Saturday , October 26 2024

Editor

KKR ने इस धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज को अपनी टीम में किया शामिल

खिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय को टीम में शामिल कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, केकेआर ने जेसन रॉय को उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा 2.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

बता दें कि, पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे जिसके बाद केकेआर को बड़ा झटका लगा। फिलहाल अय्यर अब लंदन में अपनी सर्जरी करवाएंगे। उनके अलावा बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब भी आईपीएल 2023 के कई मैच नहीं खेल पाएंगे।

जेसन रॉय, जिन्होंने पहले 2017 और 2018 सीज़न में हिस्सा लिया था, आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीज़न में खेलते नजर आए थे. साल 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले.

जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं.

 

क्या आपके बच्चें भी सी.बी.एस.ई बोर्ड में पढ़ते हैं तो जरुर पढ़ ले ये महत्वपूर्ण जानकारी

सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.)12वीं में इस बार से 43 वोकेशनल कोर्सों की पढ़ाई होगी।इनमें 3 नए वोकेशनल कोर्स जोड़े गए हैं, जिनमें लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलैक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, डिजाइन थिंकिंग इन्नोवेशन शामिल हैं।

 इनमें 39 वोकेशनल कोर्सों में थ्योरैटिकल परीक्षा 60 अंकों की व प्रैक्टिकल परीक्षा 40 अंकों की होगी।  4 वोकेशनल कोर्सों में थ्योरैटिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा 50-50 अंकों की होगी। इसकी जानकारी बोर्ड ने सभी स्कूलों को दे दी है। बोर्ड ने सभी वोकेशनल कोर्सों के साथ उससे मिलने वाली नौकरियों की भी जानकारी दी है।

सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.)12वीं में इस बार से 43 वोकेशनल कोर्सों की पढ़ाई होगी। इनमें 3 नए वोकेशनल कोर्स जोड़े गए हैं, जिनमें लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलैक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, डिजाइन थिंकिंग इन्नोवेशन शामिल हैं।

50,000 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट आज होगा रिलीज़

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 का परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, आयोग को अभी आधिकारिक रूप से परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करनी है।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा देश भर में 10 जनवरी से 14 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। इस साल कॉन्स्टेबल की परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।

  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.inपर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

सिलेक्शन प्रोसेस

जीडी कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले पीईटी/पीएसटी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। पीईटी/पीएसटी शेड्यूल का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।

त्वचा में निखार के लिए पिएं ये स्पेशल चाय, डाले एक नजर

चाय पीना लोगों की कई तरह की दिक्कतों का इलाज है. चाय न सिर्फ मूड को अच्छा करती है, बल्कि आपको तरोताजा भी महसूस कराती है. भारतीय लोग मानते हैं कि चाय में इतनी ताकत होती है कि ये सिर में होने वाले दर्द को तुरंत ठीक कर सकती है.

चाय के इन सब फायदों के बारे में तो आप सालों से सुनते आ रहे हैं,.कई चाय इतनी प्रभावी होती हैं कि उन्हें पीने से न सिर्फ चेहरे पर दिखने वाला तनाव कम होता है, बल्कि त्वचा में निखार भी आता है. दरअसल, प्रदूषण हमें फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के प्रति सेंसिटिव बनाता है, जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर रिंकल्स, फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट और डलनेस आ जाती है.

कई अध्ययनों के अनुसार, बाकी चाय की तुलना में ब्लैक टी झुर्रियों को कम करने में काफी ज्यादा प्रभावी साबित होती है. ब्लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन पर दाग-धब्बे पैदा करने वाले टॉक्सिन्स को रिमूव करने में मदद करता है.

ग्रीन टी और ब्लैक टी की तरह ही आंवला हर्बल टी में भी स्किन को फायदे पहुंचाने वाले कई गुण मौजूद हैं. आंवला का रस विटामिन C के लेवल को बढ़ाने में मदद करता है. इस हर्बल चाय का रोजाना सेवन करने से स्किन के कोलेजन फॉर्मेशन को बढ़ाने में मदद मिलती है.

