Saturday , October 26 2024

Editor

अनुष्का के करियर को लेकर करण ने कही थी ऐसी बात, जिसे सुनकर हर किसी के उड़ गए थे होश

बॉलीवुड की दुनिया के दिग्गज फिल्म मेकर करण जोहर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ना जाने कितनी बेहतरीन फिल्मे दी हैं , ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ और ‘कुछ कुछ होता हैं’ हैं जैसी उनकी बनाई कई फिल्मे आज तक भी लोगो के दिलो पर राज करती हैं।

एक बार करण जौहर ने बॉलीवुड की सुपरस्टार अनुष्का शर्मा  के फिल्मी करियर को खत्म करने की बात भी कही थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्यों करण ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का के लिए ये बात कही थी….?

ये बात साल 2016 में 18वें मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान की हैं जब करण जौहर और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को प्रमोट करने पहुंचे थे।  करण फिल्म की मैन लीड एक्ट्रेस अनुष्का के करियर को खत्म करने की बात कर रहे हैं।

करण ने कहा- ‘उस वक्त मैं सच बताऊं तो अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहता था। मैं और आदित्य चोपड़ा सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे।

अलका याग्निक ने कहा-“बीटीएस के बारे में कोई जानकारी नहीं”, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक अपने गानों से आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। हर उम्र का व्यक्ति उनके गाने को सुनता है।  सिंगर अलका याग्निक साल 2022 में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार स्ट्रीम की जाने वाली आर्टिस्ट बनीं। इस लिस्ट में अलका टॉप पर थीं।

बीटीएस, ब्लैकपिंक और टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। हाल ही में, एक इंटरव्यू में अलका ने बताया कि उन्हें बीटीएस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

म्यूजिक करियर के बारे में बात करते हुए अलका ने कहा,’जब तक लोग मेरा काम पसंद करते रहेंगे, तब तक मुझे नंबरों की परवाह नहीं है। मेरे लिए कम या ज्यादा नंबर मायने नहीं रखते हैं।’अलका ने आगे कहा,’जो लोग मुझे सुन रहे हैं, वो मुझे प्यार कर रहे हैं।

टीवी इंडस्ट्री में उनके लाखों चाहने वाले हैं और लोग आज भी उनके मधुर गीतों को काफी पसंद करते हैं। भले ही आज अलका सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं, लेकिन इसमें भी उन्हें सपोर्ट करने वालों का ताता लगा हुआ है।

कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में मुकेश अंबानी की बहु ने पहनी इतनी महंगी साडी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी चर्चाओं में बनी हुई है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की जानी-मानी हस्तियों को देखा गया। इस दौरान ये इवेंट सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके कपड़े, एक्स लवर्स और भी कई कारणों की वजह से लाइमलाइट बटोरता रहा।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी होने वाली वाइफ राधिका मर्चेंट ने एंट्री ली तो सबकी निगाहें अनंत अंबानी के हाथों पर ही अटक गईं।  अनंत अंबानी ने अपने हाथो में एक ऐसी लग्जरी घड़ी पहनी थी जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। इस घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। अनंत अंबानी की घड़ी के प्राइस की चर्चा फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ज़ोरो से हो रही है।

 अंबानी परिवार के इस शहज़ादे के हाथ में बंधी ये घड़ी कितने लाख या करोड़ की है।  अनंत अंबानी इवेंट के दूसरे दिन ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। उन्होंने हाथों में रेयर लग्जरी वॉच पहनी थी। ये कोई आम घड़ी नहीं बल्कि Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी थी।

Vivo T2 5G सीरीज स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं मन तो फीचर्स पर डालिए नजर

जट सेगमेंट में ढेरों 5G स्मार्टफोन्स मार्केट में आ गए हैं और अपने लिए बेस्ट चुनना आसान नहीं है। अगर आप थोड़ा इंतजार कर सकें तो अगले सप्ताह Vivo की T2 सीरीज के दो धांसू 5G डिवाइसेज आ रहे हैं।

 नए वीवो स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया था, जिसके चलते इन डिवाइसेज का लॉन्च भी कन्फर्म हुआ था और अब कंपनी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। सामने आया है कि नए डिवाइसेज की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

टीजर में दिखे Vivo T2 5G के डिजाइन से पता चला है कि इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला डिजाइन मिलेगा और रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।  इस डिवाइस में Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर दो गोलाकार मॉड्यूल्स दिख रहे हैं लेकिन इसके कैमरा स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं।

लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिलेगा और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है।

Samsung Galaxy Tab S9 खरीदने का बना रहे हैं मन तो जानिए इसका नया प्राइस

Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज साल 2023 के सेकेंड हाफ में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज में तीन Samsung Galaxy Tab S9, Samsung Galaxy Tab S9 Plus और Samsung Galaxy Tab S9 Ultra मॉडल्स शामिल होंगे।

तो सीरीज के प्रीमियम अल्ट्रा वेरिएंट में 14.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें WQXGA+ रेजलूशन मिलेगा। इसके अलावा, टैब की बैटरी 11,200mAh की हो सकती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हाल ही में इसके प्लस वेरिएं

टिप्सटर की मानें, तो टैब में 14.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन WQXGA+ होगा। इस पतले टैब का डायमेंशन 208.6 x 326.4 x 5.5mm और भार 737 ग्राम होगा।

 सैमसंग का यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM मिल सकता है।  टिप्सटर ने कैमरा फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की डिटेल्स रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही पिछले वर्जन की तरह इसमें भी डुअल सेल्फी कैमरा फीचर किया जाएगा।

