Sunday , October 27 2024

Editor

हनुमान  जयंती पर जसवंत नगर में  संगीतमय सुंदरकांड पाठ ,भंडारा वितरण

 

 नगर के कन्या पाठशाला के सामने हनुमान जयंती पर बृहद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया, जो शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक पूरे भक्ति भाव से चला।  इस संगीत मय सुंदरकांड में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की ।  सुंदर काण्ड पाठ के अलावा हनुमान जी के भजनों का कार्यक्रम कई घंटे तक चलाया गया,जिसके बाद इसके आयोजकों आशीष चौरसिया, पवन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रमेश पुरवार, पवन वर्मा,  बज्जे वर्मा, मनीष कश्यप ,दीपू पाठक आदि ने भंडारा वितरण कर हनुमान जी के प्रताप का लाभ उठाया।
   कटरा पुख्ता मोहल्ला के शिवशंति मंदिर पर भी भव्य संगीतमय सुंदर काण्ड के पथ का आयोजन और भंडारा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
नगर के  मोहल्ला फक्कड़पुरा  में गोपाल गुप्ता की गली में हनुमान  जयंती  कार्यक्रम में पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव पहुंचे और वहां लोगों के स्वागत के बीच हनुमान जी की पूजा अर्चना उन्होंने की।
*वेदव्रत गुप्ता
___

 सत्यभान चुनाव नही लड़ेंगे चुनाव, कई और ने ताल ठोंकी

फोटो:  जसवंतनगर के सत्यभान शंखवार
जसवंतनगर(इटावा)। हालांकि अभी पालिका चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन दावेदारों के नाम उभरने लगे। हैं  अभी तक नगर पालिका जसवंतनगर  की पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्राथमिक तौर पर चर्चा में 4 नाम ही उभरे थे। मगर अब यह संख्या बढ़कर एक दर्जन के आसपास पहुंचने वाली है
  दूसरी ओर चार उभरे नामों में एक  सत्यभान शंखवार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पालिका अध्यक्ष के चुनाव  मैदान में स्वयं नहीं उतरेंगे, वल्कि अपने करीबी सत्यनरायण उर्फ पुद्दल का खुलकर समर्थन करेंगे।

उन्होंने गुरुवार को बताया कि वह अपने  वार्ड से सभासदी का चुनाव लडेंगे,  साथ ही सत्यनारायण शंखवार को ए जे ए चेयरमैन प्रत्यासी मजबूती देंगे। साथ ही कहा कि उनका नाम जनता की सेवा का पर्याय है,न कि पदलोलुपता का।  अब सत्यनारायण संखवार  ही यहां के योग्य प्रत्याशी हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट दी ,तो यह सोने में सुहागा होगा। क्योंकि समाजवादी पार्टी  ही जीतेगी। विदित है कि सत्यभान संखवार अनुसूचित जाति के योग्य और प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं। इस वजह से लोगों ने चुनाव आरक्षण की घोषणा के बाद स्वयं उनका नाम चला दिया था।
  नए उभरे नाम
____________
   पालिका अध्यक्ष पद के लिए  लुधपुरा मोहल्ला निवासी प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार का नाम तेजी से हो रहा है वह एक कॉलेज में प्रोफेसर होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। बकरी बाजार जसवंत नगर के संस्थापक महेश स्वर्गीय महेश ठेकेदार के उत्तर पुत्र अरविंद कुमार चक उर्फ नेटू का नाम भी अब सामने आया है। नीतू सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ रामलीला मेला जसवंतनगर में  काफी  मेहनती रहते हैं हर वर्ग में पहचान भी रखते हैं यह दोनों नाम भी समाजवादी टिकट के दावेदार हैं। दिवाकर समाज के अजीत दिवाकर  का भी नाम बड़े प्रभावशाली ढंग से सामने आया है और उन्होंने बाकायदा लोगों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है ।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

