Thursday , October 24 2024

Editor

नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, 1.25 लाख करोड़ के तीन बड़े रक्षा सौदों को पूरा करने की योजना

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना अपनी निगरानी और युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में तीन प्रमुख रक्षा सौदों को पूरा करने की योजना बना रही है। इन सौदों में 31 एमक्यू-9बी ड्रोन, तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन पनडब्बियां और 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों की खरीद शामिल है।

नौसेना को अपनी आधुनिकीकरण की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार से पूरा समर्थन मिल रहा है। इस साल उसे 61 हजार करोड़ रुपये का सबसे बड़ा बजट दिया गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है। रक्षा समझौतों के तहत सरकार आमतौर पर सौदे की कुल लागत का 15 फीसदी एडवांस में देती है।

वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पहला सौदा एमक्यू-9बी ड्रोन का है, जो अमेरिका से होगा। यह सबसे पहले पूरा होने की संभावना है। ये ड्रोन पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं से लैस किए जाएंगे। अमेरिकी प्रस्ताव की वैधता 31 अक्तूबर तक है और सौदा तब तक पूरा होने की संभावना है। नौसेना को 15 ड्रोन मिलेंगे, जबकि दो अन्य सेवाओं को आठ-आठ ड्रोन दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, भारतीय हथियार प्रणाली इन ड्रोन के साथ जोड़ने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है। हालांकि,नेवल एंटी शिप मिसाइल (शॉर्ट रेंज) को ड्रोन के साथ तब जोड़ा जाएगा, जब वह पूरी तरह तैयार हो जाएगी। दूसरा बड़ा सौदा तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का है, जिसे फ्रांसीसी नेवल ग्रुप और भारतीय मजगांव डॉकयार्ड लिमिटेड मिलकर बना रहे हैं। यह सौदा करीब 40 हजार करोड़ रुपये का होगा और पनडुब्बियां अधिक आधुनिक क्षमताओं से लैस होंगी।

19 करोड़ से पूर्वांचल की 2328 किलोमीटर सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे, जल्द शुरू होगा पैच वर्क का काम

वाराणसी:  एक अक्तूबर से पूर्वांचल की सड़कों पर पैच वर्क का काम शुरू हो जाएगा। 19 करोड़ से चार जिलों की 2328 किलोमीटर सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। 20 सितंबर को मानसून का अंतिम दिन माना जा रहा है। इसके बाद अक्तूबर में पैच वर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि सबसे अधिक गड्ढे जौनपुर जिले की सड़कों पर हैं। यहां कुल 975 किलोमीटर की सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। 8.5 करोड़ से पैचवर्क कराया जाएगा। इसी तरह बनारस में 450 किलोमीटर की सड़कों के गड्ढे 3.5 करोड़ से भरे जाएंगे। वहीं, गाजीपुर में 552 किलोमीटर तक की सड़कों पर गड्ढे हैं। यहां के पैचवर्क पर 3.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चंदौली में 351 किलोमीटर की सड़क पर तीन करोड़ से पैचवर्क का काम होगा।

मुख्य अभियंता ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से निर्देश मिलने के बाद एक अक्तूबर से काम शुरू करा दिया जाएगा। सड़कों की सफाई के साथ ही पहले कच्चा पैचवर्क कराया जाएगा और उसके बाद पक्का पैचवर्क कराया जाएगा। इसकी रोजाना मॉनीटरिंग कराई जाएगी। अक्तूबर में शुरू करके दिवाली से पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बैठक कर बनाई रणनीति, बोले- समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही पार्टी

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान है। कांग्रेस ही समाज के हर वर्ग की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ रही है। करहल विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन की ही जीत होगी।

प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि करहल में गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक की जिम्मेदारी सौंपी जाए। जिन गांवों की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए। पदाधिकारी उन गांवों में घर घर जाकर संपर्क करें। कांग्रेस की नीतियों की जानकारी देकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों की जानकारी दें।

