Saturday , October 26 2024

Editor

हड्डियों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं कोल्ड ड्रिंक

कई लोग खाने के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक भी खाते हैं पीने की आदत है। हो सकता है आपकी भी कुछ ऐसी ही आदत हो। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसे करना बंद कर दें, क्योंकि इससे कैलोरी बढ़ने के अलावा और भी कई समस्याएं हो सकती हैं।

अधिकांश शीतल पेयों में फास्फोरस उच्च मात्रा में पाया जाता है। फास्फोरस का स्तर अधिक होता है, शरीर को कैल्शियम को अवशोषित करने में परेशानी होती है,  आपके हड्डियों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सॉफ्ट ड्रिंक पीने के बाद सादा पानी या हेल्दी ड्रिंक पीने की संभावना कम हो जाती है।  आप अपने शरीर को आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स, आवश्यक विटामिन और खनिज प्रदान करने में असमर्थ हो जाते हैं।

डॉक्टरों के अनुसार ऐसे पेय अधिक अम्लीय होते हैं, जबकि पेशाब क्षारीय प्रकृति का होता है।  अगर आप अम्लीय तरल यानी सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं तो यह आपके सिस्टम में 36 घंटे तक रहता है, मूत्र की संरचना को अम्लीय से क्षारीय में बदलने के लिए काफी है।तो यह आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे पेय पीने वाले किशोरों और युवा वयस्कों में कम उम्र में गुर्दे की पथरी होने का खतरा बढ़ जाता है।

हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल की वजह से छाती में दर्द या दबाव महसूस हो रहा हैं तो पढ़े ये खबर…

 कोलेस्ट्रॉल एक मोम जैसा फैट होता है जो हमारे शरीर की हर कोशिका में मौजूद होता है. यह कोशिकाओं और अंगों को ठीक से काम करने के लिए आवश्यक है और हार्मोन, विटामिन और पाचन तरल पदार्थ के उत्पादन में प्रमुख भूमिका निभाता है.

हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल चिंताजनक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है.बालों में बदलाव शरीर में बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है, जो अनहेल्दी खाने की आदतों के कारण होता है.

जॉन हॉपकिंस के शोधकर्ताओं ने चूहों पर शोध किया और पाया कि हाई कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट से समय से पहले बाल सफेद होना और झड़ना शुरू हो सकते हैं. यह अध्ययन नेचर जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुआ था.  हाई फैट/हाई कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट लेने वाले चूहों के बाल झड़ना शुरू हो गए और उनके बाल सफेद होने लगे.

36 सप्ताह की आयु में, हाई फैट और हाई कोलेस्ट्रॉल डाइट पर 75% चूहों के बाल गंभीर रूप से झड़ने लगे. शोधकर्ताओं ने लिखा कि हमारे रिजल्ट बताते हैं कि पश्चिमी डाइट चूहों में बालों के झड़ने और सफेद होने का कारण बनता है  बालों के सफेद होने का अनुभव करते हैं.

क्या आप भी खाली पेट करते हैं इन सभी चीजों का सेवन ?

ई खाद्य पदार्थों को अक्सर आपकी सेहत के लिए अच्छा बताया जाता है, लेकिन उनका सेवन वास्तव में आपको नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार गलत समय पर हेल्दी चीजें खाने से सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

कई खाद्य पदार्थ अगर खाली पेट खाए जाएं तो बहुत हानिकारक हो सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि खाली पेट किन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

सोडा: सोडा में कैबेरनेटिक एसिड अधिक मात्रा में पाया जाता है। जब यह पेट में मौजूद एसिड के साथ मिल जाता है तो पेट दर्द जैसी कई समस्याओं को जन्म देता है।

टमाटर: कच्चा टमाटर खाने के कई फायदे हैं लेकिन खाली पेट कच्चा टमाटर खाना नुकसानदायक हो सकता है। टमाटर में मौजूद एसिडिटी पेट में मौजूद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एसिड से रिएक्शन कर जेल बनाती है.

