Saturday , October 26 2024

Editor

सचिन पायलट आज भ्रष्टाचार मामले की जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे, मंच पर दिखा कुछ ऐसा जिससे हर किसी के उड़े होश

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट 11 बजे से पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर साथ अनशन पर बैठे हैं.मंच पर  पोस्टर महात्मा गांधी का लगाया गया है और दो तस्वीरें लगाई गई हैं वह महात्मा गांधी और महात्मा ज्योतिबा फुले की है .

सचिन पायलट के अनशन स्थल पर न तो कांग्रेस पार्टी का झंडा, न मंच पर कांग्रेस के किसी नेता की तस्वीर है और न ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी की तस्वीर है. पायलट का व्यक्तिगत कार्यक्रम है

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर सचिन पायलट अनशन करते हैं तो उसे पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा. ऐसे में ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इससे दूरी बना ली है

किसी से बातचीत किए वे अनशन पर बैठ गए. बता दें कि पायलट शाम 4 बजे तक अनशन पर बैठेंगे इसलिए शाम 4 बजे तक वे किसी तरह का बयान नहीं देंगे. हालांकि जिस तरह के हालात बने हैं उससे लगता है कि जल्द ही सचिन पायलट और कांग्रेस नेतृत्व के बीच सीधी टकराव के आसार बन सकते हैं. साथ ही आने वाले दिनों में पायलट और कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.

शाह पेपर मिल पर छाए संकट के बादल, 18 जगहों पर छापेमारी 350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप

यकर विभाग ने वापी उद्योग नगर स्थित शाह पेपर मिल की यूनिट समेत मुंबई कार्यालय और प्रबंधकों के आवास समेत कुल 18 जगहों पर छापेमारी की है। बता दें, शाह पेपर्स देश का व्हाइट पेपर का मेन्युफेक्चरर है।

इस कंपनी ने 350 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की है।आयकर विभाग को तलाशी के दौरान 2 करोड़ रुपये नकद और 2 करोड़ के आभूषण मिले हैं। कंपनी पर पिछले 6-7 सालों में फर्जी घाटा दिखाने और टैक्स बचाने का आरोप है।

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.25 करोड़ नकद, 2 करोड़ के आभूषण, खरीद-बिक्री के कागजात सहित कर्ज और बही-खाता जब्त कर लिया है। दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का खुलासा होगा। जांच के बाद ही टैक्स चोरी के आंकड़े सामने आएंगे।

जगदीश टाइटलर आज सीबीआई के सामने हुए पेश, इंदिरा गांधी से जुड़े मामले में अपनी आवाज का नमूना देंगे

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर मंगलवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। टाइटलर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद हुए सिख दंगों से जुड़े मामले में अपनी आवाज का नमूना देंगे। सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आगे की कार्रवाई चल रही है।

सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आगे की कार्रवाई चल रही है।सीबीआई के अधिकारी का कहना है कि 1984 में हुए सिख दंगे के मामले में कुछ सबूत आएं हैं। 39 साल पुराने मामले में टाइटलर की आवाज का नमूना लिया गया है।

सीबीआई को अपनी आवाज का नमूना देकर दफ्तर से बाहर निकले कांग्रेस नेता टाइटलर ने कहा कि मैंने क्या किया। अगर मेरे खिलाफ सबूत हैं, तो मैं खुद को फांसी देने के लिए तैयार हूं।मेरी आवाज का नमूना 1984 के सिख दंगों के लिए नहीं बल्कि किसी दूसरे मामले में लिया गया है।

साल 1984 में इंदिरा गांधी के दो अंगरक्षकों ने ही उनकी हत्या की थी।  जो धीरे-धीरे दंगों में बदल गए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश भर में 3,350 सिख मारे गए थे, जिसमें से 2,800 सिखों की हत्या सिर्फ दिल्ली में ही हुई थी। हालांकि, कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार देश भर में लगभग 8,000-17,000 सिख मारे गए थे।

2023 के पहले तीन महीनों में 530 मिलियन डॉलर की कमाई से श्रीलंका को हुआ बड़ा फायदा !

