Saturday , October 26 2024

Editor

हाईवे किनारे कूड़े के ढेर में लगी आग ने लिया विकराल रूप ,भारी हड़कंप कटा

फोटो:- दमकल टीम आग बुझाती हुई
________
जसवंतनगर(इटावा)। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पड़े कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई ,जो विकराल रूप ले गई।
  चूंकि हाईवे का किनारा था और  हाइवे पर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं ,इसलिएआग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया जाना पड़ा। कोई 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
  आग सुबह 10 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से  कूड़े मे लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।  सूचना प्रशासन को लगी तो मौके पर उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश कश्यप मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।  उन्होंने दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया कुछ  जिसने आकर काफी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पाया।
  इस दौरान भारी संख्या में लोग और समीप स्थित तहसील का स्टॉप घटनास्थल पर जुट गया था।
*वेदव्रत गुप्ता
____

सर मदनलाल इंस्टीट्यूशन के डीएलएड का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत 

 फोटो:-परीक्षाफल में सफल हुए एसएसजीआई इटावा के डीएलएड प्रशिक्षु

इटावा 8 अप्रैल। एनसीपीई बोर्ड नई दिल्ली द्वारा शनिवार को डीएलएड(2021-2023) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया।

   परीक्षाफल में सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, इटावा का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है और प्रशिक्षुओं में आकांक्षा वर्मा ने 94.5प्रतिशत अंक हासिल करके इंस्टिट्यूशन को टॉप किया है। मनोरमा वर्मा ने 92% तथा दीक्षा यादव ने 91.7 प्रतिशत अंक हासिल करके क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पाया है। इसके अलावा प्रज्ञा तिवारी जुनेद अहमद चंद्र प्रकाश आशुतोष कुमार कल्पना सिंह टॉप टेन में शामिल हैं।
    शानदार रिजल्ट आने पर  संस्थान के चेयरमैन डॉ विवेक यादव तथा डॉ यू एस शर्मा और गोल्डी सिंह ने सभी सफल  प्रशिक्षुओं को बधाई देते उनके सफल भविष्य की कामना की है। डीएलएड विभाग के शिक्षकों सुनीता डूडेजा, डॉक्टर सीमा तिवारी, निधि ,रजत सिंह और सलमान खान ने भी सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Read More »

शाहिद कपूर संग रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगी कृति सेनन, फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और साथ ही कबीर सिंह फैम एक्टर शाहिद कपूर  और एक्ट्रेस कृति सेनन को पहली बार फिल्मी पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जायेगा।

 पहला मौका होगा जब शाहिद और कृति किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। शनिवार को शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अनटाइल रोमांटिक मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है।

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी दोगुना कर दिया है। शनिवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल अपकमिंग फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर हैं जिसमे इनकी ये सिज़लिंग केमिस्ट्री साफ़ देखी जा सकती हैं।

पद्मश्री सम्मान मिलते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आई रवीना टंडन, कहा-“मैंने उन मुद्दों पर फिल्में करने की कोशिश….”

90 के दशक में बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों पर छा जाने वालीं एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट बटोरती हैं। एक्ट्रेस को बीते दिनों पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया।

 रवीना के फैंस उनकी इस अचीवमेंट से बेहद खुश हुए तो वहीं, ट्रोल्स ने उन्हें इसके लिए आड़े हाथों ले लिया। रवीना को पद्मश्री मिलने पर कई सवाल खड़े किए गए जिस पर अब खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है।

वीना टंडन ने ट्रोल्स को सबक सिखाते हुए कहा है, ‘मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि उनका अपना एजेंडा है। मैंने जो काम किया है उसे नहीं देखा है, इन लोगों का कमेंट मेरे काम के योगदान को कम नहीं करेगा। ट्रोल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वे हमारी कड़ी मेहनत और लंबे समय तक किए गए काम को नहीं देखते हैं। ‘

रवीना टंडन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मैंने उन मुद्दों पर फिल्में करने की कोशिश की जिन्हें मैं दृढ़ता से महसूस करती थी। निर्भया मामले ने मुझे इतना झकझोर दिया था।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, ‘दबंग खान’ पूजा की आंखो में डुबे आए नजर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का लोग बेसब्री से इंतराज कर रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है।

रिलीज किए गए इस पोस्टर को भाईजान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इससे पहले एक्टर ने एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की थी।

सलमान और पूजा दोनों एक दूसरे में खोए हुए दिखाई दे रहे है। पीले रंग के आउटफिट में पूजा काफी खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी ओर ‘भाईजान’ ब्लैक आउटफीट में काफी हैडसम लग रहे हैं। पोस्टर में दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं।

सलमान ने जो पोस्टर शेयर किया था। इसमें एक्टर हाथ में चाकू लिए और अपना लकी ब्रेसलेट फ्लांट करते नजर आ रहे थे। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी.

