Saturday , October 26 2024

Editor

बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अजीतमल कोतवाली पुलिस ने पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 10 अप्रैल को उसकी पुत्री को भगा ले जाने के आरोप में नामजद आरोपी बबलू पुत्र गजराज सिंह निवासी मसूदपुर कुदरकोट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अजीतमल। अवैध शराब के क्वार्टर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है अजीतमल कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने बाबरपुर भट्टा रोड चौराहे से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्वार्टर शराब के बरामद किए पुलिस ने पकड़े गए युवक सदन सविता पुत्र नरेश चंद्र निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की।

प्रधान की पत्नी के साथ मारपीट कर कान में पहने बाले छीने , अलमारी का ताला खोल चोरी किए पचास हजार रुपए 

फोटो-प्रधान के घर चोरी की घटना के बाद मौजूद पुलिस के अधिकारी जांच करते हुए

अजीतमल/ औरैया ((योगेंद्र गुप्ता))

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर तुमहरिया गांव में ग्राम प्रधान के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया वहीं पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस बल ने घटना की सूचना पर देर रात ही शाहपुर तुमहरिया गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर तुमरिया गांव के प्रधान समरथ सिंह पुत्र रामफल ने पुलिस को तहरीर दी कि 10 अप्रैल को वह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिरूहुनी गांव में अन्य लोगों के साथ बौद्ध कथा सुनने गया था , रात 1 बजे फोन पर घर में चोरी की सूचना मिलने पर वह घर पहुंचा तो पत्नी ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने उसके हाथ पैर बांध कर चाबी से सेफ खोलकर उसमें रखे ₹50000 निकालकर उसके कानों में पहनने कुंडल चोरी कर लिए तथा वह अज्ञात लोग प्रधान को मारने आए थे।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, घटना की जानकारी पर पुलिस कप्तान चारू निगम, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ,कोतवाल शशि भूषण मिश्रा, सहित भारी पुलिस बल देर रात ही गांव पहुंच गया, घटना को लेकर पुलिस कप्तान चारू निगम ने बताया प्रधान के घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने प्रधान की पत्नी के साथ मारपीट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है मामले की जांच कर चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

तहसीलदार की सरकारी कार के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

फोटो-सरकारी गाड़ी के ड्राइवर की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद लोग

अजीतमल/ औरैया ((योगेंद्र गुप्ता))

अजीतमल तहसील के तहसीलदार की सरकारी कार के चालक की पैदल घर जाने के दौरान रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद चालक के परिजनों में कोहराम मच गया , सूचना पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए ।

अजीतमल कस्बे के मोहल्ला सूर्य नगर निवासी नफीस (45). पुत्र नन्हे खां अजीतमल तहसील में तहसीलदार अजीतमल की सरकारी गाड़ी का चालक था। सोमवार की देर शाम वह तहसीलदार हरिश्चंद्र को उनके सरकारी आवास पर छोड़कर गाड़ी खड़ी करने के बाद , पैदल ही कस्बे के सूर्य नगर स्थिति अपने घर जा रहा था। रास्ते में अचानक गिरकर बेहोश हो गया। राहगीरों ने पहचान कर उसके परिजनों को जानकारी दी , सूचना मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गए जहां डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पति की अचानक मौत पर पत्नी तथा पुत्री शुभी व पुत्र अयान ,आकिब सहित परिजनों का का रो रोकर बुरा हाल था , तहसील के सरकारी गाड़ी के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी पर कोतवाली पुलिस सहित स्थानीय अधिकारी भी अजीतमल अस्पताल पहुंच गए। कार चालक की अचानक मौत के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मनीष पुरवार ने बताया युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

किसान की करीब 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह के अंतर्गत गांव इमिलिया निवासी किसान के 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र चकरनगर के थाना भरेह क्षेत्र के गांव इमिलिया निवासी किसान जनवेद सिंह पुत्र जाहर सिंह के 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव वालों ने जैसे ही आग की घटना को देखा तत्काल मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जी जान से जुट गए,चलते मेहनत आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन जनवेद सिंह के 8 बीघा (१६० विशे) गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह घटना सुबह करीब 9:00 बजे की बताई जाती है। खबर पर थाना पुलिस भरेह और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। जैसे ही सूचना संबंधित तहसील को दी गई संबंधित लेखपाल विवेक यादव भी एडीओ कृषि बृजेश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। सूत्रों की माने तो यह आग हाईटेंशन लाइट के तार जो खेत से निकले हुए हैं किसी तरह चिंगारी(आग की ठिणगी) के चलते पके हुए गेहूं की फसल में गिरी जिससे आनन-फानन में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर 8 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जनवेद सिंह की क्षति पूर्ति के लिए प्रशासन मदद करें ताकि जनवे सिंह का परिवार भूखों मरने की कगार पर न पहुंचे।

