Saturday , October 26 2024

Editor

सचिन पायलट 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर करेंगे अनशन, गहलोत के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक दिन का अनशन रखेंगे। 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर ऱखेंगे। गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विरोध में रखेंगे अनशन।

इस बारे में मैंने जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है। अनशन करप्शन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रखा है। हर पार्टी को अपनी बात पर विश्वास कराने के लिए प्रमाण देना जरूरी है। इसलिए अनशन रखूंगा।

इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं किया गया।

कहा-वसुंधरा पर एक्शन नहीं लिया, लोग सोचेंगे मिलीभगत तो नहीं है। पायलट ने कहा कि 2013 में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और हम चुनाव हार गए थे। इसके बाद में मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बनाया। पूरे पांच साल का कार्यकाल रहा। इस कार्यकाल में वसुंधरा राजे की सरकार थी। उस सरकार का नीतियों के आधार पर विरोध किया। वसुंधरा सरकार में भ्रष्टाचार हुए।

दिल्ली के एलजी का सीएम केजरीवाल पर जोरदार पलटवार कहा-“आईआईटी से डिग्री लेने के बावजूद अशिक्षित…”

डिग्री विवाद में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बावजूद अशिक्षित रह जाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए। एलजी ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयानों का जिक्र करते हुए पलटवार किया।

यमुना सफाई के लिए महत्वपूर्ण नजफगढ़ नाले की सफाई का जायजा लेने पहुंचे एलजी से जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने यह बयान सुना है जो माननीय मुख्यमंत्री जी ने कुछ समय पहले विधानसभा में दिया था। मैं कहना चाहूंगा कि कभी किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए।’

सक्सेना ने कहा, ‘कुछ दिनों में मैंने देखा है कि किस तरह का व्यवहार हो रहा है। मैं कह सकता हूं कि यह साबित हो गया है कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं।’ गौरतलब है कि केजरीवाल आईआईटी से इंजीनियरिंग कर चुके हैं और आईआरएस अधिकारी रहे हैं।

पति फहद अहमद ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया स्वरा भास्कर का 35वां बर्थडे, शेयर किया ये पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपने जन्मदिन को लेकर सुर्खियों में हैं.आज वो अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. फहद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है और स्वरा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.

कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ स्पेशल मूमेंटस गुजारते नजर आ रहे हैं.वीडियो में दिख रहे झलकियों में स्वरा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फहद के साथ उनकी जोड़ी खूब जच रही है.

इस वीडियो में स्वरा के नाम फहद ने एक बेहद ही खूबसूरत गाना ‘तुम आ गए हो नूर आ गया है’ लगाया है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि स्वरा को पाकर फहद किस कदर खुश हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में फहद ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे लव स्वरा भास्कर.’ स्वरा ने कमेंट करते हुए फहद के इस प्यार को कुबूल किया है. स्वरा ने लिखा, ‘लव यू बेबी.’

रैपर उमेश खड़े पर एफआईआर दर्ज, सरकार के खिलाफ गाना गाने को लेकर मचा बवाल

 मुंबई पुलिस ने रैपर उमेश खड़े पर एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि उमेश ने एक गाना गाया है जो कि कथित तौर पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ है. महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में कथित तौर पर सरकार के खिलाफ गाना गाने को लेकर दूसरे रैपर पर केस दर्ज हुआ है.
 शिकायत मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिक के अधिकारी ने शिकायत दी थी. उमेश वडाला एरिया में रहता है. रैपर पर गाना ‘भोंगली के जनता’ (लोगों के जूझने पर बनाया गया है गाना) को लेकर केस दर्ज हुआ है.

