Saturday , October 26 2024

Editor

तो इस बड़ी फिल्म के लिए फीस नहीं लेंगे शाहरुख खान और सलमान खान, जानिए क्या हैं वजह

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान का जादू दुनियाभर में देखने को मिला। पठान की वर्ल्डवाइड सक्सेस के बाद से यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स लगातार चर्चा में बना हुआ है। यशराज फिल्म्स ने पठान से पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है.

किंग खान स्टारर पठान तो हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बन गई। ऐसे में अब अपने इस स्पाई यूनिवर्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए यशराज फिल्म्स ने टाइगर वर्सेस पठान लाने की तैयारी शुरू कर दी है।

करण-अर्जुन से लेकर जब-जब सलमान और शाहरुख एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आए हैं। जब-जब बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश हुई है। सलमान-शाहरुख स्टारर टाइगर वर्सेस पठान के बजट स्ट्रक्चर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। शाहरुख और सलमान के साथ प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने भी प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल के साथ जाने का फ़ैसला किया है।

वैसे तो ये कोई नई बात नहीं है अब ज्यादातर स्टार्स अब फीस लेने की बजाय प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल को चुनते हैं। मगर पठान की बॉक्स ऑफस सफलता को देखते हुए ये कहना भी गलत नहीं होगा.

अहीर टोला में गर्भवती महिला फांसी पर लटकी मिली

फोटो: फाइल फोटो  मृतिका रॉक्सी
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के मोहल्ला  अहीर टोला में 5 वर्ष पूर्व ब्याही एक 25 वर्षीया गर्भवती युवती का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला है।
    मृतक युवती  की मां  कांति देवी ने  ससुरालियों पर उसकी हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
     घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी अहीर टोला पहुंच गए हैं । उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की है। घटनास्थल पर पुलिस ने फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया है।
    जानकारी मिली है कि अहीर टोला  निवासी रामपाल सिंह यादव  का विवाह जनकपुर गांव की  रोक्सी यादव पुत्री  राजवीर सिंह  के साथ अप्रैल ,2018 में  हुआ था । उसके पिता ने  शादी  धूमधाम से भरपूर दहेज के साथ की थी।  बाद में रोकसी  ने एक पुत्री को भी जन्म  दिया था, जो अब डेढ़ वर्ष की है। बताया गया है कि मृतका के पेट में 5- 6 महीने का गर्भ भी वर्तमान में पल रहा था।
                      क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने पत्रकारों को बताया है  कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि  युवती ने आत्महत्या की अथवा उसकी हत्या  करके शव को फांसी पर लटकाया गया है।
  1. *वेदव्रत गुप्त
_____

वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप में डिंग लीरेन को यान नेपोमनिशी ने हराया

र्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप 2023 के दूसरे राउंड में एक रूस के यान नेपोमनिशी एक बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है और चीन की डिंग लीरेन को सिर्फ दूसरे ही मुक़ाबले में हार को झेलना पड़ गया है।

दूसरे राउंड में सफ़ेद मोहोरो से खेल रहे डिंग नें अपने वजीर के प्यादे के दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और खेल जल्द ही क्वीन्स इंडियन ओपनिंग की ओर बढ़ गया.

यहाँ पर खेल की चौंथी ही चाल में डिंग नें अपने हाथी के सामने के प्यादे को एक घर चलकर खेल को एक नयो स्थिति मे ले जाने का प्रयास भी किया की पर खेल की 13वीं चाल के उपरांत उन्हे यह अतिरिक्त चाल ही भारी पड़ गयी।

खेल की 20वीं चाल में नेपो के सटीक हाथी के बलिदान के उपरांत मात्र 26 चालों में डिंग को हार स्वीकार करना पड़ गया।  तीसरा राउंड एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाने वाला है।  खिलाड़ी विजेता बन जाएगा और अब नेपोमनिशी 1.5-0.5 से आगे आ चुकी है।

WTC Final में जगह पक्की करने के बाद आज एनसीए में कोच राहुल द्रविड़ करेंगे मंथन

भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सितारे इंडियन प्रीमियर लीग  व्यस्त हैं, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  फाइनल की तैयारियों के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जुटेगी.

लंदन के द ओवल में सात से 11 जून तक खेले जानेवाले फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विदेशी सरजमीं पर भारत की कुछ यादगार जीत के नायक रहे विकेटकीपर रिषभ पंत जैसे सितारों की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है. टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इन खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढ़ना होगा. इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्व को देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जिन पांच गेंदबाजों को टीम में जगह मिलना लगभग तय है, उनमें मोहम्मद शमी , उमेश यादव , मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट का नाम शामिल हैं. यह सभी गेंदबाज आइपीएल खेल रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस धाकड़ गेंदबाज ने आईपीएल करियर में पूरे किये 100 विकेट

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोमवार को अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

इसी के साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट्स लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के घरेलू क्षेत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे।

हर्षल ने अपने पहले दो ओवरों में 35 रन लुटाए जिसमें मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने उन पर हावी रहे। लेकिन अपने आखिरी दो ओवरों में दो विकेट लेकर और केवल 13 रन देकर वापसी की। उन्होंने 81 मैचों में 79 इनिंग्स में 23.23 की औसत और 8.52 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/27 हैं।

सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट्स के मामले में हर्षल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 81 इनिंग्स में 100 विकेट्स अपने नाम किए थे। वहीं ओवर ऑल की बात करें तो हर्षल दूसरे नम्बर पर हैं।

अंबानी के मॉल में 28,800 स्कावयर फीट जगह के लिए प्रति माह 42 लाख रुपये किराया देगी एप्पल!