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने दूसरे देशों से कहा है कि द्वीप राष्ट्र में स्थिरता को देखते हुए अपने ट्रैवल एडवायजरी की फिर से समीक्षा करें। साबरी ने कोलंबो स्थित राजनयिक कोर के लिए श्रीलंका की हालिया स्थिति पर एक बैठक बुलाई थी।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संकटग्रस्त राष्ट्र को अपनी आर्थिक सुधार की दिशा में विस्तारित समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और राजनयिकों को इस संबंध में की गई प्रगति के बारे में जानकारी दी।  देश में आर्थिक संकट के बीच भी श्रीलंका ने तीन महीनों में ही पर्यटन से लगभग 530 मिलियन डॉलर की कमाई की है।

देश के केंद्रीय बैंक के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, चल रहे आर्थिक संकट के बीच, श्रीलंका ने 2023 के पहले तीन महीनों में पर्यटन से लगभग 530 मिलियन डॉलर यानी (53 करोड़ डॉलर) की कमाई की।

श्रीलंका ने मार्च में 198.1 मिलियन डॉलर कमाए, जिससे पहली तिमाही में पर्यटन आय 529.8 मिलियन डॉलर हो गई। श्रीलंका के प्रमुख विदेशी मुद्रा अर्जक में से एक पर्यटन को कोविड-19 महामारी के साथ-साथ देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण झटका लगा है।

श्रीनगर में जी-20 की बैठक आयोजित होने से पाकिस्तान परेशान ! क्या उठा सकता हैं कोई बड़ा कदम

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 की बैठक रखे जाने से पाकिस्तान परेशान हो गया है. दरअसल भारत ने जी-20 बैठक को लेकर नया कैलेंडर जारी किया है. इसमें 22 से 24 नवंबर के बीच टूरिज्म पर वर्किंग ग्रुप की एक बैठक श्रीनगर में रखी गई है.

सऊदी अरब, तुर्की और चीन जैसे देशों के साथ लॉबिइंग भी की थी. भारत ने पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रीनगर में जी-20 की बैठक रख दी.  बिफरा पाकिस्तान अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हवाला दे रहा है और इसे भारत के इस कदम को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित करने का फैसला परेशान करने वाला है.

इस बयान में कहा, ‘भारत का यह नया गैर-जिम्मेदाराना कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की सरासर अवहेलना और संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन है. पाकिस्तान इन कदमों की कड़ी निंदा करता है.’

जीशान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर की शेयर, लोगों ने कहा ‘आतंकवादी’

टीवी हो या बॉलीवुड, सेलिब्रिटीज को प्यार के साथ कई बार नफरत भी झेलनी पड़ती है। सेलेब्स ट्रोलिंग के अक्सर शिकार होते हैं। हाल ही में, जीशान खान भी ट्रोलिंग का शिकार हुए और एक शख्स ने उन्हें ‘आतंकवादी’ तक कह दिया।
जीशान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। फोटो में वह ब्लैक लुक में कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आए। उनकी इस फोटो पर जहां कई लोगों ने तारीफ की तो एक यूजर ने उन्हें ‘आतंकवादी’ कह दिया।

एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां क्योंकि तुझ जैसों के लिए तो मैं सामने आ गया ना! तो ऐसे ही फट जाएगी’। तो वहीं जीशान के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं।जीशान खान कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।

उन्हें पहले ‘कुमकुम भाग्य’ से पहचान मिली फिर वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी दिखाई दिए। यहां भी उन्होंने काफी लाइमलाइट बटोरी। आखिरी बार जीशान को एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ में देखा गया।  उन्होंने कंगना रनौत के बारे में कहा था कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता है।

अनीशा का खर्चा उठाएंगे अर्जुन कपूर, इस सपने को सच करने में उनकी मदद करने का किया फैसला

 भारत में क्रिकेट को लेकर ऐसा जुनून है कि आपको हर गली मोहल्ले में बच्चे क्रिकेट खेलते दिख जाएंगे.मुंबई के पनवेल में रहने वाली अनीशा का भी सपना है कि वो बड़ी होकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और देश को वर्ल्ड कप दिलाएं.

अर्जुन कपूर को अनीशा की क्षमता और संघर्षों के बारे में पता चला तो उन्होंने अनीशा के सपने को सच करने में उनकी मदद करने का फैसला किया. अर्जुन कपूर ने अनीशा के 18 साल तक होने वाले ट्रेनिंग और इक्विपमेंट्स के खर्चे उठाने का फैसला किया है.

