Saturday , October 26 2024

Editor

आम आदमी और कम्पनी के बीच की कड़ी होते हैं लाइफ़ मित्र : आरपी राजन

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया। डेवलपमेंट मैनेजर विपिन अवस्थी की तरफ से आयोजित बैठक में आगामी सत्र को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा प्रदेश प्रवक्ता आरपी राजन और विशिष्ट अतिथि राम विलास यादव रहे। शहर के एक स्थानीय होटल में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि आरपी राजन ने कहा कि वर्तमान समय में इंश्योरेंस सबकी जरूरत बन गई है। इंश्योरेंस के बिना इस समय आदमी का जीवन कुछ अधूरा सा रहता है। उन्होंने कहा कि आदमी और बीमा कम्पनी के बीच में जोड़ने का काम लाइफ मित्र ही करते हैं। हम सभी को इनका सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ही मुख्य अतिथि आरपी राजन, राम विलास और डेवलपमेंट मैनेजर विपिन अवस्थी की तरफ से पिछले सत्र में बेहतरीन कार्यों के लिये लाइफ मित्रों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक विनय कुमार, दीपक कुमार, लाइफ मित्र वरुण कुमार, संम्पन्न मिश्रा, कृति मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

 जसवंत नगर में एक साथ निकली पांच  दूल्हों की लकदक बारात

फोटो:- विवाहित 5  जोड़ें एक साथ तथा दहेज में दिया गया सामान
 
_______
जसवंतनगर(इटावा)। नगर में  रविवार को एक साथ 5 दूल्हों की बारात निकली। बाद में इन पांचों दूल्हों ने अपनी भावी जीवनसंगनियों के गले  में समारोह पूर्वक वरमालाऐं डाली।
    मौका था, भारत विकास परिषद “समर्पण” शाखा जसवंतनगर  द्वारा आयोजित ‘निशुल्क सरल सामूहिक विवाह समारोह’ का। इन 5 दूल्हों की बारात बैंड बाजों के साथ नगर के रेल मंडी  मोहल्ला से  आरंभ हुई थी। बारातियो का रास्ते में  जगह जगह स्वागत किया गया।
    इस सामूहिक विवाह की शुरुआत रेल मंडी रामसीता मंदिर से  हुई सभी दूल्हे  बग्घियों पर सबार थे। बाराती  बैंड बाजों की धुनों पर नाचते चल रहे थे। लधुपुरा, नदी का पुल ,सदर बाजार, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, बस स्टैंड चौराहा होती हुई बारात छिमारा रोड पर स्थित एक कमला वाटिका मैरिज होम में पहुंची।
    बारात के पंहुचने पर परिषद के संरक्षक करन सिंह वर्मा “शैवाल”, अध्यक्ष राजकमल जैन,  सचिव प्रतीक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, प्रांतीय पदाधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव,आनंद गुप्ता,दिलीप कुमार शाक्य, हेमू शाक्य आदि लोगों ने दूल्हों तथा बारातियों का स्वागत किया। इसके उपरांत दूल्हों और दुल्हनों ने एक दूसरे को जय माला पहनाकर रस्म अदा की।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  इटावा (तुलसी ) शाखा के रामनारायण वर्मा, परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने दांपत्य जीवन में बंधे वर तथा बंधुओं को आशीर्वाद दिया।
     विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में पधारे विवेक कुलश्रेष्ठ , अनुज प्रताप सिंह यादव प्रधानाचार्य ,रमेश मल्होत्रा, मुन्ना लाल वर्मा ,मधुर श्रीवास्तव,, उमाकांत श्रीवास्तव ,डॉ स्वराज श्रीवास्तव ,आनंद कुमार गुप्ता , विनय पाण्डेय, आदि ने भी आशीर्वाद दिया।इन सभी की मौजूदगी में सभी पांच नवयुगलो की सात फेरों की रस्म अदायगी हुई। इस सामूहिक विवाह समारोह में कमला मैरिज होम खचाखच भरा हुआ था । बड़ी संख्या में नवयुगलों के रिश्तेदार और परिजन मौजूद थे। भारी संख्या में भीड़ भी भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के सातवें इस आयोजन की गवाह बनी। आज हुई शादियों के साथ परिषद करीब 70 शादियां संपन्न करा चुका है।
___
 ये जोड़े बने एक दूसरे के जीवन संगी
——————
 इस सामूहिक विवाह में सीमा संग गंगा सिंह, अनामिका संग विक्रम सिंह, शिखा संग सुधीर, मोनी संग जयबीर, रोशनी संग शिवा कश्यप विवाह बंधन सूत्र में बंधे ।
परिषद ने अपनी ओर से इन जोड़ों को सिंगल बेड ,सोफा सेट ,अलमारी, दो बक्से, कूलर ,बाल्टी ,सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल ,गैस चूल्हा , प्रेस , तोडि़या तथा बारोटी के बर्तन आदि न समेत 50 से ज्यादा दहेज के सामान प्रदान किए ।
*वेदव्रत गुप्ता

