Sunday , October 27 2024

Editor

शाहरुख खान भारत के मशहूर एक्टर और अंतरराष्ट्रीय आइकन में से एक, TIME 100 रीडर पोल में बने नंबर वन

पठान एक्टर शाहरुख खान को यूं ही किंग नहीं कहा जाता है।  अभिनेता को उनके फैंस बहुत प्यार करते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

शाहरुख खान ने एकबार फिर अपने फैंस और देश का नाम रोशन किया है। 2023 टाइम 100 का पोल शाहरुख खान ने जीत लिया है और टाइम 100 की लिस्ट में सबसे प्रभावशाली शख्सियत बन गए हैं।

2023 टाइम 100 पोल के लिए कुल मिलाकर 12 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया था, जिसमें शाहरुख खान चार फीसदी वोट पाकर टॉप पर रहे। लिस्ट में उनके अलावा हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल .

मशहूर टेनिस खिलाड़ियों में शुमार होने वाली सेरेना विलियम्स, मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जकरबर्ग और दक्षिण अमेरिकी मुल्क ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनाशियो लुला डा सिल्वा शामिल हैं।

टाइम 100 की लिस्ट की बात करें तो 22 वर्षीय महसा अमिनी दूसरे स्थान पर वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और मेघन को मिला।

30 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने कराया इतना हॉट फोटोशूट, नेटिजन ने कहा- ‘वह कितनी असुरक्षित है?’

पूरे बॉलीवुड में गंगूबाई के नाम से फेमस अभिनेत्री आलिया भट्ट आज एक जाना-माना चेहरा हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं। आलिया ने बी टाउन में आज जो औधा हासिल किया हैं वो उनकी कड़ी मेहनत और लगन की पहचान हैं।

हमेशा शरीर की सकारात्मकता की वकालत करने वाली आलिया अपने नो-मेकअप लुक को दिखाना पसंद करती हैं।आलिया ने 15 अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर के साथ शादी रचाई थी। शादी में सिर्फ उनके परिवार वाले और उनके नज़दीकी दोस्त ही देखे गए थे जिसके बाद नवंबर साल 2022 में ही आलिया और रणबीर ने अपने पहले बच्चे यानी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था।

आलिया भट्ट ने NMACC इवेंट में शिरकत की और आफ्टर-पार्टी के लिए KrikorJabotian लेबल की एक शानदार सफेद रंग की मिनी ड्रेस चुनी। उनके अनोखे पहनावे में एक बॉडी-हगिंग सिल्हूट और बिल्विंग ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग थी। ग्लैम मेकअप और स्मोकी आईज का चुनाव करते हुए, अभिनेत्री ने लहराते कर्ल में अपने बालों को खुला छोड़ दिया।

सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल के अंडरपरफॉर्मेंस पर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी सीरीज ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ को लेकर लगातार खबरों का हिस्सा बने हुए हैं. सुनील शेट्टी के काम को काफी पसंद भी किया जा रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं.

सुनील शेट्टी के काम को काफी पसंद भी किया जा रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर की बेटी अथिया शेट्टी और दमाद केएल राहुल को लेकर भी अक्सर उनसे कई तरह के सवाल किए जाते हैं.

सुनील शेट्टी को फिल्मों के अलावा क्रिकेट का भी काफी शौक है.  सुनील से उनके दमाद को लेकर इस तरह का सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि वह काम की बात घर पर नहीं करते. वह केएल राहुल को क्रिकेट नहीं सिखा सकते क्योंकि वह देश के लिए खेलते हैं और सिर्फ ‘गली क्रिकेट’ का हिस्सा नहीं हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया एलान-“राज्य में लैंड जिहाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा…”

कालाढूंगी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में लैंड जिहाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जिस स्थान पर भी कब्जे हैं उसे लोग स्वयं ही हटा लें।

 सीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि यदि अवैध कब्जे नहीं हटाए गए, तो कार्रवाई की जाएगी। पूर्व सीएम धामी ने कालाढूंगी में 95 करोड़ की योजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

उन्होंने कालाढूंगी में उप मंडी की स्थापना, चकुलवा में निहाल नदी पर टू लेन पुल, कोटाबाग में हनुमान मंदिर का सौंदीयकरण समेत अन्य घोषणा की।वहीं, पत्रकारों से वार्ता में वन विभाग में चल रहे विवाद मामले में सीएम ने कहा कि मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है।

कनाडा में बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत, कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर

अमेरिका के बाद कनाडा भी बर्फीले तूफान की चपेट में हैं। जहां अमेरिका के अरकंसास और कैलिफोर्निया प्रांत में हाल ही में विनाशकारी तूफान ने तबाही मचाई थी, वहीं अब कनाडा के क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई। कनाडा में आए बर्फीले तूफान के बाद कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

तूफान के चलते राज्य की बिजली की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। बर्फीले तूफान के साथ ही तेज बारिश भी हुई और कई पेड़, मकान क्षतिग्रस्त हुए। बिजली के खंभे भी गिर गए।  जनजीवन पटरी पर लाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

क्युबेक प्रांत में गुरुवार को आए बर्फीले तूफान और बारिश की वजह से राज्य के लाखों घर अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।70-80 फीसदी घरों में शुक्रवार रात तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।  सात लाख लोग अभी भी बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। इनमें से आधे लोग करीब साढ़े तीन लाख मांट्रियल शहर में रहते हैं।

अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए आई अच्छी खबर, रेडियो स्टेशन का प्रसारण फिर से हुआ शुरू

 अफगान महिला रेडियो स्टेशन का प्रसारण शुरू हो गया है। यह अफगानिस्तान की उन महिलाओं के लिए अच्छी खबर है जिन्हें जानकारी और समर्थन की जरूरत है। अफगानिस्तान में महिलाओं द्वारा संचालित एक रेडियो पर प्रसारण फिर से शुरू कर दिया गया है।

पवित्र रमजान महीने के दौरान रेडियो पर संगीत बजाए जाने के कारण अधिकारियों ने इसका प्रसारण बंद कर दिया था। तालिबान के एक अधिकारी और रेडियो स्टेशन के प्रमुख ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बदख्शन में सूचना एवं संस्कृति निदेशक मोईजुद्दीन अहमदी ने कहा कि ”इस्लामिक अमीरात के कानून और नियमों” का पालन करने और किसी भी प्रकार के संगीत के प्रसारण पर रोक को लेकर सहमति जताने के बाद रेडियो स्टेशन को बृहस्पतिवार को प्रसारण बहाल करने की अनुमति दे दी गई।  नाजिया सोरोश ने कहा कि ”सूचना एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में वादा किए जाने के बाद उन्होंने प्रसारण की अनुमति दे दी। अब उन्होंने फिर से प्रसारण शुरू कर दिया है।”

CNG और PNG की कीमतों में होगा बदलाव, सरकार ने बदला नेचुरल गैस की कीमत तय करने का तरीका

सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए तरीके को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि एपीएम गैस के रूप में मान्यता प्राप्त पारंपरिक क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे देशों में गैस की कीमतों के बजाय कच्चे तेल की कीमत से जोड़ा जाएगा।

 तेल सचिव पंकज जैन ने गुरुवार को कहा कि इससे पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) 10 फीसदी सस्ती हो जाएगी और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत 6 फीसदी से 9 फीसदी तक कम हो जाएगी।

आपको बता दें कि भारत 2030 तक प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को मौजूदा 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य बना रहा है। सुधारों से प्राकृतिक गैस की खपत का विस्तार करने में मदद मिलेगी और उत्सर्जन में कमी और कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

तेल मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करके इस फैसले का स्वागत किया। सरकार ने कहा है कि चार गैस हब पर आधारित मूल्य निर्धारण पद्धति में समय अंतराल अधिक था और बहुत अधिक अस्थिरता थी, इसलिए इस सुधार की आवश्यकता महसूस की गई।

क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजकॉइन को हुआ ट्विटर लोगो बदलने से बड़ा नुकसान

ट्विटर लोगो ने एक बार फिर क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजकॉइन को हिला डाला है। ट्विटर ने अपने लोगो में कुत्‍ते की तस्‍वीर हटाकर फिर से नीली चिड़िया को लगा दिया है। ट्विटर पर फिर से आईकॉनिक नीली चिड़िया के उड़ने का असर डॉजकॉइन के रेट पर हुआ है और पिछले कुछ समय से इसमें आई तेजी फुर्र हो गई है। ट्विटर के लोगो बदलते ही डॉजकॉइन का भाव 9 फीसदी गिर गया।

ट्विटर द्वारा अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने के बाद डॉजकॉइन की कीमत लगभग 30 फीसदी तक बढ़ गई थी। शीबा इनु डॉग मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन का भी लोगो है, जैसे ही लोगों को ट्विटर द्वारा अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने का पता चला, लोग धड़ाधड़ डॉजकॉइन खरीदने लगे। ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क डॉजकॉइन के प्रशंसक हैं।

ट्विटर के होम पेज बटन से कुत्‍ते का फोटो हटने और नीली चिड़िया का वापस दिखना डॉजकॉइन के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।टेस्‍ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क क्रिप्‍टोकरेंसी के समर्थक हैं। डॉजकॉइन उनका पसंदीदा क्रिप्टो कॉइन हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

त्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी के पद के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – psc.uk.gov.in।

इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर, रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा – 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा। इस पृष्ठ पर अपना विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • ऐसा करते ही रिजल्‍ट की पीडीएफ आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट से अपना रोल नंबर चेक करें और चाहें तो इस फाइल को डाउनलोड करके रख लें। यह भविष्य में काम आ सकता है।
  • रिजल्ट चेक करने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इस तारीख को पीईटी और डीवी राउंड आयोजित किए जाएंगे
आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी/पीएसटी और दस्तावेज़ सत्यापन दौर 24 अप्रैल से 05 मई, 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवार आज यानी 07 अप्रैल 2023 से विवरण देख सकेंगे.

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट हुआ आउट, फटाफट यहाँ करें चेक

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इस परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द आधिकारिक साइट पर घोषित किया जाएगा। जिसे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा, लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले ऐसे सभी उम्मीदवारों को 15 अप्रैल 2023 से आयोजित होने वाली पीईटी और पीएसटी परीक्षा में शामिल होना होगा।

इस तरह आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
चरण 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर अपनी साख का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप 3: इसके बाद कैंडिडेट रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
चरण 4: अब उम्मीदवार का एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परिणाम 2023 प्रदर्शित किया जाएगा।
चरण 5: फिर उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें।
चरण 6: अंत में, भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी निकाल लें।