निकायों में सबसे पुरानी है फफूंद नगर पंचायत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। इटावा जिले से अलग होकर 17 सितंबर 1997 में औरैया जनपद बना। नगर पालिका औरैया के साथ ही छह पंचायतें हैं। इसमें नगर पंचायत फफूंद की स्थापना वर्ष 1937 में हुई। यह सबसे पुरानी पंचायत है। सबसे पहले चेयरमैन लाला गंगा प्रसाद बने। इस दौर में वाडों की संख्या सात थी। नगर पंचायत में अब 13 वार्ड हैं। जब नगर पंचायत की स्थापना हुई तब से लगातार सामान्य सीट है। अब तक 21 चेयरमैन (अध्यक्ष) का कार्यकाल रहा है। अब तैयारी नई ‘सरकार’ के गठन की है। नगर पालिका औरैया का गठन वर्ष 1949 में हुआ। इसके बाद की पंचायतें हैं।नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर रविवार की शाम अधिसूचनाजारी कर दी गई। इसके साथ ही प्रशासन व पुलिस सजग हो गया पंचायतों में नगर पंचायत बिधूना अछल्दा, फफूंद, दिबियापुर वअटसू सहित बाबरपुर अजीतमल है। नगर पालिका औरैया की बात करें तो पहली बार यह सीट महिला अनुसूचित जाति रही। गठन से पूर्व औरैया की सीट सामान्य वर्ग रही थी। इस बार सामान्य हो गई है।वर्ष 1949 में गठन के तीन साल बाद चुनाव हुआ। 1952 में सभासदों के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष चुना जाता था। पहली बार अंबिका प्रसाद चतुर्वेदी नए नगर पालिका अध्यक्ष चुने गए। उस समय औरैया नगर पालिका में 12 वार्ड आते थे। इसके बाद 1988 में पंचायती राज एक्ट लागू हुआ और जनता से सीधे चुनाव हुए। यहां धर्मेश दुबे पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष चुने गए।

*दायरा बढ़ा तो बढ़ता गया क्षेत्रफल*

◾नगर पंचायत सहित पालिका क्षेत्र का दायरा बढ़ने के साथ क्षेत्रफल बढ़ता गया। औरैया जिले का क्षेत्रफल 793 वर्ष मील है। घनत्व 1,700 वर्ग मील।

◾पंचायत फफूंद की बात करें तो शुरुआती दौर लगभग डेढ़ किमी का दायरा रहा। जो अब लगभग पौने पांच किमी का क्षेत्रफल है।

*निकायों का कब हुआ गठन*

नगर पंचायत फफूंद 1937

नगर पालिका परिषद औरैया 1949

अछल्दा नगर पंचायत 1971

दिबियापुर नगर पंचायत 1983

अटसू नगर पंचायत 1978

बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत 1977

बिधूना नगर पंचायत 1972

आग से पांच परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर खाक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया। अचानक सुबह आग लग जाने से 5 झोपड़ियां जलकर राख हो गयी उन्हीं झोपड़ियो में परिवार के भरण पोषण का सामान रखा था वह भी जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया सूचना पर सीओ एवं थाना पुलिस तथा दमकल की गाड़ी पहुँची मौके पर l

थाना क्षेत्र के ग्राम पसैया में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गयी आग की तेज लपटों एवं चिंगारी गिरने से पड़ोस में पड़ी झोपड़ी में भी आग लग गयी धीरे धीरे आग ने अपना विकराल रुप धारण कर लिया जिससे सामने पड़ी 2 झोपड़ियों में भी आग लग गयी विकराल आग की लपटें देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये उन्होंने घरों से बाल्टियों से भर भर कर पानी डालकर आग पर काबू पा लिया आग लगने से करीब आधा घण्टा बाद दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी लेकिन गली में जगह ने होने के चलते दमकल की गाड़ी अन्दर नहीं पहुंच सकी आग लगने से टिंकू नाथ पुत्र अनार नाथ,बन्टू पुत्र अनार नाथ,अनार नाथ पुत्र केदार नाथ,राकेश नाथ पुत्र रामदास,अमेना देवी पत्नी स्व0 रोहतक नाथ की आग से गृहस्थी जलकर राख हो गयी वहीं अनार नाथ ने बताया कि बेटी की शादी के लिये रखे 50 हजार रुपये भी जलकर राख हो गया lसूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह,थानाप्रभारी सत्यप्रकाश सिंह व गांव के प्रधान प्रह्लाद सिंह ने क्षेत्रीयलेखपाल अजीत यादव को सूचना दी।लेखपाल ने बताया कि नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाया जाएगा।

उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में रैली निकालकर दाखिले के लिए किया प्रेरित