सोशल मीडिया पर डांस रील बनाना आया काम, चमक गई शिवांशु सोनी की किस्मत देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहती हैं अनीशा अनीशा मुंबई के पनवेल की रहने वाली हैं. अनीशा रोजाना पनवेल से ट्रॉम्बे और बांद्रा में एमआईजी क्रिकेट क्लब में ट्रेनिंग लेने जाती है.

सलमान खान ने शहनाज़ गिल से कहा- मूव ऑन कर जाओ, मिला ये जवाब अर्जुन कपूर पूरा करेंगे अनीशा का सपना अर्जुन कपूर की मदद के लिए अनीशा राउत के पिता प्रभात बहुत आभारी हैं.

‘वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनने की महंगी ट्रेनिंग की जरूरत होती है. अनीशा इंडिया कैप हासिल करना चाहती है.एक पिता होने के नाते मुझे उसे सशक्त बनाने की जरूरत है, इस मदद से उनके कंधों का वजन थोड़ा कम हो जाएगा.

जब फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन को पड़ा था हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा…

सुष्मिता सेन ने बीते दिनों जब सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि उनको हार्ट अटैक आया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए बताया था कि पिछले दिनों वो कितने बुरे दौर से गुजरी हैं।

तबीयत कितनी बिगड़ गई और अभिनेत्री को एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी सुष्मिता के फैंस को शॉक लगा था और सभी ने उनकी सलमाती के लिए प्रार्थना की थी। अब हाल ही में अभिनेता विकास कुमार ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर सुष्मिता को किस वक्त दिल का दौरा पड़ा था।

सुष्मिता डिज्नी प्लस हॉटस्टार के वेब शो ऑर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए जयपुर राजस्थान में थीं तब उनको दिल का दौरा पड़ा था।  उन्होंने 2 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए की थी। बता दें कि आर्या में विकास कुमार सुष्मिता सेन के साथ एसीपी खान की भूमिका निभा रहे हैं।

बेटी अनन्या पांडे के अफेयर की खबरों पर तोड़ी माँ ने चुप्पी कहा-“अनन्या सिंगल है और प्रोफेशनल…”

अपनी फिल्म और करियर के अलावा अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों आदित्य रॉय कपूर से जोड़ा जा रहा है।फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद है।

अनन्या की मां भावना पांडे ने अपनी बेटी के रिलेशनशिप स्टेटस की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि अनन्या सिंगल है और प्रोफेशनल लाइफ में अक्सर इस तरह लिंक अप की खबरें आती रहती हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता। यह एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा है। अच्छा और बुरा, आपको सबकुछ स्वीकार करना पड़ता है।’

भावना पांडे ने आगे कहा, ‘स्टार्स को इतना प्यार और तारीफ मिलती है। ऐसे में इसके साथ आने वाली कुछ नेगेटिविटी की बजाय मैं उस प्यार पर फोकस करने की सलाह देती हूं। आखिर पॉजिटिविटी हमेशा नेगेटिविटी को हरा देती है।’

अज्ञात कारणों के चलते युवक साड़ी से फांसी पर झूला _____

 

फोटो:- फाइल फोटो मृतक प्रतीक दीक्षित
_____

जसवंतनगर (इटावा) स्थानीय मोहल्ला कटरा पुख्ता चौक में एक  32 वर्षीय  विवाहित युवक ने फांसी पर लटक कर अपनीजीवन लीला समाप्त कर ली। युवक दवाइयों की सप्लाई का काम करता था।

      उक्त मोहल्ला निवासी विपिन नारायण दीक्षित का छोटा  बेटा प्रतीक दीक्षित  उर्फ सुमित सोमवार की रात अपने घर में रात को जब अपनी पत्नी के पास सोने की बजाय दूसरे कमरे में जाकर सो गया, तो   रात 3 बजे के आसपास उसकी पत्नी सुमित को  जगाने  गई, तो वह साड़ी के फंदे से लटका मिला। उसके उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। जैसे ही घर के अन्य सदस्यों का घटना का पता चला तो कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रतीक दीक्षित उर्फ सुमित ने आत्महत्या क्यों की?.. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, मगर कोई  पुष्ट कारण सामने नहीं आया है।  अपने पीछे  वह एक 4 साल का बेटा और अपनी रोटी बिलखती।पत्नी को  छोड़  गया है। उसकी शादी को मुश्किल से 5 वर्ष हुए थे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____