प्रदेश सचिव अर्चना राठौर ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता कोरे वादे नहीं धरातल पर काम चाहती है। युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा की जरूरत है। प्रदेश में माहौल बदल रहा है। भाजपा से समाज का हर वर्ग नाराज है। कांग्रेस के सहयोग से करहल सीट पर गठबंधन प्रत्याशी की ही जीत होगी।

बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से करहल विधानसभा चुनाव प्रभारी रामनाथ सिकरवार, प्रदेश महासचिव कौशलेंद्र यादव, प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद ने संवाद किया। जिलाध्यक्ष विनीता शाक्य, शहर अध्यक्ष अजय दुबे, शशीप्रभा, कैलाश उपाध्याय, सुघर सिंह कठेरिया, सुरेश राठौर, शशिभूषण सिंह, लक्ष्मण ङ्क्षसह कश्यप, पंकज सक्सेना, नसीम पठान, असद खान, शाहबुद्दीन सिद्दीकी मौजूद रहे।

साइकिल सवार को बचाने में डंपर ने कार में मारी टक्कर, सात लोग घायल

हरदोई:  पाली थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर मार्ग पर सरसई गांव के पास स्थित ढाबे के सामने साइकिल सवार किशोर को बचाने के प्रयास में डंपर और कार की भिड़ंत हो गई। घटना में कार में सवार चार किशोरियों समेत सात लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन घायलों को इलाज के लिए शाहजहांपुर के अल्हागंज ले गए हैं।

शाहजहांपुर जनपद के अल्हागंज निवासी अरविंद गुप्ता (45) मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे कार से शाहाबाद जाने के लिए निकले थे। कार में अरविंद की मां रामचहेती (65), बेटी रुचि (17), भांजी रोशनी (17), बहन सुरभि (16), साली सिमरन (16) और भतीजा शुभ (5) भी सवार थे। कार अरविंद चला रहे थे। कटरा-बिल्हौर मार्ग पर 200 मीटर आगे ढाबे के पास रुपापुर की तरफ से आ रहे डंपर ने अचानक सड़क पर आए साइकिल सवार को बचाने की कोशिश की और इसी के चलते कार में टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में उतर गए। कार सवार सभी लोग घायल हो गए। इनमें रुचि सिमरन और सुरभि की हालत गंभीर है। राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकलवाया। परिजन घायलों को लेकर निजी वाहन और एंबुलेंस से आल्हागंज चले गए। हादसे के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।

चकबंदी मामलों में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर फिर चला सीएम योगी का हंटर, तीन पर गिरी गाज

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। सीएम योगी के निर्देश पर चकबंदी संबंधी मामलों के निपटारे में लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता पर दो चकबंदी अधिकारियों समेत तीन को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही कई के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई समेत आरोप पत्र जारी किये गये हैं।

लापरवाही पर बांदा के कई चकबंदी कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर महाराजगंज के ग्राम बैठवलिया में प्रारंभिक चकबंदी योजना तैयार करने में अनियमितता पर सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उप संचालक चकबंदी को अनियमितताओं को दुरुस्त करने तथा लंबित निगरानियों का ग्राम अदालत के माध्यम से शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह बांदा के ग्राम सिलेहटा में अनियमितताओं पर चकबंदी अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

इसी ग्राम के संबंध में अनियमितताओं के लिए पूर्व में निलंबित सहायक चकबंदी अधिकारी अरुण नारायण सिंह के खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र जारी करने और तत्कालीन चकबंदीकर्ता कामता प्रसाद, संप्रति सहायक चकबंदी अधिकारी को अनियमितता के लिए निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिये गये। वहीं चकबंदी लेखपाल विकास सिंह, जो पूर्व से इसी ग्राम में अनियमितताओं के लिए निलंबित हैं, उनके खिलाफ अतिरिक्त आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तरह चकबंदी अधिकारी राणा प्रताप (जो पूर्व से ही निलम्बित हैं), उनके खिलाफ भी अतिरिक्त आरोप पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