खेती-किसानी करने वाले युवक शव पेड़ से लटका मिला

______
जसवंतनगर (इटावा)। खेत पर काम करने निकले जगसौरा गांव के एक 21 वर्षीय युवक का शव अपने खेत में नीम के पेड़ पर लटका।मिला है। मृतक के परिजनों और गांव में कोहराम मच गया है।
 जगसौरा गांव निवासी इंदर सिंह  पुत्र विशंभर सिंह गुरुवार सुबह 5 बजे के आसपास अपने घर से खेत पर गेहूं की फसल काटने निकला था।उसके परिजन  करीब 7 बजे खेत पर गए, तो उन्होंने इंदर सिंह का शव खेत में एक नीम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से टंगा देखा,तो अवाक रह गए और कोहराम मच गया।
  परिजनों  का साफ तौर पर कहना है कि बेटे ने क्यों रस्सी के फंदे से फांसी लगा ली, उन्हे कुछ भी पता नहीं। मामला संदिग्ध है। इस तरह उसकी मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है।
 बताया गया है कि मृतक खेती-बाड़ी संभालता था । कोई ऐसी बात भी नहीं थी, जिस कारण वह आत्महत्या करे।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
*वेदव्रत गुप्ता

 चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में परीक्षा फल के बाद  मेधावियों का किया गया सम्मान

   फोटो:- चौ सुधर सिंह स्कूल के प्रोत्साहित और पुरस्कृत किए गए बच्चे एक साथ

जसवंत नगर (इटावा)।चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज में मेधावियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।                  ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती को माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। नर्सरी से कक्षा 11 तक के सभी मेधावियों को शील्ड, सर्टिफिकेट और मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।    वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा के दौरान किसी त्यौहार जैसा माहौल रहा।  उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी पॉइंट्स बनाए गए।  अध्यापिकाओं ने अपनी कक्षाओं के परीक्षाफल देने वाले स्टॉल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया।  सुंदरता और अनोखा ढंग देख छात्र , छात्राएं एवं अभिभावक  गदगद दिखे।
वार्षिक परीक्षा में कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को तिलकवंदन से स्वागत किया गया। अभिभावक अपने बच्चों की उपलब्धि पर गौरवान्वित नज़र आए।
इस मौके पर अनुज मोंटी यादव ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान और प्रोत्साहन करना आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो गया है। क्योंकि यह न सिर्फ स्वयं प्रोत्साहित होते है वरन दूसरे बच्चों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करते हैं। मेधावी भविष्य की नींव है। अनुज यादव ने इस मौके पर जूनियर विंग के को-ऑर्डिनेटर गीता यादव और संदीप पांडेय की इस कार्यक्रम के लिए प्रशंसा की।
कॉलेज द्वारा सर्वश्रेष्ठ हाउस कैप्टन को भी सम्मानित किया गया। जिसका निर्धारण सत्र 2022- 2023 में कराए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कक्षा में हाउस वाइज स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के अंकों को जोड़कर किया गया।
इस आधार पर अशोका येलो पावर वारियर्स अर्थात ‘येलो हाउस’ सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहा  उनके हाउस कैप्टन तान्या यादव एवं रोहित कुमार को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा चौहान ने किया।

*वेदव्रत गुप्ता

बीजेपी ने 43वां स्थापना दिवस मनाया पीएम मोदी बोले-“जब विपक्षी दल केंद्रीय जांच एजेंसियों की…”

ह अप्रैल 1980 को गठित हुई भाजपा आज अपना 43वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को लगातार आगे बढ़ते रहने का संकल्प दिलाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सेवा के अपने मूल मंत्र को अपनाते हुए देश की जनता की सेवा में लगातार जुटे रहने की बात कही। भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन के जरिए न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने का काम किया, बल्कि इसी के माध्यम से 2024 लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी सेट कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जन्मोत्सव के सहारे यह कहा कि उन्हें भक्ति और उदारता का पर्याय माना जाता है, लेकिन जब उन्हें राक्षसों का वध करना होता था, तब वे कठोर भी हो जाते थे।

उनका आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग राजनीतिक बदले के कारण किया जा रहा है। लेकिन इसी मद में सर्वोच्च न्यायालय में 14 विपक्षी दलों का दावा कमजोर होने से भाजपा को और ज्यादा ताकत मिली है।

लोकसभा की कार्यवाही फिर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ा

संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।  विपक्ष ने अदाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति  गठित किए जाने की मांग को हंगामा किया तो सरकार की तरफ से लोकतंत्र को लेकर लंदन में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर माफी की मांग पर हंगामा किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 17वीं लोकसभा के 11वें सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई। सत्र राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के बाद शुरू हुआ। इस पर 13 घंटे 44 मिनट तक चर्चा चली।

उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान सदन में लगभग 45 घंटे 55 मिनट तक कामकाज हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि वित्त मंत्री ने एक फरवरी को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। सदन में इस पर 14 घंटे और 45 मिनट तक चर्चा हुई और वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) ने इसका जवाब दिया.