क्या आप भी खाने के साथ रोजाना करते हैं अचार का सेवन ? पढ़े ये खबर

खाने के साथ अचार मिल जाए, तो स्वाद दोगुना हो जाता है। कुछ लोग अचार खाने के इतने शौकीन होते हैं कि खाने के साथ अचार जरूर खाते हैं।

 ज्यादा अचार खाने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अचार में नमक, मिर्च-मसाला और तेल की मात्रा बहुत अधिक होती है। रोजाना अचार का सेवन करने से आप हाई ब्लड प्रेशर, एसिडिटी, गैस, हाई कोलेस्ट्रॉल और अल्सर जैसी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं।

सेवन करने से हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है।  अचार को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए इसमें काफी अधिक मात्रा में तेल डाला जाता है। ऐसे में, अगर आप अधिक मात्रा में अचार का सेवन करते हैं, तो यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण बन सकता है। इससे दिल की बीमारियों का जोखिम बहुत अधिक बढ़ जाता है।

अचार में नमक की मात्रा अधिक होती है। ज्यादा अचार का सेवन करने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ने लगती है। जिन लोगों को पहले से ही बीपी की परेशानी हो, उन्हें अचार का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।

बरसात के मौसम में बेबी पाउडर का कुछ इस तरह आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल

च्चो के लिए इस्तेमाल में लिए जाने वाला बेबी पाउडर बड़ो के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यह ड्राई शैंपू की तरह काम करता है. बेबी पाउडर कपड़ो से ग्रीस के दाग भी हटाएगा.

तब फुटवेयर में थोड़ा सा बेबी पाउडर डाल कर मोज़े पहने.इससे पैरो से पसीना और दुर्गंध दोनों दूर हो जाएगी. यदि शैंपू करने का समय न हो, तब कंघी पर थोड़ा सा बेबी पाउडर छिड़क कर कंघी करे.

आपकी फेवरेट ड्रेस पर तेल के दाग-धब्बे लग जाए तो निकालने में बड़ी परेशानी आती है. इस स्थिति में दाग पर अधिक मात्रा में पाउडर छिड़क कर छोड़ दे, एक घंटे बाद इसे धो ले.

बरसात के मौसम में किताबो को सीलन से बचाने के लिए किताबो के पन्नो के बीच पाउडर डाल कर उसे पेपर बैग में डाल कर रख दे. इसके बाद सीलन गायब हो जाएगी. बिस्तर या चादर पर नमी हो तब बेबी पाउडर छिड़क दे, इससे नमी दूर हो जाएगी.

विटामिन सी, अमीनो एसिड जैसे गुणों से भरपूर चुकंदर आपको दिलाएगा कई लाभ

चुकंदर में पोटैशियम, आयरन, फोलेट, मैंगनीज, विटामिन सी और विटामिन बी9 जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये सब्जी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. ये स्वास्थ्य संबंधित कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है.
ये झुर्रियों को कम करने में मदद करता है. आप चुकंदर को डाइट में सलाद और जूस के रूप में भी शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इससे कई तरह के फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं.

झुर्रियां कम करता है चुकंदर में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इसमें विटामिन सी, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण होते हैं. इसमें लाइकोपीन होता है. ये त्वचा को टाइट रखता है.

ये झुर्रियों को दूर रखता है. ये महीन रेखाओं को भी कम करने में मदद करता है. आप चुकंदर के जूस को डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चुकंदर के जूस में थोड़ा का शहद मिला सकते हैं.

ये त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है. आप टमाटर के रस और चुकंदर के रस को मिला सकते हैं. इसे चेहरे पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. रूखेपन को दूर करता है चुकंदर में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसका जूस त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है. ये त्वचा के रूखेपन को दूर करता है.

कितने दिन बिना धोए इस्तेमाल किया जा सकता है तौलिया? जानिए यहाँ

ई लोगों के लिए, साप्ताहिक स्नान तौलिया परिवर्तन आदर्श है। एक अच्छे, गर्म स्नान के बाद आप सब साफ हैं, इसलिए आपका तौलिया थोड़ी देर के लिए अच्छा होना चाहिए, है ना? ठीक है, हालांकि आपका शरीर खुशी से ताजा महसूस कर रहा है.