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूँद,औरैया। ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई इस अभियान की शुरुआत गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री सुभाष चंद्र पांडे एवं मिथिलेश चंद पांडे पूर्व प्रवक्ता श्री राधा बल्लभ इंटर कॉलेज फफूंद के द्वारा की गई इस अवसर पर पूरे ग्राम पंचायत में अध्यापक एवं बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान को संबोधित करते हुए श्री सुभाष चंद पांडे ने कहा एक विद्यालय के खुलने से एक जेल का दरवाजा बंद होता है बिना पढ़े नर पशु कहावे शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत ही अधिक महत्व है पढ़े लिखे व्यक्ति का कोई सूचना नहीं कर सकता है और पढ़ा लिखा व्यक्ति अपनी उन्नत के साथ साथ अपने परिवार अपने समाज और अपने राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलवाए हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा पर बहुत ही अधिक महत्व दिया जा रहा है सरकारी विद्यालयों में शिक्षा बिल्कुल निशुल्क और बच्चों के पोषण एवं ड्रेस की व्यवस्था की जाती है और हमारे विद्यालय मैं बहुत ही योग्य अध्यापकों के द्वारा शिक्षा दिलवाई जाती है मिथिलेश पांडे ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा दिलवानी चाहिए और हम भले ही कपड़े पुराने पहने लेकिन पुस्तकें नई एडिशन की पढ़नी चाहिए हमारी सरकार के द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण हो चुका है इसलिए हम सब का यह कर्तव्य है कि गांव का कोई भी बच्चा ऐसा ना हो जिसका की दाखिला विद्यालय में ना हो इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक किरण मिश्रा, शिव प्रसाद वर्मा ,सहायक अध्यापक वंदना पोरवाल ,दीक्षा गुप्ता, शिक्षामित्र राजेश ,एवं रुनम मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ़्लैग मार्च

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। निकाय चुनाव की घोषणा होने के वाद नगर का माहौल खराब न हो इसे देखते हुए फफूंद पुलिस ने टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाल लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया।मंगलवार को फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बॉडी प्रोडक्टर व दंगा नियंत्रण उप करणो के साथ पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ हुआ। मोतीपुर,अछल्दा चौराहा,जुवैरी मोहल्ला,मेवातियान, चमनगंज तिराह, ख्यालीदास, मैन बाजार,टॉकीज रोड, बकर मण्डी होता हुआ वापस थाने आकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के दवाव में आये अगर कोई भी सन्दिग्ध ब्यक्ति दीखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।

पुष्पगिरी प्रणेता आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज बुधवार को यानि आज आएंगे जसवंतनगर

फोटो: कुनैरा से जसवंतनगर बिहार को निकले पुष्पदंत सागर महाराज इनसेट
____________
जसवंतनगर(इटावा)। पुष्पगिरी प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज ससंघ 30 साल बाद 12 अप्रैल बुधवार  को जसवंतनगर कस्बा में आयेंगे और मंगल प्रवेश करेंगे।
वह  प्रातः लगभग 7 बजे हाइवे बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचेंगे और वहां से विहार करते श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जैन भवन जैन बाजार पंहुंचेंगे।
  आचार्य 108 पुष्पदंत सागर महाराज के दर्शन कर उनको  जसवंतनगर आगमन के लिए जैन समाज जसवंतनगर  का एक प्रतिनिधि मंडल कुनैरा में गुरुदेव से मिला था व उन्हें जसवंतनगर आगमन हेतु श्री फल भेट किया था।उन्होंने ने सहज भाव से अपनी स्वीकृति प्रदान की थी।
उनके साथ 5 पीछी है ,जिसमे 2 मुनि व 2 छुल्लक  है। मंगलवार शाम को जसवंतनगर के लिए  वह कुनैरा, इटावा से प्रस्थान कर गए।  रात को वह हाईवे स्थित लक्ष्मी होटल पर विश्राम करेंगे।
पुष्पदंत सागर जी 30 वर्ष के एक लंबे अंतराल के बाद जसवंतनगर आ रहे है। उन्होंने सन 1993 में यहां प्रवास किया था और करीब 15 दिन का एक जैन शिविर भी लगाया था। उनके जैन व अनेक  अजैन भक्त यहां हैं। गाजे बाजे के साथ उनके आगमन की यहां तैयारियां शुरू हुई हैं।
      उन्हे श्री फल भेट करने वालो में जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन,विनोद जैन,अतुल बजा ,आशीष जैन,रोहित जैन,विवेक जैन,चेतन जैन, रवि जैन,विमल जैन,अंकित जैन,राजकुमार, आराध्य जैन, जैन,एकांश जैन,अनुपम जैन,विनीत जैन नितिन जैन, मोहित जैन, अनुभव जैन ,संजय जैन ,प्रखर जैन मनोज जैन,प्रमुख रूप से थे।
  जैन समाज  लुदपुरा के के अध्यक्ष देवेंद्र जैन ,बल्ले जैन, वीरेंद्र जैन वीरू, निक्का जैन, पिंटू जैन ,अक्षत जैन, सत्यप्रकाश जैन, विजय कुमार जैन आदि ने महाराज जी के नगर आगमन पर उनके स्वागत में चलने की सभी से अपील की  है।
*वेदव्रत गुप्ता
——