जल्द ही आप आप एप्पल आईफोन, एयरपॉड्स, आईपैड के साथ-साथ अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स को एप्पल स्टोर से खरीद पाएंगे। कंपनी भारत में अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को ओपन करने जा रही है।

 देश एप्पल का पहला रिटेल स्टोर मुंबई स्थिति रिलांयस के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ओपन होगा। कंपनी इस स्टोर के लिए भारी-भारीकम किराया देगी। एप्पल ने 11 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी 28,800 स्कावयर फीट जगह के लिए महीने का 42 लाख रुपये किराया देगी। साथ ही पहले तीन साल रेवन्यू का 2 प्रतिशत जियो मॉल को देना होगा।

एप्पल का स्टोर जिस फ्लोर पर होगा, वह पूरी तरह से एक्सक्लूसिव जोन रहेगा। एप्पल के लीज एग्रीमेंट्स के अनुसार 22 प्रतिद्वंदी कंपनियों जिसमें माइक्रोसॉफ्ट, एलजी, अमेजन, फेसबुक, सोनी, गूगल शामिल हैं।

मुबंई के बाद एप्पल दिल्ली में भी अपना रिटेल स्टोर ओपन कर सकता है।  इसी साल जनवरी में दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने अपना स्टोर दिल्ली के कनॉट प्लेस पर खोला था।

शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी हारें निशान पर खुला

विदेशी पूंजी की आवक और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले।  शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 252.39 अंक बढ़कर 60,098.90 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस और एचडीएफसी नुकसान में थे

अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 13.54 अंक 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,624.05 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.69 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 882.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आपके पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का आखिर क्या हैं मतलब, नहीं जानते होंगे आप

पैन कार्ड  की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह बैंक से लेकर नौकरी, पोस्ट ऑफिस आदि जैसे स्थानों पर काम आता है.पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. इसे परमानेंट अकाउंट नंबर  भी कहते हैं.

P का मतलब इंडिविजुअल होता है. C – Company, H- हिंदू अविभाजित, A- लोगों का संघ, B – बॉडी ऑफ इंडिविजुअल, T – ट्रस्ट, L- Local Authority, F- फर्म, G- सरकारी एजेंसी, J- ज्यूडिशियल होता है.

इसके अलावा पैन का पांचवा कैरेक्टर आपके सरनेम के पहले अक्षर के बारे में बताता है. अगर आपका सरनेम शर्मा है तो आपके पैन नंबर का पांचवा कैरेक्टर S होगा.  4 कैरेक्टर 0001 से 9990 के बीच हो सकते हैं. इसके साथ ही आखिरी कैरेक्टर हमेशा अक्षर रहता है.

पैन कार्ड दो प्रकार के होते हैं. भारतीय नागरिक इसे बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 49A भरते हैं. विदेशी नागरिक भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए उन्हें फॉर्म नंबर 49AA भरने होंगे.  लेनदेन करने के लिए अलग से पैन कार्ड बनवाए हैं.

आईआरसीटीसी ने चारधाम यात्रा-2023 के लिए टूर पैकेज का किया ऐलान, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. गर्मी की इन छुट्टियों में ज्यादातर लोग ठंडे प्रदेशों में जाकर सैर-सपाटे का प्लान बनाते हैं. इंडियन रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने चारधाम यात्रा-2023 के लिए टूर पैकेज ऐलान किया है. आईआरसीटीसी की ओर से शेयर किए गए ब्योरे के अनुसार, 11 रात और 12 दिनों के पैकेज में हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश शामिल होंगे.

हवाई पैकेज

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीटीसी के तीर्थयात्री हवाई यात्रा पैकेज की लागत ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 67,000 रुपये से शुरू होती है.

चारधाम हवाई यात्रा के प्रस्थान की तिथियां

21 मई 2023-1 जून 2023

28 मई 2023-8 जून 2023

4 जून 2023- 15 जून 2023

11 जून 2023-22 जून 2023

18 जून 2023-29 जून 2023

25 जून 2023-6 जुलाई 2023

यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्रा कार्यक्रम और उड़ान का समय केवल सांकेतिक है, संचालन समस्या और स्थानीय मौसम को देखते हुए आईआरसीटीसी और हैंडलिंग एजेंट को बदलने का अधिकार सुरक्षित है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ का रजिस्ट्रेशन यात्रियों को ही करना होगा.

 

एनटीए ने लिया नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने का फैसला

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने का फैसला किया है। एजेंसी इस परीक्षा के लिए 11 अप्रैल से विंडो खोलेगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।प्रवेश परीक्षा NEET UG 2023 (NEET UG) 2023 7 मई 2023 को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक आयोजित होने वाली थी।

आवश्यक तिथि और समय
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ तिथि: 11 अप्रैल
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि: 13 अप्रैल रात 11:30 बजे तक
आवेदन शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 13 अप्रैल रात 11:59 बजे तक
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर फॉर्म खोल सकते हैं।
चरण 3: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को संपादित कर सकते हैं।
चरण 4: फिर उम्मीदवार फॉर्म जमा करें।
चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें।
चरण 6: अंत में, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।