फहद ने खास अंदाज में पत्नी स्वरा भास्कर को किया बर्थडे विश इन धाराओं के तहत केस दर्ज पुलिस के मुताबिक उमेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शंभू  पर गाना अपलोड किया था, जोकि वायरल हो गया था. , 504 (शांति भंग करने की कोशिश) और आईटी क़ानून की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने 6 अप्रैल को उमेश को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

केस दर्ज करने के बाद रैपर को नोटिस दिया गया है और ज़रूरत पड़ने पर पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा गया है.  पकड़ा शालीन भनोट का गला तो एक्टर ने मरोड़ दिया हाथ, झगड़े में यहां तक कैसे पहुंची बात? जितेंद्र आव्हाड ने कही ये बात नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट किया है

13 साल छोटे एक्टर से रचाई थी शादी, लेकिन इस वजह से अमृता सिंह को धोना पड़ा स्टारडम से हाथ

बॉलीवुड में सैफ अली खान  और अमृता सिंह की लव स्टोरी काफी मशहूर है. उनकी शादी से लेकर उनके डिवार्स तक की चर्चा आए दिन होती ही रहती है. बता दें, अमृता ने सैफ से तब शादी रचाई थी, जब वह अपने फिल्मी करिअर के बिलकुल पिक पर थीं.

 अमृता ने साल 1991 में अपने उम्र से 13 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान से शादी रचाई थी और शादी के बाद इन दोनों के एक बेटे इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान हुईं. 

 अमृता और सैफ की शादी 13 साल बाद टूट गई और फिर डिवोर्स से कुछ सालों बाद सैफ की लव स्टोरी एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ चल पड़ा और उन्होंने साल 2012 में उनसे शादी रचा ली. सैफ और करीना के दो बच्चे हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान.

वहीं, दूसरी और अमृता से शादी रचानेके बाद मानो सैफ की तो किस्मत ही चमक उठी. उनके पास फिल्मों की लाइन लगने लगी और बॉक्स ऑफिस पर वह लगातार हिट पे हिट फिल्में देने लगे. 

क्या आप जानते हैं इस स्टार को डेट कर रही थी प्रियंका-करीना, करण के इस सवाल पर दिया था जवाब

 करण जौहर अपनी फिल्मों के अलावा अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, क्योंकि उनके चैट शो में फिल्म जगत के बड़े सितारे अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े खुलासे करने में गुरेज नहीं करते.
चैट शो में सितारे अपने बेबाक अंदाज की वजह से कई बार विवादों से घिर चुके हैं.  करण जौहर ने उनकी लव लाइफ से जुड़ा दिलचस्प सवाल किया था.दरअसल, करीना और प्रियंका ने एक्टर शाहिद कपूर को डेट किया था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर दोनों से कहते नजर आ रहे हैं, ‘आप दोनों का एक्स ब्वॉयफ्रेंड एक ही था और यह चीज आप दोनों के बीच कॉमन है.’ प्रियंका चोपड़ा ने तपाक से जवाब दिया, ‘हमारे बीच यह बात समान है, पर यह विवाद का कारण नहीं बना.’

कल से युगांडा और मोजाम्बिक की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को युगांडा और मोजाम्बिक की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने रविवार को यह जानकारी दी। MEA के मुताबिक, विदेश मंत्री का पहला गंतव्य युगांडा होगा।

जयशंकर जिंजा (युगांडा) में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के ट्रांजिट परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। जयशंकर की यात्रा के दौरान भारत के बाहर एनएफएसयू का पहला परिसर स्थापित करने को लेकर भारत और युगांडा के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है।

जयशंकर युगांडा में सौर ऊर्जा पर आधारित एक जलापूर्ति परियोजना के शिलान्यास समारोह में भी हिस्सा लेंगे। एमईए ने बताया कि विदेश मंत्री के युगांडा के कारोबारी वर्ग को संबोधित करने और प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद करने का भी कार्यक्रम है। मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13 से 15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा करेंगे।

यह भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा मोजाम्बिक की पहली यात्रा होगी। एमईए ने कहा, ‘विदेश मंत्री की युगांडा और मोजाम्बिक यात्रा से इन दोनों देशों के साथ भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद है।’

चीन की ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ कही न पड़ जाएं भारी, जन्म दर में गिरावट और बुजुर्गों की आबादी में वृद्धि