अनियमितता पर मुजफ्फरनगर के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी निलंबित
चकबंदी आयुक्त ने बताया कि बिजनौर में चल रही चकबंदी में अनियमितता को लेकर विभिन्न गांव के किसानों ने शिकायत की थी। इस पर जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद निदेशालय स्तर पर समिति गठित कर जांच कराई गई। जांच में चकबंदी के दौरान अनियमितता की शिकायत सही मिलने पर तत्कालीन बंदोबस्त अधिकारी विजय कुमार, सम्प्रति बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी मुजफ्फरनगर को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिये।

साथ ही उप संचालक चकबन्दी को अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा गोंडा के बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी देवेंद्र सिंह को वादों के निस्तारण न करने एवं शिथिल पर्यवेक्षण पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने अपने यहां संबद्ध मीरजापुर के चकबंदी लेखपाल राजेंद्र कुमार यादव द्वारा अनियमितताओं की शिकायत की थी। इस पर सम्बद्धीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए मीरजापुर के बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को लेखपाल के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

महिला ने चूहे को धागे से बांधकर कुत्ते को खिलाया, पशु प्रेमी ने पुलिस को दी तहरीर

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह चूहे को धागे से बांधकर कुत्ते के सामने लटकाए नजर आ रही है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने अज्ञात महिला के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप लगाया कि महिला ने चूहा मारकर कुत्ते को खिलाया है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। महिला की पहचान होने के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।

वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर का बताया जा रहा है। एक महिला ने चूहे की पूंछ में धागा बांध रखा है। उसे कुत्ते के सामने लटकाकर दिखा रही है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में महिला के पास एक शख्स भी खड़ा दिख है। महिला को जब वीडियो बनाए जाने का शक हुआ तो वह मौके से हट जाती है।

पुलिस को दी तहरीर
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। महिला पर चूहे के साथ क्रूरता करने का आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि महिला हर रोज इसी तरह से अपने कुत्ते को चूहा लाकर खिलाती है। चौकी मालवीय गंज के प्रभारी दरोगा अनित कुमार ने तहरीर लेने के बाद जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया है सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। महिला की पहचान होते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

डिंपल यादव बोलीं- विभाजन का बीज बो चुकी भाजपा… अब उसे करना चाहती अंकुरित

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को सांसद डिंपल यादव पहुंची। यहां उन्होंने करहल क्षेत्र के नगला टांक कंझरा गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके निशाने पर भाजपा सरकार रही। उन्होंने कहा कि भाजपा विभाजन का जो बीज बो चुकी है। अब उसे अंकुरित करना चाहती है। इसके लिए घृणा और द्वेष फैला रही है। लेकिन, अब देश की जनता जागरूक है। वह ऐसा नहीं होने देगी। ये बात उन्होंने रेल दुर्घटनाओं की साजिश को लेकर कही।

सांसद गांव में शहीद रामाधार यादव की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचीं थीं। उन्होंने भाजपा द्वारा विदेशों में जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश का अपमान किए जाने के सवाल पर कहा कि वे सचल बोल रहे हैं। युवा जानते हैं कि क्या देश में बेरोजगारी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा बुलडोजर और एनकाउंटर के माध्यम से नकारात्मक राजनीति की तरफ ले जाना चाहती है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार मे हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस बनवाया। इस पर फ़ौज के विमान भी उतरे हैं। पूरे देश में ऐसा निर्माण कार्य ओर कहीं नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले गुजरात मॉडल की बात की जाती थी, गुजरात मॉडल कोई मॉडल नहीं था वाकई में अगर कोई मॉडल था तो वो उत्तर प्रदेश मॉडल था।

चुनाव के सवाल पर सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कहती है तो सभी प्रदेशों के विधानसभा चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए जा रहे हैं। करहल उप चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर डिंपल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी सब आए थे, लेकिन परिणाम सभी ने देखा।

पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, बदले गए अलीगढ़ के आईजी, आठ जिलों के कप्तान हुए इधर से उधर

लखनऊ:  यूपी के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश में 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें आठ जिलों के कप्तान इधर से उधर किए गए हैं। इन नए बदलावों में झांसी के एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह सोनभद्र के एसपी डा यशवीर सिंह को रायबरेली भेजा गया है। उन्नाव के एसपी सिद्वार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है।