दहेज हत्या की आरोपी नंद को पुलिस में किया गिरफ्तार

जसवंतनगर (इटावा)।।तीन माह पूर्व जनवरी माह में  ग्राम नगला केशोराय में एक विवाहिता के शरीर में आग लगा  लेने और उसकी मृत्यु हो  जाने के बाद  मृतका  के मायके वालों द्वारा 4 ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
       क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान ने बताया कि मृतका शिखा उम्र 21 वर्ष की मृत्यु सैफई पीजीआई में हो गई थी। उसके पिता दिनेश कुमार द्वारा उसके पति सूरज सिंह ,सास विनीता ,ननंद ज्योति तथा चचिया ससुर करू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
       इस मामले में पति और सास पहले ही जेल जा चुके है। रविवार सुबह उसकी ननद ज्योति को गांव के समीप से ही गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
*वेदव्रत गुप्ता
___

दबंगों ने ट्रैक्टर चलाकर किसान की मक्के की फसल  जोत डाली

जसवंतनगर(इटावा)। ग्राम खेडा बुजुर्ग में दबंगों ने रविवार को एक किसान द्वारा बोयी गई मक्के की फसल को दबंगई की दम पर ट्रैक्टर से जोत डाला गया।
   घटना के संबंध में जसवंतनगर थाने में  किसान द्वारा तहरीर दी गई है।
       उक्त गांव निवासी अवनीश कुमार ने तहरीर में कहा है कि उसकी जमीन खेडा बुजुर्ग गांव में स्थित है। अपने हिस्से की भूमि पर कई वर्षों से वह  खेती करता चला रहा है। उसके द्वारा मार्च महीने में मक्का की खेती की फसल बोई गई थी ।
   रविवार की दोपहर 12 बजे इटावा के रहने वाले कुछ दबंग आए और उनके द्वारा उसकी जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर फसल को जोत कर नष्ट कर दी गई।।  मौके पर।जब वह पहुंचा तो  दबंग गाली गलौज  और जान से मारने पर उतारू हो गए । उन्होंने धमकी भी दी  कि यदि तुमने रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हें जान से मार देंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
____

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव सपा लड़ेगी और जीतेगी – इन्द्रजीत सरोज

