Saturday , October 26 2024

Editor

अवैध वसूली एवं गुंडा टैक्स को लेकर ऑटो चालकों ने रोक लगाए जाने की मांग

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। अवैध वसूली तथा गुंडा टैक्स से परेशान होकर ऑटो चालकों में आज जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। एक सैकड़ा से अधिक जिला मुख्यालय में ऑटो चालकों ने प्रदर्शन के बाद एडीएम को हस्ताक्षर हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें ऑटो चालकों ने एडीएम से कहा हम सभी ऑटो चालक बेरोजगार व्यक्ति हैं बेरोजगारी की स्थिति में अपना और परिवार का भरण पोषण ऑटो चला कर ही करते हैं। विगत समय से कोई परेशानी नहीं हो रही थी। लेकिन वर्तमान में नगर पालिका परिषद औरैया के कुछ अधिकारी तथा अराजक तत्वों के साथ मिलकर ऑटो चालकों, ई रिक्शा वालों से अवैध वसूली कर रहे है। इस अवैध वसूली में प्रत्येक ऑटो से 30 ₹,40 रू कीवसूली आराम के बजाय मारपीट , गुंडागर्दी करके वसूली की जा रही है । यदि अवैध वसूली बंद ना हुई तो हम लोग अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। इस आत्महत्या का जिम्मेदार राज्यसरकार व नगर पालिका के कर्मचारी सरकारी नियमों का पालन न करके हम लोगों से जबरन वसूली हो रही है। जबकि हम ऑटो चालको का टैक्स और बीमा कागज पूरे करके चलते हैं। अब यह वसूली गुंडागर्दी बंद हो। जिससे किसी प्रकार की वसूली ना हो अगर जबरन वसूली का दबाव डाला गया ।

तो धन अभाव में हम लोग आत्महत्या कर लेंगे ।

अतः इन सभी अराजकतत्वों के तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए और अवैध वसूली को बंद किया जाए। जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके ज्ञापन देते समय धीरेंद्र लाल दीन इसरार रामकृष्ण शकील रामजीलाल आदेश कुमार खेत राम कुमार रिंकू राजेश कुमार अमित कुमार नरेंद्र कुमार करीब एक सैकड़ा ऑटो चालक उपस्थित रहे। ज्ञापन के बाद एटीएम एमपी सिंह ने बताया ऑटो स्टैंड का ठेका उठाया गया था लेकिन जबरन वसूली के लिए कोई आदेश नहीं है जिसमें एडीएम महेंद्र पाल स्पष्ट नहीं कर सके कि जब ठेका उठाया गया तो वसूली के लिए ही दिया गया।तो ठेके वसूली का कोई औचित्य नहीं बनता है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से, युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। दिबियापुर नगर के समीप कंचौसी मोड़ के पास सोमवार की रात करीब 8:30 अनियंत्रित एवं अज्ञात वाहन ने युवक को मारी जोरदार टक्कर जिससे कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि पुत्र रामाधार (40)वर्ष गांव सुजानपुर का निवासी था। आगे जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ननकी सहित चार बच्चे हैं जिसमें एक बड़ी बेटी वर्षा और तीन छोटे-छोटे लड़के अजय,अनम,विशाल हैं और वह प्रतिदिन मजदूरी व गांव में खेती करता था। जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जब इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने परिवारी जनों को दीं जानकारी होने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है और माहौल गमगीन बना हुआ है।

दिन दहाड़े बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक को मारी गोली

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में मंदिर में पूजा करने जा रहे। एक युवक को तीन बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो ने तत्काल पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी।मौके पर पहुची एसपी व कई थानों की पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है।

