Saturday , October 26 2024

Editor

एसएमजीआई फार्मेसी के छात्र – छात्राओं ने जाने फार्मेसी के गुर

 

इटावा, 3अप्रैल।सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के कालेज ऑफ फार्मेसी के छात्र छात्राओं के मध्य उत्तर प्रदेश फार्मेसी कांउसिल के पूर्व चेयरमैन एवम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा सुनील यादव सोमवार को थे।
उन्होंने अपने आमंत्रित व्याख्यान के जरिए छात्र छात्राओं से कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
       कार्यक्रम का शुभारभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ। संस्था के डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा ने अतिथि व्याख्याता डा. सुनील यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।        डा. सुनील यादव ने छात्रों से भविष्य में एक सफल फार्मासिस्ट के रूप में सेवा देने के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि,किसी भी फार्मासिस्ट को जनता के बीच जाकर फार्मा को इतना आसान एवं साधारण बनाना होगा कि प्रत्येक व्यक्ति फार्मेसी की कठिन भाषा को सरलता से समझ सके । उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कोर्स से जुड़े इस कोर्स के प्रत्येक छात्र छात्रा को बी.पी., शुगर, टेंपरेचर इत्यादि को अच्छे से मापना और समझना अनिवार्य रूप से आना ही चाहिए।
       उन्होंने सभी उपस्थित छात्र- छात्राओं को सलाह दी कि सभी लोग अपने अपने घरों पर कुछ न कुछ आपातकालीन जीवन रक्षक दवाओं को अवश्य ही रखा करे।           व्याख्यान के पश्चात कॉलेज के डायरेक्टर उमा शंकर शर्मा ने कालेज में पधारे अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में बी फार्मा तथा डी फार्मा के सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण सहित फार्मासिस्ट एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धमेंन्द्र यादव एवं जिला अस्पताल इटावा के फार्मासिस्ट पी.के. शर्मा भी उपस्थित रहे। सफल आयोजन के लिए संस्था के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने कालेज में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। सभी छात्रों के उज्जवल भविश्य की कामना की।
  1. *वेदव्रत गुप्ता
______

नवजोत सिंह सिद्धू ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से की मुलाकात, राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाएं सवाल

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने सोमवार को उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, ‘सरकार कोई भी हो… सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?’उनके साथ पार्टी के कुछ नेता भी थे। मालूम हो कि बीते शनिवार को ही सिद्धू पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आए हैं। 1988 के ‘रोडरेज’ मामले में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद उनकी रिहाई हुई।

पटियाला जेल से बाहर आते वक्त पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख से ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह के बारे में सवाल किया गया था, जो कि 18 मार्च से फरार चल रहा है। सिद्धू ने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाई बलकौर सिंह के साथ अपनी संवेदना साझा करूंगा।

शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वह सिद्धू मूसेवाला के तौर पर लोकप्रिय थे। मूसेवाला दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब सिद्धू पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख थे।

मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशन कोर्ट से बेल मिलते ही बदले राहुल गांधी के बोल-“मित्रकाल में सत्य ही…”

मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशन कोर्ट से बेल मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने तेवर दिखाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्य ही मेरा हथियार है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।

इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!’ राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने आज 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है। इसके अलावा अगली सुनवाई भी उसी दिन होगी।  राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा को उनकी अपील पर फैसला होने तक निलंबित करने की बात कही है। इस तरह कांग्रेस नेता को बड़ी राहत मिली है।

राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दर्ज मानहानि के मामले में दो साल जेल की सजा हुई है। मार्च में हुई सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की मेंबरशिप चली गई है।

उनके चुनाव लड़ने पर भी 8 साल तक के लिए रोक जारी रहेगी। ऐसी स्थिति में वह 2031 तक कोई चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं होंगे। अगले ही साल लोकसभा के इलेक्शन होने हैं। ऐसे में कांग्रेस नहीं चाहेगी कि राहुल गांधी चुनावी समर से दूर रहें।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान कर्नाटक में एक टिप्पणी की थी। उन्होंने नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे लोगों का नाम लेते हुए कहा था कि आखिर सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है।

कर्नाटक चुनाव में उम्मीदवार चुनने के लिए बीजेपी ने अपनाई ये ख़ास रणनीति, डाले एक नजर

र्नाटक चुनाव में भाजपा बहुत ही पुख्ता अंदाज में कदम बढ़ा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उम्मीदवार चुनने के लिए भी उसने एक खास रणनीति बना रखी है। पहले तो वह जीतने में सक्षम उम्मीदवारों के चयन के लिए पूरे प्रदेश में एक मिनी पोल कर रही है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद उम्मीदों के नाम का ऐलान पर्चा दाखिल करने की तारीख, 13 अप्रैल के बाद किए जाने की संभावना है। साथ ही वेट एंड वॉच की तर्ज पर भाजपा की मंशा अन्य दलों के उम्मीदवारों के नाम पर भी नजर रखने की है।

कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा की रणनीति है कि इस चुनाव में उन्हीं को टिकट दिया जाए जिनकी जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। इसको लेकर भाजपा खास योजना पर काम कर रही है।

वह सभी दांव-पेच आजमा रही है। इसी क्रम में संभावना जताई जा रही है कि पार्टी यहां पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान देर से करे, ताकि टिकट न मिलने की सूरत में नेता पाला न बदल सकें।

इसके अलावा भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर द्वारा घोषित किए जाने वाले उम्मीदवारों पर भी नजर रखना चाहती थी। तब तक भाजपा अपने माइक्रो प्रॉसेस में लगी हुई है। सू्त्रों का कहना है कि इस प्रॉसेस में सभी विधानसभा क्षेत्रों में आंतरिक सर्वेक्षण और मिनी पोल शामिल हैं।

उत्तराखंड में मौसम बदला, इन इलाकों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार

त्तराखंड में दोपहर बाद मौसम बदला और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में शाम तक रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुआ।

 निचले इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई। पिछले 19 दिन से केदारनाथ क्षेत्र में आए दिन बर्फबारी हो रही है, जिससे कारण यहां लिनचोली से केदारनाथ तक तीन से सवा तीन फीट तक नई बर्फ जम चुकी है।

देहरादून में आमतौर पर मौसम साफ रहने के साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।

तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है।  न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

RSP अध्यक्ष Rabi Lamichhane ने चितवन 2 के संसदीय सीट का उप चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किया नामांकन

नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवि लामिछाने ने चितवन 2 के संसदीय सीट का उप चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। वहां 23 अप्रैल को उप चुनाव होगा।

रवि लामिछाने ने पिछले साल 20 नवंबर, 2022 को हुए संसदीय चुनावों में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। नेपाल के मौजूदा प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के गृह जिले चितवन से जीत हासिल करने के साथ ही लामिछाने की पार्टी ने चुनाव में 20 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया। आरएसपी नेपाल की प्रतिनिधि सभा में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।

नेपाल में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) के अध्यक्ष रवि लामिछाने ने चितवन 2 के संसदीय सीट का उप चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। वहां 23 अप्रैल को उप चुनाव होगा। नामांकन दाखिल करने के बाद लामिछाने उप चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।

पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अभी चार दावेदारों के नाम उभरे

 

फोटो:-जसवंतनगर की पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार क्रमशःसत्यनारायण शंखवार ‘पुद्दल’,राजेंद्र दिवाकर,सत्यभान शंखवार सुनील जौली

जसवंतनगर(इटावा)।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर निकाय चुनाव के वास्ते पालिका अध्यक्षीय सीटों का आरक्षण घोषित करने के बाद जसवंतनगर नगरपालिका परिषद  की अध्यक्षीय सीट “अनुसूचित जाति” के लिए आरक्षित की गई है। जबकि2 महीने पहले आरक्षण में यहां की सीट सामान्य घोषित हुई थी।

       सामान्य सीट घोषित होने पर  25-30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरने के लिए दावेदार थे, मगर  अब यह स्थिति नहीं रही है। अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों की दावेदारी की फेहरिस्त अभी ज्यादा बड़ी नहीं उभरी है।
   2017 में जब जसवंतनगर पालिका अध्यक्षीय का चुनाव हुआ था,तब भी यहां की अध्यक्ष की कुर्सीअनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित थी।उस चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में उतरे थे और सुनील जॉली को पालिका अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला था।
     मतगणना में वह भाग्यशाली रहे थे।  वह 150- 200 वोट के आसपास के अंतर से ही विजई हुए थे। उस चुनाव में उन्हें क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव का  वरदहस्त प्राप्त था। शिवपालसिंह यादव के उस दौरान  समाजवादी पार्टी से नाराज होने से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार सत्यनारायण शंखवार उर्फ ‘पुद्दल’ को मैदान में उतारा था। मतगणना में वह सुनील जॉली के मुकाबले दूसरे नंबर पर रहे थे। तीसरे नंबर पर रहे राजेंद्र दिवाकर ने भी कड़ी टक्कर ली थी।
     सूत्र बताते हैं कि सुनील जोली स्वयं इस बार चुनाव मैदान में उतरने के मूड में नहीं है। यदि समाजवादी पार्टी उन्हें टिकट देती है, तब तो वह चुनाव लड़ने की सोच सकते हैं।वरना समाजवादी पार्टी में पिछले रिकॉर्ड के आधार पर सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल की टिकट दावेदारी बहुत ही मजबूत है।               पिछले चुनाव के आधार पर तब मैदान में निर्दलीय रूप में उतरे राजेंद्र दिवाकर भी इस बार चुनाव मैदान में उतरकर कड़ी चुनौती दे सकते हैं, क्योंकि उन्हें यहां की खटखटा बाबा कुटिया के महंत मोहन गिरी महाराज का समर्थन प्राप्त है।
   संकेत मिले हैं कि सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल तथा राजेंद्र दिवाकर दोनो ही अवश्य  मैदान में उतरेंगे। सुनील जॉली भी उतरने का मन बना सकते हैं।
  इसके अलावा एक  मजबूत नाम  नगरपालिका  के सभासद रहे लुधपुरा मोहल्ला के निवासी “सत्यभान शंखवार” का भी है। सत्यभान यहां की तहसील में रजिस्ट्रार ऑफिस के होने वाले बेनामों के “लिखिया मुंशी और स्टांप वेंडर” हैं। अपने सदव्यवहार और मिलनसारिता के कारण नगर में  अच्छी पहचान रखते है।
   यहां बहुजन समाज पार्टी के पास न तो संगठन है न ही कोई एल
दावेदार अभी तक उभरा है,इसलिए अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों में केवल सत्यनारायण संखवार, राजेंद्र दिवाकर, सत्यभान शंखवार और और निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सुनील जौली का नाम ही चर्चा में अभी है। यह चारों ही दमदार प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
_______