औरय्या के एसपी चारु निगम को पीएएसी गाजियाबाद बनाया गया है। इसी तरह महोबा की एसपी अर्पणा गुप्ता को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। शहाजहांपुर के एसपी अशोक मीना को सोनभद्र भेजा गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट दीपक भूकर को एसपी उन्नाव बनाया गया है। रायबरेली के एसपी अभिषेक अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है। संभल के एसपी कुलदीप गुनावत को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है।

मंदिर में पुजारी शिवमनाथ बनकर रह रहा था सनव्वर हुसैन, ऐसे खुली पोल, चौंक गए लोग

बिजनौर: शेरकोट क्षेत्र के गांव तिपरजोत में पुजारी बनकर रह रहे मुस्लिम व्यक्ति की पोल ग्रामीणों ने खोल दी। सनव्वर हुसैन मंदिर में पुजारी शिवमनाथ बनकर रह रहा था। जब लोगों ने उसकी आईडी देखी तो सब हैरत में पड़ गए।

गांव के प्रधान पति नत्थू सिंह, चमन सिंह, गोलू , रामौतार सिंह, बंटी, मेघराज सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव में स्थित शिव मंदिर में पिछले छह माह से भगवा चोला पहनकर पुजारी शिवमनाथ रह रहा था। पिछले दिनों गांव के लोगों को उस पर शक हुआ, तो ग्रामीणों ने उससे आईडी दिखाने को कह दिया। पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन ग्रामीणों ने सख्ती की तो आधार कार्ड पर उसका नाम सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली लिखा था। यह देखकर ग्रामीण अचंभित रह गए। सूचना पर सोमवार देर शाम पुलिस गांव पहुंची और उसे पकड़ कर थाने ले गई।

नगीना समेत कई जगह के मंदिरों में रह चुका
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि अब तक जांच में आरोपी ने बताया है कि वह जिला रामपुर के थाना स्वार के गांव मसवासी का निवासी सन्नवर हुसैन पुत्र अफसर अली है। उसका कहना है कि साल 2018 में उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। नगीना समेत कई स्थानों पर मंदिर में वह रह चुका है। छह माह से इस मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था। उसके पास से जो आधार मिला है, उसें उसका नाम सनव्वर हुसैन, पिता का नाम अफसर अली, पता कुंडा, जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कहीं मजारों पर अरदास, तो कहीं मंदिरों में काम करने के फोटो
ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी बने सनव्वर के पास से कई ऐसे फ़ोटो मिले हैं, जिसमें वह कभी मजार पर खड़ा अरदास कर रहा है। तो कहीं मंदिरों में भगवा चोला पहनकर काम करता नजर आ रहा है। आरोपी इससे पहले ग्राम नागरपुर खड़कसेन और नगीना क्षेत्र के कई मंदिरों में पुजारी बनकर रह चुका है।

मंदिरों में पुजारी के रूप में नहीं देंगे इजाजत: ग्रामीण
गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी हिंदू बन कर रहे तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन इस तरह से मंदिरों में पुजारी के रूप में रहने की इजाजत नहीं देंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे सीएम योगी, जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

नोएडा:  इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया-2024 से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे। सबसे पहले सीएम योगी ने जेवर हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट को विधिवत शुरू किए जाने की योजना है। सेमीकॉन इंडिया-2024 के शुभारंभ के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतमबुद्ध नगर आएंगे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने भी डेरा डाल दिया है। आयोजन स्थल पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौजूद है। इन टीमों ने आयोजन स्थल की सघन जांच की। सोमवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने एक्सपोमार्ट हेलीपैड पर ट्रायल किया। मंगलवार को भी यह ट्रायल चला। इसके लिए तीन हेलीकॉप्टर आए। हैलीपेड के चारों पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

26 देशों के 836 प्रदर्शक शामिल होंगे सेमीकॉन इंडिया-2024 में
उत्तर प्रदेश को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने के लिए जुटी प्रदेश सरकार 11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।