तौलिया लाखों मृत त्वचा कोशिकाओं के साथ-साथ किसी भी कवक या बैक्टीरिया को इकट्ठा करता है जो आपके स्क्रबडाउन से बच जाता है।चूंकि निजी अंग भी तौलिये के संपर्क में आते हैं, इसलिए मूत्र और गुदा स्राव भी जल्दी से गंदे तौलिये की गाड़ी में स्थानांतरित हो जाते हैं।

 नहाने वाला तौलिया 3 से 4 बार बिना धोए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप रोजाना नहाते हैं, तो हफ्ते में कम से कम 2 बार तौलिया धोना चाहिए। अगर आप दिन में दो बार नहाने की आदत रखते हैं, तो दो दिन बाद तौलिया धोने लायक हो जाता है।

तौलिए को रोजाना पूरी तरह से सुखाना जरूरी है। अगर धूप में सुखाया नहीं जा सकता है, तो भी पंखे के नीचे इसे सुखा लें। तौलिया जितना गीला रहेगा, उतने ही ज्यादा कीटाणु होंगे। ऐसे में बीमारियां होने की गुंजाइश बनी रहती है।

हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या से पाएं निजात, यहाँ जानिए कैसे

हार्ट अटैक एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी स्थिति है जो तब होती है जब दिल के एक हिस्से में खून का फ्लो रुक जाता है. इससे दिल की मांसपेशियों को नुकसान होता है और हार्ट अटैक पड़ जाता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, विश्व स्तर पर हर 40 सेकंड में दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत होती है, जो इसे दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण बनाता है.

हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर में हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, धूम्रपान, डायबिटीज, मोटापा और गतिहीन लाइफस्टाइल शामिल हैं, जबकि इनमें से कुछ जोखिम कारक जेनेटिक हैं. दिल को हेल्दी रखने के लिए हम आज आपको कुछ मॉर्निंग रूटीन के बारे में बताएंगे, जिसे आपको जरूर अपनाना चाहिए.

सुबह जल्दी उठें, खासकर सूरज निकलने से पहले. यह शरीर की सर्कैडियन लय को विनियमित करने और दिल की सेहत को अच्छी बनाए रखने में मदद करता है.अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुना पानी से करें.

हेल्दी ब्रेकफास्ट करें जिसमें फाइबर, विटामिन और खनिजों से भरपूर चीजें शामिल हों. यह हेल्दी वजन बनाए रखने, कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और दिल को हेल्दी रखने में मदद करता है.

गर्मी के मौसम में डायबिटीज के मरीज ऐसे कंट्रोल करें ब्लड शुगर लेवल

 डायबिटीज आज के समय में बहुत ही तेजी से फैलने वाली बीमारी है. इस बीमारी में व्यक्ति को अपना खास ध्यान रखना चाहिए. वहीं इस बीमारी से परेशान लोगों के लिए हर मौसम में चुनौतियां लेकर आता है. गर्मी के मौसम में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको डायबिटीज के मरीजों को कैसे ध्यान रखना चाहिए?

गर्मियों में डायबिटीज को कंट्रोल रखने के लिए खुद को एक्टिव रखें. इसके लिए आप सुबह और शाम को 30 मिनट की सैर जरूर करें. इसके अलावा सोने से 2 घंटे पहले खाना खाएं.

गर्मियों में अगर आप फिट और फ्रेश रहना चाहते हैं तो स्मूदी और मीठे जूस को पीने से बचें. वैसे तो गर्मियों के मौसम में ताजे फल के जूस आपके लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए ये खतरनाक साबित हो सकते हैं इसलिए इनका सेवन करने से बचें.

बॉडी को हेल्दी रखने के लिए डायबिटीज के मरीज खुद को हाइड्रेट रखें. ऐसा इसिलए क्योकि हाइड्रेट रखने से किडनी हेल्दी रहती है. इसके लिए डायबिटीज के मरीज को खुद को हाइड्रेट रखना चाहिए.