सोमवार थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर निवासी शेखर शुक्ला पुत्र ब्रज किशोर शुक्ला सोमवार को समय करीब 11 बजे खाना खाकर मंगलाकाली मन्दिर में पूजा पाठ करने के लिए जा रहा था।तभी सल्हापुर की तरफ से बाइक सबार तीन हमलावर सार्थक तिवारी पुत्र अनिल तिवारी व गोपाल अवस्थी पुत्र छोटे अवस्थी निवासी मोहल्ला तिवारियान व आफताब पुत्र सलीम निवासी कटरा हेमानाथ थाना फफूंद आकर बीच सड़क पर गाड़ी लगा कर शेखर शुक्ला को गाली गलौज करने लगे।जब युवक ने गालीगलौज करने से मना किया तो गोपाल अवस्थी व आफताब ने ललकारते हुए कहा कि मार दो जाने ना पाए इस पर सार्थक तिवारी ने कमर पर कुर्से तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से शेखर शुक्ला को गोली मार दी।गोली युवक के पेट मे लगी।मंदिर की तरफ से आ रहे युवक के छोटे भाई अनुराग शुक्ला व गाँव के दो अन्य व्यक्ति ने देखा तो उक्त तीनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।घटना की सूचना राहगीरों ने थाना पुलिस को दी।राहगीरो की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने तत्काल घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल लेकर गये जहां से युवक की गम्भीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। घटना जानकारी होते ही मौके पर पर एसपी चारु निगम,एसपी दिगम्बर कुशवाह,सीओ भरत पासवान सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुची जहां पर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है। तथा एसपी चारु निगम ने आरोपितों को पकड़ने के लिए 6 टीम गठीत कर दी है।थाना पुलिस ने पीड़ित पिता ब्रज किशोर शुक्ला पुत्र बालेश्वर दयाल शुक्ला निवासी ग्राम जैतपुर थाना फफूंद की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

*बॉक्स*

सूत्रों की माने तो हमलावरों ने एक दिन पहले ही युवक को फोन पर गोली मकरने की धमकी दी थी।धमकी को युवक ने नजर अंदाज कर दिया था।सोमवार को युवक मन्दिर के दर्शन करने के लिए जा रहा था।तभी पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों युवक को घेर कर गोली मार दी। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

 *क्या बोले जिम्मेदार*

एसपी चारु निगम ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुँच गई।घायल युवक को तत्काल उचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया।आरोपियों की धर पकड़ करने के लिए टीमें गठित कर दी है।जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरप्त में होंगे।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पांच मजदूर झुलसे 

माधव संदेश/ संवाददाता 

रायबरेली में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पांच मजदूर झुलस गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा नलकूप की बोरिंग करते समय हुआ है। मामला सरेनी थाना इलाके के पूरे टीका गांव का है। यहां नलकूप की बोरिंग हाईटेंशन लाइन के नीचे हो रही थी। मजदूरों ने बोरिंग करने वाले पाइप को ज़मीन में होल बनाने के बाद ऊपर की खींचा तो पाइप का अगला सिरा हाईटेंशन लाइन से छू गया। हाईटेंशन लाइन से छूते ही पाइप में करेंट दौड़ गया और सभी पांच मजदूर उसकी चपेट में आ गए। मजदूर पाइप को पकड़े हुए ही ज़मीन पर गिरे तो पाइप टेढ़ा हुआ जिससे उसमें करेंट आना बंद हो गया लेकिन तब तक सभी बुरी तरह झुलस गए थे। घायल मजदूरों को फिलहाल एम्बुलेंस के ज़रिए सीएचसी लालगंज भेजा गया है।

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा) दैनिक माधव संदेश 

मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती और मन लगाकर पढने वालो को कामयाबी कभी अपने से दूर नही कर सकती इसलिए योग्य बनकर योग्यता हासिल करो कामयाबी आपके कदम चूमेगी यह बात विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने छात्रों को परीक्षाफल वितरित करते समय कही।

राजा सिंह शिक्षा निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल अंक पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ताखा ब्लांक प्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि जसवंत नगर ध्रुव यादव एंव समाजवादी पार्टी के सदस्य दीपू सिंह चौहान ने शत प्रतिशत परीक्षा फल घोषित होने पर बच्चों के प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर बच्चों को सम्मानित किया साथ में उपस्थित अभिवावकों को भी सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओं को मेहनत करने बालो के लिए नौकरी की कमी नहीं है अभिवावक भी अपने बच्चों के साथ भी मेहनत करे इस दौरान आयोजित समारोह सुंदर काण्ड पाठ के साथ समाप्त हुआ यूकेजी से कक्षा नौ तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने बाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विघालय प्रबंधक डाक्टर संग्राम सिंह चौहान प्रधानाचार्य जगत किशोर शाक्य एसएस मैमोरियल महाविद्यालय के प्रोफेसर ब्रजपाल सिंह यादव लाल जी राठौर पप्पू तिवारी व अभिवाकगण व उपस्थित रहे।

ऊसराहार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता अपहरण करने वाला वांछित अभियुक्त गोलू गिरफ्तार किया

