटेलिटी और रियल एस्टेट में भी महिंद्रा का लंबा-चौड़ा काम है। भारतीय ग्राहकों के लिए वही चीजें पेश की जो उनके लिए बहुत कारगर हैं, चाहे वो बोलेरो एसयूवी हो या ट्रैक्टर्स।

रूखी त्वचा पर चारकोल फेसमास्क लगाने के बाद न करें ये गलतियाँ

चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी त्वचा में निखार नहीं आता। ऐसे में चेहरे पर केमिकल वाले पदार्थों के इस्तेमाल की जगह आप कुछ प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने और छिद्रों को खोलने के लिए आप चारकोल फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के रोमछिद्रों में मौजूद बैक्टीरिया को दूर करने में भी मदद करेंगे। कोयला नारियल के खोल से बना एक महीन पाउडर है। इसे सक्रिय चारकोल भी कहा जाता है।

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप हफ्ते में 2-4 बार फेसमास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही कई तरह की समस्याओं से भी निजात मिलेगी। रूखी और रूखी त्वचा पर चारकोल फेसमास्क लगाने के बाद आप मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, इससे त्वचा रूखी नहीं होगी।

इसके अलावा यह चेहरे के पोर्स को साफ करके ब्लैकहेड्स को दूर करने में मदद करता है। चारकोल फेस मास्क लगाने से आपके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने जैसी कोई समस्या नहीं होती है।

स्किन केयर एक्सपर्ट्स से जानिए स्किन के लिए सोप हैं हानिकारक या लाभदायक ?

हाना हमारी दिनचर्या का हिस्सा है।  साबुन के इस्तेमाल से शरीर को कुछ फायदे होते हैं, लेकिन साबुन का ज्यादा इस्तेमाल शरीर के लिए हानिकारक साबित होता है।

स्किन केयर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति नहाते समय साबुन लगाता है तो स्किन इंफेक्शन होने की संभावना कम हो जाती है। इसके अलावा शरीर में जमा गंदगी भी दूर होती है। साबुन त्वचा पर बैक्टीरिया और फंगस के साथ डेड बॉडी सेल्स को हटाने में मदद करता है।

साबुन लगाने के फायदे के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति ज्यादा साबुन का इस्तेमाल करता है तो उसकी त्वचा रूखी हो जाती है। साबुन की प्रकृति क्षारीय अर्थात क्षारीय होती है।

रोजाना साबुन लगाने से पीएच लेवल में गड़बड़ी आ जाती है। साबुन के इस्तेमाल से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। बहुत अधिक साबुन लगाने से उम्र बढ़ने की समस्या हो सकती है जिससे आप बूढ़े दिखने लगते हैं।

फिल्म भोला ने की 13वें दिन लगभग 1.15 करोड़ रुपये की कमाई, देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन और तब्बू की भोला ने 13वें दिन लगभग 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 76 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म का क्रेज अब भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, ये ट्रेंड कर रहा है.

फिल्म सप्ताह के दिनों में गिरती रहती है. इस दर पर, भोला को 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करना मुश्किल हो सकता है. कथित तौर पर, भोला का लाइफटाइम कलेक्शन कुल 80 करोड़ रुपये से 85 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है.

भोला ने पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने शुरुआती सप्ताहांत में 44 करोड़ रुपये की कमाई की. सिनेमाघरों में अपने दूसरे सप्ताहांत पर, भोला 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही.

भोला लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में अजय देवगन एक नायक की भूमिका में हैं, जो कल्पना से परे हर एक खलनायक को हिलाकर रख देते हैं. इसे “वन-मैन आर्मी” की कहानी के रूप में स्टाइल किया गया है,