राज्यसभा में भी विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रहा। इस वजह से सदन की कार्यवाही शुरू होने के महज सात मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सके।

ओडिशा: सडक हादसे में तीन ट्रक चालकों की झुलसने से मौत, टक्कर के बाद लगी थी आग

डिशा के झारसुगुडा जिले में गुरुवार तड़के वाहनों की टक्कर और आग लगने से तीन ट्रक चालकों की झुलसने से मौत हो गई। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 पर झारसुगुडा सदर पुलिस थाने के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद तीनों ट्रकों के चालक अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल सके और इसी वजह से उनकी जलकर मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने बाद में आग पर काबू पा लिया था।

पुलिस के अनुसार चालकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य सड़क दुर्घटना में बुधवार रात कटक के बिदानसी चौराहे के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

नुमान जयंती पर जौलीग्रांट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजा के साथ शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शमिल हुए। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रख शोभा यात्रा में भाग लिया।

वहीं ग्रामीणों से लंबी बातचीत, कई बिंदुओं पर पड़ताल और पुलिस की रिपोर्ट में संस्तुति के बाद आखिरकार बुधवार देर शाम प्रशासन ने डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने की सशर्त अनुमति जारी की।

भगवानपुर क्षेत्र स्थित गांव डाडा जलालपुर में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाले जाने के लिए अनुमति को लेकर कई दिनों से तनाव बना हुआ था। अनुमति के लिए बुधवार को ग्रामीण तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर डटे रहे। साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द अनुमति दिए जाने की मांग करते रहे।

पुलिस ने बुधवार की दोपहर गांव पहुंचकर ड्रोन से निगरानी की गई। वहीं गांव के मुख्यद्वार से लेकर पांच से अधिक रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गांव में ही एक ग्रामीण के यहां कंट्रोल रूम बनाया गया है।

IPL 2023: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच फ्रेंचाइजी मालिकों की ओर से खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी

IPL 2023 का रोमांच हर मैच के साथ आसमान छू रहा है. ये खबर जितनी बेहतर है. उतनी ही खराब है हर दिन के साथ कोरोना की बढ़ती रफ्तार. फ्रेंचाइजी मालिकों की ओर से खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
 IPL टीम के मालिकों ने अपने खिलाड़ियों को होटल के कमरों से ज्यादा नहीं निकलने को कहा है. इसके अलावा उन्हें हैंड सैनेटाइजर और मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए है.
 IPL 2023 में दिखेगा साउथ इंडियन फिल्मों वाला एक्शन! कोरोना की रफ्तार को देख टीमों को मिले निर्देश बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में इस वक्त दुनिया भर के क्रिकेटर खेल रहे हैं. क्रिकेटरों के अलावा टीमों के सपोर्ट स्टाफ की संख्या भी है. ऐसे में देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार IPL 2023 पर भी साए की तरह मंडरा रही है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के ताजा हमले से अब तक छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा और पंजाब में 1-1 मौत पिछले 24 घंटे में हो चुकी है.  इस सीजन ये दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होगा.

IPL 2023:विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, ऐसा रूप देख हर कोई हुआ हैरान

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इस खिलाड़ी ने गजब के शॉट्स खेले. उन्होंने ना स्पिनर्स को बख्शा ना तेज गेंदबाज विराट से बचे. सभी गेंदबाजों की गेंदों को उन्होंने बाउंड्री के दर्शन कराए.

आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट हुए वीडियो में आरसीबी के कप्तान साहब भी झन्नाटेदार शॉट्स खेलते दिखे. ड्राइव, हवाई फायर…आरसीबी के कप्तान ने सबकुछ किया.

विराट-डुप्लेसी रंग में हैं विराट कोहली और डुप्लेसी की प्रैक्टिस का ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि दोनों की फॉर्म बेहद कमाल है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों ने जो कारनामा किया था अब उसे कोलकाता में भी दोहराने की तैयारी हो चुकी है.

आरसीबी ने अपना पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीता था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 172 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था. विराट-डुप्लेसी ने किया था कमाल विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने मुंबई के खिलाफ रनों से रंग जमा दिया था.

दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. कप्तान डुप्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए और विराट कोहली तो 82 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. विराट कोहली के बल्ले से 5 छक्के निकले और डुप्लेसी ने 6 छक्के जड़े.