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा) दैनिक माधव संदेश 

अपहरण के मामले मे वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है पुलिस ने वारंटियो के विरूद्ध भी अभियान चलाकर छह वारटिंयो को गिरफ्तार किया है।

ऊसराहार पुलिस ने एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन मे वारिंटयो के विरूद्ध अभियान चलाया और एनबीडब्लू को वारंटियो को दबोच लिया थानाध्यक्ष ने बताया चलाए गए अभियान में दिलदार खां पुत्र राज खां निवासी कुदरेल थाना ऊसराहार जनपद इटावा सनीफ खां पुत्र दिलदार खां निवासी कुदरेल थाना ऊसराहार जनपद इटावा,आरिफ पुत्र दिलदार खां निवासी ग्राम कुदरैल थाना ऊसराहार इटावा।

धर्मेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश निवासी कुरखा थाना ऊसराहार जनपद इटावा ध्यान सिह पुत्र हुक्कीलाल निवासी रम्पुरा (शिवरा) थाना ऊसराहार जनपद इटावा व सुखबीर पुत्र रामजीत सिंह निवासी नगरिया खनांबांध थाना ऊसराहार जनपद इटावा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है जबकि एक अन्य अपहरण करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार गोलू पत्र नेम सिंह निवासी लवारपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे रायबरेली और बीजेपी सरकार सरकार पर कसा तंज

माधव संदेश /संवाददाता रायबरेली 

ऊँचाहार, रायबरेली। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार किसानों का सस्ता गेहूं खरीद कर उद्योगपतियों को देकर वही अनाज महंगे दामों पर बेचा जा रहा है ।आज दाल, तेल, पेट्रोल, डीजल एवं गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे है।जनता सरकार से सवाल न पूछे इसलिए उसे हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है। जबकि उससे कई गुना दाम डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस से सरकार वसूल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में डायल 100 व 108 एंबुलेंस की हालत आज खस्ताहाल हो गई है। आपातकालीन पुलिस नंबर 112 होने के बाद पुलिस आज वसूली कर रही है। आज गरीबों को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है ।जनता आज जागरूक हो रही है ।आने वाले 2024 के चुनाव में जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी ।डबल इंजन की सरकार आज गरीबों व किसानों के साथ छलावा कर रही है ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नेता जी एवं कांशी राम ने मिलकर मिशन को आगे बढ़ाया था और भाजपा को सत्ता से दूर किया था ।आज समाजवादी पार्टी कांशी राम के मिशन को आगे बढ़ा कर उनके सपनों को साकार करेंगे।

*इनसेट*

*पढ़ाई में दिल्ली वाले आगे या यूपी वाले*

ऊँचाहार, रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शैक्षिक योग्यता पर सवाल खड़ा किया है ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बहुत लोग बहुत कुछ कह रहे हैं। मार्कशीट और सर्टिफिकेट तक मांगी जा रही है ।लेकिन मैं कुछ नहीं मांगूंगा ।केवल इतना कहता हूं कि पढ़ाई में कौन आगे ?दिल्ली वाले या यूपी वाले ।उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निशाने पर लिया और कहा कि सदन के अंदर हमने उनकी पढ़ाई देख ली है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 46 में 56 यादव बताने वाले लोगों से जब रिकॉर्ड मांगा गया तो आज तक रिकॉर्ड नहीं दे पाए है।

*जय श्रीराम नहीं, जय सियाराम* 

अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा जय श्री राम का नारा लगाए जाने पर भी चुटकी ली है ।उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके नारे भगवान के लिए नहीं होते ।उन्होंने बसपा से गठजोड़ के दौरान यह भी नारा लगाया था कि हाथी नहीं गणेश है ,ब्रह्मा विष्णु महेश है ।इसका किसी भगवान से आशय नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं ,जबकि हम सब लोग जय सियाराम बोलते हैं। भगवान जय सियाराम हैं ।जय श्री राम भाजपा का नारा है।

*संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप*

सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब उनके लोग किसी मुकदमे में फंसते हैं तो उनको 1 साल की सजा होती है। लेकिन जब विपक्ष का कोई नेता किसी मुकदमे में फंसता है ,तो सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके उसे 2 साल की सजा दिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि आजम खान और अब्दुल्ला को सजा दिलाई गई ।अब राहुल गांधी को भी 2 साल की सजा दिलाई गई है ,ताकि उनकी सदस्यता समाप्त की जा सके। इस तरह से लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है।