भारत के इस पडोसी देश में रमजान के दौरान सूखी रोटी और पानी से रोजा खोल रहे लोग…

रमजान के पवित्र महीने दौरान पाकिस्तान में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में सैकड़ों परिवारों को सूखी रोटी और पानी से अपना उपवास तोड़ना पड़ रहा है।  पुलिस की लाठी से सैकड़ों लोगों को चोटें आई हैं और पहले से ही परेशान लोगों को गेहूं के आटे के बिना अपने घर वापस आना पड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आटे के लिए लंबी-लंबी कतारों में भगदड़ मचने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती महंगाई ने गेहूं के आटे के संकट को और भी दुखद बना दिया है। सस्ता सरकारी आटा पाने के लिए लोग दुकानों के बाहर लाइन लगाते हैं फिर भी घंटों के इंतजार के बाद उन्हें वापस खाली हाथ लौटना पड़ता है।

पाकिस्तान इस समय अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तान आमतौर पर रमजान के महीने के दौरान राहत पैकेज देता है, लेकिन इस साल नकदी की तंगी से जूझ रही सरकार के पास देने के लिए कुछ नहीं है। यहां आटा-दाल समेत खाने पीने एवं दैनिक उपयोग चीजों में भारी मात्रा में वृद्धि हुई है, जिससे जनता त्रस्त है।

पाकिस्तान में प्याज की कीमत में 228.28 फीसदी, सिगरेट में 165.88 फीसदी, गेहूं के आटे में 120.66 फीसदी, गैस शुल्क में पहली तिमाही में 108.38 फीसदी और लिप्टन चाय में 94.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

किम शर्मा और लिएंडर पेस के रिश्ते में आई दरार, जानिए आखिर क्यों उठ रही अलगाव की अफवाह

फिल्म ‘मोहब्बतें’ से पर्दे पर छा जाने वालीं एक्ट्रेस किम शर्मा फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं।  डीवा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वापस से सुर्खियों में आ गई हैं। पिछले साल किम ने भारतीय टेनिस स्टार प्लेयर लिएंडर पेसलिएंडर पेस संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था, लेकिन अब दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही हैं।

रिपोर्ट की मानें तो किम शर्मा और लिएंडर पेस के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से यह दोनों कभी भी अलग होने की घोषणा कर सकते हैं। दोनों के रिश्ते में खटास आने की खबर ने तब तूल पकड़ा जब 28 मार्च को रिलेशनशिप की दूसरी एनिवर्सरी पर ना तो किम और ना ही लिएंडर की ओर से कोई पोस्ट साझा किया गया।

पेस और किम ने पहली एनिवर्सरी पर कई रोमांटिक तस्वीरें साझा की थीं, जिन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला था। घटनाओं की वजह से किम और पेस के बीच कुछ भी सही ना होने की अफवाहें सामने आ रही हैं। हालांकि, अब तक इन खबरों पर कपल की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

किम शर्मा का नाम लिएंडर पेस से पहले बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे से जुड़ा था। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया लेकिन आगे चलकर अपनी राहें अलग कर लीं। इतना ही नहीं किम शर्मा का नाम भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जुड़ चुका है।

उज्जैन पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करती नजर आई रवीना टंडन

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने उज्जैन पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल का अभिषेक किया

महाकाल दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उनसे पूछा गया कि भगवान महाकाल से उन्होंने क्या मांगा तो उन्होंने कहा कि मनोकामना तो यही रहती है कि सबकी खुशहाली रहे। उन्होंने कहा कि मुझे यहां अच्छे से दर्शन हुए।

उनसे पूछा गया कि उनकी कौनसी नई फिल्म रिलीज होने वाली है तो उन्होंने कहा कि यहां मंदिर में करियर की ऐसी बातें करेंगे तो कैसे चलेगा। उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु श्री महाकाल महालोक का अवलोकन करने भी कर रहे हैं।