यूट्यूबर अरमान मलिक इस दिन अपने नवजात बेटे का फेस करेंगे रिवील व बताया क्या होगा नाम

यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। अरमान फिर से पापा बन गए हैं, उनकी दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है। नन्हे मेहमान के आगमन पर पूरा परिवार जश्न मना रहा है।

दूसरी तरफ अरमान के फैंस यह जानने के लिए बेकरार हैं कि वह अपने नवजात बेटे का क्या नाम रखेंगे? तो फैंस के इस सवाल का जवाब मिल गया है। अरमान मलिक के बेटे के नाम का खुलासा हो गया है।2 of 5

अरमान मलिक ने हाल ही में एक वीडियो व्लॉग शेयर किया है। इसमें उनके और कृतिका के बेटे के नाम का खुलासा हो गया है। हालिया व्लॉग में कृतिका के चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है।

अरमान ने यूट्यूब पर हालिया व्लॉग शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कृतिका और उनका नवजात शिशु स्वस्थ हैं। व्लॉग में अरमान को अपने न्यू बॉर्न बेबी को ‘जैद मलिक’ बुलाते हुए देखा गया है।उन्होंने अपने बच्चे का नाम जैद मलिक रखा है।

जी-20 की बैठकों से पहले लिया गया बड़ा फैसला, शासन ने जारी किया 70 करोड़ रुपये का बजट चमकेंगी सड़के और पुल

षिकेश और नरेंद्रनगर क्षेत्र में होने वाली जी-20 की बैठकों से पहले यहां की सड़कों और पुलों को चमकाया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से करीब करीब 70 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में जी-20 की तीन बैठकें प्रस्तावित हैं।  पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच नैनीताल के रामनगर में हो चुकी है जबकि दो बैठकें 25 से 27 मई और 26 से 28 जून के बीच नरेंद्रनगर और ऋषिकेश में होनी हैं।

इसके अलावा रानीपोखरी से नरेंद्रनगर कुल 17 किमी मोटर मार्ग का कायाकल्प भी किया जाएगा। इस मार्ग में सतह सुधार के साथ, दीवारों, पैरापिट का निर्माण और अन्य सड़क सुरक्षा के काम किए जाएंगे। इस मार्ग का प्रयोग देहरादून से नरेंद्रनगर जाने के लिए किया जाता है।

इसके अलावा ऋषिकेश-भानियावाला के बीच सड़क के कुछ हिस्सों में सतह सुधार, प्लांटेशन, लक्ष्मणझूला-स्र्वाश्रम-जोंक के कुछ हिस्सों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, पक्की नाली निर्माण, क्रॉस ड्रेनेज, क्षतिग्रस्त कॉजवे का सुधारीकरण किया जाएगा।

ईडी ने आज आईपीएल से जुड़े धन शोधन मामले की जांच में अनिल जयसिंघानी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में संदिग्ध बुकी अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत देने की कोशिश करने और ब्लैकमेल करने की साजिश रचने के आरोप में जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिक्षा को हाल में गिरफ्तार किया था।

अमृता ने अनिक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी को उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों में बचाने से इनकार किया, तो उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की गई। ईडी के अहमदाबाद कार्यालय ने शुक्रवार को पेशी वारंट के साथ मुंबई की एक अदालत का रुख किया और जयसिंघानी को हिरासत में लिया।

ईडी अहमदाबाद की एक अदालत की ओर से जयसिंघानी के खिलाफ पूर्व में जारी एक गैर-जमानती वारंट पर कार्रवाई कर रही थी। यह वारंट आईपीएल मैचों में कथित सट्टेबाजी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में 2015 में जारी किया गया था।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज दिखी स्थिर, यहाँ चेक करें अपने राज्य का ताज़ा रेट

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमताें में आयी नरमी के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी यथावत रही, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा।वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.19 प्रतिशत उतरकर 80.46 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड गिरकर 85.26 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

दिल्ली …………………………. 96.72……………………….. 89.62

मुंबई ……………………………106.31……………………… 94.27

चेन्नई ……………………………102.73……………………….94.33

कोलकाता …………………….106.03……………………….92.76

पाकिस्तानी: वित्त मंत्री इशाक डार ने न्यायिक संकट के बीच अपना अमेरिका दौरा किया रद्द, बताई जा रही ये वजह

पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने देश में राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के बीच अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है। डार का विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेने तथा 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के रहत पैकेज के संबंध में अधिकारियों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम था।

डार के हवाले से कहा, “मैं घरेलू परिस्थितियों के कारण नहीं जा रहा हूं।” खबर के अनुसार देश की राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के मद्देनजर डार की वाशिंगटन यात्रा रद्द कर दी गई।

आर्थिक मामलों के मंत्री सरदार अयाज सादिक भी मौजूदा अनिश्चित राजनीतिक स्थिति के कारण अमेरिका की यात्रा पर नहीं जाएंगे। आर्थिक मामलों के मंत्री ही विश्व बैंक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।