*गदा और चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत*

ऊँचाहार, रायबरेली। सोमवार को मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय चरुहार जियायक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन पर आशीष सोनी निवर्तमान अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गदा भेंट कर स्वागत किया व नेता समाजवादी पार्टी रामगोपाल वैश्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। निवर्तमान जिला महासचिव लोहिया वाहिनी शुभम लोहिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को माल्यार्पण कर स्वागत किया है।

*जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत*

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रायबरेली आगमन पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने अगवानी की। पूर्व मुख्यमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बछरावां विधायक श्याम सुन्दर भारती ने टोल गेट पर स्वागत किया। प्यारेपुर में हरचन्दपुर विधायक राहुल लोधी के नेतृत्व में स्वागत किया। आई.टी.आई. मोड़ पर पूर्व सभासद ओम प्रकाश सोनकर एवं मो0 इलियास द्वारा स्वागत किया गया। सारस तिराहे पर डा0 अमिताभ पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने स्वागत किया। सिविल लाइन चौराहे पर प्रान्तीय नेता ओपी यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। बरगद चौराहे पर व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर व्यापारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को भगवान राधाकृष्ण की कांस्य मूर्ति भेंट कर स्वागत किया। ऊँचाहार विधान सभा में पूर्व व विधायक डा मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। उनके साथ पूर्व मन्त्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरशद खान, राजेन्द्र यादव, रामसेवक वर्मा, सुरेश पटेल, संजय पासी, हेमन्त कुशवाहा, राहुल निर्मल, चौधरी आनन्द निर्मल, मो0 फुरकान, सुशील मौर्या, पवन अग्रहरि, विनायक सोनकर, सौरभ सिंह यादव, राजेन्द्र प्रताप, लवकुश मौर्या, शत्रुघ्न पटेल, चेतराम, आशीष चौधरी, अनुज बरवारी, राजेश मौर्या, शुभम पाल, बसंत लाल मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

*जाति जनगणना कराने से पीछे हट रही सरकार*

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है । उन्होंने भाजपा को समानता का विरोधी बताते हुए कहा कि जाति जनगणना कराने से इसीलिए भाजपा पीछे हट रही है , क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़ी और दलित जाति के लोगों को उनका हक मिल जाएगा।

सोमवार को ऊंचाहार विधानसभा के मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय चारुहार में बसपा के संस्थापक कांशी राम की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे ।सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी और दलितों की विरोधी है ।विभिन्न संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। इस निजी करण में आरक्षण खत्म हो रहा है। जिससे ओबीसी और दलित समाज के लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के साथ योगी आदित्यनाथ ने उस बंगले को गंगाजल से धूलवाया था ,जिसमें मैं रहता था। इससे उनकी ओबीसी विरोधी मानसिकता प्रदर्शित होती है ।सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार केवल आंकड़ों का बजट बना रही है ।बैंक खाली है ,उद्योगपति पैसा लेकर चले जा रहे हैं, सरकार बड़ा-बड़ा बजट बना रही है ,लेकिन खर्च नहीं कर रही। क्योंकि पैसा ही नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि आपको सौ रुपए का राशन दिया जा रहा है ।उसके बदले आपको कई गुना महंगे दाम पर डीजल मिल रहा है, पेट्रोल मिल रहा है, बिजली महंगी कर दी गई है गैस सिलेंडर महंगा है । आपकी जेब खाली की जा रही है।कार्यक्रम के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि होने वाला निकाय चुनाव में जनता कूड़ा गंदगी और सफाई के लिए वोट करने जा रही है ।नगर और शहरों की भी स्थिति बदतर हो गई है। भवन कर और जल मूल्य बढ़ा दिया गया है। लोगों की सहूलियत कम कर दी गई है ।रैली में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, वरिष्ठ सपा नेता मिठाई लाल भारती ,विधायक राहुल लोधी, श्यामसुंदर भारती ,काशीनाथ, नीरज मौर्य, उत्कर्ष मौर्य ,जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

SSSS में राम बहादुर यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं अरविंद कुमार बघेल को जिला प्रमुख महासचिव इटावा बनाया गया 