Fire Boltt Pristine Smartwatch को एक नजर में देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, डाले प्राइस पर एक नजर

आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। अगर आप भी कोई नई वॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मार्केट में फायर-बोल्ट की एक नई वॉच आ गई है।

कंपनी की ओर से पहली वूमेन सेंट्रिक स्मार्टवॉच फायर-बोल्ट प्रिस्टिन  नामक वॉच लॉन्च की है। इस किफायती वॉच में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये वॉच सिरेमिक और सिलिकॉन स्ट्रैप ऑप्शन के साथ है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। आप इसे फायरबोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते है। इसके पिंक, गोल्ड, सिल्वर, पर्ल और व्हाइट जैसे कई कलर ऑप्शन्स हैं।

इसमें 1.32-इंच 43mm डायल कॉन्फिगरेशन के साथ सर्कुलर डिस्प्ले है, जो 360 x 360-पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ है। ये वॉच स्टेनलेस बेजल और मेटल बटन जैसे डिजाइन के साथ है। इसका डायल 3डी कर्व्ड ग्लास के साथ तैयार किया गया है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया खुलासा-“बाइडन प्रशासन के तहत दुनिया को तृतीय विश्व युद्ध का सामना….”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा प्रशासन पर देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जो बाइडन प्रशासन के तहत दुनिया को तृतीय विश्व युद्ध का सामना करना पड़ सकता है जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होने की आशंका है।

ट्रंप पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक आरोप लगे हैं। उन्होंने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने संबंधी 34 संगीन आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।

ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान अश्लील फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए मैनहट्टन की अदालत में पहुंचे थे।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अनेक देश परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की खुली धमकी दे रहे हैं, जबकि उनके प्रशासन के दौरान अन्य देशों ने कभी इसका उल्लेख नहीं किया था या इसकी बात नहीं की थी।

ट्रंप ने न्यूयॉर्क से लौटने के बाद फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में भाषण देते हुए कहा, ”बाइडन प्रशासन के नेतृत्व में पूरी तरह परमाणु शस्त्र आधारित तृतीय विश्व युद्ध की ओर बढ़ने की पूरी आशंका है। आप मानें या न मानें, हम बहुत दूर नहीं हैं।”

 

ईरान और UAE के बीच रिश्ते होंगे बेहतर, 2016 के बाद पहली बार राजदूत किये गए नियुक्त

रान और संयुक्त अरब अमीरात  के बीच एक बार फिर से रिश्ते बेहतर करने की कोशिशें शुरू हो गईं हैं। ईरान ने 2016 के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में राजदूत नियुक्त किया है।
 ईरान ने 2016 के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपना पहला राजदूत नियुक्त किया।ईरान के नवनियुक्त राजदूत रेजा अमेरी ने विदेश मंत्रालय में ईरानी प्रवासी कार्यालय के महानिदेशक के रूप में कार्य किया था। पिछले साल अगस्त में, यूएई ने ईरान के साथ अपने संबंधों को बेहतर करने और तेहरान में अपने राजदूत की वापसी की घोषणा की थी।
जनवरी 2016 में ईरानी प्रदर्शनकारियों ने रियाद में एक प्रमुख शिया धर्मगुरु को फांसी दिए जाने के बाद तेहरान में सऊदी दूतावास पर हमला किया था। इसके बाद सऊदी अरब ने ईरान के साथ संबंध तोड़ लिया था।

पिछले महीने एक महत्वपूर्ण सफलता में, रियाद ने घोषणा की कि वह चीनी ब्रोकर्ड डील में तेहरान के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब और ईरान के शीर्ष दूत गुरुवार को बीजिंग में मुलाकात भी करेंगे।

घरेलू टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने की राष्ट्रीय टीम की घोषणा

 पाकिस्तान ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की घरेलू टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है।

जिन्हें आखिरी बार नवंबर 2022 में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, ने घुटने की चोट से सफलतापूर्वक उबरने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए टी20 और एकदिनी दोनों टीमों में वापसी की है।

अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल में जीत दिलाई। बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने168.35 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए और 19 विकेट लिए।

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और जमान खान।

मुबंई सिटी एफसी ने जमदेशपुर एफसी को 3-1 के स्कोर से हराया

केरल के मंजेरी के पय्यानाड स्टेडियम में अपने क्लब प्लेआफ संघर्ष में मुबंई सिटी एफसी ने जमदेशपुर एफसी को 3-1 के स्कोर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुबंई एफसी ने एएफसी चैपियंस लीग 2023-24 के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।

मुंबई के लिए अहमद जौह (52वें), अल्बर्टो नोगुएरा (70वें) और विक्रम प्रताप सिंह (90+4वें) ने गोल दागे, वहीं जमशेदपुर एफसी के लिए एली साबिया (80वें) ने गोल किया लेकिन उनका गोल कुछ खास काम नहीं आया।

जमशेदपुर के पास भी बढ़त लेने के कुछ मौके थे। लेकिन टीम की किस्मत ने साथ नहीं दिया। मुंबई एफसी की टीम ने अपना पूरा जोर लगाते हुए इस जीत को अपने नाम कर लिया। हालाकि दोनों ही ब्रेक से पहले एक भी गोल करने में विफल रही थी। ब्रेक के बाद मुंबई एफसी ने वापसी की और मैच को रोचक तरीके से जीत लिया।