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मन्त्री इंद्रजीत सरोज ने सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में एैलान किया कि रायबरेली लोकसभा चुनाव सपा लड़ेगी और जीतेगी। इन्दजीत सरोज आज सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ से रायबरेली आये। सपा कार्यकर्ताओं ने टोल गेट से लेकर शहर तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया, दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया। पार्टी कार्यालय पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इन्द्रजीत सरोज ने कहा कि संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय किया जायेगा। एक बूथ पर 10 यूथ बनाये जायेंगे। 10 बूथों का एक सेक्टर बनाया जायेगा। 6 से 8 सेक्टर को एक जोन बनाया जायेगा। एक विधान सभा क्षेत्र को 8 से 10 जोन मंे बांटा जायेगा। शीघ्र ही पूरी प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए अप्रैल के अंत तक सेक्टर व जोन के प्रभारी नियुक्त कर दिये जायेंगे। कार्यकर्ताओं के बल पर सपा का परचम लहरायेगा। बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव एवं संचालन अरशद खान ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे जिले में हर बूथ स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता बन चुके हैं। शीघ्र ही बूथों को संगठित करने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में विधायक डा0 मनोज पाण्डेय, श्याम सुन्दर भारती, राहुल लोधी, वरिष्ठ नेता ओपी यादव, व्यापार सभा अध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मो0 इलियस, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, सभी ब्लाकों व विधान सभा के अध्यक्ष उपस्थित रहे। बीमारी के कारण सरेनी विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

बैठक में मुख्य रूप से ओम प्रकाश सोनकर, रामसेवक वर्मा, मो0 शमशाद, शत्रोहन मौर्या, शत्रुघ्न पटेल, चन्द्रकली भारती, राकेश त्रिवेदी, कृपाशंकर यादव, विनय यादव, पवन पटेल, सुरेन्द्र यादव, कल्लू चौधरी, सन्तोष श्रीवास्तव, विनायक कृष्ण सोनकर, छोटेलाल पासवान, कु0 अलका एडवोकेट, संजय पासी, शिवदुलारी यादव, सीमा सिंह, शिवनरायन सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, राजेश मौर्या, सुरेश पटेल, मो0 इरफान, सन्तराम पासी, अंकित पटेल, मो0 सलीम, आई. जावेद, मो0 फहीम, जेपी यादव, शिव बहादुर सिंह यादव, अनुज यादव, श्याम सिंह चौहान, दिलदार राईनी, अश्वनी यादव, चेतराम राजपूत, शिवशंकर चौधरी, मुनेश्वर पासी, रामस्वरूप पासी, शकील मंसूरी, शिवकुमार यादव, रेहान कजियाना, धुन्नी मौर्या, अरविन्द चौधरी, मो0 इजहार आदि लोग उपस्थित रहे।

फफूंद थाना परिसर में अम्बेडकर जयंती के पर्व लेकर हुई पीस कमेटी बैठक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूंद,औरैया। रविवार को फफूंद थाना परिसर में अम्बेडकर जयंती के पर्व को लेकर सीओ अजीतमल भरत पासवान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। क्षेत्र से आये आयोजको व ग्राम प्रधानों से उनके क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना और किसी प्रकार का कोई समस्या ना हो इस पर भी चर्चा की।

14 अप्रैल को मनाये जाने वाले अम्बेडकर जयंती अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस के बारे में पूछा और जुलूस निकलने के समय का भी संज्ञान लेने के साथ साथ किस प्रकार का प्रोग्राम किया जाना है उस के बारे में लोगो से बात की। उन्होंने जुलुस आयोजको से अपील करते हुए कहा कि जयंती के अवसर पर वे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने दें और यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आयोजन मे संयम बरतने की अपील करते हुए पुलिस को जनता के हितार्थ बताया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। जुलूस में दारू पीकर बाइक नही चलाये साथ ही परमीशन के बिना अगर किसी ने जुलूस निकाला तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही किसी धर्म के प्रति कोई अश्लील गाना या टिप्पणी नही करेगा। कानून का पालन करते हुये जयंती मनाये। इस मौके पर थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा सहित ग्राम प्रधान व आयोजक मौजूद रहे।