माधव संदेश /संवाददाता। रायबरेली। सैनिक समाज सेवा संगठन उत्तर प्रदेश में लगातार संगठन के विस्तार हेतु का कार्य चल रहा है और बहुत कम समय में संगठन ने अपनी एक अलग पहचान बना ली । संगठन के विस्तार के कार्य में आज सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी जी ने इटावा निवासी राम बहादुर यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं अरविंद कुमार बघेल को जिला प्रमुख महासचिव इटावा, जिम्मेदारी से नवाजा गया । हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप संविधान और संगठन के विधि विधान के साथ निष्ठां और ईमानदारी के साथ समाजहित में काम करेंगे। राम बहादुर यादव एवं अरविंद कुमार बघेल को इटावा के पदाधिकारी बनने पर जिले और छेत्र में ख़ुशी कि लहर जग उठी और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमोहन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार विलियम, राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार, जिला अध्यक्ष रायबरेली नीरज यादव, दल बहादुर यादव, ब्लॉक अध्यक्षडलमऊ अनिल कुमार व आदि संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इटावा जिला के पदाधिकारी बनाये जाने पर क्षेत्र के सम्मनित सदस्यों ने बधाई दी बधाई देने वालो में इटावा जिला अध्यक्ष राम पाल सिंह यादव जय वीर सिंह यादव , धनंजय यादव, रामनानंद, संतोष यादव आदि सदस्यों ने बधाई दी।

अधर्म और अनाचार बढ़ने पर लेते हैं धरा पर भगवान अवतार:पंडित निशां

 

फ़ोटो: कथा सुनाते कथा वाचक निशांत मिश्रा
जसवन्तनगर(इटावा)। जब धरती पर अधर्म और अनाचार बढ़ता है,, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतार लेकर अपने भक्तों और इस धरती को आत्तायियों से मुक्ति दिलाते हैं।
   यह बात नगर के समीप के ग्राम नगला इच्छा में चल रही श्रीमद भागवत  कथा सप्ताह में  प्रवचन करते हुए वृदावन के कथा बाचक निशांत मिश्रा ने  कही है।
    मंगलवार को आयोजित भगवत कथा में कंस वध और रुक्मणी विवाह का प्रसंग उन्होंने सुनाया।
     उन्होने बताया कि  कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के तमाम प्रयास किए। असफल होने के बाद अक्रूर  को मथुरा में उत्सव के बहाने कृष्ण और बलराम को लेने भेजा। गोकुलवासियों की मनाही  के  बावजूद भगवान कृष्ण मथुरा पहुंचते हैं।  दोनों को मारने की योजना बनाकर कंस एक मदमस्त हाथी छोडता है। भगवान उसका वध कर देते हैं ।भगवान कृष्ण कंस को ललकारते है और उसके सिहासन पर चढ़कर कंस को घसीटकर , उसका वध कर देते हैं
 रुक्मणी विवाह का प्रसंग भी सुनाया गया। जहां भगवान कृष्ण शत्रुओं को पराजित कर रुक्मणी से विवाह करते हैं।
   इस भगवत कथा में परीषत की भूमिका में शिववीर सिंह फौजी तथा उनकी पत्नी श्रीमती शकुंतला देवी के अलावा यज्ञकर्ता शारदा देवी, किरण देवी ,जमुना देवी जयवीर सिंह हैं। भंडारी के साथ 6 अप्रैल को कथा का समापन होगा।
  • *वेदव्रत गुप्ता
फ़ोटो: कथा सुनाते कथा वाचक निशांत मिश्रा

Read More »

24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2622वे जन्म पर निकली मनोहारी रथयात्रा