चीन में ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’के कारण जनसंख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंटर ऑफ पॉलिसी स्टडीज के रिसर्च फेलो शिउजियन पेंग के मुताबिक चीन में जनसांख्यिकीय संकट देश की जनसंख्या नियोजन पहल ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ के रूप में गहराता जा रहा है।

यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय वित्त का एक प्रमुख केंद्र हांगकांग भी तेजी से अपनी आबादी खो रहा है। ऐसा लगता है कि ये शहर राष्ट्रीय प्रवृत्ति का अनुसरण कर रहे हैं, जिसमें जन्म दर में गिरावट और बुजुर्गों की आबादी में वृद्धि देखी जा रही है।

शी जिनपिंग की सख्त शून्य कोविड नीति महिलाओं द्वारा बच्चे पैदा करने में देरी करने या छोड़ देने का एक और बड़ा कारण है।  2035 तक, चीन में 400 मिलियन या पूरे देश की आबादी का 30 प्रतिशत की उम्र बढ़ने का अनुमान है.

पेशेवर, क्लेयर जियांग के अनुसार आने वाले जनसांख्यिकीय संकट को टालने के लिए ‘वन-चाइल्ड पॉलिसी’ को आसान बनाने के बावजूद 2017 के बाद से चीन की जन्मदर में गिरावट आई है।

WhatsApp अपने यूज़र्स को देगा दमदार फीचर्स, कॉन्टेक्ट्स को सेव करने का झंझट खत्म

META के पॉपुलर ऐप WhatsApp का उपयोग दुनिया भर में एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। यह ऐप (WhatsApp) चैटिंग से बढ़कर यूजर के लिए कई दूसरी बड़ी सर्विस के साथ जुड़ा हुआ है।

चैटिंग ऐप में कॉन्टेक्ट्स को मैनेज करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाता है, खास कर नए कॉन्टेक्ट्स को सेव कर चैट करना एक झंझट भरा प्रॉसेस भी कहा जाता है। वहीं अब WHATSAPP ने यूजर की परेशानी को भी हल कर डाला है।

WHATSAPP के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर ‘Manage Contacts within WhatsApp’ को भी पेश कर रही है।

इस नए फीचर Manage Contacts within WhatsApp की मदद से यूजर को किसी भी नए कॉन्टेक्ट को सेव करने के लिए फोन के कॉन्टेक्ट ऐप पर आने की आवश्यकता नहीं होगी।

Google Pay अपने यूज़र्स को दे रा भारी कैशबैक अमाउंट, यूजर्स को मिले 81,840 रुपये

Google Pay अपने यूजर्स पर मेहरबान हो गया है. अपने यूजर्स को उसने रिवॉर्ड 81000 रुपये तक का कैशबैक दे दिया है. जी हां, ऐसा यूजर्स ने खुद बताया है. ऐसा पिक्सेल फोन यूजर्स के साथ हुआ है.

Google Pixel सबरेडिट पर कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के कुछ ओनर्स को उनके Google Pay अकाउंट्स में रैंडमली कैशबैक रिवॉर्ड्स मिले हैं.

फ्रीलांस टेक जर्नलिस्ट मिशाल रहमान के एक ट्वीट थ्रेड से पता चलता है कि डील टैब में रिवार्ड्स सेक्शन के तहत गूगल पे ऐप पर अमेरिकी पिक्सेल यूजर्स को ये एक्सीडेंटल रिवॉर्ड्स दिखाई दे रहे हैं.

Google पे ने एरर को ठीक कर दिया है और इसकी पुष्टि करने वाला ईमेल भेजने के बाद उनके एकाउंट से पैसे भी वापस ले लिए हैं. उस ने कहा, उनका मानना ​​है कि जो फिक्स से पहले अपना पैसा निकाल लेते हैं.

 सब्रेडिट पर, पिक्सेल यूजर्स ने $100, $240, और यहां तक ​​कि $1,072 (लगभग 87,700 रुपये) जैसी राशि मिलने के बारे में बताया है. यूजर ने कहा कि जैसे ही यह मेरे साथ हुआ, मैंने Google से बात की.