दवाइयाँ: आपने अक्सर डॉक्टर्स को कहते सुना होगा कि खाने के बाद ही दवा लें।  दवा को खाली पेट लेने से पेट की अंदरूनी सतह पर असर पड़ता है और पेट में मौजूद एसिड के साथ काम करने से शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है।

हनुमान जयंती पर इस राशि के जातकों को मिलेगी खुशखबरी, देखें अपना राशिफल

नुमान जयंती का पर्व 6 अप्रैल को देशभर में किया जाएगा। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा और उपाय करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आरोग्य जीवन का वरदान देते हैं।

कुछ लोग गुड़ और चना भी अर्पित करते हैं। कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा से विभिन्न ग्रहों की शांति भी होती है। खासकर मंगल ग्रह से पीड़ित लोगों को भी हनुमान मंदिर हर मंगलवार जाना चाहिए। वहीं शनिदेव और राहु की शांति के लिए भी हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायी है।

इस समय मकर, कुंभ, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और वृश्चिक, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन दक्षिणामुखी हनुमान जी के दर्शन करें।

हनुमान जी की पूजा से शनिदोषों, शनि महादशा, शनिसाढ़ेसाती और ढैया में राहत मिलती है। पांच बत्तियों वाले दिए में चमेली का तेल डालकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने जलाने से भी और तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करने से लाभ मिलता है।

ननिहाल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हालत नाजुक

फोटो: घटनास्थल पर घायल पड़ा युवक
जसवंतनगर(इटावा): अपने ननिहाल नगला भीखन जा रहे एक 25 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
     बुधवार की शाम 7 बजे किशननगर, फिरोजाबाद निवासी आकाश कुमार पुत्र सौदान सिंह जो अपनी ननिहाल नगला भीखन जा रहा था, तभी इटावा की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।मौके पर  पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी ने घायल को एंबुलेंस से ले जाकर  जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अत्यंत नाजुक है।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

फोटो: घटनास्थल पर पड़ा घायल युवक

जसवंतनगर(इटावा)।अपने ननिहाल नगला भीखन जा रहे एक 25 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
बुधवार की शाम 7 बजे  यह घटना  हाइवे पर घटित हुई। किशन नगर ,फिरोजाबाद निवासी आकाश कुमार पुत्र सौदान सिंह जो अपनी ननिहाल नगला जा रहा था तभी इटावा की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी ,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी ने घायल को आनन फानन  में एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया ।जहां उसकी हालत नाजुक  है।

*वेदव्रत गुप्ता

पूर्व चेयरमैन का बीमारी के चलते निधन, कस्बे में शोक

पूर्व चेयरमैन अशोक चक फाइल फोटो

अजीतमल /औरैया/योगेंद्र गुप्ता

नगर पंचायत बाबरपुर- अजीतमल के पूर्व चेयरमैन अशोक चक का बीमारी के चलते मंगलवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया अशोक चक बीते 2 वर्ष से बीमारी से ग्रसित थे सोमवार को परिजनों द्वारा उन्हें कानपुर के मरियमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनका निधन हो गया अशोक चक का राजनीतिक सफर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के संरक्षण में शुरू हुआ और वह पहली बार अजीतमल विधानसभा से राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के रूप में प्रत्याशी रहे लेकिन सफलता नहीं मिली बाद में उन्होंने वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और नगर पंचायत के चेयरमैन बने चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त होते ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद का चुनाव लड़ा लेकिन विधानसभा पहुंचने में उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी ।बुधवार को निधन की खबर पर कस्बे में शोक का वातावरण रहा पूर्व चेयरमैन राम दर्शन, कठेरिया मदनलाल पोरवाल, सभासद लाल जी पोरवाल, दीपू दुबे रमेश चंद्र, शिव कुमार गुप्ता, नगर पंचायत की रिपोर्ट नरेंद्र सिंह राजपूत बाबा गोपाल सिंह, सत्य प्रकाश, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल, अधिकारी चौहान , काशीराम अध्यापक , राजू चक सहित सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया शुभचिंतकों ने शोक में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें बुधवार को दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार सिकरोडी घाट पर किया गया।