फोटो:- जसवंत नगर में भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर रथ यात्रा निकाली जाती हुई तथा पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर भगवान की पूजा अर्चना करते तथा झंडी दिखाते
जसवंतनगर(इटावा)। जैन धर्म के प्रवर्तक और 24वें तीर्थंकर  भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर यहां जसवंतनगर में मंगलवार को भव्य और परंपरागत ढंग से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। संपूर्ण जैन समाज और अन्य धर्मावलंबी शोभायात्रा में जय जयकार व अहिंसा धर्म की जय जय  कार चलते चल रहे थे।
   जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव “अंकुर” यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने प्रथम आरती  की। पूरे भक्तिभाव से उप जिलाधिकारी कौशल किशोर, क्षेत्राधिकारीअतुल प्रधान समेत EO रामेंद्र सिंह भी रथ यात्रा में शामिल  हुए। श्रीजी की अगवानी राहुल गुप्ता, भागीरथ यादव करू, सत्यनारायण शंखवार,राजीव यादव आदि भी रथ यात्रा में शामिल हुए।
    जिनेंद्र भगवान भगवान का अभिषेक, पूजन एवं शांति धारा मंदिर जी में हुई, तत्पश्चात जन्म कल्याणक क्रियाओं का मंचन कराया गया। भगवान महावीर का जन्म चैत्र शुक्ल तेरस को कुंडलपुर में हुआ था।
      शोभायात्रा नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हो प्रमुख मार्गों से गुजरती लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर जब पहुंची तब वहां पर संपूर्ण लुधपुरा जैन समाज के  वीरेंद्र जैन वीरू ,देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, पिंटू जैन, निक्का जैन ,अक्षत जैन, सत्यप्रकाश जैन, राजीव जैन समेत पूरे समाज ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।  वहां मौजूद महिलाओं ने अंजली जैन की अगुआई में सभी स्वधर्मी महिलाओं का जय जिनेन्द्र के स्वागत किया।
रथ यात्रा में बैंड की धुनों पर युवा थिरकते रहे थे। नंगे पैरों चल रही और प्रायः पीत वस्त्र धारी महिलाएं जय महावीर जय महावीर, जन्म महोत्सव, महावीरा झूले पलना आदि भजनों पर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी।  समाजसेवी संस्थाओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया।
    रथ पर श्री जी के साथ पात्रों में इंद्र प्रदीप जैन, विवेक जैन, समीप जैन एवं प्रदीप जैन मामा के अलावा कुबेर इंद्र महेंद्र जैन, सारथी रवि जैन एवं श्री जी को साथ में लेकर चलने का सौभाग्य निकेतन जैन को मिला प्रथम आरती करने का सौभाग्य अनीता जैन एकांश जैन परिवार  को मिली ।
 रात में हुआ जन्मकल्याणक
____________
 जसवंतनगर।सोमवार  रात्रि में टीकमगढ़ से पधारे मनोज शर्मा एंड पार्टी ने जिनशासन महिला मंडल के साथ अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। सौधर्म इंद्र इंद्राणी सौरभ रुचि जैन एवं कुबेर इंद्र इंद्राणी तन्मय प्रियंका जैन ने साष्टांगप्रणाम करते गर्भ कल्याणक एवं जन्म कल्याणक की बधाइयां दी। तीर्थंकर के जन्म के समय इंद्र सिंहासन कम्पायमान  हो उठा।कुबेर ने सुंदर नगरी की रचना करते हुए रत्नों की वर्षा की। अन्य इंद्र इंद्राणीयो ने सौधर्म इंद्र व सचि इंद्राणी का साथ देते हुए भक्ति विभोर होकर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी इंद्र-इंद्राणीयो ने तीर्थंकर के माता-पिता बने देवेंद्र-नीरा जैन के पुण्य की अनुमोदना की।  अस्टकुमारियो ने माता की सेवा की। इस अवसर पर सजीव रूप से  प्रोजेक्टर द्वारा माता के सोलह सपने दिखाए गए।
   जिनशासन महिला मंडल की ओर से मोनिका जैन मानो,रूचि जैन,नीतू जैन,अपूर्वा जैन,शिल्पा जैन,सारिका जैन,प्रियंका जैन,सोनिका जैन,गुंजन जैन, अंजली जैन लुधपुरा ,अंजना जैन आदि ने जोरदार प्रस्तुतियां दी।

सभी धर्मालुओं के स्वागत और नास्ते की व्यवस्था डॉ रवि वर्धन जैन  द्वारा भी अपने प्रतिष्ठान पीआर की गई।

दो दिवसीय महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष चेतन जैन,सचिव विनीत जैन एवं वित्त सचिव सौरभ जैन आदि द्वारा।प्रायोजित सफल आयोजन के सारे समाज ने प्रशंसा की।
कार्यक्रमों में राजेश जैन, अमित जैन, तन्मय जैन, आराध्य जैनसंजय जैन, मनोज जैन, अतुल जैन, सौरभ जैन, चेतन जैन, आशीष जैन, नलिन जैन, विनीत जैन, सचिन जैन, अंकित जैन, अंकुर जैन, एकांश जैन, रोहित जैन, मोहित जैन, अनुभव जैन आदि का सहयोग रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
———

Read More »