खेतो पर जारहे युवक को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। प्रधानी की पुरानी रंजिश को लेकर खेतो पर जारहे एक युवक को गांव के लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने6 मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।थाना क्षेत्र के गांव बरौआ निवासी मनोज पांडे पुत्र स्व रामकिशोर पांडे ने थाने में दी तहरीर में कहा है। कि मेरे ही गांव के राम श्याम और पिंटू व गिरजा शंकर तिवारी पुत्र स्व शिवकुमार प्रधानी की पुरानी रंजिश मानते हैं, जिसको लेकर रात्रि लगभग 8 बजे गांव से अपने खेतों की तरफ में जारहा था, तभी गिरजा शंकर, राम श्याम, सचिन पुत्र गिरजा शंकर तिवारी ने राजकुमार अग्निहोत्री के दरवाजे के सामने सड़क पर घेर लिया और बद्दी बद्दी मां बहन की गालियां देने लगे विरोध करने पर उक्त लोगों ने गले में गमछा फंसा कर मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की नियत से गला दबा दिया मैंने पुलिस को सूचना दी गांव पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद थाने में बुलाया। जब मैं थाने जा रहा था तभी रास्ते हैं घेर लिया और थाने नहीं जाने दिया। वापस जब मैं अपने घर पर आया तो उक्त लोग हमारे घर पर आ गए और लाठी-डंडों से घर में घुसकर मुझे व हमारे घर वालों को मारपीट कर दी पड़ोसियों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायलो को डाक्टरी परीक्षण हेतु भेजा गया है।

अश्लील हरकतें करने पर हुई रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूँद,औरैया। शनिवार की रात साढ़े आठ बजे एक युवती भंडारा में प्रसाद लेने के लिए गई थी।रास्ते मे नवीन निवासी विजयपुर डेरा नग्लापाठक व सौरभ नायक निवासी मुहल्ला कायस्थान फफूँद युवती से अश्लील हरकतें करने लगे चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों को आता देखकर दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए लिखाया है कि उक्त लोग मेरे और मेरे परिवार के साथ कोई घटना कर सकते है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक महेश्वरी गेस्ट हाउस फफूंद में हुई संपन्न

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

फफूँद,औरैया। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक आज महेश्वरी गेस्ट हाउस फफूंद में भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन करके संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कैप्टन योगेश त्रिपाठी ने की तथा संचालन फफूंद नगर के अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री जीत कुमारी दुबे उपस्थित रहे आज की बैठक में जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने दिबियापुर में भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की और कहां किस संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों तथा अन्य ब्राह्मण बंधुओं को तन मन धन से शोभा यात्रा को सफल बनाने में लग जाना चाहिए कई ब्राह्मण बंधुओं ने संगठन को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने की बात कही व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशील दुबे ने व्यापारियों बंधु से निवेदन किया कि व्यापारी बंधु भी बढ़-चढ़कर भगवान परशुराम जी शोभायात्रा में सहयोग करें वही जिला उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि हम सब को एकजुट होकर जन्मोत्सव की तैयारी करनी चाहिए संगठन के युवा साथियों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हम गांव-गांव घूम कर लोगों से शोभायात्रा में भाग लेने का निवेदन करेंगे कुछ पदाधिकारियों ने शोभायात्रा को फफूंद में भी निकालने की बात कही जिस पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगले साल से संगठन हर नजर में भगवान का जन्मोत्सव मनाने वह शोभायात्रा निकालने का प्रयास करेगा आज की बैठक में जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित सुशील दुबे कैप्टन योगेश त्रिपाठी जीत कुमार दुबे भाजपा नेत्री योगेश त्रिपाठी नगर अध्यक्ष फफूंद जिला महासचिव प्रदीप पांडे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शुक्ला अरुण कुमार चौबे गोविंद तिवारी शिवकांत दुबे धनंजय द्विवेदी अभिषेक त्रिपाठी अनुराग जी तिवारी प्रबल शर्मा विनीत तिवारी हर्षित त्रिपाठी सुनील कुमार त्रिपाठी देवांशु शुक्ला जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ बालकृष्ण मिश्रा अरविंद शुक्ला ओमजी तिवारी अनुज तिवारी आशुतोष तिवारी विवेक शर्मा नीरज द्विवेदी कौशल तिवारी अंकित दुबे अनु शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।