शिवपाल गुरुवार(आज) को आएंगे ,जसवंतनगर में”ब्रज-मिठास” का करेंगे उद्घाटन ———

 

   जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और  क्षेत्रीय विधायक
शिवपाल सिंह यादव गुरुवार 6 अप्रैल को अपने ग्रह नगर जसवंतनगर  पधारेंगे।
       यह जानकारी वरिष्ठ सपा नेता राहुल गुप्ता ने देते हुए बताया है कि वह समाजवादी पार्टी कार्यालय रोड पर कटरा बुलाकी दास मोहल्ला में गोदाम के पास “ब्रज मिठास” प्रतिष्ठान का उद्घाटन पूर्वान्ह 11 बजे करेंगे। सर्व श्री प्रमोद गुप्ता, संतोष कुमारगुप्ता, दिनेश कुमार, राकेश कुमार गांगलस ,अभिषेक व संदीप गांगलस ने लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पधार कर सपा राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत करने की अपील की है।
  • *वेदव्रत गुप्ता

शाही ईदगाह के अमीन सर्वे पर लगी रोक, 11 अप्रैल को अदालत इस पर करेगा सुनवाई

थुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह के अमीन सर्वे पर बुधवार को रोक लग गई। अदालत ने मुस्लिम पक्ष की अपील पर ईदगाह के अमीन सर्वे के अपने आदेश को स्टे कर दिया है। 11 अप्रैल को अदालत इस पर सुनवाई करेगा .

मुस्लिम पक्ष ने मंगलवार को एक बार फिर अदालत में प्रार्थनापत्र देकर अमीन सर्वे के आदेश पर रोक की अपील की थी। इस बार प्रार्थनापत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की रूलिंग भी दाखिल की गई थी।

सर्वे के लिए नियुक्त अमीन शिशुपाल यादव ने संवेदनशील मामले को देखते हुए अदालत से सुरक्षा की दरख्वास्त की दी थी। इस पर अदालत ने गोविंद नगर पुलिस को अमीन की सुरक्षा के आदेश दिए हैं।

शाही मस्जिद ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव व अधिवक्ता तनवीर अहमद, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जीपी निगम ने कोर्ट में अमीन सर्वे पर रोक का प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कहा कि कोर्ट में पहले पोषणीयता के प्रार्थना पत्रों को ही सुनवाई के लिए कहा गया था। इसके बाद भी अमीन निरीक्षण का आदेश जारी कर दिया गया है।

एमएलसी चुनाव 2023: नतीजे और रुझान आने हुए शुरू, देखें आखिर किसको मिलेगी सत्ता

बिहार विधान परिषद की दो स्नातक और तीन शिक्षक सीटों के चुनाव (एमएलसी चुनाव 2023) नतीजे और रुझान आने शुरू हो गए हैं। सारण शिक्षक विधान पार्षद सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित कैंडिडेट अफाक अहमद ने चुनावी धमाका कर दिया है जबकि कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर जेडीयू के संजीव कुमार सिंह जीत गए हैं।

सारण सीट पर पहली वरीयता के वोटों की गिनती के बाद अफाक महागठबंधन उम्मीदवार आनंद पुष्कर से 200 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। आनंद पुष्कर के पिता केदारनाथ पांडेय के निधन से इस सीट पर चुनाव हो रहा है .

गया, सारण और कोसी के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है। पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच है। महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने 3 और आरजेडी एवं सीपीआई ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा है।

कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर चुनाव के मतगणना में जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की है।  अफाक को फर्स्ट प्रेफरेंस के 2014 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर सीपीआई के आनंद पुष्कर चल रहे हैं जिनको 1770 वोट मिले हैं।